Thursday, July 19, 2012

BETET : प्रमाणपत्र के पहले मिलेगा नियुक्ति पत्र !



BETET : प्रमाणपत्र के पहले मिलेगा नियुक्ति पत्र !

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test : Teacher will be appointed by 30th July 2012.
Appointment letter will be given before issuing TET certificate.
Recruitment process is fast to implement RTE.
See News -

मुजफ्फरपुर : टीईटी पास आवेदकों को प्रमाण पत्र भले ही अब तक नहीं मिला हो, लेकिन शिक्षा विभाग नियोजन की प्रक्रि या को लगातार गति देने में लगा हुआ है.

विभाग द्वारा शहरी, प्रखंड स्तर पर व पंचायतों में नियोजन की प्रक्रि या शुरू करने की सूचना के बाद अभ्यर्थियों की बेचैनी टीइटी के प्रमाण पत्रों के लिये बढती जा रही है. नियोजन में मात्र 12 दिन बचे हैं और अभी तक अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिला है. काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों को सीधे नियुक्ति पत्र ही भेजा जायेगा. अभ्यर्थी अपना प्रमाण पत्र बाद में भी संलगA कर सकते हैं.

एक अगस्त से पहले ही रोस्टर के आधार पर प्रखंड और पंचायतों में सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इस बार के शिक्षक नियोजन में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
जिस विषय में जितने शिक्षकों की जरुरत होगी पहले उसको भरा जायेगा. मध्य विद्यालय में पचास फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. अगर महिला अभ्यर्थी नहीं मिल रही है तो उस स्कूल में महिला शिक्षकों की सीट रिक्त ही छोड़ दी जायेंगी.
प्राथमिक कक्षाओं में 35 बच्चों के अनुपात पर एक शिक्षक रखने का नियम है. एक अगस्त तक रोस्टर सहित सभी प्रखंड व पंचायत के सीट को अंतिम रूप दे दिया जायेगा.
शिक्षक नियमावली के मुताबिक इस बार नियोजन समिति आवेदक के काउंसिलिंग में नहीं पहुंचने पर उसके दावे को रद्द नहीं कर सकता है. नये नियम के मुताबिक मेधा सूची से रोस्टर के आधार पर आवेदक का अंतिम रूप से चयन हो जाने के बाद ही उसे डाक से ही नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा. किसी भी अभ्यर्थी को हाथ में नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा.
इसके लिए आवेदन के साथ ही सभी आवेदकों को टिकट चिपका कर एक लिफाफा जमा करना होगा.
* मेधा सूची प्रकाशित
मुजफ्फरपुर : शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में नामांकन के अप्रतिबंधित मेघा सूची का प्रकाशन बुधवार को किया गया. इसमें नामांकन के लिये 19 से 25 तक आपत्ति ली जायेगी.
जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थी को आपती होगी वह एक सप्ताह के अंदर ठीक कर सकते हैं. डीइओ ने बताया कि इसके बाद अंतिम चयनित मेघा सूची 30 जुलाई को निकाली जायेगी. इसमें जो अभ्यर्थी चयनित होंगे उनका नामांकन 31 जुलाई से 6 अगस्त तक की जायेगी.
* शिक्षक नियोजन में और बचे है मात्र 12 दिन
* विभाग द्वारा नहीं भेजा गया प्रमाण पत्र
* एक अगस्त से रोस्टर के हिसाब से होगा सीटों का आवंटन
- शिक्षक नियोजन से पहले अभ्यर्थियों को टीइटी के प्रमाण पत्र देने की तैयारी की जा रही है. अगर समय से पहले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिलता है तो वे अपना प्रमाण पत्र बाद में संलगA कर सकते हैं.
केके शर्मा , जिला शिक्षा पदाधिकारी,मुजफ्फरपुर


News Source :  http://prabhatkhabar.com/node/185144 / Prbhat Khabar ( 19.07.12)
*********************************

We hope UP Govt. will also issue appointment letter after decision in HC on 6th August 2012.
UP is largest in population and highest number vacancies in UP to implement RTE. Recruitment on 72825 posts already in process and many new vacancies are waiting in UP.

No comments: