Sunday, August 3, 2014

BETET टीईटी अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन

BETET  टीईटी अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन

 



निर्मली (सुपौल), संस : अनुमंडल परिसर में शनिवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने पिछले दिन हुई शिक्षक नियोजन में धांधली को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। जिसमें सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भाग लिए। धरना व प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि नियोजित से वंचित सभी अभ्यर्थियों को नियोजन किया जाए। अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायत इकाई की जांच की जाए। कुनौली व कमलपुर पंचायत के नियोजन इकाई को रद करते हुए नियोजित अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए। वहीं मरौना प्रखंड के सभी पंचायत में हुई शिक्षक नियोजन की जांच की जाए। शिक्षक नियोजन को पंचायत राज अधिकारी से अलग किया जाए। अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायतों में धांधली व फर्जीवाड़ा को अविलंब जांच किया जाए तथा उसी रिक्त स्थान पर सही अभ्यर्थियों को नियोजन किया जाए। नियोजन की जांच किसी वरीय पदाधिकारी से किया जाए तथा जांच के दौरान पारदर्शिता अपनायी जाए। लोगों का कहना था कि सरकार का आदेश था कि तीन दिन पहले नियोजन इकाई को जिला के एनएसी बेवसाइट पर मेधा सूची अपलोड करने का था लेकिन पंचायत इकाई द्वारा आज तक नहीं किया गया है। इस बाबत एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से कहा कि आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी सुपौल को लिखा जाएगा। प्रदर्शनकारियों में अरुण कुमार यादव, सुशील कुमार सुधाकर, पप्पू कुमार कामत, पंकज कुमार साह, सदानंद कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, फुलदेव यादव, जयप्रकाश मंडल, पप्पू कुमार मंडल समेत सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल थे।

News Source Sabhaar : Jagran (Publish Date:Saturday,Aug 02,2014 06:37:23 PM | Updated Date:Saturday,Aug 02,2014 06:37:03)

No comments: