Showing posts with label Urdu Teacher. Show all posts
Showing posts with label Urdu Teacher. Show all posts

Monday, February 8, 2016

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - मुरलीगंज में उर्दू पंचायत शिक्षक चयन नियोजन शिविर

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -

मुरलीगंज में उर्दू पंचायत शिक्षक चयन नियोजन शिविर
आस-पास, जिला चुनें,
मधेपुरा, शिक्षा February 5, 2016 , by KT NewsNetwork


टाइम्स  मुरलीगंज,मधेपुरा.

मुरलीगंज मे शिक्षा विभाग के सचिव एवं जिलाशिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड में गुरूवार को बी एल उच्च विधालय में नौ पंचायतो के प्राथमिक विधालय के उर्दू पंचायत शिक्षक चयन को लेकर नियोजन शिविर लगाया गया। पहले दिन शिविर में कम भीड़ देखने को मिली। पहले दिन बेलो पंचायत में एक, जीतापुर में एक , जोरगामा में दो, कोल्हायपट्टी में एक,दीनापट्टी सखुअा में एक यानि कुल मिलाकर छः शिक्षको को चयन पत्र उपलब्ध करवाया गया। नौ पंचायतो में कुल 18 सीटों पर मात्र 6 शिक्षकों को ही नियुत्ति पत्र दिया गया है

   


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Wednesday, February 3, 2016

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - उर्दू-बांग्ला शिक्षक नियोजन का शिड्यूल निर्धारित

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -

उर्दू-बांग्ला शिक्षक नियोजन का शिड्यूल निर्धारित


 मोतिहारी । शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक स्तरीय उर्दू-बांग्ला शिक्षक नियोजन का शिड्यूल निर्धारित कर दिया गया है। शिक्षकों का नियोजन कैँंप के माध्यम से होगा। कैंप की शुरूआत पांच फरवरी से होगी और समापन आठ फरवरी को होगा। इसकी पुष्टि डीइओ कुमार सहजानंद ने सोमवार को की है। कैंप के माध्यम से बेसिक ग्रेड व स्नातक ग्रेड के शिक्षकों की बहाली की जाएगी। कैंप के दौरान समय का भी निर्धारण कर दिया गया है। इसके तहत सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक का समय निर्धारित किया गया है। जिला स्तर पर नगर निकाय व प्रखंड नियोजन इकाई के लिए नियोजन को लेकर तीन कैंप स्थल बनाए गए है। इनमें बंगला मध्य विद्यालय, मंगल सेमिनरी इंटर कालेज व एमजेके इंटर कालेज शामिल है। कैंप के दौरान विभागीय निर्देशानुसार सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर नियोजन पत्र प्रदान कर देना है।
=========
कैंप का शिड्यूल
जिलास्तर पर कैंप
नियोजन इकाई- नगर परिषद मोतिहारी व रक्सौल, नगर पंचायत अरेराज, चकिया, मेहसी, ढाका, सुगौली, पकड़ीदयाल व केसरिया
कैंप आयोजन तिथि- 05 फरवरी
स्थान: बंग्ला मध्य विद्यालय मोतिहारी
नियोजन स्तर- बेसिक ग्रेड व स्नातक ग्रेड
नियोजन इकाई- अरेराज, संग्रामपुर, हरसिद्धि, पहाड़पुर, बंजरिया, कोटवा, चकिया, तुरकौलिया, रामगढ़वा, कल्याणपुर, मेहसी, आदापुर, बनकटवा, चिरैया, पीपराकोठी प्रखंड नियोजन इकाई
कैंप तिथि- 05 फरवरी
स्थान- मंगल सेमिनरी इंटर कालेज
नियोजन स्तर- बेसिक ग्रेड व स्नातक ग्रेड
नियोजन इकाई- ढाका, घोड़ासहन, छौड़ादानों, फेनहारा, तेतरिया, मधुबन, पताही, केसरिया, सुगौली, रक्सौल, मोतिहारी व पकड़ीदयाल प्रखंड नियोजन इकाई
कैंप तिथि- 05 फरवरी
स्थान : एमजेके इंटर कालेज
नियोजन स्तर : बेसिक ग्रेड व स्नातक ग्रेड
=========
प्रखंड स्तरीय कैंप को निर्धारित केन्द्र
प्रखंड- आदापुर
पंचायत नियोजन इकाई- अंधरा, बखरी, बरवा, भेलवा, भवानीपुर, भेरियारी, दुबहां का कैंप तिथि छह फरवरी।
- गम्हरिया कला, कौरैया, मझरिया, मुर्तिया, नकरदेई, श्यामपुर का कैंप तिथि आठ फरवरी को।
कैंप केन्द्र- मध्य विद्यालय आदापुर बालक
प्रखंड- अरेराज
पंचायत नियोजन इकाई- भभनौली, बहादुरपुर, चटिया बड़हरवा, चटिया ¨चतामनपुर, मंगुराहां, मिश्रौलिया का कैंप तिथि छह फरवरी।
- नगदाहां, नवादा, पीपरा, रढि़या, सरेया का कैंप तिथि आठ फरवरी।
कैंप केन्द्र- नगर भवन अरेराज।
प्रखंड- बंजरिया
पंचायत नियोजन इकाई- अजगरी, बंजरिया, चैलाहां, पचरूखा मध्य, पश्चिम पश्चिम, फुलवार उत्तर का कैंप तिथि छह फरवरी को।
- फुलवार दक्षिण, रोहिनिया, सेमरा, सिसवा पूर्वी, सिसवा पश्चिमी का कैंप तिथि आठ फरवरी को।
कैंप स्थल- उत्क्रमित मध्य विद्यालय ¨सघिया सागर।
प्रखंड- बनकटवा
पंचायत नियोजन इकाई- बनकटवा, बिजबनी उत्तरी, बिजबनी दक्षिण, इनरवा फुलवार का कैंप तिथि छह फरवरी को।
- झझरा, जोलगांवा जितपुर, निमुईयां पूर्वी, निमुईया पश्चिमी का कैंप तिथि आठ फरवरी को।
कैंप केन्द्र- मध्य विद्यालय बनकटवा।
प्रखंड- चकिया
पंचायत नियोजन इकाई- बरमदा, बेदीबन मधुबन, भेरिखिया, बिशुनपुरवा, चकबारा, चकिया, ¨चतामनपुर हरदियाबाद का कैंप तिथि छह फरवरी।
- हरपुर, कुंअवा, कुड़ियां, कुंवरपुर, मधुरापुर, महुआवां, रामगरी महुआवां, सागर का कैंप तिथि आठ फरवर को।
कैंप केन्द्र- बीआरसी चकिया।
प्रखंड- छौड़ादानों
नियोजन इकाई- दरपा, एकडरी, हीरमनी, जितपुर, जुआफर, खैरवा का कैंप तिथि छह फरवरी।
- कोदरकट, महुआवां, नरकटिया, पकरिया, रामपुर, तिनकोनी का कैंप तिथि आठ फरवरी।  


