Sunday, January 11, 2015

BETET SARKARI NAUKRI News - Shikshak Niyojan Parbatta Prakhand


BETET SARKARI NAUKRI News - Shikshak Niyojan Parbatta Prakhand



BETET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

शिक्षकों के नियोजन में गड़बड़ी का आरोप
By Editorial | Publish Date: Jan 11 2015 9:02PM | Updated Date: Jan 11 2015 9:02PM

    Facebook
    Twitter
    Google+
    LinkedIn

-आरपार की लड़ाई के मूड में आये शिक्षक प्रतिनिधि, परबत्ता प्रखंड में शिक्षक नियोजन 2012 की जांच के उपरांत वरीय उप समाहर्ता के बाद से प्रखंड में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है. हालांकि प्रभात खबर ने इस मामले का जून 2014 में ही सबसे पहले प्रकाश में लाकर संदिग्ध रूप से नियोजित शिक्षकों को आगाह कर दिया था. इसके बावजूद प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई ने कोई सबक नहीं लिया. इस संबंध में डीइओ ने दो जून 2014 को ही इन विवादित शिक्षकों को हटाने व प्राथमिकी दर्ज कराने का स्पष्ट आदेश परबत्ता के बीडीओ को दिया था, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसा जानकार कहते हैं. -17 से बढ़ कर 27 हो गये नयोजित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भेजे गये पत्र में अवैध तरीके से नियोजित शिक्षकों की संख्या 17 थी. नियोजन इकाई ने इस आदेश के अनुपालन करने की बजाय जिला पदाधिकारी से इस संदर्भ में मार्गदर्शन मांग लिया. डीएम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन की. जांच कमेटी ने सात जनवरी 15 को जो जांच प्रतिवेदन डीएम को सौंपा है. इसमें नियोजित शिक्षकों की संख्या बढ़ा कर 27 हो गयी. इसमें बिना चयन सूची में शामिल नियोजित होने वाले शिक्षकों के साथ साथ गलत रोस्टर बिंदु पर चयनित शिक्षक शामिल हैं. -गलती पर गलती कर रहा नियोजन इकाई! प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के द्वारा एक गलती को ढ़कने के दूसरी गलती करने का सिलसिला जारी है. नियोजन इकाई ने डीइओ द्वारा दिये गये विवादित शिक्षकों को हटाने का आदेश का पालन नहीं किया गया. इस गलती को छुपाने के लिए नियोजन इकाई ने दो बार नियोजन कैंपों में भाग नहीं लिया.

No comments: