Friday, December 16, 2011

Bihar State Teacher Eligibility Test - Admit Card will be distributed by 17th December, And if not completed then its date extended, so that TET candidates can give BHTET exmm on 20 and 21st December 2011

टीईटी के शांतिपूर्ण आयोजन में जुटी सरकार ( Bihar State Teacher Eligibility Test - Admit Card will be distributed by 17th December, And if not completed then its date extended, so that TET candidates can give BHTET exmm on 20 and 21st December 2011 )

पटना,जागरण ब्यूरो : राज्य सरकार 20 एवं 21 दिसंबर को कुल 1381 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में कदाचाररहित व शांतिपूर्ण शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आयोजन में जुट गई है। मुख्य सचिव नवीन कुमार खुद शनिवार (17 दिसंबर) को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जिलों में परीक्षा की तैयारी की समीक्षा करेंगे। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को शनिवार को 11 बजे संबंधित पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव के पत्र में कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिकता के आधार पर की जानी है। परीक्षार्थियों की कुल संख्या 25, 80, 457 है । आयोजन के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्र बनाये गये हैं तथा परीक्षा के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के स्तर से 1 दिसंबर को ही सभी जिला पदाधिकारियों व आरक्षी अधीक्षकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया जा चुका है। जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा के प्रवेशपत्र वितरण कार्य की समीक्षा अपने स्तर से कर लें तथा देखें कि किसी वितरण केंद्र पर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो। जिन परीक्षार्थियों का आवेदन सही था, उन्हें प्रवेशपत्र वितरण का कार्य प्रगति पर है तथा 17 दिसंबर तक पूर्ण हो जायेगा। फिर भी यदि पूर्ण नहीं होता है तो तिथि बढ़ाने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा कार्यक्रम पदाधिकारियों को दे दिया गया है
News : Jagran (17.12.11)
************************************************
Chief secretary : As per RTE ( Right to Education Act), Primary teacher appointment should be on priority basis.Approx. 26 lakh candidates appearing in Bihar TET (Teacher Eligibility Test) - BHTET exam.

No comments: