Wednesday, June 12, 2013

STET : अब भागलपुर में माध्यमिक शिक्षकों का द्वितीय चरण का नियोजन


 STET  :  अब भागलपुर में माध्यमिक शिक्षकों का द्वितीय चरण का नियोजन

 STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment  
 
 भागलपुर: जिले में माध्यमिक शिक्षक नियोजन के पहले चरण की प्रक्रिया समय पर पूरी होने के बाद द्वितीय चरण के नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। क्योंकि अभी प्रथम चरण में नियोजित शिक्षकों में दर्जनों ने अपना योगदान इस जिले में नहीं दिया है। अब दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी ने सभी जिले के संबंधित नियोजन इकाई को पत्र भेजकर नियोजन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। पहले चरण में भागलपुर जिले का माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया बेहतर ढंग से हुआ तो सूबे के लगभग एक दर्जन जिले माध्यमिक शिक्षक नियोजन में काफी पीछे छूट गए हैं। पीछे छूटे जिले में गया, अरवल, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, गोपालगंज, सारण आदि जिले शामिल हैं। इन जिलों को भी यथाशीघ्र प्रथम चरण की नियोजन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश विभाग के द्वारा मिला है। जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर सूर्यदेव कुमार पासवान का कहना है कि उन्होंने माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन समय पर पूरा करने के बाद प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन का अनुमोदन कर नियोजन इकाई का भेजा दिया गया। प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया भी यथाशीघ्र पूरी हो जाएगी। वे यहां माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का दूसरा चरण पूरा करेंगे। ताकि शिक्षकों की कमी बहुत हद तो दूर हो जाए



No comments: