Thursday, December 27, 2012

BETET : शिक्षक नियुक्ति की तीन बार बढ़ी तिथि



BETET : शिक्षक नियुक्ति की तीन बार बढ़ी तिथि

पटना: शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच इस बात को लेकर असमंजस है कि आखिर उनकी नियुक्ति कब होगी. शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित तिथियों में अब तक तीन बार तब्दीली की जा चुकी है. फिलहाल विभाग ने अपना पूरा ध्यान अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची पर दे रखा है.
सबसे अधिक परेशानी औपबंधिक मेधा सूची बनवाने व उसे प्रकाशित करने को लेकर आ रही है. इसके कारण विभाग ने निर्णय लिया है कि जिस नियोजन इकाई की मेधा सूची को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया, तो वहां नियोजन प्रक्रिया को रोक दिया जायेगा.
औपबंधिक मेधा सूची वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है. 18 जनवरी तक आपत्तियां ली जायेंगी, अंतिम मेधा सूची 28 जनवरी तक जारी होगी. आगे की नियोजन प्रक्रिया का नया शिड्यूल बाद में तय किया जायेगा. पूर्व में आठ दिसंबर तक माध्यमिक व 20 दिसंबर तक प्रारंभिक शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया जाना था.
बाद में इस तिथि को बढ़ा कर क्रमश: 11 जनवरी, 2013 व 28 जनवरी, 2013 किया गया. इसके बाद औपबंधिक मेधा सूची के प्रकाशन की तिथि बढ़ा कर 30 नवंबर की गयी. अब मेधा सूची को वेबसाइट पर अपलोड करने की तिथि 31 दिसंबर की गयी है. नियोजन पत्र वितरित करने की तिथि नये सिरे से जारी होगी.

146 सीट पर 14 हजार आवेदन
पटना सदर में 146 पदों के लिए 14 हजार आवेदन आये हैं. अररिया जिले की कोदरकट्टी पंचायत में पांच पदों के विरुद्ध 75 आवेदक हैं. अमूमन सभी नियोजन इकाइयों की स्थिति यही है. सभी आवेदकों को मेधा सूची में शामिल किया गया है. काउंसेलिंग के लिए कितने अभ्यर्थियों को बुलाया जाना है, इस संबंध में कोई मार्गदर्शन विभाग ने जारी नहीं किया है और न ही जिलों व नियोजन इकाइयों में अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी मिल रही है. इस संबंध में विभाग के अधिकारी बताते हैं कि मेधा सूची बनाने का काम पूरा होते ही काउंसेलिंग को लेकर मार्गदर्शन जारी होगा. इसमें तय होगा कि मेधा सूची में पदों के मुकाबले कितने अधिक अभ्यर्थी काउंसिल के लिए बुलाये जायेंगे


News Source : prabhatkhabar.com (27.12.2012)
******************
Deadline for RTE implementation is 31st March 2013 , And more than 10 lakh vacancies has to be fill.
Recently SUPREME COURT gave direction to accomplish RTE implementation in next 6 months.

In West Bengal approx 55 lakh candidates applied for primary teacher under RTE.

Tuesday, December 18, 2012

Tuesday, November 27, 2012

BETET Bihar : टीईटी अभ्यार्थियों के पक्ष में उतरा आइसा


BETET  Bihar : टीईटी अभ्यार्थियों के पक्ष में उतरा आइसा

TET/STET Pass Candidates facing problems for their recruitment -

बेतिया, निज संवाददाता : 30 नवंबर टीईटी और एसटीईटी के अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर समाहरणालय पर आयोजित धरना-प्रदर्शन के समर्थन में आइसा भी उतर आया है। जिला आइसा के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार राव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नीतीश सरकार परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति की बात कह रही है। जिससे अभ्यर्थी मानसिक रुप से प्रताड़ित हो रहे हैं। इतना हीं नहीं नियुक्ति की प्रक्रिया जटिल बनाकर टीइटी और एसटीईटी पास अभ्यार्थियों का आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है।

News Source : http://www.jagran.com/bihar/west-champaran-9886887.html / Jagran (27.11.12)

Monday, October 15, 2012

Teachers protest against Bihar government over clash in Nitish’s Yatra


Teachers protest against Bihar government over clash in Nitish’s Yatra

Bihar Teachers Regularization of Contract Teachers -


Patna: An apex body of primary teachers in Bihar government schools on Monday staged demonstration in Patna in protest against the "repressive measures" of the state government against contractual teachers for protesting during the Chief Minister's 'Adhikar Yatra' in the districts.

Leaders of Bihar Rajya Prathmik Shikshak Sangh (BRPSS) sat on a dharna at R-Block in Patna to express solidarity with the contractual teachers and to oppose alleged repressive measures like termination of services of some teachers for participating in the stir during the Chief Minister's tour.

"Primary teachers body will not tolerate the stringent action by the state government against the contractual teachers who have been agitating for a just demand like regularisation of service and parity in salaries and perks with regular teachers," BRPSS president Mrityunjaya Prasad Sharma Sharma said.

Demanding withdrawl of orders for sacking of some contractual teachers within 15 days, he said that about 73,000 regular teachers will resort to agitation if their demand was not met.

Sharma also demanded that the state government should implement equal pay for equal work for the primary teachers too.

Contractual teachers had demonstrated before the Chief Minister in several districts during his 'Adhikar Yatra' to demand parity in salaries and allowances with regular teachers.

The state government had lodged FIRs against some protesting teachers and initiated disciplinary actions against hundreds of such teachers.


Source : http://post.jagran.com/Teachers-protest-against-Bihar-government-over-clash-in-Nitishs-Yatra-1349764127
******************************
Everywhere teachers recruitment facing problems.
NCTE defines some important measures to maintain in quality in education and effective implementation of RTE.
Huge recruitment also combines VOTE (i.e no. of people) FACTOR.
One person'job have dependents of their family member also. If 2 lakh jobs are possible in a particular state then it can have affect of 2 lakh * 5 (Parents , Brother,Sister, Children, Grand parens etc. ) = can be of 10 lakh votes.

Saturday, September 29, 2012

BETET : अभ्यर्थियों ने किया नियोजन में पारदर्शिता की मांग

BETET : अभ्यर्थियों ने किया नियोजन में पारदर्शिता की मांग


खगड़िया : टीइटी, एसटीइटी पास अभ्यर्थियों की प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नियोजन में पारदर्शिता लाने की मांग की गई। अभ्यर्थियों का कहना था कि प्रत्येक नियोजन इकाई में मेधा सूची को आन लाइन किया जाय, मेधा सूची का प्रकाशन शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर की जाय, सभी नियोजन इकाई का काउंसलिंग जिला स्तर पर एवं इंजीनियरिंग के आधार पर हो। बैठक में निर्णय लिया गया कि अभ्यर्थियों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा तथा 21 सितंबर को संघ के सदस्य जिलाधिकारी से मिलेंगे। मेधा सूची के प्रकाशन से पूर्व टीइटी, एसटीईटी स्कोर कार्ड की जांच, नियोजन की प्रक्रिया सर्वप्रथम उच्चतर माध्यमिक तदोपरांत माध्यमिक और प्रारंभिक स्तर पर की जाय। बैठक में जीवेश कुमार, कुमार कुंदन, मनीष कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे


News Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_9681944.html / Jagran (21.9.12)
****************************
Transparency in selection is important aspect.
Recently a similar case is heard in Rajasthan recruitment, where candidates demanded OMR sheet.
And a news spreaded that OMR sheets are destroyed, but after this disclaimer comes that OMR sheets are not destroyed.

For Govt. job, candidates are doing everything from pillar to post. In many states ,recruitment matter is escalated upto High court.

BETET : 30 दिनों में योगदान नहीं , तो दूसरे को मौका


BETET : 30 दिनों में योगदान नहीं , तो दूसरे को मौका



।।मामला शिक्षकों के नियोजन का।।
पटनाः शिक्षकों के नियोजन में प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा. मेधा सूची में से वरीयता के आधार पर अभ्यर्थियों को नियोजनपत्र दिया जायेगा. जो अभ्यर्थी शेष रह जायेंगे, उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया जायेगा.

यह निबंधित डाक से भेजा जायेगा. 30 दिनों के अंदर जो शिक्षक योगदान नहीं करेंगे, उनकी जगह पर प्रतीक्षा सूचीवाले को मौका मिलेगा. प्रतीक्षा सूची में जो ऊपर होंगे, उन्हें पहले मौका मिलेगा. प्रतीक्षा सूचीवाले अभ्यर्थी भी नियोजनपत्र मिलने के 30 दिनों के अंदर अगर योगदान नहीं देंगे, तो फिर प्रतीक्षा सूची में शेष रहे अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा. इस तरह प्रतीक्षा सूची के आधार पर दो बार नियोजनपत्र बंटेगा. इसके बाद नियोजन प्रक्रिया समाप्त मानी जायेगी.

ऐसे मिलेगा मौका
हर नियोजन इकाई की अलग-अलग मेधा सूची बनेगी. एक अभ्यर्थी कई नियोजन इकाइयों में आवेदन देंगे. इसलिए जिन अभ्यर्थियों का मैट्रिक, इंटर, स्नातक, टीइटी-एसटीइटी में प्राप्तांक अधिक होगा, वे कई जगहों की मेधा सूची में शामिल होंगे, जबकि योगदान वे अपनी इच्छा से किसी एक ही नियोजन इकाई में कर सकेंगे. इसलिए अन्य नियोजन इकाई में वह पद खाली रह जायेगा. इस प्रकार प्रतीक्षा सूचीवाले को वहां मौका मिलेगा.

1.90 लाख हैं पद
इस वर्ष होनेवाली शिक्षकों की नियुक्ति में 1.90 लाख पद रखे गये हैं. इनमें एक लाख, 68 हजार प्रारंभिक विद्यालयों के व 17 हजार माध्यमिक विद्यालय के पद हैं. शिक्षा विभाग ने जिलावार शिक्षकों के पदों की सूची भी जारी कर दी है. जिला स्तर से इन पदों का बंटवारा नियोजन इकाईवार होना है. एक से 30 अगस्त के बीच आवेदनपत्र नियोजन इकाई में निबंधित डाक से प्राप्त किये जायेंगे. टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे


News Source : http://prabhatkhabar.com/node/183994
*********************
News Analysis :
In coming months/year biggest recruitment happens in India in Education Sector. Bihar and UP can give jobs to more than 3 lakh teachers.
As per this news in Bihar 1.90 lakh teachers posts are vacant.In UP also approx than 2.5 lakh teachers posts are vacant.

So education sector can be BOGGEST JOB provider in India in coming months/year.

Friday, September 21, 2012

Blogs Face Book Profile - http://www.facebook.com/uptet.prt.9



Blogs Face Book Profile - http://www.facebook.com/uptet.prt.9

(Approx. 3700 Candidates/People Joined it)

B Ed / M Ed /NET / STET : इंटर शिक्षकों के 92 हजार पद स्वीकृत


B Ed / M Ed /NET / STET : इंटर शिक्षकों के 92 हजार पद स्वीकृत


पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार की पदवर्ग समिति ने राज्य के स्कूलों में 92 हजार इंटर शिक्षकों के पद को स्वीकृति दे दी है। इसके साथ उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए पात्रता परीक्षा पास कर बैठे शिक्षकों की नियुक्ति का भी रास्ता साफ हो गया है। अब शिक्षा विभाग इनकी नियुक्तियों के लिए वित्त मंत्री की विदेश यात्रा से लौटते ही प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजेगा। वित्त की स्वीकृति के बाद प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट की मुहर लगेगी।


गुरुवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माध्यमिक कक्षाओं में 17 हजार नए शिक्षक दिसम्बर तक ज्वॉयन कर लेंगे। उम्मीद है कि फरवरी-मार्च तक प्लसटू स्कूलों में भी शिक्षक नियोजित कर लिए जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि 92 हजार शिक्षक कहां से लाएंगे, एसटीईटी पास अभ्यर्थियों की संख्या तो करीब 21 हजार ही है, प्रधान सचवि ने कहा कि न्यूनतम योग्यता रखने वाले माध्यमिक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण भी प्लसटू में नियोजित होंगे
वैसे भी क्रमबद्ध तरीके से पद भरे जाएंगे। फिर भी यदि जरूरत हुई तो फिर एसटीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रधान सचवि ने कहा कि शिक्षा विभाग प्लसटू शिक्षकों की नियुक्ति के बाद चरणबद्ध तरीके से डिग्री कालेजों से इंटर की पढ़ाई को समाप्त करेगा। जैसे-जैसे हम इंटर स्कूलों को मजबूत विकल्प के रूप में तैयार करते जाएंगे, वैसे-वैसे कालेजों से इंटर की पढ़ाई समाप्त की जाएगी। रेशनेलाइजेशन में वैसे भी अब अंगीभूत डिग्री कालेजों में इंटर स्तर के व्याख्याता के पद समाप्त हो गए हैं


News : LiveHindustan.com (21.9.12)
******************************************
Its a Good News for STET / NET Qualified candidates in Bihar , STET Qualifide teachers are going to RECRUIT for 12th / PG Classes.
Normally for Inter / 10+2 classes , PG Degree+ B Ed is required. 

However as number of Qualified Candidates increase , Minimum qualification also going to increase OR new fundas like TET etc. implemented.


Thursday, September 20, 2012

BETET : टीईटी उत्तीर्ण छात्रों में शिक्षक बन पाने को लेकर संशय की स्थिति


BETET : टीईटी उत्तीर्ण छात्रों में शिक्षक बन पाने को लेकर संशय की स्थिति


सेमापुर (कटिहार) : शिक्षक योग्यता पास अभ्यर्थियों में शिक्षक बन पाने को लेकर संशय की स्थिति है। टीईटी के परिणाम आने के बाद सीट से कम रिजल्ट को देखकर अभ्यर्थियों में शिक्षक बनने की जो उम्मीद थी वह बहाली प्रक्रिया को देखकर समाप्त हो गयी। उत्तीर्ण अभ्यर्थी नवीन कुमार चौधरी, राजकुमार साह, विपिन कुमार, बालकृष्ण पटेल आदि ने बताया कि टीईटी परीक्षा के समय नियमावली में सरकार ने स्पष्ट कुछ भी नहीं किया। रिजल्ट के बाद शिक्षा मंत्री पीके शाही द्वारा सबकी बहाली सुनिश्चित है की बात कही गई, लेकिन बहाली प्रक्रिया से शिक्षक बन पाना आसान नहीं है। अभ्यर्थियों को नौ हजार नियोजन इकाई से आवेदन की प्रक्रिया के कारण एक ही अभ्यर्थी का नाम कई जगह मेधा सूची में होगा। वहीं सभी जगह आवेदन करने में खर्च भी बढ़ गया है। सभी जगह मेधा सूची के प्रकाशन को देख पाना आसान नहीं है फिर काउंसलिंग की प्रक्रिया में भी अतिरिक्त खर्च होगा। सरकार द्वारा पुरानी व्यवस्था से मुखिया, सचिव व प्रमुख आदि के पौ बारह है। कई अभ्यर्थी तो गरीबी के कारण एक-दो जगह आवेदन देकर संतोष कर लेने में भलाई समझ रहे हैं। सरकार को अभ्यर्थी को सभी नियोजन इकाई में आवेदन देने की व्यवस्था ना करके जिला में आवेदन लेकर वहीं से मेधा बना नियोजन इकाई को भेज देना था। इससे गड़बड़ी की गुंजाइश भी नहीं होती एवं छात्र भी परेशान नहीं होता

Source : Jagran (20.9.12)
************************************
News Analysis - A similar case going to happen in Bihar. In UP a candidates applied in many districts of his choice. Now a similar case going to happen in Bihar.

In UP candidates applied in LT Grade Teacher Recruitment in 2010, And its counselling still running.

Why these states are not using ONLINE system for counselling, application etc. And instead of it using traditional system for apply i.e through speed post.

You can see on Internet there are several sites using NET BANKING / CREDIT CARD/ DEBIT Card payment system.

ONLINE Application system is really good and it can easily sort candidates list on Merit/Preference basis.

Friday, August 24, 2012

BETET : एसटीइटी उत्तीर्ण नहीं बन सकेंगे प्राथमिक शिक्षक



BETET : एसटीइटी उत्तीर्ण नहीं बन सकेंगे प्राथमिक शिक्षक

पटनाः माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति में आवेदन नहीं दे सकेंगे. शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस पर अंतिम निर्णय ले लिया. यह मामला कई दिनों से विभाग के पास विचाराधीन था. विभाग ने आवेदनपत्र जमा करने को लेकर कई निर्देश जारी किये हैं. प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों को आवेदनपत्र के साथ आवासीय प्रमाणपत्र देना अनिवार्य नहीं है.
आवेदनपत्र के साथ 30 रुपये का स्टांप लगा लिफाफा नहीं देने पर किसी का आवेदनपत्र रद्द नहीं किया जायेगा. स्टांप लगा लिफाफा चयनित अभ्यर्थियों को निबंधित डाक से नियोजपत्र भेजने के लिए मांगा जा रहा है. पर कोई अभ्यर्थी नहीं देता है, तो उनका आवेदनपत्र लेने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

यहां भेजें आवेदन
संबंधित नियोजन इकाई के सचिव के पास आवेदनपत्र भेजना अथवा हाथोहाथ जमा करना है. नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी सह सचिव के पास, प्रखंड के लिए बीडीओ व पंचायत नियोजन इकाई में संबंधित पंचायत सचिव के पास आवेदनपत्र देना


News Source : Prbhat Khabar
********************************
News Review :
News is not clear, It may be possible that B. Ed candidates who are eligible for Primary Teacher upto 1st Jan 2012 out from Primary Teacher recruitment as it happens in Rajashthan  Primary Teacher level (Grade 3rd Recruitment)

BETET candidates are advised to see relevant information from website / OR contact relevant authority for proper/correct details.

Thursday, August 23, 2012

Databank of Teachers


Databank of Teachers

According to the Statistics of School Education (2009-10), the total number of teachers in the country from pre-primary to senior secondary is 67.23 lakh. To meet the Pupil Teacher Ratio (PTR) norms specified under the Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009, the Government has sanctioned 8.17 lakh additional teachers posts between 2010 and 2012 under Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) 

The Government has taken several steps for preparing and providing quality teachers. The Centrally Sponsored Scheme of Teacher Education for the XII Plan envisages establishment of District Institutes of Education and Training in all districts created upto March, 2011 and of Block Institutes of Teacher Education for expanding capacity of teacher preparation. The National Council for Teacher Education (NCTE) grants recognition to institutions for starting programmes of teacher education. Several State Governments have also taken steps to expand teacher preparation capacity. In pursuance of the RTE Act, the NCTE has laid down the minimum teacher qualifications, including the requirement of passing the Teacher Eligibility Test as an essential qualification for being eligible for appointment as a teacher. Under the Sarva Shisksha Abhiyan, financial assistance is provided to the State Governments to enable the teachers of class I-VIII not possessing the minimum qualifications to acquire the same by 2015, and for training of in-service teachers for improving quality. 

This information was given by Dr. D. Purandeswari, Minister of State for Human Resource Development in a written reply to a question in the Lok Sabha today. 

MV/GK
(Release ID :86502)


Source : http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=86502 (Published on 22-August, 2012 )

Friday, August 17, 2012

Search Results for ‘bihar stet application format‘


Search Results for ‘bihar stet application format‘




bihar stet / BETET application format

All Govt Result provides Government Jobs Updates, Sarkari Naukri, Sample Paper, Admit card, Answer key, Recruitment result of all exams and vacancy like .... All Govt Result provides Government Jobs Updates, Sarkari Naukri, Sample Paper, Admit card, Answer key, Recruitment result of all exams and vacancy like .... ncert solution ,cbse study material,cbse notes,ctet, cbse sample paper 2011-12,cbse physics, cbse maths ,cbse chemistry,cbse test paper,online study,cbse .... ▼ 2012 (440) ► August (20) ► July (73) ▼ June (108) State Health Society, Bihar Inviting applications ... Coal India Limited Management .... Bihar Board STET Result 2012 – www.biharboard.net Results 2011. News Chutney updates you with latest government jobs,vacancies,bank exams,results,recruitments. Visit newschutney.blogspot.in to search all sarkari naukri .... It was announced by the HRD minister that for Bihar TET the Admit Card distribution will start from 21st Nov and Exam will happen on 3rd and 4th of Dec-2011.. Recent Posts. MSRTC Maharashtra Recruitment,Jobs 2012 Assistant,Clerk,Conductor,Driver Job 2012 @msrtc.mkcl.org; Www.wbressults.nic.in | Kolkata University .... Bihar Result 2011 Trained Teacher Merit List Of 34540 Candidates: Here is the latest information regarding the Bihar 34540 Assistant Teachers recruitment results .... The notification for Bihar Teacher Eligibility Test for Secondary/ Higher Secondary category is published. The OMR application forms and Prospectus for the ....

BIHAR STET Result - 2012 See your STET Result Here
All Govt Result provides Government Jobs Updates, Sarkari Naukri, Sample Paper, Admit card, Answer key, Recruitment result of all exams and vacancy like ...
STET Bihar 2011 - Huge Teacher Vacancy in Bihar
All Govt Result provides Government Jobs Updates, Sarkari Naukri, Sample Paper, Admit card, Answer key, Recruitment result of all exams and vacancy like ...
STET For Bihar Secondary And Higher Secondary School | CBSE ADDA
ncert solution ,cbse study material,cbse notes,ctet, cbse sample paper 2011-12,cbse physics, cbse maths ,cbse chemistry,cbse test paper,online study,cbse ...
Bihar State AIDS Control Society invites application for the ...
â–¼ 2012 (440) â–º August (20) â–º July (73) â–¼ June (108) State Health Society, Bihar Inviting applications ... Coal India Limited Management ...
Bihar Board STET Result 2012 – www.biharboard.net Results 2011 ...
Bihar Board STET Result 2012 – www.biharboard.net Results 2011
BSTET 2012 Result- (http://biharboard.net,http://biharboard.bih ...
News Chutney updates you with latest government jobs,vacancies,bank exams,results,recruitments. Visit newschutney.blogspot.in to search all sarkari naukri ...
SCERT Bihar
It was announced by the HRD minister that for Bihar TET the Admit Card distribution will start from 21st Nov and Exam will happen on 3rd and 4th of Dec-2011.
Bihar Secondary Intermediate TET 2011 Rejected Application List ...
Recent Posts. MSRTC Maharashtra Recruitment,Jobs 2012 Assistant,Clerk,Conductor,Driver Job 2012 @msrtc.mkcl.org; Www.wbressults.nic.in | Kolkata University ...
transfer form of 34540 teacher - Bihar Results
Bihar Result 2011 Trained Teacher Merit List Of 34540 Candidates: Here is the latest information regarding the Bihar 34540 Assistant Teachers recruitment results ...
Bihar Secondary, Higher Secondary Teacher Eligibility Test | CBSE ADDA
The notification for Bihar Teacher Eligibility Test for Secondary/ Higher Secondary category is published. The OMR application forms and Prospectus for the ...


Thursday, August 16, 2012

BETET : अधिकांश जिलों में शुरू न हो सकी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया


BETET : अधिकांश जिलों में शुरू न हो सकी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया
1.67 Lakh Primary Teacher Recruitment in Bihar for Bihar Elementary Teacher Eligibility Test (BETET) Qualifide Candidates.

Applcation Date Going To Extend for Recruitment of  BETET Qualified candidates due to roaster clearance and pending result of some candidate -
See news :-


पटना सहित अधिकांश जिलों में गुरुवार को शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया आरंभ नहीं हो सकी। रोस्टर क्लीयरेंस नहीं होना इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो आवेदन लेने की तिथि बढ़ाई जाएगी।

शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) पास अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए शिक्षा विभाग ने आवेदन जमा करने की तिथि 16-29 अगस्त निर्धारित कर रखी है। जिलों को यह हिदायत थी कि 14 अगस्त तक रोस्टर क्लीयरेंस कर इस संबंध में विज्ञापन प्रकाशित करा दें। परन्तु शिक्षा विभाग को केवल मधुबनी, बांका एवं पूर्वी चंपारण से ही रोस्टर क्लीयरेंस हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है। जिन जिलों ने यह औपचारिकता नहीं पूरी की है, उनमें से केवल पटना, वैशाली, भोजपुर, रोहतास एवं शेखपुरा ने इसकी सूचना विभाग को भेजी है।

शिक्षा मंत्री पीके शाही ने बताया कि संबंधित जिलों को तत्काल रोस्टर क्लीयरेंस का आदेश दिया गया है। जरूरत पड़ी तो आवेदन जमा करने की तिथि भी बढ़ाई जाएगी। माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए हुई विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा(एसटीईटी) देने वाले 12,000 अभ्यर्थियों का रिजल्ट अभी लंबित है। इनकी कापियों की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति दोबारा जांच करा रही है। 24 अगस्त को समिति इनका रिजल्ट देगी। जरूरत पड़ी तो इनके आवेदन की तिथि भी बढ़ाई जा सकती है। बताते चलें कि प्रारंभिक के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए 16-29 अगस्त के बीच आवेदन लिए जाने हैं। प्रारंभिक शिक्षकों की 1.67 लाख पदों एवं माध्यमिक शिक्षक के 18,000 पदों पर नियोजन होना है


News Source : http://www.jagran.com/bihar/patna-city-9572075.html / Jagran ( 16.08.12)

Sunday, July 29, 2012

CTET II - 2012 : तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल


CTET II - 2012  : तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल

Third CTET Online Application shall be started from 1st  August 2012 to 31st August 2012.
Examination will be on 18th November 2012

रांची : सीबीएसई ने तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा 'सीटेट' की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में होगी। कक्षा एक से पांच तक का शिक्षक बनने के लिए पहली पाली तथा छह से आठ तक का शिक्षक बनने के लिए दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होना होगा। जो अभ्यर्थी कक्षा एक से आठ तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हों, वे दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पहली बार एक अगस्त से 31 अगस्त तक सीबीएसई या सीटेट की वेबसाइट पर आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। सीबीएसई अबतक ऐसी दो परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम जारी कर चुका है

उल्लेखनीय है कि निश्शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम-2009 के तहत केंद्र सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया है। बाकायदा एनसीटीई ने इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए रेगुलेशन जारी किया है, जिसमें कक्षा एक से पांच तथा छह से आठ तक के शिक्षक के लिए अलग-अलग अर्हता तय की गई है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने अखिल भारतीय स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सीबीएसई को दी है। वहीं, राज्य स्तर पर सरकारी स्कूलों में नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) आयोजित करने का प्रावधान है। झारखंड में अभी तक एक भी 'टेट' परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक नहीं हो सका है

----------

सीटेट से जिन स्कूलों में बन सकते हैं शिक्षक
- सभी निजी स्कूल
- केंद्रीय विद्यालय
-नवोदय विद्यालय


- राज्य सरकार चाहे तो 'टेट' आयोजित नहीं होने पर 'सीटेट' उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की कर सकती है शिक्षक पद पर नियुक्ति


News Source : http://www.jagran.com/jharkhand/ranchi-9517287.html / Jagran ( 29.7.12)
***********************************
Candidates can appear again to improve their scores in CTET examination.
This is 3rd CTET examination.
About CTET / TET Examination -

See Notification of NCTE - http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf



Qualifying marks  
9 A person who scores 60% or more in the TET exam will be considered as TET pass. School managements (Government, local bodies, government aided and unaided)   
(a) may consider giving concessions to persons belonging to SC/ST, OBC, differently abled persons, etc., in accordance with their extant reservation policy; 



(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process; however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for appointment



11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The  Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score. (Pt.No. 11)

Friday, July 27, 2012

BETET : 34540 शिक्षकों की नियुक्ति पर राज्य सरकार तलब



BETET : 34540 शिक्षकों की नियुक्ति पर राज्य सरकार तलब

पटना : सुप्रीम कोर्ट ने 34,540 शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में राज्य सरकार को नोटिस भेजी है। सरकार से कहा गया है कि शिक्षकों की नियुक्ति में अपनायी गई प्रक्रिया की पूरी जानकारी तीन सप्ताह में दी जाए। शिक्षा विभाग जवाब तैयार कर रहा है।


तीन महीने पहले सुप्रीम कोर्ट के ही आदेश पर शिक्षा विभाग द्वारा 34,540 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। मगर 280 अभ्यर्थी नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर सुप्रीम कोर्ट चले गए। शिकायतकर्ताओं की याचिका में बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुरुप राज्य सरकार ने नियुक्ति नहीं की है। पैनल में वरीयता क्रम का उल्लंघन किया गया है। नियुक्ति में इस कदर लापरवाही बरती गई कि एक ही व्यक्ति को उर्दू विषय और सामान्य शिक्षक के पैनल में शामिल किया गया।


इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति पैनल, शिक्षकों की वर्गवार नियुक्ति और रिक्तियों के बारे में पूरी जानकारी मांगी है


News Source : http://www.jagran.com/bihar/patna-city-9507497.html / Jagran (26.7.12)
**************************************
It looks, In these days so many recruitment (mostly of teachers) are affected with courts decision.
Haryana , Guest teacher matter escalated upto Supreme Court.
Gujarat, Rajasthan , Assam teacher recruitment etc. state also faces court for their recruitment matter.
Recently stay on KVS recruitment happens.


Now , Bihar (34540 teacher recruitment) again comes in  news for its old recruitment.
UPTET 2011 matter may be finalize on 6th August 2012 in Allahabad Highcourt. (Best of Luck )

Thursday, July 19, 2012

UPTET - पूरी पारदर्शिता से हो शिक्षक नियोजन : डीएम



पूरी पारदर्शिता से हो शिक्षक नियोजन : डीएम

हाजीपुर कार्यालय, हाजीपुर

बिहार पहला ऐसा राज्य है जिसने एक बार में डेढ़ लाख शिक्षकों का नियोजन कर देश-दुनिया में प्रशंसा का पात्र बना था।

बिहार पहला ऐसा राज्य है जिसने एक बार में डेढ़ लाख शिक्षकों का नियोजन कर देश-दुनिया में प्रशंसा का पात्र बना था। बिहार में मिसाल कायम की थी। सभी के सहयोग से यह संभव हो सका था। फिर एक बार सभी को मिलकर शिक्षक नियोजन में मिसाल कायम करना है। सभी मिलकर पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से शिक्षक नियोजन करें। नये सिरे से होने वाले शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में सरकार ने काफी संशोधन किये हैं ताकि किसी स्तर पर गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहे। सभी से उनका अनुरोध होगा कि मार्गदर्शिका के अनुरूप शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को पूरी करें। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। अगर जानबूझकर गड़बड़ी की कोशिश की गयी तो ऐसे नियोजन इकाइयों को चिन्हित कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वैशाली जिला में सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में शुरू होने वाले शिक्षक नियोजन को ले बुधवार को हाजीपुर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपने विचार रखते हुए डीएम जितेन्द्र श्रीवास्तव ने उक्त बाते कही। बिहार पंचायत, नगर, प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2012 को ले आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएम ने की। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राय समेत शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में नियोजन इकाइयों के सदस्यों मुखिया, पंचायत सचिव, जिला परिषद अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, नगर परिषद सभापति समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। शिक्षक नियोजन एवं सेवा-शर्त नियमावली 2012 की विस्तृत जानकारी नियोजन इकाई के सदस्यों को देते हुए डीएम ने पूरी पारदर्शिता के साथ नियोजन की प्रक्रिया को पूरा करने का सभी से अनुरोध किया। उन्होंने नियोजन इकाइयों के अध्यक्षों एवं सचिवों को कहा कि सभी के सामने फिर एक बार इतिहास दोहराने का मौका है। सभी पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से नियोजन की प्रक्रिया को पूरा कर इतिहास बनायें। ऐसा कोई काम नहीं करेंगे कि भविष्य अंधकारमय हो जाये। शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए। जानबूझकर अगर कोई त्रुटि करते हैं तो फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। खासतौर पर सचिवों को उन्होंने निर्देशित किया कि मार्गदर्शिका के अनुरूप नियोजन की प्रक्रिया को पूरा करायें। नियोजन समिति के अध्यक्षों को भी उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गड़बड़ी पायी गयी तो सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई होगी। आवेदन के संबंध में शिकायतों को दूर करने की दिशा में इस बार खास इंतजाम किये गये हैं। आवेदकों को हांथोंहाथ आवेदन नहीं देना है बल्कि निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से नियोजन इकाइयों को आवेदन भेजना है जहां निर्धारित पंजी में आवेदक पत्रों संधारित किया जाना है और उसके बाद मार्गदर्शिका के अनुरूप नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जानी है

सरकार के दिशा-निर्देशों के आलोक में वैशाली जिला प्रशासन ने पारदर्शी तरीके से शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को पूरी करने को ले तैयार है। उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है। औचक निरीक्षण कर दल के सदस्य नियोजन इकाइयों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया की जांच करेंगे। किसी स्तर पर गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे इसे लेकर मुकम्मल इंतजाम किये गये है।


News : http://www.jagran.com/bihar/vaishali-9483328.html / Jagran (18.7.12)
************************
Bihar is going to start biggest recruitment of India. Earlier also 1.5 lakh teachers appointed and created a history in World.


UP is also largest in population and approx. 2.86 lakh teachers vacancies are waiting in UP ( in coming years)
Approx 20 lakh teachers recruitment iby 2012 s target in RTE.

BETET : प्रमाणपत्र के पहले मिलेगा नियुक्ति पत्र !



BETET : प्रमाणपत्र के पहले मिलेगा नियुक्ति पत्र !

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test : Teacher will be appointed by 30th July 2012.
Appointment letter will be given before issuing TET certificate.
Recruitment process is fast to implement RTE.
See News -

मुजफ्फरपुर : टीईटी पास आवेदकों को प्रमाण पत्र भले ही अब तक नहीं मिला हो, लेकिन शिक्षा विभाग नियोजन की प्रक्रि या को लगातार गति देने में लगा हुआ है.

विभाग द्वारा शहरी, प्रखंड स्तर पर व पंचायतों में नियोजन की प्रक्रि या शुरू करने की सूचना के बाद अभ्यर्थियों की बेचैनी टीइटी के प्रमाण पत्रों के लिये बढती जा रही है. नियोजन में मात्र 12 दिन बचे हैं और अभी तक अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिला है. काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों को सीधे नियुक्ति पत्र ही भेजा जायेगा. अभ्यर्थी अपना प्रमाण पत्र बाद में भी संलगA कर सकते हैं.

एक अगस्त से पहले ही रोस्टर के आधार पर प्रखंड और पंचायतों में सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इस बार के शिक्षक नियोजन में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
जिस विषय में जितने शिक्षकों की जरुरत होगी पहले उसको भरा जायेगा. मध्य विद्यालय में पचास फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. अगर महिला अभ्यर्थी नहीं मिल रही है तो उस स्कूल में महिला शिक्षकों की सीट रिक्त ही छोड़ दी जायेंगी.
प्राथमिक कक्षाओं में 35 बच्चों के अनुपात पर एक शिक्षक रखने का नियम है. एक अगस्त तक रोस्टर सहित सभी प्रखंड व पंचायत के सीट को अंतिम रूप दे दिया जायेगा.
शिक्षक नियमावली के मुताबिक इस बार नियोजन समिति आवेदक के काउंसिलिंग में नहीं पहुंचने पर उसके दावे को रद्द नहीं कर सकता है. नये नियम के मुताबिक मेधा सूची से रोस्टर के आधार पर आवेदक का अंतिम रूप से चयन हो जाने के बाद ही उसे डाक से ही नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा. किसी भी अभ्यर्थी को हाथ में नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा.
इसके लिए आवेदन के साथ ही सभी आवेदकों को टिकट चिपका कर एक लिफाफा जमा करना होगा.
* मेधा सूची प्रकाशित
मुजफ्फरपुर : शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में नामांकन के अप्रतिबंधित मेघा सूची का प्रकाशन बुधवार को किया गया. इसमें नामांकन के लिये 19 से 25 तक आपत्ति ली जायेगी.
जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थी को आपती होगी वह एक सप्ताह के अंदर ठीक कर सकते हैं. डीइओ ने बताया कि इसके बाद अंतिम चयनित मेघा सूची 30 जुलाई को निकाली जायेगी. इसमें जो अभ्यर्थी चयनित होंगे उनका नामांकन 31 जुलाई से 6 अगस्त तक की जायेगी.
* शिक्षक नियोजन में और बचे है मात्र 12 दिन
* विभाग द्वारा नहीं भेजा गया प्रमाण पत्र
* एक अगस्त से रोस्टर के हिसाब से होगा सीटों का आवंटन
- शिक्षक नियोजन से पहले अभ्यर्थियों को टीइटी के प्रमाण पत्र देने की तैयारी की जा रही है. अगर समय से पहले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिलता है तो वे अपना प्रमाण पत्र बाद में संलगA कर सकते हैं.
केके शर्मा , जिला शिक्षा पदाधिकारी,मुजफ्फरपुर


News Source :  http://prabhatkhabar.com/node/185144 / Prbhat Khabar ( 19.07.12)
*********************************

We hope UP Govt. will also issue appointment letter after decision in HC on 6th August 2012.
UP is largest in population and highest number vacancies in UP to implement RTE. Recruitment on 72825 posts already in process and many new vacancies are waiting in UP.

Wednesday, July 4, 2012

BETET : नियुक्त होंगे 1.70 लाख शिक्षक


BETET : नियुक्त होंगे 1.70 लाख शिक्षक 

पटना। राज्य में अब 1.70 लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी। यह निर्णय राज्य सरकार ने सभी जिलों से रिक्तियों और अतिरिक्त शिक्षकों के खाली पदों की संख्या उपलब्ध होने के मद्देनजर लिया है। इससे पहले प्रदेश में सवा लाख शिक्षकों की नियुक्ति करने की घोषणा की गई थी

शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की नियुक्ति के मद्देनजर आमागी 6 जुलाई की सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक मुख्यालय में बुलाई है। बैठक में शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया शुरू करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इसी दिन जिला स्तर पर उपलब्ध रिक्तियों की सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी।

शिक्षा विभाग के प्रवक्ता आरएस सिंह के मुताबिक राज्य के 71 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में रिक्तियों के मद्देनजर ही 1.70 लाख शिक्षकों के नियोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसके विरूद्ध टीईटी में 1.47 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार करीब 23 हजार पद खाली रह जायेंगे। खाली पदों को भविष्य में होनेवाली नियोजन प्रक्रिया से भरा जाएगा


News Source : patrika.com (4.7.12)
*****************************
Everywhere in India huge appoint of Primary/Upper Primary Teachers seen. In Rajsthan 41000 teachers, Haryana approx 27000 teachers, Meghalay - 26000 teachers, Jharkhand, Gujarat, Punjab, Chattosgarh, MP etc. teachers are appointed/going to appoint to implement RTE.


Approx. 6 lakh posts of teachers are sectioned to implement RTE, And some more posts are pending to implement. If shortage of qualified teachers observed.


UP  is largest state in Population and requirement of approx 2.5 lakh teachers for PRT/Upper PRT is pending to implement RTE.
Many teachers are going to retire and therefore education sector is booming for jobs.


In India, People want to prefer Government job - As in these days teachers are getting handsome salary (Sixth Pay Commission, PRT is getting approx Rs 22000 monthly, Upper PRT is getting approx Rs 27000 monthly, PGT is getting approx. Rs 34000 monthly) and job security, leaves+other benefits, life time increase in salary.

Monday, June 25, 2012

BETET : Bihar to appoint 1.25 lakh primary teachers


BETET : Bihar to appoint 1.25 lakh primary teachers


PATNA: The candidates who passed the Teachers Eligibility Test (TET) will soon get jobs in the primary schools. Education department officials said the appointment process will start from the first week of August.

About 1.25 lakh aspirants have passed the TET of which result was published on May 14, said education department joint secretary and spokesman R S Singh. Of them 37,335 aspirants were female. Singh said the appointment schedule has been prepared and being sent to all the district education officials. All of them will get appointment letters by the end of this year, he added. The candidates who passed TET are required to submit their applications from August 8 to September 8

The department is also preparing to release schedule for appointment of secondary schools and it is expected that about 20,000 teachers will be appointed.

Drawing the attention of the centre, the state education department has pleaded for opening of at least 4,000 high schools in Bihar in order to open one high school in each panchayat. This demand was put before ministry of human resources development under secretary Vrinda Swaroop in course of her meeting with education department principal secretary Amrjit Sinha.

She was told that Bihar has only 3,000 high schools of which 1,000 were upgraded to plus 2 but still teachers have not been appointed there. Under the Sarva Siksha Abhiyan, the centre has provided fund for the construction of extra classrooms in the existing schools. Bihar officials pointed out that fund had not been released for the purpose.

News Source  : http://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/Bihar-to-appoint-1-25-lakh-primary-teachers/articleshow/14387397.cms / Times of India Epaper ( 25.6.2012)
********************************
Bihar is going to appoint 1.25 lakh teachers in State to implement RTE, Where is UP.
UP is having highest population in India and recruitment process started 6 months back.
Candidate in UP are highly confused about their job, What happen in court on 3rd July 2012 ?
In UP candidates are in last phase of selection, but circumstances creates a lot of confusion in state.

Monday, June 11, 2012

BETET : Recruitment process will be started from 10th July 2012


BETET : अगले साल फरवरी तक सभी रिक्त पदों पर बहाली पूरा करने का लक्ष्य
Bihar Elementary Teacher Eligibility Test (BETET) News : Teachers recruitment upto February 2013 -
Recruitment process will be started from 10th July 2012

पटना (एसएनबी)। राज्य में दस जुलाई के बाद प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन शुरू होने की संभावना है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने गाईडलाइन तैयार कर लिया है। शिक्षा मंत्री पीके शाही से अनुमोदन के बाद इसकी घोषणा की जायेगी। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार सभी नियोजन प्रक्रिया को अगले साल के फरवरी तक पूरा कर लिये जाने का टारगेट निर्धारित किया गया है। राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में करीब सवा लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। नगर स्तर पर मेधा सूची का निर्माण नगर नियोजन समिति के सचिव सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी/ कार्यपालक नगर विकास पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक/ अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। किन्तु मुख्य दायित्व नियोजन समिति के सचिव की होगी। पंचायत समिति के लिए मेधा सूची नगर नियोजन समिति के सचिव एवं नियोजन समिति में मनोनीत उच्च विद्यालय के शिक्षक द्वारा तैयार की जायेगी। मेधा सूची के प्रत्येक पृष्ठ पर संबंधित दोनों व्यक्तियों का हस्ताक्षर होगा। नगर शिक्षक एवं पंचायत शिक्षक के बेसिक ग्रेड के शिक्षकों के नियोजन हेतु मेधा सूची अभ्यर्थियों के द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़कर तथा जोड़ में तीन से भाग देकर तैयार की जायेगी। इसी प्रकार स्नातक ग्रेड के शिक्षकों के नियोजन के लिए स्नातक परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांक के प्रतिशत प्रशिक्षण परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांक तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़कर तथा जोड़ में तीन से भाग देकर तैयार की जायेगी। स्नातक में प्रतिष्ठा प्राप्त अभ्यर्थी को कुल मेधा अंक में पांच प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे। समान मेधा अंक होने पर जन्म तिथि एवं जन्म तिथि समान होने पर नाम के हिन्दी वर्णमाला के अक्षर के आरोही क्रम को मेधा सूची में वरीयता का आधार माना जायेगा। अप्रशिक्षित अभ्यर्थी की मेधा सूची बेसिक ग्रेड के लिए इन्टरमीडिएट में प्राप्त अंक के प्रतिशत एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़कर तथा जोड़ में दो से भाग देकर तैयार की जायेगी। इसी प्रकार स्नातक शिक्षक के लिए स्नातक में प्राप्तांक के प्रतिशत एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़कर तथा जोड़ में दो से भाग देकर तैयार की जायेगी। स्नातक में प्रतिष्ठा के लिए पांच प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे। बेसिक ग्रेड एवं स्नातक ग्रेड के शिक्षकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विषय के प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों की मेधा सूची अलग-अलग तैयार की जायेगी। आरक्षण के अनुसार प्रत्येक विषय एवं कोटि में सबसे पहले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का नियोजन होगा। रिक्ति होने पर अप्रशिक्षितों का नियोजन होगा। न्यूनतम अंकों की गणना अतिरिक्त एवं ऐच्छिक विषयों के अंकों को छोड़कर की जायेगी

समाचार साभार (http://www.rashtriyasahara.com/epaperpdf//862012//862012-md-pt-2.pdf)

Friday, June 8, 2012

BETET : राज्य में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया शुरू



BETET : राज्य में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया शुरू


Bihar Elementary Teacher Eligibility Test News :
Bihar Teacher Recruitment Process for Primary and Upper Primary Teacher Starts :
पटना : राज्य के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्तियों के मद्देनजर नियोजन की प्रक्रिया संबंधी कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने पिछले माह घोषित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के परीक्षाफल के आधार पर कक्षा 1 से 5 तक और वर्ग 6 से 8 तक में रिक्तियों के बारे में पूरी जानकारी सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों (स्थापना) से मांगी है

शुक्रवार को शिक्षा विभाग के स्व. मदन मोहन झा स्मृति सभागार में प्राइमरी एजुकेशन के प्रभारी निदेशक आरएस सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक हुई। श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिया कि स्कूलों में शिक्षकों की कितनी रिक्तियां हैं, इसके बारे में आगामी 30 जून तक सूची उपलब्ध करा दें ताकि टीइटी के रिजल्ट के आलोक में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। शिक्षकों की रिक्तियों के आकलन में यह देख लें कि पहले से कितनी रिक्तियां हैं और छात्र-छात्राओं की आवश्यकता पर नये शिक्षकों के कितने पद चाहिए। यह भी निर्देश दिया गया कि वैसे प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय जहा सरप्लस टीचर्स हैं उनका समायोजन अपने ही नियोजन इकाई में आवश्यकता वाले स्कूलों में करें

प्रभारी निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेतनमान वाले जो पुराने शिक्षक हैं उनकी प्रोन्नति की प्रक्रिया आगामी 15 जून तक पूरी कर लें। हालांकि आज की बैठक में शिक्षकों की प्रोन्नति की भी समीक्षा की गई जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई कि हर जिले में शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया चल रही है


News Source : Jagran.com ( 8.6.12)
*******************
For Regular Updates , Visit - http://bhtet.blogspot.com (Bihar TET Blog)

Wednesday, June 6, 2012

Bihar board 12th result Declared, To See Result Click here


Bihar board 12th result: Girls outshine boys 

Girls have outperformed boys in the Bihar Intermediate Science ISC class 12th results declared late on Tuesday. Almost three and a half lakh students had appeared in the 2012 examination.
***********************

******************
Releasing the results here on Tuesday, Principal secretary (education department) Anjani Kumar Singh informed that the three toppers of the state hail from Begusarai and two of them happen to be siblings.

According to the data released by the BSEB, a total of 3,43,898 students appeared in the examination out of which, 51.23 percent students secured first division. 

Singh said 91.36 percent of the girl students passed the examination this year, recording an increase of 1 percent as compared to the results declared last year. 

The three toppers from the Begusarai district bagged over 90 percent marks in aggregate. Piyush Kumar (92 percent), Ram Prawesh Kumar (90.6 percent) and Illa Kumari (90.4 percent) topped the merit list from the MRJDI College, Bisnupur, Begusarai. Piyush and Illa are siblings. 

Only five students from the state capital figure in the merit list released by the BSEB.

According to reports, the number of students taking the examination also registered a marked increase in comparison to last year. 

The students can get their results online at http://www.biharboard.net. In case the site is down, candidates can log on to http://results.bihareducation.net/ to get their results too.


Search Terms :
www.biharonline.gov.in – Bihar Board 12th Result 2012 | BSEB 12th Results 2012 | BSEB Patna Intermediate Results 2012 – Science, Commerce and Arts
www.biharboard.net – Bihar Intermediate Result 2012 | Bihar Board Inter Results 2012
biharboard.bih.nic.in – BIEC Patna Intermediate Results 2012 | BIEC Results 2012 | Bihar BIEC 12th Results 2012
www.biharonline.gov.in – Bihar Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in | Bihar Board Matric Result 2012

biharboard.net | biharboard.bih.nic.in | Bihar Board Intermediate 12th Result 2012 | BSEB 12th Inter Result 2012 – Arts, Science, Commerce


Bihar Board Intermediate Class 12 Science results out

biharboard.bih.nic.in | Bihar Board Intermediate 12th Result 2012 | BSEB 12th Inter Result 2012 – Arts, Science, Commerce


Patna: Results for the Bihar Intermediate Science ISC class 12th for the year 2012 were declared late on Tuesday, June 5. The students can get their results online at http://www.biharboard.net. This year, almost three and a half lakh students had appeared for the examinations.
In case the site is down, candidates can log on to http://results.bihareducation.net/ to get their results too.
The Bihar Intermediate science ISC intermediate examinations was conducted by the Bihar School Examination Board. The Board conducts the examinations in all the three streams of arts, science and commerce. The declaration of the results will allow the students to apply for admission for graduate courses in colleges.
**********************

The Bihar Board Intermediate result 2012 is published online. Students can visit the official website http://www.biharboard.net to download the results.


Students can receive the Bihar Board Intermediate Science Result 2012(Only Science Stream) via SMS. To get Result through SMS just type BI < Space > < s(For Science) > < Space > < Roll Code > < Space > < Roll No >and send it to 54333.

********************
This year 3,47,738 students had given examination of Bihar Intermediate science. The successful candidate can now look for admission in the various courses. A significant percentage of the successful students will also seek admission in the courses like medical, engineering, architecture or other courses of his choice.
As per reports, results of intermediate Arts and Intermediate Commerce will be declared later.
The announcement of Bihar Intermediate Science, ISC Class 12 results has ended the wait of the students who had given the Bihar Intermediate Science exam conducted by Bihar School Examination Board.
Apart from students, parents are also busy making plans of their children career after declaration of the Bihar Intermediate Science ISC class 12 results 2012.

******************************

Tuesday, May 29, 2012

www.biharonline.gov.in – Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in


www.biharonline.gov.in – Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in
********************

बिहार बोर्ड में पहले तीन स्थानों पर लड़कियों का कब्जा

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को दसवीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये। मैट्रिक में 71.03 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। पहले तीन स्थानों पर छात्राओं का कब्जा रहा।

मैट्रिक का रिजल्ट जारी करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री पीके शाही ने कहा कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 690282 छात्र एवं 561787 छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से 17.59 प्रतिशत प्रथम श्रेणी, 37.06 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी 16.36 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी से सफलता हासिल की है। 9935 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं कदाचार के आरोप में 1703 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया।

मैट्रिक परीक्षा 2012 में धर्नुधारी सर्वोदय हाई स्कूल, मोरियावां, पटना की छात्रा नव्या यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसे 93 प्रतिशत यानी 465 अंक प्राप्त हुआ है। जबकि डा.एनसीएस ग‌र्ल्स हाईस्कूल, आरा की छात्रा की प्रीति सोनी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उसे 92.80 प्रतिशत यानी 464 अंक हासिल हुआ है। परीक्षा में कुल 1252069 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से 889358 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की

न्यूज़ साभार - Jagran (29.5.12)
*************


www.biharonline.gov.in/bseb – BSEB Matric Results 2012 | Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Board Matric Result 2012 | Bihar Matric Result 2012 – biharonline.gov.in

www.biharonline.gov.in – Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in

www.biharonline.gov.in – Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Matric Result 2012 – biharonline.gov.in

www.biharonline.gov.in/bseb – BSEB Matric Results 2012 | Bihar Board Matric Results 2012 | BSEB Board Matric Result 2012 | Bihar Matric Result 2012 – biharonline.gov.in

Bihar Secondary Education Board was Conducted Examination for Class 10th (Matric) & 12th (Intermediate) in March 2012

BSEB Matric Result is Expected to be Published on 25 May 2012 or 26 May 2012.

Candidates are Searching for BSEB Bihar Matric Results 2012. Subscribe Free SMS Alert of Bihar Matric Results 2012. Subscriber will Get Free SMS on Mobile when BSEB Matric Result 2012 will be Published


Students Can Tell About Results date in Comments if Any Know About This. BSEB 12th Class Results 2012 will be Published After 10th Class Results

Print Your Bihar BSEB Matric Class Results 2012 and Score Card / Marks List Through These Web Links after Publication-
1. http://www.biharonline.gov.in/bseb
2. http://biharboard.bih.nic.in/results.htm
3. results.bihareducation.net

Sunday, May 27, 2012

BSEB Matric Results 2012 | Bihar Bord Matric Exam Results 2012


BSEB Matric Results 2012 | Bihar Bord Matric Exam Results 2012


Bihar School Examination Board is established for holding and conducting an examination at the end of the Secondary School stage, for prescribing course of studies for such examination and for carrying out such other objects and duties as may be considered necessary for the purpose as stated in the Act, Rules and Regulations of the Board.
Normally every year the Bihar School Examination Board conducts Annual Secondary School Examination in the month of February/March and Supplementary School Examination in the month of August/September on the basis of course/syllabus as prescribed by the state Government.Apart from the aforesaid Secondary School Examination, the Board also conducts departmental examinations such as Diploma in Physical Education, Certificate in Physical Education and Teachers Training Examination on such terms and condition as laid down by the State Government.
Bihar School Examination Board announced Matric Exam Results 2012.
Bihar Board Examination Results 2012.

Click Here For Results

Posted in Results, Uncategorized  | Tagged bihar 10th class results 2012, bihar board 10th class results 2012, bihar board 2012 matric results, bihar board matric exam results 2012, bihar matric result 2012, bihar matric results 2012, bseb 2012 matric results  | Leave a comment

Tuesday, May 22, 2012

BETET : पात्रता परीक्षा रद किये जाने को ले अभ्यर्थियों में रोष

BETET : पात्रता परीक्षा रद किये जाने को ले अभ्यर्थियों में रोष

बिहारशरीफ, जागरण प्रतिनिधि : नालंदा जिले का बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा रद किये जाने को लेकर रविवार को स्थानीय श्रम कल्याण केन्द्र में अभ्यर्थियों की बैठक हुई। बैठक में सरकार व प्रशासन के निर्णय पर अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है। परीक्षाफल के समय अचानक परीक्षा रद किये जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने इसे हैरतअंगेज व साजिशपूर्ण घटना करार दिया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि नालंदा के छात्रों को इंसाफ नहीं मिला तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होंगे। आंदोलन को धारदार बनाने के लिए 23 मई को तमाम अभ्यर्थियों की बैठक स्थानीय श्रम कल्याण केन्द्र में बुलायी गयी है। इस मौके पर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष सहित जिले के तमाम पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर परीक्षा रद किये जाने के फैसले को वापस लेने की मांग की है। बैठक को इनकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पटेल, ब्रजमोहन कुमार, शशि कुमार, ज्योति रंजन, अनुप लाल, पृश्वी राज, नीतीश कुमार, कपिल कुमार, मनोरंजन कुमार, राजीव कुमार, अनीता कुमारी, कुमारी संघमित्रा, अंजना कुमारी, नीलिमा कुमारी आदि अभ्यर्थियों ने संबोधित किया।

News : Jagran (22.5.12)

Sunday, May 20, 2012

RTE : बालिका प्रारंभिक शिक्षा में धरी रह गई 68 फीसद राशि



RTE : बालिका प्रारंभिक शिक्षा में धरी रह गई 68 फीसद राशि

रांची : बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित राष्ट्रीय बालिका प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रम (एनपीईजीईएल) में पिछले वित्तीय वर्ष (2011-12) में मात्र 32.39 फीसद राशि खर्च हुई। 67.61 प्रतिशत राशि राज्य सरकार खर्च नहीं कर पाई। 2011-12 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए 17 करोड़ 80 लाख 98 हजार रुपये के बजट की स्वीकृति दी थी। इनमें से 64.45 लाख रुपये पिछले वित्तीय वर्ष (2010-11) के स्पिल ओवर के रूप में मिले, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 17 करोड़ 16 लाख 53 हजार रुपये मिले थे। कुल 17 करोड़ 80 लाख 98 हजार रुपये में से 12 करोड़ 04 लाख रुपये राज्य सरकार खर्च नहीं कर सकी। इस राशि में से 2012-13 में मात्र 57 लाख 01 हजार रुपये स्पिल ओवर के रूप में मिले। शेष राशि केंद्र सरकार के पास धरी रह गई। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के तहत 2012-13 में 16 करोड़ 32 लाख 10 हजार रुपये का अलग से बजट स्वीकृत हुआ है।

चौथाई राशि खर्च करने में भी छूटा पसीना

रांची : राष्ट्रीय बालिका प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रम (एनपीईजीईएल) में आठ जिलों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। इनमें देवघर, सिमडेगा, रामगढ़, लोहरदगा, गोड्डा, पलामू, गढ़वा व कोडरमा शामिल हैं। इन जिलों ने 2011-12 वित्तीय वर्ष में तो बीस फीसद भी राशि खर्च नहीं की है। तीन जिलों में तो दस फीसद भी राशि खर्च नहीं हुई। सबसे खराब प्रदर्शन कोडरमा का रहा। मात्र दो जिले दुमका व गुमला में ही 50 फीसद से अधिक राशि खर्च हुई। आठ जिलों में बीस से 40 फीसद राशि खर्च हुई थी। वित्तीय सत्र के बाद दिनों में भी कोई खास खर्च नहीं हो पाया।

किस कारण यह स्थिति

-अधिकांश जिलों में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी तथा जिला स्तर के पदाधिकारियों के बीच समन्वय नहीं।

-मूल्यांकन व रिपोर्टिग की सही प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती है।

क्या है एनपीईजीईएल

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत इस कार्यक्रम के तहत स्कूल से बाहर की बालिकाओं की पहचान कर विभिन्न माध्यमों से न केवल उन्हें शिक्षित किया जाता है, बल्कि छोटे-छोटे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से भी जोड़ा जाता है। बालिकाओं को मशरुम उत्पादन, प्राकृतिक खाद निर्माण, पेंटिंग, सिलाई, कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। बालिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण भी कराया जाता है।


News : Jagran (20.5.12)

Saturday, May 19, 2012

BETET : टीईटी परिणाम देख भौचक हैं छात्र


BETET : टीईटी परिणाम देख भौचक हैं छात्र

मधेपुरा, निस. : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 का परिणाम देखकर कई अभ्यर्थी हतोत्साहित और भौंचक है। पीड़ित अभ्यर्थी कहां शिकायत करें इसके लिए कोई हेल्प लाइन नजर नहीं आ रही है।

जिले के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत सिरसिया गांव निवासी अभ्यर्थी विनय कुमार सिंह (क्रमांक-2003115605) जब इंटरनेट के माध्यम से निकले अंक-पत्र को देखा तो उस पर 'एटेंडेंस मिसमैच' का रिमा‌र्क्स लिखा मिला। श्री सिंह का कहना है कि उन्होंने परीक्षा के दौरान निरीक्षक द्वारा दिये गये उपस्थिति पंजी पर अपना हस्ताक्षर किया था। इसके अलावा परीक्षा के दौरान हुए वीडियोग्राफी से भी उनकी उपस्थिति का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने परीक्षा परिणाम पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा इस तरह के परिणाम से धांधली की बू आती है। इसके अलावा धीरेन्द्र कुमार सिंह कुमार ममता, संजय तिवारी, नीतीश कुमार, संजीत कुमार सिंह, बिट्टू कुमार सिंह, नीरज कुमार यादव आदि अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि 24 लाख अभ्यर्थियों में इतने कम अभ्यर्थियों का पास करना उनके समझ के परे है। इससे पता चलता है कि परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर धांधली बरती गई है।

News : Jagran (19.5.12)

Thursday, May 17, 2012

BETET Result 2011-2012 @ biharboard.net – Bihar TET & STET Results 2011 -Passing/Qualifying Marks, Answer Key & Certificate – BTET Result Declared


BETET Result 2011-2012 @ biharboard.net – Bihar TET & STET Results 2011 -Passing/Qualifying Marks, Answer Key & Certificate – BTET Result Declared

Download Results
BETET EXAM 2011
BETET EXAM 2011 (Bihar Elementary Teacher Eligibility Test 2011) was conducted by SCERT Bihar and Bihar School Education Board. It was held on 21 & 22 December 2011. All most 200000 candidates not allowed due to rejection form of BETET 2011.
Download results @ http://www.biharboard.net/tetresult.html
BETET EXAM 2011 ANSWER KEY-
BETET 2011 It may be declared by coaching institute, book publisher and institute.
You can check answer key on www.biharboard.net
bihar teacher elibility test 2011 results download,betet admit card 2011 download,btet admit card 2011,state council of educational research &training bihar patna,betet 2011,www.admit card for betet exam 2011,admit card of betet exam 2011.betet 2011 exam centre,btet admit card 2011 download,www.educationbihar.in,bihar elementary teacher eligibility test 2011,bihar primary admit card 2011
tetadmidcard2011,
BETET Result-2011
Teacher evaluation list for Intermediate exam- 2012
Teacher evaluation list for matric exam-2012

Wednesday, May 16, 2012

BETET Result : टीईटी रिजल्ट : अब होगी शिक्षक बनने की हसरत पूरी


BETET Result : टीईटी रिजल्ट : अब होगी शिक्षक बनने की हसरत पूरी

मुजफ्फरपुर, काप्र : टीईटी परीक्षा का परिणाम वास्तव में चौंकानेवाला है। अपेक्षाकृत कम रिजल्ट ने ज्यादातर प्रतियोगियों को दुख पहुंचाया है। वहीं जो पास हुए हैं, वे खुश हैं। यहां प्रस्तुत है कुछ सफल प्रतियोगियों से बातचीत का अंश :-

सरैया के नलिनी रंजन अपनी सफलता पर कहते हैं कि उन्होंने टीईटी पास करने का लक्ष्य बनाकर तैयारी की थी। वे मानते हैं कि परिणाम बहुत कम आया है। लेकिन जिन्होंने ईमानदारी से मेहनत की थी, वे पास हुए। मेहनत कभी निष्फल नहीं जाता।

मोतीझील के सतीश कुमार का कहना है कि परीक्षा को उत्तीर्ण होने के श्रेय वैसे तो की गई मेहनत को जाता है। लेकिन इसमें बड़ों का आशीर्वाद भी कम नहीं है। टीईटी की तैयारी में उन्होंने स्वाध्याय को ज्यादा महत्व दिया था। उन्हें उम्मीद है कि अब वे कहीं शिक्षक बनकर समाज की सेवा करेंगे।

सुजावलपुर (सरैया) के भुवनेश्वर कुमार बताते हैं कि वे शोध के छात्र हैं। टीईटी की तैयारी सिलेबस के मुताबिक और पूरे आत्मविश्वास के साथ की थी। परिणाम सुखद आया। लक्ष्य तो प्राध्यापक बनने का है। मगर शिक्षक बनने का अवसर मिलेगा, तो पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा।

ब्रह्मापुरा की शाइस्ता कलीम का कहना है कि उन्होंने एकाग्रचित होकर एवं लक्ष्य को सामने रखकर परीक्षा की तैयारी की थी। इसमें परिजनों का भी सहयोग मिला। बचपन की ख्वाहिश है कि शिक्षिका बनूं। लगता है अब वह ख्वाहिश शायद जल्द पूरी होगी।

आरएसएस कॉलेज चोचहां के बीएससी के छात्र राजेश शर्मा बताते हैं कि वे इंगलिश मीडियम के छात्र हैं। इंगलिश मीडियम से ही टीईटी की तैयारी की थी। मगर परीक्षा हिन्दी मीडियम से ली गई। कई प्रश्न समझ में नहीं आया। फिर भी परिणाम सुखद है। फ‌र्स्ट टाइम ही किसी कंप्टीशन में बैठे थे।

गोखुला के (पारू) की शुभ्रांशु शुभम का कहना है कि शुरू से ही उनकी अभरुचि शिक्षा के प्रति सकारात्मक थी। क्योंकि यही एक ऐसा धन है जो बांटने से कभी नहीं घटता। टीईटी का अवसर आया तो सीधे हाथ इसे स्वीकार कर लिया। पूरी तन्मयता के साथ तैयारी की।

भागवतपुर के विनय कुमार बताते हैं कि ईमानदारी से की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। टीईटी का नतीजा इसी का परिणाम है। उन्होंने इसके लिए जीतोड़ मेहनत की थी। सिलेबस के मुताबिक विषयों की तैयारी की। मुट्ठी भर परिणाम में भी सफलता मिली।

कच्ची पक्की के अमित कुमार गुप्ता बताते हैं कि उन्होंने कोचिंग करके टीईटी एक्जाम की तैयारी की थी। एक विज्ञापन कंपनी में काम करते हुए भी टीईटी के लिए समय निकाला। देर रात तक जगकर प्रश्नोत्तरों को याद किया। आखिरकार मेहनत सफल हुई।

टीईटी का हो पुनर्मूल्यांकन : 
मुजफ्फरपुर, काप्र : टीईटी के असफल अभ्यर्थियों ने मूल्यांकन में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है। ब्रह्मापुरा के प्रभात कुमार व अघोरिया बाजार के राजेश कुमार का कहना है कि परीक्षा परिणाम के देखने से यह पता चलता है कि इसमें भेदभाव बरता गया है। इतना कम रिजल्ट आना इसकी ओर संकेत करता है। वहीं सहबाजपुर की अंजलि कुमारी, अभिलाषा कुमारी व मौसम कुमारी का कहना है कि उन लोगों ने जमकर तैयारी की थी। परीक्षा देने के बाद भी संतोष था। मगर परिणाम देखकर निराशा हाथ लगी है। इसमें जरूर कोई बात है जो इस अनुपात में रिजल्ट आया है। इसका पुनर्मूल्यांकन होना चाहिए।

News : Jagran (26.5.12)

BETET Result : टीईटी परिणाम : खुशी कम, ज्यादा गम

BETET Result : टीईटी परिणाम : खुशी कम, ज्यादा गम


सिवान, संसू : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परिणाम जानने के लिए जिले के बेरोजगार की फौज पौ फटते ही अखबार की खोज में इधर-उधर घूमते नजर आये। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र व उनके अभिभावकों, अखबार की खोज में डोर-टू-डोर भटकते दिखाई दिए। वहीं कई परीक्षार्थी शहर में निवास करने वाले परिचित छात्रों से मोबाइल पर जानकारी प्राप्त करते रहे। जो परीक्षार्थी सफल वे मिठाईयां खुश होकर मिठाईयां बांटने मे लगे थे, और जो फेल हुए मायूस होकर घर लौट रहे थे।

महिलाओं में भी ज्यादा मायूसी : टीईटी परीक्षा में शामिल हुए वैसे महिला अभ्यर्थी जो गृहिणी भी थी सिर्फ पेपर एक की परीक्षा दी थी उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी। वहीं नियमित रूप से अध्ययनरत महिला छात्रों को ही सफलता मिली जो उत्साहजनक रही।

असमंजस की स्थिति रही परीक्षार्थियों में :

वैसे परीक्षार्थी जिन्होंने पेपर वन व पेपर टू दोनों की परीक्षा दी थी, लेकिन उनका परिणाम सिर्फ पेपर वन में निकला। इसको लेकर वे असमंजस की स्थिति में है। क्योंकि आगामी निकलने वाली नियुक्ति में वे आवेदन के हकदार है कि नहीं।

इनसेट

मेधावी छात्रों को मिली सफलता

सिवान, संसू : टीईटी परीक्षा परिणाम चौंकाने वाली रही। दो भागों (प्राथमिक एवं मध्य) टीईटी परीक्षा के लिए जिले में लगभग 88 हजार छात्र सम्मिलित हुए जिसमें पेपर वन में लगभग 820 परीक्षार्थी तथा पेपर 2 एवं 7 में 551 परीक्षार्थी तथा कुल लगभग 3420 परीक्षार्थी सफल हुए। एक सर्वे अध्ययन के मुताबिक वैसे छात्र ही सफल हुए जो अत्यंत मेधावी के साथ शिक्षण कार्य में अध्ययनरत थे। शिक्षाविद् बताते है कि यह परीक्षा परिणाम विशुद्ध रहा जो शिक्षा की सही आईना पेश किया है। काश! इसी तरह हुई होती डीपीई परीक्षा परिणाम तो उसके नतीजे भी कुछ इसी तरह हुए थे। फर्जीवाड़ा की गुंजाइश ही नहीं रहती।

इनसेट

साइबर व अखबार से चिपके दिखे अभ्यर्थी

महाराजगंज (सिवान), निसं : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम घोषित होते ही शिक्षक बनने की लालसा रखे पुरुष महिलाओं में मंगलवार की सुबह से ही साइबर कैफे एवं अखबार की दुकान में भीड़ देखी गयी। सबकी एक ही उत्सुकता थी कि उनका परीक्षा परिणाम आ जाए। बहुत अभ्यर्थी पेपर देखने के पहले भगवान की आराधना करते दिखे। परिणाम की प्रतिशत कम होने से ज्यादातर अभ्यर्थियों में साफ मायूसी झलक रही थी। ज्ञात हो कि परीक्षा फार्म भरने से लेकर प्रवेश पत्र लेने एवं परीक्षा देने तक अभ्यर्थियों में शिक्षक बनने की ललक देखी गयी थी लेकिन परिणाम घोषित होने के बाद सब सपना बेकार हो गया।


News : Jagran (15.5.12)

Monday, May 14, 2012

BETET Result - Bihar Primary Level Teacher Result only - 2.81 Percent, Boys - 3.59 Percent, Girls - 1.57 Percent


BETET Result : टीईटी में सिर्फ 5.5 % पास

Bihar Primary Level Teacher Result only - 2.81% , Male Candidates Pass Percentage - 3.59, Female Pass Percentage - 1.57
प्रथम पत्र में मात्र 2.81 प्रतिशत ही अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो पाये, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 3.59 तथा महिलाओं का प्रतिशत 1.57 रहा.


न्यूज़ साभार - समय लाइव .कॉम  
BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 |  BIHAR TET RESULT 2012 


बिहार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में मात्र 5.52 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं.

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 6.61 प्रतिशत पुरुष तथा 3.70 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तैयार परीक्षाफल को शिक्षा मंत्री पीके शाही ने सोमवार को जारी किया.
*********





















शिक्षक पात्रता परीक्षा का नतीजा जारी करते मंत्री पीके शाही. 
साथ में अन्य अधिकारीगण

********
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 147984 रही, जिसमें 110649 पुरुष तथा 37335 महिला अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय पत्रों को मिलाकर कुल 2680337 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इसमें 1672085 पुरुष एवं 1008252 महिला अभ्यर्थी शामिल थे.

इस मौके पर मंत्री ने बताया कि इस परीक्षा में करीब चार हजार अभ्यर्थियों का परीक्षाफल उनकी कॉपी गुम हो जाने के कारण नहीं निकाला जा सका है. वहीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की पात्रता परीक्षा में छूटे अभ्यर्थी करीब एक लाख आठ हजार हैं.

इन दोनों की परीक्षा जून माह में ली जायेगी. मंत्री ने बताया कि करीब पन्द्रह हजार परीक्षार्थियों का  परीक्षाफल कतिपय कारणों से रोक कर रखा गया है, जिसमें प्रथम पत्र में करीब 13334 तथा द्वितीय पत्र में 1690 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल लंबित है.

मंत्री ने बताया कि उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के मुताबिक शिक्षकों का पद रिक्त है. यह दक्षता  परीक्षा हर साल होनी है. उन्होंने बताया कि अगले तीन-चार माह में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसके लिए जिला से रिक्तियां मांगी गयी हैं.

एक सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि अभ्यर्थियों की मेघा उत्तीर्णता प्रतिशत कम होने का कारण है. हालांकि उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा से बिहार में अधिक उत्तीर्णता का प्रतिशत रहा है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को परेशानी से बचाने के लिए परीक्षाफल को वेबसाइट  www.biharboard.net पर भी जारी कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के प्रथम पत्र में कुल 2530979 अभ्यर्थी थे, जिसमें से 2162929 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. इसमें 1320730 पुरुष एवं 842199 महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 47469 पुरुष एवं 13261 महिला अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं.

प्रथम पत्र में मात्र 2.81 प्रतिशत ही अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो पाये, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 3.59 तथा महिलाओं का प्रतिशत 1.57 रहा. इसी तरह द्वितीय पत्र में उत्तीर्णता का प्रतिशत 16.86 पर ही आकर अटक गया. यहां भी पुरुषों का उत्तीर्णता प्रतिशत 17.98 रहा जबकि महिलाओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 14.49 आंका गया. द्वितीय पत्र में 517408 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
मंत्री ने बताया कि उच्च व उच्चतर माध्यमिक पात्रता परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह में घोषित कर दिया जायेगा. प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रथम पेपर की वर्ग एक से पांच तथा द्वितीय पेपर वर्ग छह से आठ वर्ग के शिक्षक बनने के लिए ली गयी थी.

News : SamayLive.com (15.5.12)