BETET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
शिक्षक नियोजन को ले तैयारी तेज
Publish Date:Mon, 10 Feb 2014 09:07 PM (IST) | Updated Date:Mon, 10 Feb 2014 09:08 PM (IST)
संवाद सूत्र, बिहिया (भोजपुर) : प्रखंड में तृतीय चरण के शिक्षक नियोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज है। इसको लेकर सोमवार को बीईओ मकेश्वर शर्मा ने नियोजन इकाई की बैठक की तथा संबंधित कर्मियों को पंजी आदि उपलब्ध कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मालूम हो कि प्रखंड शिक्षक के नियोजन हेतु नियोजन कैंप आदर्श मध्य विद्यालय नवादा आरा में 14 व 15 फरवरी को आयोजित होगा। वही पंचायत शिक्षक नियोजन कैंप कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय बिहिया में 16 एवं 17 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। कैंप को सफल बनाने हेतु तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रखंड में 1 से 5 तक की कक्षा के लिए पंचायत शिक्षकों का 47 पद रिक्त है। दूसरी ओर मध्य विद्यालयों में 6 से 8 तक की कक्षा के लिए विज्ञान विषय में 24, सामाजिक विषय में 19, अंग्रेजी विषय में 2, हिन्दी विषय में 7, संस्कृत विषय में 8 तथा उर्दू विषय में 7 पद शिक्षकों के रिक्त है। जबकि मध्य विद्यालयों में ही 1 से 5 कक्षा के लिए 82 शिक्षकों का पद रिक्त है तथा उर्दू विषय में 23 पद रिक्त है। बताया जाता है कि जब से नियोजन प्रक्रिया शुरू है तब से क्रमवार नियोजन के लिए अभ्यर्थियों को कॉल भेजा गया पर रिक्ति भरा नहीं जा सका। कुछ तो आए नहीं, कुछ ने योगदान किया, तो कुछ योगदान के बाद सहूलियत वाले जगह पर नियोजन हो जाने से त्यागपत्र देकर चले गये।
No comments:
Post a Comment