टीईटी परीक्षा : नकलची जायेंगे सीधे जेल
(Bihar TET - BHTET Exam - Cheater teacher eligibility test/exam will go directly to JAIL )
जहानाबाद, जागरण प्रतिनिधि
टीईटी परीक्षा में नकल करने वालों पर इस बार जुर्माना नहीं होगा बल्कि वे सीधे जेल भेजे जायेंगे। इस बार नकलचियों के लिए अत्यंत ही कड़े नियम बनाये गये हैं। इसके पूर्व जो परीक्षार्थी नकल करते या उसके परिजन नकल कराते पकड़े जाते थे तो उन्हें जुर्माने लेकर छोड़ दिया जाता था लेकिन इस परीक्षा में जो लोग पकड़े जायेंगे वे तीन महीने के लिए जेल भेजे जायेंगे। इसके पहले उन्हें जमानत भी नहीं होगा।
परीक्षा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में केन्द्राधीक्षकों की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में हर हालत में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित केन्द्राधीक्षकों ने प्रशासन को यह आश्वस्त किया कि वे लोग किसी भी हालत में कदाचार नहीं होने देंगे। बैठक के उपरांत एसडीओ रामनिरंजन सिंह तथा एसडीपीओ नागेन्द्र पति त्रिपाठी ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र बलों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अधिकारी द्वय ने बताया कि वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करेंगे और परीक्षा पर पैनी नजर रखेंगे।
टीईटी परीक्षा में नकल करने वालों पर इस बार जुर्माना नहीं होगा बल्कि वे सीधे जेल भेजे जायेंगे। इस बार नकलचियों के लिए अत्यंत ही कड़े नियम बनाये गये हैं। इसके पूर्व जो परीक्षार्थी नकल करते या उसके परिजन नकल कराते पकड़े जाते थे तो उन्हें जुर्माने लेकर छोड़ दिया जाता था लेकिन इस परीक्षा में जो लोग पकड़े जायेंगे वे तीन महीने के लिए जेल भेजे जायेंगे। इसके पहले उन्हें जमानत भी नहीं होगा।
परीक्षा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में केन्द्राधीक्षकों की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में हर हालत में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित केन्द्राधीक्षकों ने प्रशासन को यह आश्वस्त किया कि वे लोग किसी भी हालत में कदाचार नहीं होने देंगे। बैठक के उपरांत एसडीओ रामनिरंजन सिंह तथा एसडीपीओ नागेन्द्र पति त्रिपाठी ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र बलों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अधिकारी द्वय ने बताया कि वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करेंगे और परीक्षा पर पैनी नजर रखेंगे।
News : Jagran ( 16.12.11)
No comments:
Post a Comment