Saturday, May 11, 2013

BETET डाक से भेजा जायेगा नियोजन पत्र


BETET डाक से भेजा जायेगा नियोजन पत्र



BETET / Bihar Teacher Niyojan / Teacher Eligibility Test / TET News
**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************

मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इस बार चयनित शिक्षकों को नियोजन पत्र सीधे उनके घर डाक से भेजा जायेगा. इसके लिये अभी से कवायद शुरू कर दी गयी है. नियोजन पत्र के लिये जिला परिषद कार्यालय का चक्कर लगाने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई भी की जा सकती है. इसके अलावा उनके नियोजन पत्र पर भी रोक लगायी जा सकती है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने बताया कि आवेदकों के प्रमाण पत्रों की जांच के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
इस दौरान उनके एसटीइटी परीक्षा पास होने के कागजात की भी जांच हो रही है. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने सहमति पत्र दिया है उनके घर सीधे डाक से नियोजन पत्र भेजा जायेगा. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो पत्र भेजने की प्रक्रिया 13 मई से शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अभी इंतजार करना होगा



No comments: