Wednesday, June 12, 2013

Bihar Uchh Madhymik (10+2) / Intermediate / Higher Secondary Shikshak Niyojan

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Bihar Uchh Madhymik (10+2) / Intermediate / Higher Secondary Shikshak Niyojan 

Application invited from 11th June 2013 to 10th July 2013
STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment  


Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
http://www.facebook.com/groups/betet/


See Details :-




Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

STET : 10+2 (Intermediate ) Teacher Recruitment Started in Samastipur Bihar

STET : 10+2 (Intermediate ) Teacher Recruitment Started in Samastipur Bihar


BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment  


Applications invited from 11th June to 10th July 2013




Tuesday, June 11, 2013

BETET : मांगों को लेकर संघर्ष करेंगे टीईटी अभ्यर्थी


BETET : मांगों को लेकर संघर्ष करेंगे टीईटी अभ्यर्थी


**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)


बेनीपुर, अप्र : राज्य टीईटी अभ्यर्थी संघ के कार्यकर्ताओं की बैठक सेामवार को प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार भगत की अध्यक्षता में दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था को उपर उठाने के उद्देश्य से योग्य शिक्षकों के नियोजन हेतु वर्ष 2011 में टीईटी की परीक्षा ली गई। 2013 आधा बीतने को है, फिर भी दो लाख शिक्षकों की नियुक्ति के दावों के बावजूद दस हजार शिक्षकों की भी नियुक्ति नहीं हुई। इससे न सिर्फ छात्रों के शिक्षा का अधिकार का हनन हो रहा है बल्कि टीईटी अभ्यर्थी शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक शोषण के शिकार हो रहे हैं

 इसलिए अब टीईटी अभ्यर्थी शत प्रतिशत नियोजन संपन्न होने की अंतिम तिथि निर्धारित करने, एक सीट पर दस अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करने, सभी प्रखंडों में पूछताछ केंद्र स्थापित करने, नियोजित अभ्यर्थियों का नाम वेबसाइट पर देने की मांग को लेकर संगठित होकर संघर्ष करेंगे।
 प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल कुमार ने भी बैठक को संबोधित किया। बाद में प्रखंड स्तर पर संघ का गठन किया गया। संघ के अध्यक्ष के रूप में संतोष कुमार मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र लाल रमण, सचिव युवराज कुमार झा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार महतो को मनोनीत किया गया। वरिष्ठ सदस्य जवाहर साहु, उदित नारायण साहु, रामसोगारथ महतो, ललित कुमार मिश्र, अर्जुन कुमार, रविशंकर मुखिया बनाए गए


News Source  / Sabhaar : Jagran (11.6.13)
***************************
Now in Bihar, Candidates claimig that even 10000 recruitment not happens in Bihar while claim of govt is too big as more than 2 lakh vacancies are pending to fill.
Candidates questioning on Nitish Govt promise and Demanded Transparency about Recruitment Process By    
 Giving Names of Selected Candidates on Bihar Govt. Website 

Wednesday, May 29, 2013

CTET Candidates can Check their Online Application for Correction


सीटीईटी अभ्यर्थी करें आवेदन की जांच 
CTET Candidates can Check their Online Application for Correction

For any correction, it can be done from 16th to 27th June 2013.

Kindly verify details from CTET website - ctet.nic.in and CBSE website.

सीटीईटी परीक्षा के लिए 15 मार्च से 16 अप्रैल तक हुए थे आवेदन

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदकों को अपने आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी अपडेट करने के लिए व्यवस्था शुरु की है। इसके तहत अभ्यर्थी वेबसाइट डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डॉट सीटीईटी डॉट एनआईसी डॉट इन पर जाकर अपने आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क की स्थिति की जांच कर सकते हैं। 1सीटीईटी परीक्षा के लिए 15 मार्च से 16 अप्रैल तक आवेदन किए गए थे। वहीं अभ्यर्थी 15 जून तक आवेदन पत्र की स्थिति की भी जांच कर सकते हैं। 16 से 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन किया जा सकेगा। परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी।


BETET : आज नहीं होगी काउंसेलिंग


BETET : आज नहीं होगी काउंसेलिंग


BETET / Bihar Teacher Eligibility Test / Recruitment News

Kindly Confirm from relevant authority / concerned department.


**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************



गया: गया जिला परिषद के अंतर्गत माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 30 मई को नहीं करायी जायेगी. जिला परिषद ने तीन विषयों में सामान्य कोटि का ‘रोस्टर बिंदु’ खाली रहने के बाद 13 मई को निर्णय लिया था कि रिक्त सीटों को भरने के लिए 30 मई को काउंसेलिंग करायी जायेगी.
काउंसेलिंग के लिए सीट से पांच गुणा शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाने का भी निर्णय लिया गया था. यह निर्णय लेने के बाद जिला परिषद ने शिक्षा विभाग से पर परामर्श मांगा था, लेकिन समय पर परामर्श नहीं मिलने के कारण गुरुवार को काउंसेलिंग नहीं होगी.
जिला परिषद अध्यक्ष नीमा कुमारी ने बताया कि काउंसेलिंग के लिए माध्यमिक शिक्षा सचिव से परामर्श मांगा गया था, लेकिन समय पर परामर्श नहीं मिलने के कारण 30 मई को काउंसेलिंग नहीं करायी जायेगी. अब परामर्श आने के बाद फिर से काउंसेलिंग के लिए तिथि तय की जायेगी.
गौरतलब है कि जिला परिषद के अंतर्गत माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक नियोजन के लिए गत 11 मार्च को काउंसेलिंग हुई थी, लेकिन काउंसेलिंग के बाद सामान्य कोटि का ‘रोस्टर बिंदु’ खाली रहने के कारण सामाजिक विज्ञान, हिंदी व संस्कृत के अभ्यर्थियों के स्कूलों का चयन नहीं किया गया था. समय पर काउंसेलिंग नहीं होने से उक्त तीनों विषयों से जुड़े अभ्यर्थी परेशान हैं. उन्हें इस बात की चिंता है कि उनका नियोजन कब होगा?



Kindly Confirm from relevant authority / concerned department.

BETET : सौ फीसदी बांटें नियोजन पत्र


BETET : सौ फीसदी बांटें नियोजन पत्र

BETET / Bihar Teacher Eligibility Test / Recruitment News

पटना: शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियोजन में देरी को गंभीरता से लिया है. विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने बुधवार को सभी जिला प्रोग्राम अधिकारियों से कहा कि वे 10 दिनों में सौ फीसदी शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र वितरित कराएं.
जहां कहीं भी मुखिया या प्रखंड प्रमुख की ओर से देरी हो रही हो, उनके ऊपर कार्रवाई करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करें. उन्होंने यह भी कहा कि चिह्न्ति किये गये दोषी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी जाये. अगर, ऐसा नहीं किया गया तो विभाग कार्रवाई शुरू की जायेगी. दिन भर चली बैठक में प्रधान सचिव ने कहा कि हमें नन परफॉर्मर (निष्क्रिय) अधिकारी नहीं चाहिए.
बैठक में आकर कहानी न सुनाएं. हमें कारण नहीं रिजल्ट चाहिए. अभी तक प्रारंभिक में एक लाख 22 हजार व माध्यमिक में 17583 शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन पत्र बंट जाने चाहिए थे, लेकिन क्रमश: 50 हजार व 5764 नियोजन पत्र ही बांटे गये हैं. उन्होंने पूछा कि मधुबनी, बक्सर, समस्तीपुर क्यों इतना पीछे चल रहे हैं. पूर्वी चंपारण के डीपीओ ने बताया कि मोतिहारी देहात व कल्याणपुर में प्रखंड शिक्षक अभ्यर्थियों की मेधा सूची अभी तक नहीं मिली है. इसी तरह कई डीपीओ ने नियोजन की जानकारी जिले की दी.
अप्रशिक्षितों को भी मौका
प्रधान सचिव ने कहा कि माध्यमिक में अभी प्रशिक्षितों का ही नियोजन करना है. 2010-11 के बाद प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को नियोजित नहीं करना है. इस मामले पर हाइकोर्ट का जो निर्णय आया है, उसमें सरकार एलपीए में जायेगी. अप्रशिक्षितों को नियुक्त करने की अनुमति केंद्र सरकार से जल्द मिलने की संभावना है. प्रधान सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि जहां नियोजन पत्र वितरित हो गये हैं, वहां उस तिथि के 30 दिनों के बाद दूसरे चरण के वितरण का काम शुरू कर दें. बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी, प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार चौधरी, संयुक्त निदेशक आरएस सिंह, उपनिदेशक अजीत कुमार थे



BETET : शिक्षक बहाली : डीईओ ने की सूची अनुमोदित


BETET : शिक्षक बहाली : डीईओ ने की सूची अनुमोदित

BETET / Bihar Teacher Eligibility Test / Recruitment News :

**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************




 समस्तीपुर : जिलाधिकारी के अल्टीमेटम पर बुधवार को दर्जनों लापरवाह पंचायत सचिव शिक्षक बहाली के लिए मेधा सूची को लेकर उपस्थित हुए। उनकी लेट-लतीफी पर बिफरे डीईओ जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने उन्हें फटकार लगाई। कुछ पंचायत सचिव सोमवार और मंगलवार को ही कार्रवाई के भय से डीईओ ऑफिस में मेधा सूची को जमा करा दिया था। केवल बिथान (प्रखंड नियोजन इकाई) को छोड़ अन्य सभी प्रखंडों एवं पंचायतों की मेधा सूची का डीईओ ने अनुमोदन कर दिया।

मालूम हो कि एक ओर जहां शिक्षक नियोजन को लेकर सरकार गंभीर है। वहीं दूसरी ओर नियोजन प्रक्रिया में जिले के दर्जनों पंचायत नियोजन इकाईयों ने लापरवाही बरती है। इसको लेकर कई बार डेड लाइन तय किए गए। पिछली दफा तय की गई डेडलाइन भी वैसे लापरवाह नियोजन इकाईयों के कारण फेल कर गई। बार-बार जिला प्रशासन एवं डीईओ द्वारा मेधा सूची के प्रकाशन के निर्देश का कोई असर नहीं पड़ा। तब गत 23 मई को निलंबन की कार्रवाई का अल्टीमेटम दे दिया गया। इससे हरकत में आए पांच दर्जन से अधिक नियोजन इकाईयों ने मेधा सूची को जमा कर दिया है। उसे अनुमोदित कर डीईओ ने मेधा सूची के साथ आपत्तियां एवं अवैध संस्थानों की सूची की सीडी अटैच कर उन्हें लौटाने का निर्देश दिया है। सीडी के आधार पर अवैध संस्थानों की डिग्री वाले अभ्यर्थियों का नाम हटा दिया जाएगा।

''बिथान को छोड़ सभी नियोजन इकाईयों के मेधा सूची का अनुमोदन कर उसे लौटा दिया गया है। यह निर्देश दिया गया है कि अवैध संस्थानों की डिग्री वाले अभ्यर्थियों को हटाकर एवं आपत्तियों का निपटारा कर फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन किया जाए।''

जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव

जिला शिक्षा पदाधिकारी