बिहार टीईटी में सवाल ही गलत निकला
(Bihar - TET - BHTET - Wrong Question asked in Question Paper)
बुधवार को संपन्न हुई
शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्नपत्र में गलत सवाल के प्रकाशित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एमजी हाई स्कूल, बीहट परीक्षा केन्द्र के परीक्षार्थी प्रकाश कुमार ने दावा किया है कि,
प्रश्न पत्र क्रम संख्या 5049335 के प्रश्न संख्या 45 का प्रश्न गलत था। प्रश्न था कि, एक बिजली का खम्भा 14 मीटर लंबा है तथा उसकी परछाई 10 मीटर है। यदि परिस्थिति सामान हो तो उस पेड़ की लंबाई क्या होगी, जिसकी परछाई 10 मीटर लंबी है। विकल्प में (अ) 21 मीटर (ब) 107.14 मीटर (स) 60 मीटर तथा (द) 80 मीटर।
जबकि उक्त प्रश्न का जबाब 14 मीटर होना चाहिए। लेकिन जबाब के विकल्प में 14 मीटर नहीं छपा था। उक्त छात्र ने विभाग से इस पर उचित कार्रवाई का मांग की है।
**************************
Objection raise on Bihar TET Exam Paper, Wrong Question asked.
No comments:
Post a Comment