Saturday, May 4, 2013

BETET/STET : जारी होंगे माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन पत्र


BETET/STET : जारी होंगे माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन पत्र

Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan News

BETET / Bihar Teacher Niyojan / Teacher Eligibility Test / TET News
**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************



पटना: माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र सोमवार को जारी किया जायेगा. संबंधित नियोजन इकाइयां नियोजन पत्र डाक से अभ्यर्थी के घर पर भेजेंगी. इसके 30 दिनों के अंदर अभ्यर्थी को संबंधित स्कूल में योगदान देना अनिवार्य है.
शिक्षा विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि जिन अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हो गयी है, उन्हें हर हाल में 29 अप्रैल को नियोजन पत्र जारी किया जाये. जिनकी काउंसेलिंग अब तक नहीं हुई है, उनके लिए अलग तिथि तय की गयी है. नगर निगम नियोजन इकाई में 30 अप्रैल, नगर पर्षद में दो व तीन मई, नगर पंचायत में छह व सात मई और जिला पर्षद नियोजन इकाई में नौ मई को अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग कर उसी दिन नियोजन पत्र भेजा जायेगा. 17500 माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया जाना है.
जिलावार पद का बंटवारा कल तक
इधर, उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के शिडय़ूल पर भी विभाग में काम शुरू हो गया है. किस जिले में कितने उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी, इसका निर्धारण 30 अप्रैल तक विभाग को करना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर पर जिलों में विद्यालयवार पदों का बंटवारा होगा. उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है


News Sabhaar / Source : Prbhat Khabar.com
**************************
Approx. 2 Lakh vacancies of Teachers in Bihar for Right To Education and in coming days /before elections BUMPER RECRUITMENT is expected.



No comments: