Saturday, April 20, 2024

Bihar Teacher: बीपीएससी से आई गुड न्यूज, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख फाइनल; जानें 87774 पदों के लिए कब होगा एग्जाम

Bihar Teacher: बीपीएससी से आई गुड न्यूज, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख फाइनल; जानें 87774 पदों के लिए कब होगा एग्जाम

BPSC Teacher Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है। बीपीएससी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण की रद्द परीक्षा 10 से 12 जून 2024 के बीच होगी। वहीं रिजल्ट 10 जुलाई 2024 को जारी किया जाएगा

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर दो चरण में परीक्षा ली और सफल अभ्यर्थियों की बहाली भी की गई, तीसरे चरण की परीक्षा विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया था। हालांकि उस परीक्षा को लेने के लिए बीपीएससी के स्तर से तैयारी पूरी करने के साथ ही उसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा को लेकर सूबे के हजारों अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे। आयोग ने इंतजार की घड़ी समाप्त कर दी है। आयोग के स्तर से परीक्षा का शेड्यूल जारी होते ही संभावित अभ्यर्थियों की चहलकदमी बढ़ गई है।


क्या है शिक्षक परीक्षा का शेड्यूल

आयोग के अनुसार, तीसरे चरण की रद्द परीक्षा 10 से 12 जून तक होगी। इसका रिजल्ट ठीक एक माह बाद 10 जुलाई को निर्गत किया जायेगा। गौरतलब है कि तीसरे चरण में शिक्षा विभाग ने 87,774 शिक्षकों की बहाली करने का निर्णय लिया था। बीपीएससी के स्तर से शिक्षक बहाली की परीक्षा का कैलेंडर जारी किया गया है, जिसके अनुसार अब हर साल शिक्षक बहाली के लिए परीक्षा होगी। कैलेंडर के अनुसार, यह परीक्षा प्रतिवर्ष 24 अगस्त को होगी। इस तरह चौथे चरण में शिक्षक बहाली की परीक्षा 24 अगस्त 24 को होगी और इसका रिजल्ट 24 सितंबर को आयेगा।

चौथे चरण में 50 हजार की बहाली

बताया गया है कि चौथे चरण में सूबे में 50 हजार से अधिक शिक्षक बहाल होंगे। बीपीएससी की शेड्यूल के अनुसार, इस वर्ष प्रधान शिक्षक की बहाली की भी परीक्षा होगी। 40,247 प्रधान शिक्षक की बहली होनी है। प्रधान शिक्षक के लिए 13 जून को परीक्षा होगी, जबकि इसका रिजल्ट 18 जुलाई को आयेगा। वहीं, प्रधानाध्यापक के 6064 पदों के लिए 14 जून को परीक्षा और 20 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया जायेगा। इधर, सिमुतुल्ला आवासीय विद्यालय, जमुई में 62 शिक्षकों की बहाली होनी है। इसकी परीक्षा 23 जून को, तो रिजल्ट 21 जुलाई को आयेगा।



BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

No comments: