Sunday, August 3, 2014

BETET शिक्षक नियोजन कैंप, जानिए कहां कहां लगेगा

BETET  शिक्षक नियोजन कैंप, जानिए कहां कहां लगेगा



 



पटना. राज्य के नौ जिलों में प्रारंभिक शिक्षकों का नियोजन कैंप 24 जुलाई से शुरू होगा, जो एक अगस्त तक जलेगा। पहले दिन अर्थात 24 जुलाई  को नगर निकाय के नियोजन इकाइयों का कैंप जिला मुख्यालय में लगेगा। 26 और और 28 को प्रखंड नियोजन इकाइयों का कैंप लगेगा। 26 को कक्षा छह से आठ और 28 को कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा।

 संबंधित नियोजन इकाइयों में आवेदन देने वाले सभी अभ्यर्थी इस कैंप में शामिल हो सकते हैं। जिन जिलों में कैंप लगने हैं, उनमें गया, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, सहरसा, कटिहार, अरवल, समस्तीपुर, सारण और नवादा  शामिल है। इसी प्रकार इन नौ जिलों में 30 जुलाई और एक अगस्त को पंचाय नियोजन ईकाई का कैंप लगेगा, जिसका आयोजन संबंधित प्रखंड मुख्यालय में होगा।

विदित हो कि दस जिले में कैंप समाप्त हो चुका है। वहीं 12 अन्य जिलों में कैंप का 23 जुलाई को आखिरी दिन है। शेष सात जिलों में कैंप चार अगस्त को शुरू होगा, जो 12 अगस्त तक चलेगा

News Sabhaar : Bhaskar.com (23.07.14)

BETET टीईटी अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन

BETET  टीईटी अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन

 



निर्मली (सुपौल), संस : अनुमंडल परिसर में शनिवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने पिछले दिन हुई शिक्षक नियोजन में धांधली को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। जिसमें सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भाग लिए। धरना व प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि नियोजित से वंचित सभी अभ्यर्थियों को नियोजन किया जाए। अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायत इकाई की जांच की जाए। कुनौली व कमलपुर पंचायत के नियोजन इकाई को रद करते हुए नियोजित अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए। वहीं मरौना प्रखंड के सभी पंचायत में हुई शिक्षक नियोजन की जांच की जाए। शिक्षक नियोजन को पंचायत राज अधिकारी से अलग किया जाए। अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायतों में धांधली व फर्जीवाड़ा को अविलंब जांच किया जाए तथा उसी रिक्त स्थान पर सही अभ्यर्थियों को नियोजन किया जाए। नियोजन की जांच किसी वरीय पदाधिकारी से किया जाए तथा जांच के दौरान पारदर्शिता अपनायी जाए। लोगों का कहना था कि सरकार का आदेश था कि तीन दिन पहले नियोजन इकाई को जिला के एनएसी बेवसाइट पर मेधा सूची अपलोड करने का था लेकिन पंचायत इकाई द्वारा आज तक नहीं किया गया है। इस बाबत एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से कहा कि आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी सुपौल को लिखा जाएगा। प्रदर्शनकारियों में अरुण कुमार यादव, सुशील कुमार सुधाकर, पप्पू कुमार कामत, पंकज कुमार साह, सदानंद कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, फुलदेव यादव, जयप्रकाश मंडल, पप्पू कुमार मंडल समेत सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल थे।

News Source Sabhaar : Jagran (Publish Date:Saturday,Aug 02,2014 06:37:23 PM | Updated Date:Saturday,Aug 02,2014 06:37:03)

BETET जाली प्रमाण पत्र से बने एक हजार से अधिक शिक्षक

BETET जाली प्रमाण पत्र से बने एक हजार से अधिक शिक्षक





पटना । बिहार के शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने आज स्वीकार किया कि जाली प्रमाण पत्र के आधार पर एक हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है।

बिहार विधान परिषद में राजद सदस्य संजय प्रसाद द्वारा पूरे राज्य खासकर जमुई, लखीसराय, शेखपुरा एवं मुंगेर जिलों में बड़े पैमाने पर जाली प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षकों के नियोजन के बारे में पूछे गए तारांकित प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने स्वीकार किया कि जाली प्रमाण पत्र के आधार पर एक हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है।

उन्होंने बताया कि शेखपुरा जिला के शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार चवारा और अरयरी प्रखंड में क्रमश: दो और एक मामले संज्ञान में आए हैं, जिनका नियोजन रद्द करने के लिए नियोजन इकाई को लिखा गया है। साथ ही तीनों का वेतन बंद कर दिया गया है।

पटेल ने बताया कि मुंगेर जिला के शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार बरियापुर प्रखंड के पांच शिक्षकों का जाली टीईटी प्रमाणपत्र के आधार पर नियोजन किए जाने की सूचना कार्यालय को मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षकों एवं पंचायत सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि लखीसराय जिला में अपीलीय प्राधिकार द्वारा तीन शिक्षकों के प्रमाणपत्र जाली पाए जाने के कारण उन्हें शिक्षण कार्य से हटा दिया गया है और उनको पूर्व में भुगतान किए गए मानदेय की वसूली प्रक्रियाधीन है।

पटेल ने बताया कि जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र का मिलान इंटरनेट के जरिए किया गया है। इसमें 89 प्रमाणपत्र गलत पाए गए, जिसके बाद नियोजन इकाई से स्पष्टीकरण मांगते हुए सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने तथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश शिक्षा पदाधिकारी ने दिया है। मंत्री के इस जवाब से असंतुष्ट संजय यादव के इस संबंध में पूरक प्रश्न पूछे जाने पर मंत्री ने यह स्वीकार किया कि वे आंशिक रूप से स्वीकारते हैं कि जाली प्रमाणपत्र पर नियुक्तियां हुई हैं। लेकिन यह कहना गलत है कि सभी नियुक्तियां ऐसे ही प्रमाणपत्रों पर हुईं।

प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी के वर्ष 2014 के पूर्व हुई शिक्षक बहाली में जाली प्रमाणपत्र के आधार पर नियोजन की जानकारी विभाग के पास होने के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने स्वीकार किया कि जाली प्रमाणपत्र के आधार पर एक हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है।

सुशील के यह कहने पर कि जांच होने पर इस आंकड़े के 21 हजार से ऊपर पहुंचने की संभावना है, मंत्री ने कहा कि वे इसकी जांच करा रहे हैं और सदन के सदस्य संजय यादव द्वारा जमुई के शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (भाषा) 11 July 2014


BETET : बिहार में थोक में भर्ती हुए फर्जी शिक्षक, शिक्षा मंत्री ने कहा, होगी कार्रवाई

बिहार में थोक में भर्ती हुए फर्जी शिक्षक, शिक्षा मंत्री ने कहा, होगी कार्रवाई






शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने माना कि जाली प्रमाण पत्र के आधार पर एक हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है.
हालांकि शिक्षा मंत्री ने इस बात से इनकार किया कि राज्य में सभी नियुक्तियां जाली प्रमाण पत्र के आधार पर ही हुई हैं. विधान परिषद में राजद सदस्य संजय प्रसाद द्वारा पूरे राज्य खासकर जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और मुंगेर जिलों में बड़े पैमाने पर जाली प्रमाणपत्रों के आधार पर शिक्षकों के नियोजन के बारे में पूछे गए तारांकित प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री पटेल ने स्वीकार किया कि जाली प्रमाणपत्र के आधार पर एक हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त डीईओ को अब भगवान भी नहीं बचायेगा. उन्होंने बताया कि शेखपुरा जिले के शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार चेवारा और अरियरी प्रखंड में क्रमश: दो और एक मामले संज्ञान में आये हैं, जिनका नियोजन रद्द करने के लिए नियोजन इकाई को लिखा गया है. साथ ही तीनों का वेतन बंद कर दिया गया है.

पटेल ने बताया कि मुंगेर जिले के शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार बरियारपुर प्रखंड के पांच शिक्षकों का जाली टीईटी प्रमाणपत्र के आधार पर नियोजन किये जाने की सूचना कार्यालय को मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षकों एवं पंचायत सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है
News Sabhar : samaylive.com (12.7.14)

MBBS, BPSC बीपीएससी ने 2301 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की

MBBS, BPSC बीपीएससी ने 2301 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की


बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने जनरल मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अर्ह अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर 20 अगस्त 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि: 18 जुलाई 2014
  • पंजीकरण समाप्त होने की तिथि: 20 अगस्त 2014

पदों का विवरण
  • पद का नाम: जनरल मेडिकल ऑफिसर
  • पद का नाम: 2301
अर्हता
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी की आयु 37 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए.

Saturday, August 2, 2014

CTET September 2014 Examination http://ctet.nic.in Apply Onlne Last Date: 4 August 2014 for Submission of Online Application

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

CTET September 2014 Examination http://ctet.nic.in Apply Onlne Last Date: 4 August 2014 for Submission of Online Application

CTET, CTET ONLINE APPLY,
CTET 2014 : सीटीईटी का ऑनलाइन आवेदन शुरू

Central Teacher Eligibility Test Online Applicaton http://ctet.nic.in 

CTET, CTET 2014, CTET Study Material,
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/search/label/CTET



CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION, DELHI
CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST
Date for Submission of On-Line Application: 15.07.2014 to 04.08.2014
Last date for submission of On-line Application: 04.08.2014
Last date for submission /update of fees: 06.08.2014

Date of Examination: 21.09.2014 (Sunday)

महंगा हुआ सीटीईटी के लिए आवेदन करना
नई दिल्ली । सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। इस बार सामान्य व ओबीसी के लिए 100 से 200 रुपये और एससी-एसटी व शारीरिक रूप से अशक्त वर्ग के लिए आवेदन करना 50 से 100 रुपये तक महंगा हो गया है। देश भर में सीटीईटी की परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित होगी। । आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त तक चलेगी
How To Apply : -

Tuesday, July 1, 2014

LATEST : Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, Plus 2 Shikshak Niyojan, shikshak niyojan, sikshak niyojan, BETET, STET

LATEST : Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, Plus 2 Shikshak Niyojan, shikshak niyojan, sikshak niyojan, BETET, STET,


http://betet-bihar.blogspot.com

टीईटी / CTET  / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / BETET


BETET | STET |


















" JAMUI " : Last CAMP Merit List / Roaster ( Class 9-10 )


Link : http://jamui.bih.nic.in/department/education/education.html


" BEGUSARAI " : Last CAMP Merit List/ Roaster ( Class 9-10 )


Link 1 : http://begusarai.bih.nic.in/recruitments.htm

Link 2 : http://begusarai.bih.nic.in/ZP_TET%20trained/zp.htm


" JEHANABAD " : Last CAMP Merit List / Roaster ( Class 9-10 )


Link : http://jehanabad.bih.nic.in/teacherfinal.aspx




" MUZAFFARPUR " : Last CAMP Merit List / Roaster ( Class 9-10 )


Link : http://muzaffarpur.bih.nic.in/Script_educat/Notice/NoticeList.asp




" KHAGARIA " : Last CAMP Merit List / Roaster ( Class 9-10 )


Link : http://khagaria.bih.nic.in/recruitment/teacher%202012-13%20final/index.htm





" LAKHISARAI " : Last CAMP Merit List / Roaster ( Class 9-10 )


Link : http://lakhisarai.bih.nic.in/niyojanTeacher.htm





" PURNEA " : Last CAMP Merit List / Roaster ( Class 9-10 )


Link : http://purnea.bih.nic.in/TN_Phase5/teachers_niyojan_phase_5.htm