BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:अब तक प्रकाशित नहीं हुआ शिक्षक नियोजन का रोस्टर Arariya
BETET, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,
BETET / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
http://naukri-recruitment-result.blogspot.comअररिया, संसू: शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू हुए चौदह दिनों का समय गुजर गया। लेकिन अबतक रोस्टर का प्रकाशन नहीं हो पाया है। इस वजह से आवेदन भी गति भी बहुत धीमी है। रोस्टर प्रकाशित नहीं होने के कारण कोटि, पद आदि साफ नहीं हो पा रहा है। किस नियोजन इकाई में किस पद, विषय व कोटि का पद रिक्त है इसको जानने के लिए टीईटी पास अभ्यर्थी डीईओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। जबकि डीईओ स्तर से हस्ताक्षर कर अनुमोदन के लिए 10 दिन पूर्व डीएम कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। परंतु स्थापना शाखा रोस्टर बिंदु मिलान के नाम पर कई दिनों से मामला लंबित रखे हुए है। रोस्टर प्रकाशित नहीं होने से कई नियोजन इकाई तो आवेदन लेने से भी इंकार कर रहा है। आवेदन देने की तिथि 21 जनवरी तक ही निर्धारित है। ऐसी स्थिति में अब तक रोस्टर सार्वजनिक नहीं होने से अभ्यर्थियों के बीच उहाफोह की स्थिति बनी है। इधर शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि अब बहुत जल्द ही रोस्टर अनुमोदन उपरांत प्रकाशित कर दिया जाएगा।
News Sabhaar : Jagran Publish Date:Sun, 04 Jan 2015 07:22 PM (IST) | Updated Date:Sun, 04 Jan 2015 07:22 PM (IST)
No comments:
Post a Comment