BETET / Bihar Teacher Eligibility Test News : -
**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET
Friends)
बेनीपुर, अप्र : राज्य टीईटी अभ्यर्थी संघ के कार्यकर्ताओं की बैठक सेामवार को प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार भगत की अध्यक्षता में दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था को उपर उठाने के उद्देश्य से योग्य शिक्षकों के नियोजन हेतु वर्ष 2011 में टीईटी की परीक्षा ली गई। 2013 आधा बीतने को है, फिर भी दो लाख शिक्षकों की नियुक्ति के दावों के बावजूद दस हजार शिक्षकों की भी नियुक्ति नहीं हुई। इससे न सिर्फ छात्रों के शिक्षा का अधिकार का हनन हो रहा है बल्कि टीईटी अभ्यर्थी शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक शोषण के शिकार हो रहे हैं।
इसलिए अब टीईटी अभ्यर्थी शत प्रतिशत नियोजन संपन्न होने की अंतिम तिथि निर्धारित करने, एक सीट पर दस अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करने, सभी प्रखंडों में पूछताछ केंद्र स्थापित करने, नियोजित अभ्यर्थियों का नाम वेबसाइट पर देने की मांग को लेकर संगठित होकर संघर्ष करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल कुमार ने भी बैठक को संबोधित किया। बाद में प्रखंड स्तर पर संघ का गठन किया गया। संघ के अध्यक्ष के रूप में संतोष कुमार मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र लाल रमण, सचिव युवराज कुमार झा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार महतो को मनोनीत किया गया। वरिष्ठ सदस्य जवाहर साहु, उदित नारायण साहु, रामसोगारथ महतो, ललित कुमार मिश्र, अर्जुन कुमार, रविशंकर मुखिया बनाए गए
News Source / Sabhaar : Jagran (11.6.13)
***************************
Now in Bihar, Candidates claimig that even 10000 recruitment not happens in Bihar while claim of govt is too big as more than 2 lakh vacancies are pending to fill.
Candidates questioning on Nitish Govt promise and Demanded Transparency about Recruitment Process By
Giving Names of Selected Candidates on Bihar Govt. Website
No comments:
Post a Comment