Wednesday, February 15, 2012

Bihar Teacher Eligibility Test 2011 - Bihar TET - BETET : Preparation Completed for TET Exam

शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी
(Bihar TET - BETET : Preparation Completed for TET Exam)

Bihar Teacher Eligibility Test 2011
मधेपुरा, निज संवाददाता : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 के 7300 परीक्षार्थी जिला मुख्यालय स्थित नौ केन्द्रों पर 17 एवं 18 फरवरी को दो पोलियों में परीक्षा देंगे। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। हर परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक के अतिरिक्त आब्जर्वर के रूप में प्रशासन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए। हर केन्द्र पर दो टुकड़ियों में पुलिस बल भी लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार टीपी कालेज में एक हजार, सीएम साइंस कालेज में सात सौ, पीएस कालेज में एक हजार, बीएनएमभी कालेज में सात सौ, मधेपुरा डिग्री कालेज में 1400, मधेपुरा इंटर कालेज में 800, एसएनपीएम स्कूल में छह सौ, रासबिहारी स्कूल में चार सौ तथा टीपी कालेजिएट स्कूल में चार सौ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बाबत जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा केन्द्र पर 17 एवं 18 फरवरी को दं.प्र.सं. की धारा 144 लागू होगी। परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए दो उड़नदस्ते की टीम गठित किए गए हैं। जिसमें अपर समाहर्ता अजय कुमार एवं इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह तथा अपर समाहर्ता राकेश कुमार एवं आरक्षी उपाधीक्षक द्वारिका पाल शामिल किए गए हैं। परीक्षा केन्द्र पर कदाचार करने वालों पर कार्रवाई के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी डीएन झा एवं डीसीएलआर राजेश रौशन प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

News : Jagran (15.2.12)

No comments: