Showing posts with label Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan. Show all posts
Showing posts with label Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan. Show all posts

Saturday, April 20, 2024

Bihar Teacher: बीपीएससी से आई गुड न्यूज, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख फाइनल; जानें 87774 पदों के लिए कब होगा एग्जाम

Bihar Teacher: बीपीएससी से आई गुड न्यूज, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख फाइनल; जानें 87774 पदों के लिए कब होगा एग्जाम

BPSC Teacher Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है। बीपीएससी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण की रद्द परीक्षा 10 से 12 जून 2024 के बीच होगी। वहीं रिजल्ट 10 जुलाई 2024 को जारी किया जाएगा

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर दो चरण में परीक्षा ली और सफल अभ्यर्थियों की बहाली भी की गई, तीसरे चरण की परीक्षा विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया था। हालांकि उस परीक्षा को लेने के लिए बीपीएससी के स्तर से तैयारी पूरी करने के साथ ही उसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा को लेकर सूबे के हजारों अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे। आयोग ने इंतजार की घड़ी समाप्त कर दी है। आयोग के स्तर से परीक्षा का शेड्यूल जारी होते ही संभावित अभ्यर्थियों की चहलकदमी बढ़ गई है।


क्या है शिक्षक परीक्षा का शेड्यूल

आयोग के अनुसार, तीसरे चरण की रद्द परीक्षा 10 से 12 जून तक होगी। इसका रिजल्ट ठीक एक माह बाद 10 जुलाई को निर्गत किया जायेगा। गौरतलब है कि तीसरे चरण में शिक्षा विभाग ने 87,774 शिक्षकों की बहाली करने का निर्णय लिया था। बीपीएससी के स्तर से शिक्षक बहाली की परीक्षा का कैलेंडर जारी किया गया है, जिसके अनुसार अब हर साल शिक्षक बहाली के लिए परीक्षा होगी। कैलेंडर के अनुसार, यह परीक्षा प्रतिवर्ष 24 अगस्त को होगी। इस तरह चौथे चरण में शिक्षक बहाली की परीक्षा 24 अगस्त 24 को होगी और इसका रिजल्ट 24 सितंबर को आयेगा।

चौथे चरण में 50 हजार की बहाली

बताया गया है कि चौथे चरण में सूबे में 50 हजार से अधिक शिक्षक बहाल होंगे। बीपीएससी की शेड्यूल के अनुसार, इस वर्ष प्रधान शिक्षक की बहाली की भी परीक्षा होगी। 40,247 प्रधान शिक्षक की बहली होनी है। प्रधान शिक्षक के लिए 13 जून को परीक्षा होगी, जबकि इसका रिजल्ट 18 जुलाई को आयेगा। वहीं, प्रधानाध्यापक के 6064 पदों के लिए 14 जून को परीक्षा और 20 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया जायेगा। इधर, सिमुतुल्ला आवासीय विद्यालय, जमुई में 62 शिक्षकों की बहाली होनी है। इसकी परीक्षा 23 जून को, तो रिजल्ट 21 जुलाई को आयेगा।



BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Monday, July 18, 2016

Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - पटना में 1825 शिक्षकों के लिए भर्ती निकली, 26 जुलाई तक करें आवदेन

Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



 पटना में 1825 शिक्षकों के लिए भर्ती निकली, 26 जुलाई तक करें आवदेन
Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, 

पटना, कार्यालय संवाददाता First Published:13-07-2016 10:18:31 AMLast Updated:13-07-2016 10:18:31 AM
     
पटना में 1825 शिक्षकों के लिए भर्ती निकली, 26 जुलाई तक करें आवदेन
पटना जिला के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों की रिक्तियां निकाल दी गयी है। अभ्यर्थी 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 1825 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं।

अभ्यर्थी जिला परिषद के लिए पटना नियोजन इकाई जिला परिषद कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। वहीं, पटना नगर निगम के लिए राजकीय कन्या उच्च विद्यालय डाकबंगला चौराहे पर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए कार्यपालक पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

अभ्यर्थी विषयवार रिक्तियों की जानकारी www. patna. bih. nic. in पर प्राप्त कर सकते हैं। पटना जिले में सबसे ज्यादा रिक्तियां माध्यमिक में हैं। इसमें 970 सीटें शिक्षकों के रिक्त हैं, वहीं उच्च माध्यमिक में 855 रिक्त हैं।

उच्च माध्यमिक: उच्च माध्यमिक में जिला परिषद, पटना में 589, पटना नगर निगम में 130, नगर परिषद में 109 और नगर पंचायत में 27 सीटें रिक्त है। इन सभी जगहों को मिलाकर सबसे अधिक रिक्तियां भौतिकी विषय में 126 है। वहीं गणित में 115 रिक्तियां, अंग्रेजी में 110, कैमेस्ट्री में 107 हैं। वहीं सोशल साइंस में मनोविज्ञान में 59, हिन्दी में 50 इसी तरह से सभी विषयों में रिक्तियां हैं।

माध्यमिक: पटना नगर निगम में 374, जिला परिषद में 512 रिक्तियां हैं। माध्यमिक में जिला परिषद में सबसे अधिक रिक्तियां समाजिक विज्ञान में 106, गणित में 88, अंग्रेजी 72, हिन्दी 73, उर्दू में 54, संस्कृत में 70, विज्ञान में 24 रिक्तियां है। वहीं पटना नगर निगम में सामाजिक विज्ञान में 80, गणित में 61, विज्ञान में 56,अंग्रेजी में 47, हिन्दी में 46, उर्दू में 22, संस्कृत में 45 और शारीरिक शिक्ष में 17 पद हैं।

ये है कार्यक्रम
मेधा सूची की तैयारी 20 जुलाई 
सूची का अनुमोदन 22 जुलाई 
मेधा सूची का प्रकाशन 25 जुलाई 
सूची पर आपत्ति 10 अगस्त 
आपत्ति निराकरण व अंतिम सूची प्रकाशन 12 अगस्त 
प्रमाण पत्र की जांच 18 अगस्त 
नियोजन पत्र वितरण 20 अगस्त 
जिला परिषद में वितरण 22 अगस्त  


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Wednesday, February 17, 2016

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - माध्यमिक शिक्षक नियोजन : 47 पदों के लिए हुई काउंसि¨लग

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -


माध्यमिक शिक्षक नियोजन : 47 पदों के लिए हुई काउंसि¨लग

Publish Date:Mon, 15 Feb 2016 06:28 PM (IST) | Updated Date:Mon, 15 Feb 2016 06:28 PM (IST)
लखीसराय। स्थानीय केआरके उच्च विद्यालय में सोमवार को जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा माध्यमिक संगीत, ललित कला एवं नृत्य शिक्षकों के नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया। जिले में माध्यमिक संगीत शिक्षकों के कुल 33 पदों के लिए 316 आवेदनकर्ताओं में से 76 अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग कराया। जबकि ललित कला के शिक्षकों के सात पद के लिए 63 आवेदनकर्ताओं में से 9 अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग कराया। नृत्य शिक्षक के सात पद के लिए एक मात्र आवेदनकर्ता ने काउंसि¨लग कराया। इस दौरान चार टेबल लगाकर शिक्षक रामानुज कुमार, अर¨वद कुमार भारती, राकेश कुमार, प्रभाकर कुमार वर्मा, अरूण कुमार, विजय वं¨डग, पप्पू राउत, अजीत पांडेय आदि शिक्षकों ने अभ्यर्थियों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति से मूल प्रमाण पत्रों का मिलान कर सभी अभ्यर्थियों से दो-दो प्रति में शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति ली गई। इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों से शपथ पत्र भी लिया गया।
   


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Saturday, January 31, 2015

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - बनना चाहते हैं कंप्यूटर शिक्षक तो 27 से करें आवेदन - 400 Computer Teacher Application starts from 27-01-2015 to 26-02-2015

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News - बनना चाहते हैं कंप्यूटर शिक्षक तो 27 से करें आवेदन - 400 Computer Teacher Application starts from 27-01-2015 to 26-02-2015
BETET, COMPUTER TEACHER,

शिक्षक नियोजन

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


बनना चाहते हैं कंप्यूटर शिक्षक तो 27 से करें आवेदन

400 Computer Teacher Application starts from 27-01-2015 to 26-02-2015

पटना। राज्य के 400 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक नियोजित किए जाएंगे। सोमवार को शिक्षा विभाग ने जिलावार रिक्तियों की सूची जारी कर दी। पटना जिला के 10, मुजफ्फरपुर के 18 और भागलपुर के 34 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों का नियोजन होगा। नियोजन हेतु 27 जनवरी से 26 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे।










माध्यमिक शिक्षा निदेशक रामबुझावन चौधरी के मुताबिक नालंदा जिला के 17, नवादा के 6, गया के 14, जहानाबाद के 13 शेखपुरा के 5, सिवान के 24, बेगूसराय के 26, औरंगाबाद के 14, अररिया के 5, बांका के 15, दरभंगा के 17, जमुई के 13, किशनगंज के 9, मुंगेर के 19, लखीसराय के 15, पूर्णिया के 12, सहरसा के 14, सुपौल के 16, कटिहार के 14, खगडिय़ा के 6, मधेपुरा के 8 और समस्तीपुर के 23 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों का नियोजन होगा। संबंधित नियोजन इकाइयों में आवेदन लेने हेतु आवश्यक तैयारी करने का निर्देश जिलों को दिया गया है।




BIHAR TEACHER NIYAMAWALI 10TH & 10+2, NCTE RULE

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News 
BIHAR TEACHER NIYAMAWALI 10TH & 10+2, NCTE RULE

-


शिक्षक नियोजन

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

BIHAR TEACHER NIYAMAWALI 10TH & 10+2, NCTE RULE


National Council for Teacher Education Act 1993!
LINK-http://www.educationbihar.gov.in/ACTPdf/19Mar201350115.pdf
बिहार जिला परिषद्-माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली में संशोधन !
Link-http://www.educationbihar.gov.in/ACTPdf/18Mar201320150.pdf
बिहार नगर निकाय-माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक(नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली में संशोधन !
Link-http://www.educationbihar.gov.in/ACTPdf/18Mar201320700.pdf
बिहार जिला परिषद्-माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2006 में संशोधन हेतु नियमावली !
http://www.educationbihar.gov.in/ACTPdf/20Jun201313057.pdf
बिहार नगर निकाय-माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2006 में संशोधन हेतु नियमावली !
http://www.educationbihar.gov.in/ACTPdf/20Jun201312859.pdf
बिहार नगर निकाय-माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2006 में संशोधन हेतु नियमावली !
http://www.educationbihar.gov.in/ACTPdf/20Jun201313007.pdf
बिहार जिला परिषद्-माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2006 में संशोधन हेतु नियमावली !
http://www.educationbihar.gov.in/ACTPdf/20Jun201312757.pdf

Tuesday, January 13, 2015

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - माध्यमिक व प्लस टू में अनट्रेंड को मौका नहीं

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  माध्यमिक व प्लस टू में अनट्रेंड को मौका नहीं, NCTE NOT PERMITTED NON-TET, UNTRAINED TEACHER IN MIDDLE SCHOOLS

JIS VARG MEIN TET PASS, USEE MEIN BANENGE SHIKSHAK


शिक्षक नियोजन

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


 माध्यमिक व प्लस टू में अनट्रेंड को मौका नहीं


बोले मुख्यमंत्री, यौमे उर्दू के रूप में मनाया जायेगा गुलाम सरवर का जन्म दिवस . अकलियतों की स्थिति महादलितों की तुलना में बहुत अच्छी नहीं है . जिन विद्यालयों में उर्दू की पढ़ाई नहीं होती है, वहां पढ़ाई कराने का निर्देश देंगे

 सूबे में गुलाम सरवर द्वारा उर्दू भाषा की तरक्की के लिये किये गये कार्य से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये। वे बिहार में उर्दू भाषा एवं कौमी एकता के प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं। उनके द्वारा छोड़े गये अधूरे कामों को हम पूरा करेंगे। गुलाम सरवर के जन्म दिवस को उर्दू दिवस के रूप में मनाया जाएगा। हर प्राथमिक विद्यालय में उर्दू शिक्षक बहाल होंगे, इससे उर्दू को बढ़ावा मिलेगा और इसे आम आदमी की भाषा बनाने में सहयोग प्राप्त होगा। जिस विद्यालय में उर्दू की पढ़ाई नहीं होती है, वहां पर उर्दू की भी पढ़ाई हो, इसके लिये शिक्षा विभाग को निर्देश देंगे। ऐसी व्यवस्था करेंगे कि उर्दू पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़े। अकलियत की स्थिति महादलित की तुलना में बहुत अच्छी नहीं है। यह बातें मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुलाम सरवर जयंती के अवसर पर भारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित तकरीब यौम-ए-उर्दू कार्यक्रम के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार की द्वितीय राजभाषा उर्दू है।









BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - बदलेगी शिक्षक नियुक्ति में आवेदन की प्रक्रिया

Wednesday, January 7, 2015

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: टीईटी पास हैं तो 21 जनवरी तक करें आवेदन जमा

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:

टीईटी पास हैं तो 21 जनवरी तक करें आवेदन जमा

BETET, shikshak niyojan, Plus 2 Shikshak Niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


HOW TO APPLY FOR BIGGEST SHIKSHAK NOYOJAN IN BIHAR

MUNGER

मुंगेर, जागरण संवाददाता : जिले के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में खाली पड़े शिक्षक के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए विभाग टीईटी पास अभ्यर्थियों से आवेदन भी लेना शुरू कर दिया है। आवेदन देने की प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी। हालांकि अभी नियोजन की तिथि घोषित नहीं की गई है। आवेदन देने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद नियोजन की तिथि घोषित की जाएगी।

इस नियोजन प्रक्रिया के तहत कक्षा एक से पांच तक के नियोजन में प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जबकि कक्षा 6 से 12 वीं तक के नियोजन में सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही भाग ले सक ते हैं। गौरतलब है कि जिले भर के स्कूलों में अलग-अलग विषयों के लिए अबतक हुए शिक्षक नियोजन के बावजूद भी पद रिक्त है।

यहां करें आवेदन जमा : नियोजन के लिए अभ्यर्थी जिला परिषद क्षेत्र के लिए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, नगर आयुक्त कार्यालय, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के कार्यालय, नगर कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय, पंचायत परिषद हवेली खड़गपुर कार्यालय में, प्रखंड के लिए बीडीओ कार्यालय में एवं पंचायत के लिए पंचायत सचिव के यहां आवेदन जमा करा सकते हैं।

कक्षा प्रथम से पांच तक इतनी सीट हैं खाली : मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में कक्षा प्रथम से पांच तक में 19, जमालपुर में 24, खड़गपुर में 41, बरियारपुर में 11, तारापुर में 21, असरगंज में 23, संग्रामपुर में 62, टेटियाबम्बर में 21 और धरहरा में 12 सीट खाली है।

कक्षा 6 से 8 तक में इतने सीट सीट हैं खाली : जिले भर के अलग-अलग स्कूलों में अलग-अलग विषयों में करीब दो सौ से भी ज्यादा सीट खाली है। जिसमें उर्दू में 37, हिंदी में 82, विज्ञान में 97, अंग्रेजी में 14, सामाजिक विज्ञान में 17 और संस्कृत में 78 सीट रिक्त है। वहीं उच्चतर माध्यमिक में कक्षा नवम एवं दशम में जले भर में 189 सीटें खाली है जिस पर आवेदन लिया जा रहा है।

प्लस टू स्कूलों में इतने सीट है खाली : नगर निगम क्षेत्र मुंगेर में अलग-अलग विषयों व वर्गो में 32, जिला परिषद क्षेत्र में 123, नगर परिषद जमालपुर में 10 पद रिक्त है जबकि नगर पंचायत हवेली खड़गपुर में एक भी पद रिक्त नहीं है।

News Sabhaar : jagran 7.1.15

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:

शिक्षक नियोजन: आवेदन के लिए लगने लगी अभ्यर्थियों की कतार

Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,

कटिहार : जिला परिषद शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसको लेकर विभिन्न नियोजन इकाईयों में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन देने को कतार लग रही है। जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन हेतु अभ्यर्थियों से विषयवार रिक्ति के आलोक में आवेदन लिया जा रहा है। उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन में विभिन्न विषयों में 241 रिक्तियां हैं। जबकि माध्यमिक शिक्षक नियोजन में विभिन्न विषयों के 133 पदों की रिक्ति को लेकर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नियोजन की प्रक्रिया 22 दिसम्बर से प्रारंभ हो चुकी है। इसी क्रम में आज भी नियोजन इकाईयों में अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गई।
उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के विषय वार रिक्ति
विषय-रिक्त पद
जन्तु विज्ञान-02
वनस्पति शास्त्र-02
रसायन शास्त्र-19
गणित-20
भौतिक शास्त्र-19
अर्थशास्त्र-01
भूगोल-15
इतिहास-03
गृहविज्ञान-19
दर्शन शास्त्र-02
राजनीतिक शास्त्र-17
मनोविज्ञान-21
समाज शास्त्र-23
लेखा शास्त्र (वाणिज्य)-14
इंटपिरेंस (वाणिज्य)-06
बंगला-02
अंग्रेजी-22
हिंदी-30
उर्दू-04
कुल-241
----
माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की विषय वार रिक्ति
विषय-रिक्त पद
हिंदी-27
अंग्रेजी-31
संस्कृत-12
उर्दू-14
बंगला-02
विज्ञान-18
गणित-20
सामाजिक विज्ञान-04
गृहविज्ञान-04
संगीत-01
शारीरिक शिक्षा-01
कुल-133


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

Monday, January 5, 2015

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: राज्य भर में करीब डेढ़ लाख शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
राज्य भर में करीब डेढ़ लाख शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया  शुरू
BETET, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

Apply for Shikshak Niyojan Bihar
Last Date : 21 January 2015

राज्य भर में करीब डेढ़ लाख शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया  शुरू
प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च मध्य विद्यालय तीनों स्तर पर शिक्षकों की बहाली होनी है। 21 जनवरी तक चलने वाली आवेदन प्रक्रिया में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में उत्तीर्ण सभी अभ्यार्थी शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि प्राथमिक स्कूल के लिए अप्रशिक्षित अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।



इसके साथ ही अलग-अलग विषयों के आधार पर भी योग्यता निर्धारित की गई है। सामान्य विषय के शिक्षक के लिए इंटरमीडिएट शैक्षणिक योग्यता रखी गयी है जबकि उर्दू भाषा के शिक्षक के लिए बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्राप्त योग्यता निर्धारित की गई है। हिन्दी और अंग्रेजी विषय के शिक्षकों के लिए स्नातक स्तर पर हिन्दी और अंग्रेजी की योग्यता निर्धारित की गई है।




BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: प्लस टू स्कूलों में 41871 शिक्षकों की होगी भर्ती !


BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:

प्लस टू स्कूलों में 41871 शिक्षकों की होगी भर्ती !

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

Plus 2 Shikshak Niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, STET, 

पटना | राज्य के प्लस टू स्कूलों में विभिन्न विषयों के 41871 शिक्षकों की बहाली होगी। बहाली मानदेय पर होगी। इसके लिए 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक एसटीईटी पास प्रशिक्षित अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे। मैथिली, पाली, प्राकृत, भोजपुरी, बंगाली व मगही विषयों के भी शिक्षकों का नियोजन होगा। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक में मंगलवार को नियोजन पर चर्चा हुई।
पीएचईडी में बहाल होंगे 234 जेई
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 234 जूनियर इंजीनियरों की एक वर्ष के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर बहाली होगी। मंगलवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। विभाग में रिक्त पदों पर स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। उस समय तक काम बाधित ना हो इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट पर बहाली की जा रही है।
साथ ही सरकारी कार्यालयों में ऑफिस अटेंडेंट (कार्यालय प्रचारी) के 50 प्रतिशत पदों पर होमगार्ड के जवानों की बहाली होगी। बहाली कॉन्ट्रैक्ट पर होगी और इसे समय-समय पर बढ़ाया जाएगा। कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव बी. प्रधान ने बताया कि पीएचईडी में जूनियर इंजीनियर (असैनिक) के 204 और जूनियर इंजीनियर (यांत्रिक) के 34 पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है