Showing posts with label Plus 2 Shikshak Niyojan. Show all posts
Showing posts with label Plus 2 Shikshak Niyojan. Show all posts

Monday, November 7, 2016

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - शिक्षक नियोजन: आपत्तियों का निराकरण, अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 2 नवम्बर को

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



  शिक्षक नियोजन: आपत्तियों का निराकरण, अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 2 नवम्बर को - Plus 2 Shikshak Niyojan, 

गोपालगंज।  First Published:31-10-2016 06:07:32 PMLast Updated:31-10-2016 06:11:45 PM
     
पांचवें चरण के तहत जिले के हाई व प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के नियोजन की अंतिम मेधा सूची 2 नवम्बर को प्रकाशित की जायेगी। इससे पहले प्रकाशित औपबंधिक मेधा सूची पर प्राप्त आपत्तियों का निराकारण कर दिया गया है। शिक्षा विभाग स्थापना के डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति को लेकर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए 120 और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए 16 आवेदन मिले थे। इन सब आपत्ति आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है।

अंतिम मेधा सूची के प्रकाशन की तैयारी तेज कर दी गई है। अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 2 नवम्बर को कर दिया जायेगा। अंतिम मेधा सूची के प्रकाशन के बाद अन्य प्रक्रिया पूरी कर अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जायेगी और इसके बाद उन्हें नियोजन पत्र निर्गत किया जायेगा। बता दें कि, औपबंधिक मेधा सूची के प्रकाशन में देरी हुई थी। पांच अक्टूबर की जगह 20 अक्टूबर को औपबंधिक मेधा सूची एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी। इसके बाद से 30 अक्टूबर तक आपत्तियों के दर्ज कराने के लिये आवेदन प्राप्ति की तिथि निर्धारित की गई थी। नियोजन को औपबंधिक मेधा सूची के प्रकाशन में देरी को लेकर जिला परिषद् नियोजन इकाई साथ-साथ आपत्तियों का निराकरण भी करती जा रही थी। स्थापना डीपीओ बताते हैं कि समय पर नियोजन का कार्य पूरा किया जाये, इसके लिए कार्य जल्द निपटाये जा रहे हैं। अंतिम मेधा सूची के प्रकाशन में देरी नहीं हो, इसको लेकर नियोजन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को अलर्ट किया गया है। 


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Friday, October 14, 2016

Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - शिक्षक नियोजन को औपबंधिक मेधा सूची जारी Plus 2 Shikshak Niyojan

 Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -

शिक्षक नियोजन को औपबंधिक मेधा सूची जारी
Plus 2 Shikshak Niyojan


Thu, 13 Oct 2016 07:58 PM (IST)



बक्सर । जिला परिषद और नगर परिषद अंतर्गत +2 और हाईस्कूल के लिए शिक्षक नियोजन की चल रही प्रक्रिया के त

बक्सर । जिला परिषद और नगर परिषद अंतर्गत +2 और हाईस्कूल के लिए शिक्षक नियोजन की चल रही प्रक्रिया के तहत औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विनायक पांडेय ने बताया कि इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही बीस अक्टूबर तक इस पर आपत्ति देने के लिए कहा गया है।

अधिकारी ने बताया कि आपत्ति आने के उपरांत उसका निराकरण किया जाएगा और अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह बाद अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर शिड्यूल के अनुसार शिक्षकों की बहाली को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। डीपीओ के मुताबिक जिले में +2 के अंतर्गत जिला परिषद अंतर्गत 260 शिक्षकों की बहाली होनी है। इनमें जिला परिषद अंतर्गत 216, नगर परिषद बक्सर अंतर्गत 28 व नगर परिषद डुमरांव अंतर्गत 16 पदों पर बहाली होनी है। इसी तरह हाईस्कूल के लिए जिला परिषद अंतर्गत 340, नगर परिषद बक्सर अंतर्गत 31 व नगर परिषद अंतर्गत 14 पद रिक्त हैं, जिन पर बहाली की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाना है। अधिकारी ने बताया कि रिक्ति के अनुसार विभिन्न विषयों के शिक्षकों की बहाली की जाएगी।

+2 के लिए रिक्त पदों की संख्या

जिला परिषद - 216

नगर परिषद बक्सर - 28

नगर परिषद डुमरांव - 16

हाईस्कूल के लिए रिक्त पदों की संख्या

×

जिला परिषद - 340

नगर परिषद बक्सर - 31

नगर परिषद डुमरांव - 14

बयान :

हाईस्कूल व +2 के लिए शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन जिले की वेबसाइट पर कर दिया गया है। इस पर 20 अक्टूबर तक आपत्ति देने के लिए कहा गया है। उसके बाद अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

विनायक पांडेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, बक्सर।

   


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Thursday, January 14, 2016

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - Plus 2 Shikshkon ke Leeye Special TET -

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News - Plus 2 Shikshkon ke Leeye Special TET -



   



BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - Plus 2 Schools Mein 15615 Shikshkon ki Hogee Niyukti -

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News - Plus 2 Schools Mein 15615 Shikshkon ki Hogee Niyukti  -



  
 


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Tuesday, October 27, 2015

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - हाई स्कूल व प्लस टू में शिक्षकों के 692 पद रिक्त

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



हाई स्कूल व प्लस टू में शिक्षकों के 692 पद रिक्त

Publish Date:Mon, 26 Oct 2015 06:45 PM (IST) | Updated Date:Mon, 26 Oct 2015 06:45 PM (IST)


गोपालगंज।

जिला परिषद में दो बार नियोजन कैंप लगाने के बाद भी प्लस टू तथा हाई स्कूलों में शिक्षकों के 692 पद रिक्त रह गये। गत मई माह में जिला परिषद के सभागार में आयोजित नियोजन कैंप में रिक्त पदों के सापेक्ष काफी कम संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। जिसके कारण कई विषयों में शिक्षक के लिए एक भी नियोजन नहीं हो सका। ऐसे में भारी संख्या में शिक्षकों का पद रिक्त होने का असर शिक्षा व्यवस्था पर भी पड़ रहा है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला परिषद कार्यालय में हाई स्कूल व प्लस टू स्कूलों के लिए इस साल दो बार नियोजन कैंप का आयोजन किया गया। दोनों बार के कैंप में निर्धारित किये गये सीट के मुकाबले काफी कम आवेदक पहुंचे। ऐसे में हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों में कुल 802 पदों के विरुद्ध मात्र 112 सीटों को ही भरा जा सका। हद तो यह कि प्लस टू के लिए आयोजित कैंप में गणित, अंग्रेजी, रसायन, अर्थशास्त्र, जन्तु विज्ञान, इपिएस, समाज शास्त्र, भौतिकी तथा वनस्पति विज्ञान में एक भी शिक्षक का नियोजन नहीं किया जा सका। ऐसे में हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने के कारण पठन-पाठन पर भारी असर पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

शिक्षकों के बिना कैसे होगी पढ़ाई

गोपालगंज : हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए दूसरी शिक्षक नियोजन कैंप आयोजित किया था। इस कैंप के बाद भी 692 पद रिक्त रह गये। इनमें हाई स्कूल में 152 तथा प्लस टू में 540 पदों की रिक्ति शामिल है। शिक्षकों का नियोजन नहीं होने के कारण हाई स्कूल व प्लस टू में पठन-पाठन पर असर पड़ा है। इन स्कूलों में बिना शिक्षकों के बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी, इसको लेकर शिक्षा विभाग की चिंता भी बढ़ गयी है।

हाई स्कूल में रिक्त पदों की स्थिति

विषय रिक्त पद

अंग्रेजी 46

हिन्दी 44

गणित 29

विज्ञान 19

सामाजिक विज्ञान 03

संस्कृत 15

उर्दू 03

शारीरिक शिक्षा 02

वाणिज्य 01

गृह विज्ञान 01

कुल 152

प्लस टू में कुल पर व रिक्ति

विषय कुल रिक्ति

एनआरबी 136

अंग्रेजी 69

रसायन 65

भौतिकी 62

गणित 51

मनोविज्ञान 43

गृह विज्ञान 34

हिन्दी 27

वनस्पति विज्ञान 16

भूगोल 12

समाज शास्त्र 11

उर्दू 05

जंतु विज्ञान 05

ईपीएस 05

अर्थशास्त्र 01

कुल 540   


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Tuesday, March 24, 2015

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों के चौथे दिन प्रमाण पत्रों की जांच जारी

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News - शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों के चौथे दिन प्रमाण पत्रों की जांच जारी


शिक्षक नियोजन News : -
शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों के चौथे दिन प्रमाण पत्रों की जांच जारी
Publish Date:Mon, 23 Mar 2015 05:48 PM (IST) | Updated Date:Mon, 23 Mar 2015 05:48 PM (IST)

  
पूर्णिया, जागरण संवाददाता : जिला परिषद अन्तर्गत प्लस टू एवं माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच चौथे दिन शनिवार को जारी रही। शनिवार को कुल 200 अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र प्राप्त कर जांच की गई। प्लस टू के लिए 13 अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्र जमा किया। माध्यमिक शिक्षकों के लिए समाजिक विज्ञान विषय पर 141 अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्र की जांच के लिए उपस्थित हुए। हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मैथिली एवं संगीत विषय के 17 अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। विज्ञान के सभी कोटी के 12 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र प्राप्त किये गए। गणित के 15 एवं शारीरिक शिक्षा के 15 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र प्राप्त किये गए। प्रमाण पत्र की जांच 27 मार्च तक जारी रहेगी।

News Sabhar : jagran


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Wednesday, January 7, 2015

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: टीईटी पास हैं तो 21 जनवरी तक करें आवेदन जमा

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:

टीईटी पास हैं तो 21 जनवरी तक करें आवेदन जमा

BETET, shikshak niyojan, Plus 2 Shikshak Niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


HOW TO APPLY FOR BIGGEST SHIKSHAK NOYOJAN IN BIHAR

MUNGER

मुंगेर, जागरण संवाददाता : जिले के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में खाली पड़े शिक्षक के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए विभाग टीईटी पास अभ्यर्थियों से आवेदन भी लेना शुरू कर दिया है। आवेदन देने की प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी। हालांकि अभी नियोजन की तिथि घोषित नहीं की गई है। आवेदन देने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद नियोजन की तिथि घोषित की जाएगी।

इस नियोजन प्रक्रिया के तहत कक्षा एक से पांच तक के नियोजन में प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जबकि कक्षा 6 से 12 वीं तक के नियोजन में सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही भाग ले सक ते हैं। गौरतलब है कि जिले भर के स्कूलों में अलग-अलग विषयों के लिए अबतक हुए शिक्षक नियोजन के बावजूद भी पद रिक्त है।

यहां करें आवेदन जमा : नियोजन के लिए अभ्यर्थी जिला परिषद क्षेत्र के लिए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, नगर आयुक्त कार्यालय, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के कार्यालय, नगर कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय, पंचायत परिषद हवेली खड़गपुर कार्यालय में, प्रखंड के लिए बीडीओ कार्यालय में एवं पंचायत के लिए पंचायत सचिव के यहां आवेदन जमा करा सकते हैं।

कक्षा प्रथम से पांच तक इतनी सीट हैं खाली : मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में कक्षा प्रथम से पांच तक में 19, जमालपुर में 24, खड़गपुर में 41, बरियारपुर में 11, तारापुर में 21, असरगंज में 23, संग्रामपुर में 62, टेटियाबम्बर में 21 और धरहरा में 12 सीट खाली है।

कक्षा 6 से 8 तक में इतने सीट सीट हैं खाली : जिले भर के अलग-अलग स्कूलों में अलग-अलग विषयों में करीब दो सौ से भी ज्यादा सीट खाली है। जिसमें उर्दू में 37, हिंदी में 82, विज्ञान में 97, अंग्रेजी में 14, सामाजिक विज्ञान में 17 और संस्कृत में 78 सीट रिक्त है। वहीं उच्चतर माध्यमिक में कक्षा नवम एवं दशम में जले भर में 189 सीटें खाली है जिस पर आवेदन लिया जा रहा है।

प्लस टू स्कूलों में इतने सीट है खाली : नगर निगम क्षेत्र मुंगेर में अलग-अलग विषयों व वर्गो में 32, जिला परिषद क्षेत्र में 123, नगर परिषद जमालपुर में 10 पद रिक्त है जबकि नगर पंचायत हवेली खड़गपुर में एक भी पद रिक्त नहीं है।

News Sabhaar : jagran 7.1.15

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

Monday, January 5, 2015

STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: Plus 2 Shikshak Niyojan, COMPUTER TEACHER, STET

STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
Plus 2 Shikshak Niyojan, COMPUTER TEACHER, STET

LAST DATE 15 JANUARY 2015




BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: प्लस टू स्कूलों में 41871 शिक्षकों की होगी भर्ती !


BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:

प्लस टू स्कूलों में 41871 शिक्षकों की होगी भर्ती !

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

Plus 2 Shikshak Niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, STET, 

पटना | राज्य के प्लस टू स्कूलों में विभिन्न विषयों के 41871 शिक्षकों की बहाली होगी। बहाली मानदेय पर होगी। इसके लिए 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक एसटीईटी पास प्रशिक्षित अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे। मैथिली, पाली, प्राकृत, भोजपुरी, बंगाली व मगही विषयों के भी शिक्षकों का नियोजन होगा। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक में मंगलवार को नियोजन पर चर्चा हुई।
पीएचईडी में बहाल होंगे 234 जेई
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 234 जूनियर इंजीनियरों की एक वर्ष के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर बहाली होगी। मंगलवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। विभाग में रिक्त पदों पर स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। उस समय तक काम बाधित ना हो इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट पर बहाली की जा रही है।
साथ ही सरकारी कार्यालयों में ऑफिस अटेंडेंट (कार्यालय प्रचारी) के 50 प्रतिशत पदों पर होमगार्ड के जवानों की बहाली होगी। बहाली कॉन्ट्रैक्ट पर होगी और इसे समय-समय पर बढ़ाया जाएगा। कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव बी. प्रधान ने बताया कि पीएचईडी में जूनियर इंजीनियर (असैनिक) के 204 और जूनियर इंजीनियर (यांत्रिक) के 34 पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: 41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी



Plus 2 Shikshak Niyojan, COMPUTER TEACHER, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

पटना : राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को शिक्षकों की जरूरत के हिसाब से सभी जिलों में पदों को चिह्नित कर आवंटित कर दिया। ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति उन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी, जहां सत्र 2015-17 में शिक्षण कार्य प्रारंभ होना है।
शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल के मुताबिक 400 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति भी होगी। कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति में उन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां सभी आवश्यक संसाधन मौजूद हैं। मैथिली, पाली, प्राकृत, मगही, भोजपुरी एवं बंगला विषयों में भी जरूरत के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति और उससे संबंधित पदों जिलों को आवंटित किए गए हैं। संगीत शिक्षक की नियुक्ति से पहले बालिका उच्च विद्यालयों को चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद संबंधित विद्यालयों में संगीत शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 16 दिसम्बर से नियोजन इकाइयों में आवेदन जमा होंगे। इसके लिए पहले ही शिड्यूल जारी किया जा चुका है

STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: प्लस टू में अभी 1200 शिक्षकों की बहाली

STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
प्लस टू में अभी 1200 शिक्षकों की बहाली
Plus 2 Shikshak Niyojan,

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

राज्यके प्लस टू स्कूलों में फिलहाल 1200 शिक्षकों की ही बहाली हो सकेगी। राज्य सरकार ने सभी हाईस्कूल को प्लस टू में बदलने का निर्णय लिया है। ऐसे में लगभग 41 हजार शिक्षकों की बहाली करनी होगी। शिक्षा विभाग में बुधवार को अधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि जिस स्कूल में अभी प्लस टू की पढ़ाई हो रही है, वहीं विभिन्न विषयों के शिक्षकों की बहाली होगी। जिस स्कूल में भवन सहित आधारभूत संरचना है, वहां प्लस टू की पढ़ाई शुरू करने के लिए शिक्षकों की बहाली की जाएगी। शिक्षा विभाग के उप निदेशक अजीत कुमार ने बताया कि पटना मगध प्रमंडल के अधिकारियों को छोड़ अन्य सभी प्रमंडलों के शिक्षा अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

News sabhaar : Press Report news paper / ०२ जनवरी २०१५ २१:३९:०६ bhaskar