Sunday, January 11, 2015

BETET SARKARI NAUKRI News - Thakuganj Kishanganj shikshak Niyojan - शिक्षक नियोजन शिविर में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़


BETET SARKARI NAUKRI News - Thakuganj Kishanganj shikshak Niyojan -

शिक्षक नियोजन शिविर में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़



BETET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

शिक्षक नियोजन शिविर में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़
Publish Date:Fri, 09 Jan 2015 08:03 PM (IST) | Updated Date:Fri, 09 Jan 2015 08:03 PM (IST)

Google +


लीड:शिक्षक नियोजन शिविर में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज) : प्रखंड ठाकुरगंज में पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन हेतु आवेदन जमा करने में टीईटी पास अभ्यर्थियों के द्वारा पंचायत स्तर पर आ रही समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में शुक्रवार से आगामी 21 जनवरी 2015 तक पंचायत शिक्षकों के नियोजन हेतु आवेदन जमा करने के लिए उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में शिविर का शुभारंभ किया गया। इस संबंध में बीडीओ गनौर पासवान ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश के आलोक में पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन हेतु आवेदन व प्रक्रिया के संबंध में ठाकुरगंज प्रखंड के सभी पंचायतों का आवेदन उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में ली जा रही है। आवेदन लेने के लिए प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों तथा प्रतिनियुक्त शिक्षक को 21 जनवरी 2015 तक आवेदन प्राप्त करना है। इस मौके पर शिविर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. मजलूम अंसारी, पंचायत सचिव बाल कृष्ण पासवान, दूध मोहन गणेश सहित सभी पंचायत सचिव व बड़ी संख्या में टीईटी पास अभ्यर्थी मौजूद थे। वहीं शिविर के पहले दिन 635 टीईटी पास अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए व पंचायत शिक्षक नियोजन हेतु अब तक 3974 आवेदन आए है। साथ ही प्रखंड शिक्षक हेतु 753 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किए है।

No comments: