Thursday, December 4, 2014

BETET SARKARI NAUKRI News इंटर में 50 का उर्दू तो 100 अंकों का बांग्ला पढ़ने वाले बनेंगे शिक्षक

इंटर में 50 का उर्दू तो 100 अंकों का बांग्ला पढ़ने वाले बनेंगे शिक्षक

 
पटना। विशेष टीईटी उत्तीर्ण उर्दू और बांग्ला के शिक्षक अभ्यर्थी भी 16 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच आवेदन देंगे। प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए इंटर में 50 अंकों का उर्दू विषय पढ़ने वाले और 100 अंकों का बांग्ला विषय की पढ़ाई आवश्यक की गई है। पूर्व की नियुक्तियों में इंटर में 100 अंको का उर्दू की पढ़ाई करने वाले ही इस विषय के शिक्षक बने हैं। अब इसमें राहत दी गई है।
22 हजार पदों पर होगी नियुक्ति
 
उर्दू शिक्षक के २२ हजार से अधिक पद प्रारंभिक विद्यालयों में अभी खाली हैं। नौ दिसंबर को डीईओ की बैठक के बाद खाली पदों की सही संख्या की जानकारी हो सकेगी। विशेष टीईटी में 23698 उर्दू शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इससे साफ लग रहा है कि विशेष टीईटी उत्तीर्ण 90 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों के नियोजन होने की उम्मीद है

News Sabhaar : Dainik Bhaskar.com | Dec 04, 2014, 13:43PM IST

No comments: