BETET SARKARI NAUKRI News: रद्द होने के कगार पर नियोजन
BETET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
संसू चांद (कैमूर): प्रखंड के भरारी कला पंचायत में उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में किया गया 2006 शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया तमाम झंझटों के बाद 4 दिसम्बर 2014 को संपन्न हुई। पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई में मुखिया की अध्यक्षता में बैठक करने के बाद 9 पदों के आलोक में 20 अभ्यर्थियों का एक दिसम्बर को काउंसलिंग किया था। बीडीओ हिमानी प्रिया के द्वारा उनके योगदान पर रोक लगाने से शिक्षकों ने अपना योगदान नहीं दिया। जिसे नियोजन रद्द होने के आसार बढ़ गये है। मुखिया रामयश पासवान ने कहा कि दलालों के द्वारा नियोजित शिक्षकों से धन उगाही के लिए सम्पर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों का नियोजन रद्द करने के लिए नियोजन इकाई की बैठक बुलाई जायेगी । इस संबंध में नियोजन इकाई के सचिव मतवर अंसारी के मोबाइल नम्बर 9430239997 पर सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा रिसिव नहीं किया गया । लेकिन नियोजित शिक्षकों के द्वारा नियोजन रद्द करने का विरोध किया गया है। शिक्षक मो. अरसद रजा पर इंटरमिडिएट का अनुक्रमांक 0776123 फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नियोजित होने का आरोप है।
उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कराने की मांग
संसू कुदरा (कैमूर): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बहेरा पंचायत के भेलमा गांव में स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन नहीं होने के कारण आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत समिति सदस्य अम्बिका शर्मा ने बताया कि कागज में यहां केन्द्र शुरू है लेकिन भवन नहीं है। अभी तक इस विभाग या जिलाधिकारी द्वारा भवन नहीं बनाया गया । इस भवन निर्माण के लिए पंचायत समिति की बैठक में मुद्दा उठाया गया था। इस क्षेत्र में भवन बन जाने से महिलाओं तथा बच्चों को लाभ मिलेगा। लोगों ने तत्काल भवन निर्माण कराने की मांग की है।
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 15 Dec 2014 04:18 PM (IST) | Updated Date:Mon, 15 Dec 2014 04:18 PM (IST))
No comments:
Post a Comment