Friday, August 24, 2012

BETET : एसटीइटी उत्तीर्ण नहीं बन सकेंगे प्राथमिक शिक्षक



BETET : एसटीइटी उत्तीर्ण नहीं बन सकेंगे प्राथमिक शिक्षक

पटनाः माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति में आवेदन नहीं दे सकेंगे. शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस पर अंतिम निर्णय ले लिया. यह मामला कई दिनों से विभाग के पास विचाराधीन था. विभाग ने आवेदनपत्र जमा करने को लेकर कई निर्देश जारी किये हैं. प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों को आवेदनपत्र के साथ आवासीय प्रमाणपत्र देना अनिवार्य नहीं है.
आवेदनपत्र के साथ 30 रुपये का स्टांप लगा लिफाफा नहीं देने पर किसी का आवेदनपत्र रद्द नहीं किया जायेगा. स्टांप लगा लिफाफा चयनित अभ्यर्थियों को निबंधित डाक से नियोजपत्र भेजने के लिए मांगा जा रहा है. पर कोई अभ्यर्थी नहीं देता है, तो उनका आवेदनपत्र लेने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

यहां भेजें आवेदन
संबंधित नियोजन इकाई के सचिव के पास आवेदनपत्र भेजना अथवा हाथोहाथ जमा करना है. नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी सह सचिव के पास, प्रखंड के लिए बीडीओ व पंचायत नियोजन इकाई में संबंधित पंचायत सचिव के पास आवेदनपत्र देना


News Source : Prbhat Khabar
********************************
News Review :
News is not clear, It may be possible that B. Ed candidates who are eligible for Primary Teacher upto 1st Jan 2012 out from Primary Teacher recruitment as it happens in Rajashthan  Primary Teacher level (Grade 3rd Recruitment)

BETET candidates are advised to see relevant information from website / OR contact relevant authority for proper/correct details.

No comments: