Thursday, April 5, 2012

Bihar TET / BETET : Teacher Recruitment Process will Start in May - June


बिहार  : मई-जून से शुरू होगी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया
(Bihar TET / BETET : Teacher Recruitment Process will Start in May - June )


पटना : राज्य में एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया मई या जून में शुरू हो जायेगी. शिक्षा विभाग ने जिला वार रिक्तियों के आकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिला वार प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की अलग-अलग नियुक्तियां की जायेंगी.
नवनियुक्ति शिक्षकों को पूर्व नियोजित शिक्षकों की तरह दक्षता परीक्षा से नहीं गुजरना होगा. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों की नयी नियोजन नियमावली लागू होते ही नियुक्ति प्रक्रिया में शिक्षा विभाग जुट गया है.
विभाग ने इसे लेकर कवायद शुरू कर दी है कि टीइटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) का रिजल्ट आने तक जिला वार शिक्षकों के खाली पदों का भी आकलन हो जाये. इसी आधार पर जिला वार पदों की घोषणा की जायेगी.
इस संबंध में विभाग द्वारा जिलों को निर्देश भेजा जा रहा है. इसी माह के अंत तक टीइटी का रिजल्ट आना है. इस वर्ष प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में करीब एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति नियत वेतन पर करने का निर्णय लिया गया है.

नहीं देनी होगी दक्षता परीक्षा
अब जो भी शिक्षक नियुक्त होंगे, उन्हें पूर्व से नियोजित शिक्षकों के तर्ज पर दक्षता परीक्षा देने की जरू रत नहीं होगी, क्योंकि नयी नियमावली के अनुसार टीइटी उत्तीर्ण होनेवालों का ही नियोजन होगा. उन्हें नियमानुसार वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा. नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच नियोजन पदाधिकारी द्वारा की जायेगी.
शिक्षा विभाग इसमें मदद करेगा. प्रमाणपत्र जाली अथवा गलत पाये जाने पर शिक्षक का नियोजन रद्द करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. समय पर प्रमाणपत्रों की जांच कराने की जिम्मेदारी नियोजन पदाधिकारी की ही होगी.


News : Prabhat Khabar

Bihar TET / BETET : उर्दू शिक्षकों की बहाली अप्रैल के बाद : शिक्षा मंत्री


Bihar TET /  BETET :  उर्दू शिक्षकों की बहाली अप्रैल के बाद : शिक्षा मंत्री



पटना : शिक्षा मंत्री पी.के. शाही ने उर्दू शिक्षकों की कमी स्वीकार करते हुए कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे अप्रैल माह के अंत में संभावित हैं। उसके बाद माध्यमिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की बहाली कर दी जायेगी

वे विधान परिषद में बुधवार को गणेश भारती व अन्य के मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उर्दू शिक्षकों के डेढ़ वर्ष से रिक्त पदों पर पदस्थापन किये जाने से संबंधित ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे।

शारीरिक प्रशिक्षण (पी.टी.) शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने से संबंधित ध्यानाकर्षण के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति का आधार प्रशिक्षण प्राप्ति की तिथि होती है। जो निर्धारित योग्यता नहीं रखते उन्हें प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति नहीं दी जायेगी। महाचन्द्र सिंह व नरेन्द्र सिंह के पूरक के जवाब में मंत्री ने कहा कि नियमावली में जो प्रावधान हैं उनमें बदलाव की कोई जरूरत नहीं है।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एस एम डी कालेज की प्रबंध समिति तथा वित्तरहित शिक्षा कर्मियों के अनुदान से संबंधित मुन्ना सिंह व अन्य के ध्यानाकर्षण के जवाब में मंत्री ने कहा कि अध्यक्ष व सचिव के प्रतिवेदन की जांच के बाद ही अनुदान की राशि दी गई है। आधिकारिक तौर पर अनुदान वितरण में अनियमितता की कोई शिकायत नहीं है। महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने कालेज को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए विभागीय स्तर पर जांच कराने की मांग की जिसे मंत्री ने सिरे से खारिज कर दिया।

अवर शिक्षा सेवा के निदेशक तथा नियोजित शिक्षकों के लिए नीतिगत नियमावली से संबंधित केदार नाथ पांडेय ध्यानाकर्षण पर कुछ कहने से इनकार करते हुए मंत्री ने कहा कि अवर शिक्षा सेवा से संबंधित मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

बैठक में शिक्षा मंत्री द्वारा पेश चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2012 तथा बिहार राज्य सार्वजनिक पुस्तकालय एवं सूचना केन्द्र संशोधन विधेयक 2012 बहुमत से पारित हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत उपस्थित विधान पार्षदों ने दिवंगत नेता रमाकांत झा, शिवनाथ वर्मा, अर्जुन विक्रम शाह तथा रमाशंकर पांडेय के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।


News : Jagran (5.4.12)

Monday, April 2, 2012

BETET / Bihar TET : Result of Teacher Eligibility Test and Madhymik Teacher Eligibility Test will declare on 30th April 2012


बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 
(BETET / Bihar TET : Result of Teacher Eligibility Test and Madhymik  Teacher Eligibility Test will declare on 30th April 2012 )

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट आगामी तीस अप्रैल तक आयेगा। । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. राजमणि प्रसाद ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट की तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी गयी है
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक आने की उम्मीद है

Wednesday, March 28, 2012

Bihar BTC : 34 Forged Teachers will be dismissed, Selected through Fake Marksheets


सीवान में 34 फर्जी शिक्षक होंगे बर्खास्त
(Bihar BTC : 34 Forged Teachers will be dismissed, Selected through Fake Marksheets)

बिहार के सीवान जिले में प्रखंड शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद 34 शिक्षक फर्जी पाए गए हैं। इन सभी को बर्खास्त करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश नियोजन इकाई को दिया गया है।

 बसंतपुर प्रखंड में रामकृष्ण द्विवेदी एवं कामेश्वर मांझी के इंटर के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं। जबकि, महाराजगंज में प्रभावती देवी, प्रभा कुमारी, लालमुन निशा, शोभा कुमारी और विभा कुमारी के प्रशिक्षण प्रमाणपत्र और संदीप कुमार के इंटर के प्रमाणपत्र फर्जी मिले हैं
बड़हरिया में अशोक कुमार नीरज का इंटर का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है। रघुनाथपुर में उद्धव अनूप का मैट्रिक प्रमाणपत्र व रामरक्षा राज्यभर का बीटीसी प्रमाणपत्र फर्जी है। जीरादेई में प्रभाशंकर तिवारी, धर्मनाथ राम, रेखा देवी, कृष्णा सिंह, अजरुन साह, वृद्धिचंद्र प्रसाद व सरोज कुमार के प्रशिक्षण प्रमाणपत्र फर्जी हैं।
आंदर में पप्पू सिंह, नंदलाल साह, संगीता कुमारी, दिलीप सिंह, पुष्पा कुमारी के इंटर प्रमाणपत्र फर्जी है। दरौंदा में रीता कुमारी, रुबी कुमारी, शैल कुमारी, भगवान राम का इंटर प्रमाणपत्र, कृत्यानंद प्रसाद का मैट्रिक व ब्रजेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, उपेन्द्र यादव व नीलू कुमारी का शारीरिक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र फर्जी है।
डीईओ राधाकृष्ण सिंह यादव ने इन फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर करने की अनुशंसा नियोजन इकाई से की है। इस कार्रवाई से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा है। मालूम हो कि इसके पहले भी सिसवन प्रखंड में भी 55 शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी पायी गई थी

News : LiveHindustan (6.3.12)

Tuesday, March 27, 2012

Bihar TET : 34000 Urdu Teachers will be recruited in Primary Schools

प्राथमिक स्कूलों में 34 हजार उर्दू शिक्षकों की होगी भर्ती
(Bihar TET : 34000 Urdu Teachers will be recruited in Primary Schools )

पटना, 27 मार्च (एजेंसी) बिहार सरकार ने आज कहा कि उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए राज्य में प्राथमिक विद्यालयों में 34 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
विधान परिषद में जदयू सदस्य असलम आजाद के ध्यानाकर्षण प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा, ‘‘राज्य सरकार उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक विद्यालयों में 34 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्तियां करेगी। भर्ती किये गये ये शिक्षक उर्दू विषय का

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में एक एक उर्दू शिक्षक का प्रावधान है। ऐसे सभी स्कूलों में उर्दू शिक्षक काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक शिक्षक पात्रता परीक्षा :टीइटी: का आयोजन किया गया है। अन्य विषयों की तरह इस परीक्षा के माध्यम से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से भी उर्दू शिक्षकों की भर्तियां की जाएगी।

News : Jansatta.com (27.3.12)

Sunday, March 4, 2012

Bihar TET - BSTET : Meeting for Cancel TET Exam


रद्द टीईटी परीक्षा को लेकर बैठक


( Bihar TET - BSTET : Meeting for Cancel TET Exam)


अररिया, निसं: बीते 17 फरवरी को रद्द बीएसटीईटी परीक्षा को लेकर रविवार को स्थानीय महिला महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एक बैठक आहूत की। बैठक में छात्रों ने रद्द की गयी परीक्षा की पूर्णतिथि जल्द प्रकाशित करने की मांग की है।
बैठक की अध्यक्षता अभाविप के प्रो. अनिल मिश्रा ने की। बैठक में सदस्यों ने कहा कि परीक्षा समिति द्वारा दोबारा परीक्षा की तिथि जल्द प्रकाशित नही की गयी तो वे आंदोलन के लिए विवश हो जायेंगे। मौके पर सदस्यों ने एसपी शिवदीप लांडे के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बैठक में मुख्य रूप से सुकांत आदर्श, चंदन कुमार, बुद्धिनाथ झा, धीरज कुमार, हेमंत कुमार, अरुण, सौरभ, आशिष, शकिल, एन राजा, इंदु शेखर, अविनाश सिंह आदि मौजूद थे।
News : Jagran (4.3.12)

Friday, February 24, 2012

Bihar TET - BETET , Surendra- : Govt. mocked TET Exam

सरकार ने परीक्षा को बना दिया मजाक : सुरेन्द्र(Bihar TET - BETET , Surendra- : Govt. mocked TET Exam)


समस्तीपुर, संसू : इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शिक्षा में सुधार का दंभ भरने वाली बिहार के नीतिश-मोदी सरकार ने परीक्षा को मजाक बनाकर रख दिया है। सिर्फ फरवरी में 4 परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक किया गया। 12 फरवरी को नवोदय की परीक्षा, 17 फरवरी एसटीईटी व 18 फरवरी टीईटी परीक्षा के दोनों पाली, 22 फरवरी को मैट्रिक परीक्षा की अंग्रेजी का प्रश्न पत्र जिस तरह से लीक किया गया। इससे पता चलता है कि सरकार का शिक्षा माफिया पर अंकुश नहीं है। लीक मामलों मे सरकार प्रशासन शिक्षा माफिया का नापाक गठजोड़ मजबूती से परीक्षा प्रणाली के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था को चौपट करता जा रहा है। लीक का असर समस्तीपुर में भी देखा जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि लीक प्रश्न पत्र सही नहीं पाया गया। फिर भी न तो परीक्षा ही रद हुई और न ही संबंधित माफिया व जिम्मेवार प्रशासन शिक्षा विभाग पर कार्रवाई भी नहीं हुई। इससे सरकारी शिक्षा में सुधार का वादा पता चलता है।

News : Jagran (23.2.12)

Thursday, February 23, 2012

Bihar TET - BETET Patna Highcourt : TET Exam For Fine Arts also


फाइन आर्ट्स के उम्मीदवारों की भी टीईटी

(Bihar TET - BETET Patna Highcourt : TET Exam For Fine Arts also)

पटना, विधि संवाददाता
पटना हाईकोर्ट ने कला एवं शिल्प (फाइन आटर््स) के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए छह महीने में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है। ये ऐसे उम्मीदवार हैं, जो तकनीकी त्रुटि के कारण प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा देने से वंचित रह गये हैं।
फाइन आर्ट्स टीचर एसोसियेशन की याचिका पर न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी की अदालत ने गुरुवार को सुनवाई की। याचिकाकर्ता के वकील आशुतोष रंजन पांडेय ने कोर्ट को बताया कि टीईटी एवं एसटीईटी (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) के आयोजन के पूर्व इस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोड ही नहीं निकाला गया। विज्ञापन में ऐसे शिक्षकों की पात्रता परीक्षा को लेकर गंभीरता से नहीं सोचा गया। परिणामस्वरूप हजारों उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित रह गये, जबकि प्रत्येक स्कूल में कला एवं शिल्प के शिक्षकों का होना अनिवार्य है।
बहस में कोर्ट को बताया गया कि 20 सालों से विद्यालयों में कला एवं शिल्प के शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है। इस पर अदालत ने इन उम्मीदवारों के लिए छह महीने में परीक्षा लेने का निर्देश दिया।
News : Jagran ( 24.2.12)

Friday, February 17, 2012

Bihar TET - BETET Exam Paper Our, Heavy Demonstration made by the Candidates

STET के प्रश्न पत्र लीक, पूरे बिहार में बवाल(Bihar TET - BETET Exam Paper Out, Heavy Demonstration made by the Candidates)


पटना. बिहार में आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित एसटीइटी (सेकेंड्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) के प्रश्न पत्र लीक हो गए हैं। इस खबर के बाद से पूरे बिहार में बवाल मचा हुआ है। कई जगहों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है। परीक्षार्थी जमकर हंगामा ओर बवाल कर रहे हैं।

सबसे पहले पटना, सुपौल ओर हाजीपुर में प्रश्न पत्र के लीक होने की खबर आई। इसके बाद जगह जगह पर कल शाम से ही प्रश्न पत्र दो से पांच हजार में बिक रहे थे। हालांकि, इस बात को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अफवाह बताया था। लेकिन, आज जैसे ही परीक्षा शुरू ही, मामला सच साबित हो गया। बस क्या था, परीक्षार्थियों ने बवाल काटना शुरू कर दिया।

पूरे मामले पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ललन झा ने दावा किया है कि प्रश्न पत्र लीक.नहीं हुआ है। यह सब पूरी तरह से अफवाह है।

इधर, छपरा में जबरदस्त हंगामे के बाद वहां के डीएम ने परीक्षा रद करने का आदेश दे दिया है। राजधानी पटना के कई केन्द्रों पर भी खूब हंगामा हो रहा है। इसके अलावा परीक्षा में कई अनियमितता की भी बातें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान आर्ट्स के स्टुडेंट्स को साईंस के प्रश्न पत्र दे दिए गए ओर साईंस के परीक्षार्थियों को आर्ट्स के।

मधुबनी में जलाया प्रश्न पत्र
इधर, मधुबनी जिले में आक्रोशित छात्रों ने प्रश्न पत्र में आग लगा दी है। छात्रों ने मधुबनी के सीओ संग मारपीट भी की है। सीओ वहां आक्रोशित छात्रों को समझाने गए थे। सासाराम जिले में भी दो केन्द्रों पर परीक्षा रद कर दी गयी है। यहां छात्रों को गलत प्रश्न पत्र से दिए गए थे। इसके अलावा बक्सर, शेखपुरा, मुंगेर समेत राज्य के अन्य जगहों पर हंगामे हो रहे हैं।
News : Bhaskar (17.2.12)

Bihar State Teacher Eligibility Test-TET - BETET Exam Paper Leak / Out

बिहार में एसटीइटी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक(Bihar State Teacher Eligibility Test-TET - BETET Exam Paper Leak / Out)

सहरसा। बिहार में कई स्थानों पर एसटीइटी [माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा] का प्रश्नपत्र शुक्रवार को लीक हो गया। प्रश्नपत्र बाजार में दो हजार से दो सौ रुपये तक बिका। इस बाबत डीएम ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना उन्हें मिली है। मामले की जाच कराई जा रही है।
उधर, जमुई में एसटीइटी परीक्षा प्रश्नपत्र के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार देर रात 13 युवकों को एसटीइटी के प्रश्नपत्र के साथ गिरफ्तार किया। पास के सुपौल में भी एसटीइटी का पर्चा लीक होने के आरोप में चार लोंगों को गिरफ्तार किया गया है।

Bihar TET - BETET : TET Question Exam Paper Leaked / Out, Question Mark on Administration

बिहार टीईटी का प्रश्न पत्र हुआ लीक! प्रशासन का दावा टांय-टांय फिस्स
(Bihar TET - BETET : TET Question Paper Leaked / Out, Question Mark on Administration)

Yesterday when I checked Blog Statistics, I found many people come on this blog through Search of
Bihar TET Question Paper Leak
भागलपुर। राज्य सरकार के तमाम निर्देशों और जिला प्रशासन के लाख दावों के बीच पूर्व बिहार के जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका, भागलपुर आदि कई जिलों में आखिरकार प्रश्न पत्र लीक हो ही गया। जिस कारण लाखों अभ्यार्थियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी रही।

मुंगेर में 20 से 50 हजार रुपयों में खुलेआम बिका तो जमुई में प्रश्नपत्र सहित गिरोह के 12 लोग गिरफ्तार कर लिये गये। मामले में जमुई और मुंगेर के जिलाधिकारियों ने घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं। हलांकि फिलहाल परीक्षा रद्द किये जाने की कोई सूचना नहीं है। भागलपुर में भी कई जगहों पर प्रश्न पत्र बिकने की खबर है। वैसे अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी किसी ने नहीं की है।


शुक्रवार को उक्त जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शुरु होते ही प्रश्न पत्र लीक होने की खबरें फैली। हलांकि लोगों ने पहले इसे महज अफवाह बताया। लेकिन जल्दी ही तस्वीरें साफ हो गयी। जमुई के महिसौढ़ी के पास एएसपी पुस्कर आनंद ने छापेमारी कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास टीईटी के तीन सेटों का प्रश्न पत्र, 16 मोबाइल, 5 बाइक और हजारों रुपये नकद बरामद किया। गिरफ्तार लोगों में खरीददार और बिक्रेता दोनों शामिल हैं।

Thursday, February 16, 2012

Bihar TET - BETET Exam on 17th and 18th Feb 2012

शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, तैयारियां पूरी
(Bihar TET - BETET Exam on 17th and 18th Feb 2012)

समस्तीपुर, जाप्र : बिहार माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा शुक्रवार को होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ माध्यमिक सह नोडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में इसके लिए 22 केन्द्र बनाये गये हैं। प्रथम पाली की परीक्षा 10. 30 से 12. 00 बजे तक होगी। इसमें 17704 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 1. 30 से 3. 00 बजे तक होगी। इसमें 3291 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इधर, जिला प्रशासन के हवाले दी गयी जानकारी के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त गश्ती दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी और उड़नदस्ता दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। दी गयी जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के प्रश्न पत्र भी प्राप्त हो चुका है, जिसे पदाधिकारियों की देखरेख में चिन्हित छह केन्द्रों में रखा गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी कराने का निर्देश भी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है। यह भी बताया गया है कि परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त होने वाली ओएमआर (उत्तर पत्रक) एवं उपस्थित पत्रक को सुरक्षित रखने के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय में बज्रगृह की स्थापना की गयी है। साथ ही 18 फरवरी को बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2011 (विशेष) भी दो पालियों में उक्त समयानुसार हीे होगी। इसके प्रथम पाली में 4542 और द्वितीय पाली में 2684 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
News : Jagran (16.2.12)

Wednesday, February 15, 2012

Bihar Teacher Eligibility Test 2011 - Bihar TET - BETET : Preparation Completed for TET Exam

शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी
(Bihar TET - BETET : Preparation Completed for TET Exam)

Bihar Teacher Eligibility Test 2011
मधेपुरा, निज संवाददाता : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 के 7300 परीक्षार्थी जिला मुख्यालय स्थित नौ केन्द्रों पर 17 एवं 18 फरवरी को दो पोलियों में परीक्षा देंगे। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। हर परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक के अतिरिक्त आब्जर्वर के रूप में प्रशासन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए। हर केन्द्र पर दो टुकड़ियों में पुलिस बल भी लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार टीपी कालेज में एक हजार, सीएम साइंस कालेज में सात सौ, पीएस कालेज में एक हजार, बीएनएमभी कालेज में सात सौ, मधेपुरा डिग्री कालेज में 1400, मधेपुरा इंटर कालेज में 800, एसएनपीएम स्कूल में छह सौ, रासबिहारी स्कूल में चार सौ तथा टीपी कालेजिएट स्कूल में चार सौ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बाबत जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा केन्द्र पर 17 एवं 18 फरवरी को दं.प्र.सं. की धारा 144 लागू होगी। परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए दो उड़नदस्ते की टीम गठित किए गए हैं। जिसमें अपर समाहर्ता अजय कुमार एवं इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह तथा अपर समाहर्ता राकेश कुमार एवं आरक्षी उपाधीक्षक द्वारिका पाल शामिल किए गए हैं। परीक्षा केन्द्र पर कदाचार करने वालों पर कार्रवाई के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी डीएन झा एवं डीसीएलआर राजेश रौशन प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

News : Jagran (15.2.12)

Bihar TET - BETET : Preparation Completed for TET Exam

शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरीं
(Bihar TET - BETET : Preparation Completed for TET Exam)
नवादा, जागरण प्रतिनिधि : जिले में शुक्रवार से आयोजित बिहार माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसके साथ ही शनिवार को प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। दोनों परीक्षाओं के लिए नगर के विभिन्न विद्यालयों में 18 केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक केन्द्र पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। इसके साथ ही दंडाधिकारियों के नेतृत्व में 4 उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। जो प्रत्येक केन्द्र पर निगरानी के साथ शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे।

Saturday, January 21, 2012

प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कल से

प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कल से

दरभंगा, जाप्र : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर होनेवाली शिक्षक बहाली के लिए प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का प्रथम चरण 23 जनवरी से शुरू होगा। स्थापना के कार्यक्रम पदाधिकारी ज्याउल होदा ने बताया कि लहेरियासराय के आदर्श मध्य विद्यालय में सुबह साढ़े दस से शाम चार बजे तक काउंसलिंग होगी। प्रथम चरण में उर्दू और शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच होगी। यह चरण 25 जनवरी तक चलेगा। श्री होदा ने बताया कि अभ्यर्थियों को शैक्षिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र यदि आरक्षित श्रेणी के हैं तो जातीय प्रमाण पत्र मूल रूप से प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी विकलांग हैं तो उन्हें सक्षम अधिकारी से प्राप्त विकलांगता प्रमाण पत्र मूल रूप से लाना आवश्यक है। ज्ञात हो कि जिले में प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए कुल 1101 रिक्तियां हैं। इसमें शहर में एक भी रिक्ति नहीं है। शहर से नजदीक सदर में 25 और बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मात्र ग्यारह रिक्तियां हैं। सबसे अधिक रिक्ति बिरौल प्रखंड में एक सौ ग्यारह है। शहर में पदस्थापन चाहने वालों को निराशा ही हाथ लगेगी।
News : Jagran (21.1.12)

प्रशिक्षित कोटि के अभ्यर्थियों का काउंसलिंग 24 से

प्रशिक्षित कोटि के अभ्यर्थियों का काउंसलिंग 24 से

खगड़िया, अपराध संवाददाता: 34540 कोटि के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग आगामी 24 जनवरी से अनुमंडल परिसर स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी आशीष रंजन के अनुसार उर्दू कोटि के अभ्यर्थियों का सीरियल नंबर 1 से 25 तक का 24 जनवरी को व सीरियल नंबर 26 से 50 तक का काउंसलिंग 25 जनवरी को निर्धारित की गई है। इसी तरह सामान्य व अन्य कोटि के अभ्यर्थियों का 30 जनवरी को सीरियल नंबर 1 से 116, 31 जनवरी को सीरियल नंबर 117 से 232, एक फरवरी को सीरियल नंबर 233 से 348, दो फरवरी को 349 से 464 तथा तीन फरवरी को 465 से 580 सीरियल नंबर के अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कर तिथि निर्धारित की गई है। इस तरह उर्दू कोटि में पचास व सामान्य व अन्य कोटि में 580 अभ्यर्थियों के नियुक्ति हेतु काउंसलिंग होगी। विभागीय सूत्रों की माने तो इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
News : Jagran (20.1.12)