Sunday, January 11, 2015

BETET SARKARI NAUKRI News - Shikshak Niyoja Madhepura


BETET SARKARI NAUKRI News - Shikshak Niyoja Madhepura



BETET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


कुमारखंड के 429 टीईटी पास अभ्यार्थी बनेंगे शिक्षक
Publish Date:Sun, 11 Jan 2015 06:07 PM (IST) | Updated Date:Sun, 11 Jan 2015 06:07 PM (IST)


संवाद सहयोगी (कुमारखंड) मधेपुरा : प्रखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण 429 अभ्यार्थी शिक्षक बनेंगे।

बताते चलें कि राज्य सरकार ने पुराने रिक्तियों को भरने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर बेरोजगार युवक-युवतियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 21 जनवरी, 2015 तक विभिन्न नियोजन ईकाइयों में सीधे अथवा रजिस्टर्ड, स्पीडपोस्ट द्वारा आवेदन करने की तिथि निर्धारित की है। इसबार प्रखंड शिक्षक के तौर पर 290 तथा पंचायत शिक्षक के रूप में 139 पात्र अभयर्थी शिक्षक बनेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रखंड शिक्षक के तौर पर कक्षा एक से पांच के लिए सामान्य पद के शिक्षक के लिए कुल 82 पद रिक्त है। वहीं उर्दू शिक्षक के कुल 39 पदों पर बहाली होगी। इसी प्रकार, वर्ग छह से आठ के समाजविज्ञान के आठ, गणित और विज्ञान के 26, हिन्दी के 18, अंग्रेजी के सात और संस्कृत के लिए कुल 10 पद रिक्त है। इसके अलावा पंचायत शिक्षक के लगभग 68 उर्दू जानकार बहाल किए जाएंगे तो सामान्य शिक्षक के रूप में 62 अभ्यार्थी शिक्षक बनेंगे। इस प्रकार कुल-107 उर्दू एवं 322 अभ्यार्थियों का सामान्य शिक्षक के रूप में नियोजन किया जाएगा। प्रखंड के कुमारखंड पंचायत में उर्दू शिक्षक-दो तथा समान्य शिक्षक तीन, सिंहपुर गढि़या में में उर्दू शिक्षक तीन तथा सामान्य शिक्षक तीन,रामनगर महेश में उर्दू शिक्षक तीन तथा सामान्य शिक्षक चार, बिशनपुर सुन्दर में उर्दू शिक्षक चार तथा सामान्य शिक्षक चार, बिशनपुर बाजार में उर्दू शिक्षक पांच तथा सामान्य शिक्षक दो, पुरैनी में उर्दू शिक्षक चार तथा सामान्य शिक्षक दो, परमानन्दपुर में उर्दू शिक्षक तीन तथा सामान्य शिक्षक एक, लक्ष्मीपुर भगवती में उर्दू शिक्षक चार तथा सामान्य शिक्षक सात, मंगरवाड़ा में उर्दू शिक्षक तीन तथा सामान्य शिक्षक दो, इसराईन बेला में उर्दू शिक्षक चार तथा सामान्य शिक्षक तीन, बैसाढ़ में उर्दू शिक्षक दो तथा सामान्य शिक्षक-05, इसराईन खुर्द में उर्दू शिक्षक पांच तथा सामान्य शिक्षक पांच, रहटा में उर्दू शिक्षक चार तथा सामान्य शिक्षक चार, लक्ष्मीपुर चंडीस्थान में उर्दू शिक्षक तीन तथा सामान्य शिक्षक चार, बिशनपुर कोंड़लाही में उर्दू शिक्षक तीन तथा सामान्य शिक्षक के रूप में रानीपटी सुखासन में उर्दू शिक्षक के तीन तथा सामान्य शिक्षक पांच, बेलारी में उर्दू शिक्षक तीन तथा सामान्य शिक्षक दो, टेंगराहा सिकयाहा में उर्दू शिक्षक दो तथा चार सामान्य शिक्षक , टेंगराहा परिहारी में उर्दू शिक्षक तीन तथा सामान्य शिक्षक एक, रौता में उर्दू शिक्षक दो तथा सामान्य शिक्षक एक, इसराईन कला में उर्दू शिक्षक तीन तथा सामान्य शिक्षक-00 की रिक्तिया है। इसके लिए पंचायतों में तथा प्रखंड संसाधन केन्द्र कुमारखंड में सीधे तथा रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीडपोस्ट से आवेदन लेने का काम शुरू है। इस सबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने कहा कि प्रखंड शिक्षक के वर्ग एक से वर्ग पांच तथा वर्ग छह से आठ के शिक्षक नियोजन के लिए सीधा आवेदन बीआरपी को देंगे जो आवेदक को प्राप्ति रसीद देंगे। इसी प्रकार पंचायत शिक्षक के लिए आवेदक आवेदन देकर प्राप्ति रसीद पंचायत सचिव से प्राप्त करेंगे।

No comments: