BETET शिक्षक नियोजन कैंप, जानिए कहां कहां लगेगा
पटना. राज्य के नौ जिलों में प्रारंभिक शिक्षकों का नियोजन कैंप 24 जुलाई से शुरू होगा, जो एक अगस्त तक जलेगा। पहले दिन अर्थात 24 जुलाई को नगर निकाय के नियोजन इकाइयों का कैंप जिला मुख्यालय में लगेगा। 26 और और 28 को प्रखंड नियोजन इकाइयों का कैंप लगेगा। 26 को कक्षा छह से आठ और 28 को कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा।
संबंधित नियोजन इकाइयों में आवेदन देने वाले सभी अभ्यर्थी इस कैंप में शामिल हो सकते हैं। जिन जिलों में कैंप लगने हैं, उनमें गया, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, सहरसा, कटिहार, अरवल, समस्तीपुर, सारण और नवादा शामिल है। इसी प्रकार इन नौ जिलों में 30 जुलाई और एक अगस्त को पंचाय नियोजन ईकाई का कैंप लगेगा, जिसका आयोजन संबंधित प्रखंड मुख्यालय में होगा।
विदित हो कि दस जिले में कैंप समाप्त हो चुका है। वहीं 12 अन्य जिलों में कैंप का 23 जुलाई को आखिरी दिन है। शेष सात जिलों में कैंप चार अगस्त को शुरू होगा, जो 12 अगस्त तक चलेगा
News Sabhaar : Bhaskar.com (23.07.14)
पटना. राज्य के नौ जिलों में प्रारंभिक शिक्षकों का नियोजन कैंप 24 जुलाई से शुरू होगा, जो एक अगस्त तक जलेगा। पहले दिन अर्थात 24 जुलाई को नगर निकाय के नियोजन इकाइयों का कैंप जिला मुख्यालय में लगेगा। 26 और और 28 को प्रखंड नियोजन इकाइयों का कैंप लगेगा। 26 को कक्षा छह से आठ और 28 को कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा।
संबंधित नियोजन इकाइयों में आवेदन देने वाले सभी अभ्यर्थी इस कैंप में शामिल हो सकते हैं। जिन जिलों में कैंप लगने हैं, उनमें गया, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, सहरसा, कटिहार, अरवल, समस्तीपुर, सारण और नवादा शामिल है। इसी प्रकार इन नौ जिलों में 30 जुलाई और एक अगस्त को पंचाय नियोजन ईकाई का कैंप लगेगा, जिसका आयोजन संबंधित प्रखंड मुख्यालय में होगा।
विदित हो कि दस जिले में कैंप समाप्त हो चुका है। वहीं 12 अन्य जिलों में कैंप का 23 जुलाई को आखिरी दिन है। शेष सात जिलों में कैंप चार अगस्त को शुरू होगा, जो 12 अगस्त तक चलेगा
News Sabhaar : Bhaskar.com (23.07.14)
No comments:
Post a Comment