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - शिक्षक नियोजन: तीन फरवरी को बंटेगा नियोजन पत्र

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -

शिक्षक नियोजन: तीन फरवरी को बंटेगा नियोजन पत्र


 अररिया। करीब डेढ़ वर्षों से परेशान उर्दू/बांग्ला नियोजन के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। शहर के जिला उच्च विद्यालय में तीन फरवरी को जिला स्तर पर नियोजन पत्र वितरण के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। एक साथ सभी नौ प्रखंड नियोजन, नगर परिषद, नगर पंचायत नियोजन इकाई का काउंटर लगाया जाएगा। सभी कॉउंटर अलग अलग रहेंगे। बड़ी संख्या में विभागीय कर्मी लगाए जाएंगे। शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी तैनात रहेंगें। ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कैंप का आयोजन बिहार सरकार द्वारा निर्देष पर शिक्षा विभाग द्वारा जिला प्रषासन की मदद से लगाया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर्रहमान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी नियोजन इकाई को कैंप लगाने के लिए निर्देंशित कर दिया गया है। उर्दू/ बंगला टीईटी पास अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया जाएगा। कैंप पर विडियो ग्राफी कि जाएगी। तथा डीएम के निर्देश पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे। मेधा सूची के अनुसार वास्तविक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा। जिला स्तरीय कैंप में सभी नौ प्रखंड नियोजन के आलावा, एक नगर परीषद, दो नगर पंचायत नियोजन इकाई शामिल रहेंगे। वहीं चार व पांच फरवरी को सभी प्रखंड कार्यालय में पंचायत नियोजन इकाई का कैंप लगाया जाएगा  


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - Urdu Bangla Shikshkon Ka Niyojan Bihar -

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News - Urdu Bangla Shikshkon Ka Niyojan Bihar  -




  


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Thursday, January 14, 2016

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - Camp Lagakar 15000 Urdu Shikshkon ki Niyuktiyan Hongee -

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News - Camp Lagakar 15000 Urdu Shikshkon ki Niyuktiyan Hongee -



  

 


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News -Urdu Teacher Niyukti -

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -Urdu Teacher Niyukti  -



  
 


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Friday, July 24, 2015

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



 टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
Publish Date:Fri, 24 Jul 2015 01:13 AM (IST) | Updated Date:Fri, 24 Jul 2015 01:13 AM (IST)



बेतिया। उर्दू बंगला टीईटी अभ्यर्थियों की एक बैठक गुरुवार को नगर भवन के प्रांगण में हुई। इस बैठक में प्रखंडों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे और अपने प्रखंडों में की जा रही अनियमितता का उजागर किया। वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिडयूल के अनुसार मेधा सूची प्रकाशन नहीं करने का आरोप लगाया है। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि दो तीन प्रखंडों के अलावा अभी तक जिला के किसी भी प्रखंड, नगर, पंचायतों का प्रकाशन नहंी किया गया। जबकि 3 जुलाई को मेधा सूची का प्रकाशन कर देना था। मोहम्मद नईम एवं अनवार अहमद ने बताया कि अब तक किसी भी पंचायत का औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है। जबकि अन्य जिलों मे यह प्रकाशित कर दिया गया है।



BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Saturday, February 21, 2015

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News मौलवी व आलीम पद के लिए हुई परीक्षा -

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News मौलवी व आलीम पद के लिए हुई परीक्षा -


शिक्षक नियोजन News Bihar : -

मौलवी व आलीम पद के लिए हुई परीक्षा


बलिया बेलौन: बलिया बेलौन क्षेत्र के भौनगर पंचायत अंतर्गत उच्चतर मदरसा हमीदीया बालूगंज, सदापुर में मौलवी व आलीम पद पर नियोजन के लिए सोमवार को परीक्षा ली गयी. परीक्षा का आयोजन बिहार मदरसा बोर्ड पटना के सदस्य मौलाना इबनुल हसन की देखरेख में किया गया.

मदरसा के हेड मौलवी मो फुजेल अहमद ने बताया कि शिक्षकों के नियोजन के लिए कदाचार मुक्त परीक्षा ली गयी. मौलवी पद के लिए 53 अभ्यर्थियों में से 38 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. वहीं आलीम पद के लिए 41 अभ्यर्थियों में से 35 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. योग्यता के आधार पर शिक्षकों की मेधा सूची तैयार कर बिहार मदरसा बोर्ड में जमा किया जायेगा. इसी सूची के आधार पर शिक्षकों का नियोजन होना है. मदरसा के सचिव हाजी जुल्फकार अनवर ने बताया कि शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया में किसी तरह का अनियमितता बर्दासत नहीं किया जायेगा. योग्यता के आधार पर बहाली ली जायेगी.

वहीं प्रधान लेखापाल अनजार आलम ने बताया कि शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया था. उर्दू दैनिक समाचार पत्र कौमी तंजीम के 21 जनवरी में विज्ञप्ति देने के साथ ही प्रभात खबर द्वारा नियोजन प्रक्रिया का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद कटिहार-पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, दरभंगा के करीब एक सौ अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया एवं सोमवार को निर्धारित तिथि पर सुबह 11 बजे से परीक्षा ली गयी. इस अवसर पर बिहार मदरसा बोर्ड के सदस्य द्वारा शील बंद प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षा ली गयी है. मदरसा के अध्यक्ष मो नजीर अहमद ने बताया कि शिक्षकों का नियोजन हो जाने से मदरसा में पढ़ रहे बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी आफताब आलम, इजहार आलम, मो इश्तियाक, गोलाम महबूब, मंसूर आलम आदि ने मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे में सही अभ्यर्थी का चयन होगा.

By Prabhat Khabar | Publish Date: Feb 17 2015 9:24AM | Updated Date: Feb 17 2015 9:24AM


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन शिक्षक भर्ती News / http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

Sunday, January 11, 2015

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News बिहार के सभी प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षक बहाल होंगे: मांझी



BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News

बिहार के सभी प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षक बहाल होंगे: मांझी




शिक्षक नियोजन

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

बिहार के सभी प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षक बहाल होंगे: मांझी



पटना। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षक बहाल होंगे। इससे उर्दू को बढ़ावा मिलेगा और इसे आम आदमी की भाषा बनाने में मदद मिलेगी।
   
बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गुलाम सरवर की जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हिन्दी एवं उर्दू दोनों भाषाओं ने सम्पर्क भाषा के रुप में अपना काम किया है। बिहार की द्वितीय राजभाषा उर्दू है। हर स्तर पर द्वितीय भाषा के रुप में उर्दू का प्रयोग किया जाए, इसके लिये वह प्रयास करेंगे।
   
उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में की जानेवाली बातचीत पर गौर करें तो पायेंगे कि 20 से 25 प्रतिशत उर्दू शब्दों का इस्तेमाल होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी शिक्षण संस्थानों में पहले दस से अधिक पढ़ने वाले बच्चों पर एक उर्दू शिक्षक होता था, लेकिन अब सभी प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षक बहाल होंगे। इससे उर्दू को बढ़ावा मिलेगा और इसे आम आदमी की भाषा बनाने में सहयोग प्राप्त होगा।
   
