Saturday, May 19, 2012

BETET : टीईटी परिणाम देख भौचक हैं छात्र


BETET : टीईटी परिणाम देख भौचक हैं छात्र

मधेपुरा, निस. : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 का परिणाम देखकर कई अभ्यर्थी हतोत्साहित और भौंचक है। पीड़ित अभ्यर्थी कहां शिकायत करें इसके लिए कोई हेल्प लाइन नजर नहीं आ रही है।

जिले के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत सिरसिया गांव निवासी अभ्यर्थी विनय कुमार सिंह (क्रमांक-2003115605) जब इंटरनेट के माध्यम से निकले अंक-पत्र को देखा तो उस पर 'एटेंडेंस मिसमैच' का रिमा‌र्क्स लिखा मिला। श्री सिंह का कहना है कि उन्होंने परीक्षा के दौरान निरीक्षक द्वारा दिये गये उपस्थिति पंजी पर अपना हस्ताक्षर किया था। इसके अलावा परीक्षा के दौरान हुए वीडियोग्राफी से भी उनकी उपस्थिति का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने परीक्षा परिणाम पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा इस तरह के परिणाम से धांधली की बू आती है। इसके अलावा धीरेन्द्र कुमार सिंह कुमार ममता, संजय तिवारी, नीतीश कुमार, संजीत कुमार सिंह, बिट्टू कुमार सिंह, नीरज कुमार यादव आदि अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि 24 लाख अभ्यर्थियों में इतने कम अभ्यर्थियों का पास करना उनके समझ के परे है। इससे पता चलता है कि परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर धांधली बरती गई है।

News : Jagran (19.5.12)

1 comment:

LIFE LESSONS BY GURUJI said...

Pata karo Yaha par koi sanjay mohan hai Jiske upar aarop mada jarurat sake.