Wednesday, January 7, 2015

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:

शिक्षक नियोजन: आवेदन के लिए लगने लगी अभ्यर्थियों की कतार

Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,

कटिहार : जिला परिषद शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसको लेकर विभिन्न नियोजन इकाईयों में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन देने को कतार लग रही है। जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन हेतु अभ्यर्थियों से विषयवार रिक्ति के आलोक में आवेदन लिया जा रहा है। उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन में विभिन्न विषयों में 241 रिक्तियां हैं। जबकि माध्यमिक शिक्षक नियोजन में विभिन्न विषयों के 133 पदों की रिक्ति को लेकर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नियोजन की प्रक्रिया 22 दिसम्बर से प्रारंभ हो चुकी है। इसी क्रम में आज भी नियोजन इकाईयों में अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गई।
उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के विषय वार रिक्ति
विषय-रिक्त पद
जन्तु विज्ञान-02
वनस्पति शास्त्र-02
रसायन शास्त्र-19
गणित-20
भौतिक शास्त्र-19
अर्थशास्त्र-01
भूगोल-15
इतिहास-03
गृहविज्ञान-19
दर्शन शास्त्र-02
राजनीतिक शास्त्र-17
मनोविज्ञान-21
समाज शास्त्र-23
लेखा शास्त्र (वाणिज्य)-14
इंटपिरेंस (वाणिज्य)-06
बंगला-02
अंग्रेजी-22
हिंदी-30
उर्दू-04
कुल-241
----
माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की विषय वार रिक्ति
विषय-रिक्त पद
हिंदी-27
अंग्रेजी-31
संस्कृत-12
उर्दू-14
बंगला-02
विज्ञान-18
गणित-20
सामाजिक विज्ञान-04
गृहविज्ञान-04
संगीत-01
शारीरिक शिक्षा-01
कुल-133


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

No comments: