Wednesday, May 29, 2013

CTET Candidates can Check their Online Application for Correction


सीटीईटी अभ्यर्थी करें आवेदन की जांच 
CTET Candidates can Check their Online Application for Correction

For any correction, it can be done from 16th to 27th June 2013.

Kindly verify details from CTET website - ctet.nic.in and CBSE website.

सीटीईटी परीक्षा के लिए 15 मार्च से 16 अप्रैल तक हुए थे आवेदन

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदकों को अपने आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी अपडेट करने के लिए व्यवस्था शुरु की है। इसके तहत अभ्यर्थी वेबसाइट डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डॉट सीटीईटी डॉट एनआईसी डॉट इन पर जाकर अपने आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क की स्थिति की जांच कर सकते हैं। 1सीटीईटी परीक्षा के लिए 15 मार्च से 16 अप्रैल तक आवेदन किए गए थे। वहीं अभ्यर्थी 15 जून तक आवेदन पत्र की स्थिति की भी जांच कर सकते हैं। 16 से 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन किया जा सकेगा। परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी।


No comments: