Monday, December 15, 2014

BETET SARKARI NAUKRI News: शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया कल से

BETET SARKARI NAUKRI News:  शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया कल से






 साहेबपुर कमाल : प्रखंड के 17 पंचायत अंतर्गत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के सर्वे के उपरांत प्राप्त रिक्तियों के आधार पर 16 दिसंबर से शिक्षक नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन ली जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ उपेंद्र विश्वास ने बताया कि वैसे अभ्यर्थी ही शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन दे सकेंगे जो ट्रेंड हैं। उन्होंने बताया कि प्रखंड शिक्षा विभाग द्वारा सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में छात्रों के अनुपात के आधार पर प्रधानाध्यापकों द्वारा रिक्ती की जानकारी दी गई। इसमें पंचायत शिक्षक के कुल 116 पद के आधार पर 59 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई। इस तरह से 57 पद रिक्त रह गये। इसी प्रकार उर्दू के लिए 26 रिक्तियों में एक भी अभ्यर्थी पूर्व के नियोजन में नहीं पहुंचने के कारण सभी पद खाली रह गये। उन्होंने बताया कि सोशल साइंस में कुल 30 पदों में 27 पदों पर बहाली हुई। तीन पद रिक्त रह गये। गणित में में 30 पदों में 14 की नियुक्ति हुई जबकि 16 पद रिक्त रह गये। हिन्दी में कुल 20 पदों में नौ की नियुक्ति हुई। संस्कृत में कुल 20 में से चार पदों पर ही अभ्यर्थी की नियुक्ति हुई। इन्हीं रिक्तियों के आधार पर आवेदन लिये जायेंगे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 15 Dec 2014 11:23 AM (IST) | Updated Date:Mon, 15 Dec 2014 11:23 AM (IST))

No comments: