Thursday, December 15, 2011

Bihar TET/BHTET - Admit card distribution perio extended to till 18th December 2011

बिहार टीईटी : 18 दिसम्बर तक होगा प्रवेश पत्र का वितरण (Bihar TET/BHTET - Sitamadi -now Admit card distribution till 18th December 2011)

सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि : टीईटी परीक्षा को लेकर चौथे दिन बुधवार को प्रशासनिक व्यवस्था के साथ शहर व प्रखंड मुख्यालय डुमरा के केन्द्रों पर प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। बुधवार को प्रवेश पत्र वितरण शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए प्रवेश पत्र वितरण की अवधि बढ़ाकर 18 दिसम्बर तक कर दी गयी है। इस बाबत डीपीओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 16 दिसम्बर तक अभ्यर्थियों को सभी काउंटरों से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा। 17 व 18 दिसम्बर को नए काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा। नए काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र वितरण की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को सचिवालय सहायक की परीक्षा होनी है। जिस कारण 17 व 18 दिसम्बर को डायट भवन व महिला सामाख्या के काउंटारों पर प्रवेश पत्र वितरण होगा और आवश्यकता पड़ने पर नए काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा। बुधवार को कमला बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र पर पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। उक्त केन्द्र पर अपराह्न 3 बजे रोशनी के अभाव होने के कारण काउंटर को कर्मियों ने बंद कर दिया। लेकिन केन्द्राधीक्षक अमरेन्द्र पाठक की तत्परता व पुलिस के सहयोग से काउंटरों को खोलकर प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। कमला बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र पर बुधवार को 22 काउंटरों के माध्यम से 2600 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया। वहीं एमपी हाईस्कूल व डायट भवन परिसर स्थित 16 काउंटरों के माध्यम से 2,926 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया है।
News : Jagran (14.12.11)

No comments: