BETET : राज्य में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया शुरू
Bihar Elementary Teacher Eligibility Test News :
Bihar Teacher Recruitment Process for Primary and Upper Primary Teacher Starts :
पटना : राज्य के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्तियों के मद्देनजर नियोजन की प्रक्रिया संबंधी कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने पिछले माह घोषित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के परीक्षाफल के आधार पर कक्षा 1 से 5 तक और वर्ग 6 से 8 तक में रिक्तियों के बारे में पूरी जानकारी सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों (स्थापना) से मांगी है।
शुक्रवार को शिक्षा विभाग के स्व. मदन मोहन झा स्मृति सभागार में प्राइमरी एजुकेशन के प्रभारी निदेशक आरएस सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक हुई। श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिया कि स्कूलों में शिक्षकों की कितनी रिक्तियां हैं, इसके बारे में आगामी 30 जून तक सूची उपलब्ध करा दें ताकि टीइटी के रिजल्ट के आलोक में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। शिक्षकों की रिक्तियों के आकलन में यह देख लें कि पहले से कितनी रिक्तियां हैं और छात्र-छात्राओं की आवश्यकता पर नये शिक्षकों के कितने पद चाहिए। यह भी निर्देश दिया गया कि वैसे प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय जहा सरप्लस टीचर्स हैं उनका समायोजन अपने ही नियोजन इकाई में आवश्यकता वाले स्कूलों में करें।
प्रभारी निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेतनमान वाले जो पुराने शिक्षक हैं उनकी प्रोन्नति की प्रक्रिया आगामी 15 जून तक पूरी कर लें। हालांकि आज की बैठक में शिक्षकों की प्रोन्नति की भी समीक्षा की गई जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई कि हर जिले में शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया चल रही है।
News Source : Jagran.com ( 8.6.12)
*******************
For Regular Updates , Visit - http://bhtet.blogspot.com (Bihar TET Blog)
1 comment:
Bihar TET me niyojan ki prakriya kya hogi ma'am means job kis base par aur kis system se di jayegi.
Post a Comment