मुख्यमंत्री ने टीइटी उर्दू शिक्षकोें के नियोजन के बारे में कहा कि इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। जिस विद्यालय में उर्दू की पढ़ाई नहीं होती है, वहां पर उर्दू की भी पढ़ाई हो, इसके लिये शिक्षा विभाग को निर्देश दिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि उर्दू पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़े।

Wednesday, January 7, 2015

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: चकिया में पंचायत शिक्षकों के 81 पदों पर होगा नियोजन

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
चकिया में पंचायत शिक्षकों के 81 पदों पर होगा नियोजन
BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

shikshak niyojan, BETET, Urdu Teacher,


चकिया,संस : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में पंचायत शिक्षक के 81 पदों के लिए नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। इसमें सामान्य के लिए 36 व उर्दू के लिए 45 पद शामिल है। प्रखंड की बैसाहां पंचायत में रिक्ति नहीं होने के कारण यहां नियोजन नहीं किया जा रहा है। शेष 17 पंचायतों में नियोजन का कार्य प्रारंभ है। शिक्षक नियोजन कोषांग के प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार चिंतामनपुर पंचायत में उर्दू विषय के लिए यूआर के एक, यूआरएफ के दो, एससी के एक, एससीएफ से एक समेत कुल 5, कुड़िया पंचायत से सामान्य के यूआर से एक, यूआरएफ से तीन, इबीसी से एक, इबीसीएफ से एक, एससी से एक, बीसीएफ से एक, दृष्टि बाधित के एक समेत कुल 8 पद, उर्दू के यूआर से एक व बीसी से एक समेत कुल दो पद, भेरखिया पंचायत से सामान्य के यूआर से एक व उर्दू के यूआर से एक, यूआरएफ के दो, इबीसीएफ के एक, एससी के एक व आरएफ के एक समेत कुल 6 पद, वरमदिया पंचायत से सामान्य के इबीसीएफ से एक, उर्दू के यूआर के एक, यूआरएफ के एक, इबीसी के एक समेत कुल तीन पद, हरदियाबाद पंचायत के सामान्य से यूआर के एक व एससीएफ के एक, उर्दू के बीसीएफ के एक पद रिक्त है, जिसपर नियोजन किया जा रहा है। इसी तरह बेदीबन मधुबन पंचायत के सामान्य से यूआर के एक, यूआरएफ के दो, इबीसी के एक समेत तीन पद, उर्दू से यूआर के दो, यूआरएफ के एक, इबीसीएफ के एक व एससीएफ के एक समेत कुल पांच पद, चकिया पंचायत से सामान्य के यूआर से एक, यूआरएफ से दो, एससीएफ से एक व बीसीएफ से एक समेत कुल चार पद, उर्दू के यूआरएफ से एक व बीसी से एक समेत कुल दो पद, मधुरापुर पंचायत से सामान्य के इबीसीएफ से एक व उर्दू के इबीसीएफ से एक, रामगढ़ महुआवा पंचायत से सामान्य में बीसीएफ से एक व उर्दू में यूआर से एक, इबीसी से एक, कुंअरपुर पंचायत में उर्दू में यूआरएफ से एक, इबीसीएफ से एक, दृष्टि बाधित समेत कुल दो, चकबारा पंचायत में सामान्य में एससी से एक, उर्दू में यूआर से एक, एससीएफ से एक, महुआवा पंचायत में सामान्य से यूआर से एक, एससीएफ से एक, उर्दू से यूआर से एक, यूआरएफ से एक, इबीसी से एक, बीसीएफ से एक समेत कुल चार पद, हरपुर पंचायत में सामान्य में इबीसीएफ से एक, उर्दू में यूआर से एक, यूआरएफ से एक, एससी से एक, बीसी से एक समेत कुल चार पद, सागर पंचायत के उर्दू में यूआर से एक, यूआरएफ से एक, इबीसीएफ से एक समेत कुल तीन पद, विशुनपुरा पंचायत में सामान्य से यूआरएफ से एक, एससी से एक, बीसीएफ से एक समेत तीन पद, उर्दू में यूआर से एक, एससीएफ से एक समेत दो, जमुनिया पंचायत से सामान्य में यू्रआर से एक, यूआरएफ से एक, इबीसीएफ से एक, एससी से एक, एससीएफ से एक, बीसी से एक समेत छह पद तथा कुंअवा पंचायत में उर्दू से आरएफ में एक पद स्वीकृत है जिस पर नियोजन के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं

News Sabhaar : Jagran Publish Date:Wed, 07 Jan 2015 01:05 AM (IST) | Updated Date:Wed, 07 Jan 2015 01:05 AM (IST)
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com