Wednesday, December 21, 2011

Breaking News/ Latest News - Bihar TET - BHTET- Teacher Eligibility Test conducted peacefully, exam result will be declared in February 2012

बिहार टीईटी शांतिपूर्वक संपन्न, नतीजे फरवरी में

(Bihar TET - BHTET- Teacher Eligibility Test conducted peacefully, exam result will be declared in February 2012)

पटना, जागरण ब्यूरो
प्राथमिक व मध्य विद्यालय शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दूसरे और अंतिम दिन बुधवार को तकरीबन 14 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। विशेष टीईटी परीक्षा जनवरी 2012 के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जायेगी। दोनों परीक्षाओं के नतीजे फरवरी माह के अंत में घोषित किये जायेंगे।
शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि जिलों से जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं उनके मुताबिक आज प्रथम पाली में 91 प्रतिशत तथा दूसरी पाली में 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। राज्य भर में परीक्षा के शांतिपूर्ण होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने पर्चे आउट होने की खबर को अफवाह बताया।
श्री शाही के अनुसार टीईटी में जो उम्मीदवार उत्तीर्ण होंगे उनके नतीजे ही घोषित किये जायेंगे। ऐसे उम्मीदवारों को पास होने का सर्टिफिकेट मिलेगा, जो सात साल तक शिक्षक पद पर नियोजन के लिए वैध रहेगा।
यह पूछे जाने पर कि जो छात्र किसी वजह से टीईटी देने से चूक गये क्या उन्हें विशेष परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, मंत्री ने कहा कि जिन उम्मीदवारों को विभागीय चूक के चलते प्रवेश पत्र नहीं मिला जांचोपरांत उन्हें यह मौका दिया जायेगा।
इस बीच टीईटी के आयोजक एससीईआरटी के निदेशक हसन वारिस ने बताया कि पूर्णिया में प्रथम व द्वितीय पाली में क्रमश: 90 व 90 प्रतिशत, अररिया में 92-92, किशनगंज में 95 व 94, कटिहार में 90-90, मुंगेर में 87-85, जमुई में 88-89, लखीसराय में 87-87, शेखपुरा में 91-90,खगड़िया में 93-94, बेगूसराय में 88.2-89, भागलपुर में 85-85, बांका में 91-90, सहरसा में 92-92, सुपौल में 95-94, मधेपुरा में 93-94, मुजफ्फरपुर में 90-90, सीतामढ़ी में 89-89, वैशाली में 95-95, मोतिहारी में 88-87, बेतिया में 92-93, शिवहर में 92-93, दरभंगा में 94-94, मधुबनी में 74-76, समस्तीपुर में 92-91, पटना में 96-91, नालंदा में 88-87,भोजपुर 89-88, रोहतास में 90-91, बक्सर में 87-88, भभुआ में 87-88, गया में 94-93, नवादा में 88-89, औरंगाबाद में 96-95, जहानाबाद में 95-94,अरवल में 94-93,सारण में 94-95, सिवान में 86-87 तथा गोपालगंज में 95 व 93 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने शिरकत की।
News : Jagran (21.12.11)
****************************
Bihar TET - BHET - Marksheet valid for 7 years.
TET exam result will be declared in February 2012.

Bihar TET - BHTET - 16 lakh candidates appeared in Bihar Teacher Eligibility Test/Exam

बिहार टीईटी 16 लाख परीक्षार्थियों ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा,

टीईटी में शामिल हुए 90 फीसदी परीक्षार्थी

(Bihar TET - BHTET - 16 lakh candidates appeared in Bihar Teacher Eligibility Test/Exam)

 

पटना : मंगलवार को राज्य भर के 1380 केन्द्रों पर 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दो बैठकों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) दी। 95% उम्मीदवार खराब मौसम के बावजूद परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे। बुधवार को बचे 13 लाख उम्मीदवारों परीक्षा में बैठेंगे। गौरतलब है कि राज्य भर में लगभग तीस लाख उम्मीदवारों को टीईटी परीक्षा में भाग लेना है। कुछ केंद्रों को छोड़कर राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। मुजफ्फरपुर और औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के चार केंद्रों पर असंतुष्ट उम्मीदवारों ने उपद्रव मचाया और परीक्षा का  बहिष्कार किया। हालांकि बाद में इन केन्द्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा ली गयी। गौरतलब है कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों की बहाली के लिए यह पहला चरण है। इसमें सफल अभ्यर्थियों में से ही शिक्षक नियुक्ति किये जायेंगे। इस परीक्षा के  बाद भारी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के सचिव ललन झा बताते हैं कि पटना और उसके आस-पास के 99 केंद्रों पर 2.56 लाख उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के दौरान हर तरह की गड़बड़ी से निपटने और समन्वय स्थापित करने के लिए शिक्षा विभाग ने पटना में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष को सीधे शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी देख रहे हैं।

********************************************

नकल करने वालों का फेल होना तय
पटना : टीईटी में यदि आपने अपने आगे-पीछे के तेज समझे जाने वाले परीक्षार्थी के उत्तर पत्रक की नकल कर ली हो तो अपना फेल होना तयशुदा मानिए। विभाग ने ऐसे नकलचियों के मंसूबे को चकनाचूर करने की व्यवस्था पहले से ही कर रखी थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पात्रता परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के 10 सेट तैयार किये गये थे। उसमें से चार सेट निकाले गये और उन्हें परीक्षार्थियों के बीच वितरित किया गया। इसमें यह खेल किया गया कि हर सेट में प्रश्नों का क्रम बदल दिया गया। यह व्यवस्था की गई कि परीक्षार्थियों को अलग-अलग सेट वाले प्रश्न पत्र दिये जायें ताकि वे अगल-बगल या आमने-सामने के परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका का नकल भी करें तो उन्हें नुकसान उठाना पड़े। नकलचियों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था तो की ही गई थी।
News - Jagran
 ************************
Bihar - BHTET : Result will be declared in Fabruary 2012

Breaking News/ Latest News - Bihar TET - BHTET- Teacher Eligibility Test , exam result will be declared in February 2012

बिहार टीईटी : 29 लाख लोगों ने दी टीईटी परीक्षा, 7 गिरफ्तार
(Bihar TET - BHTET : 29 Lakh Candidates appeared in Exam, 7 arrested)

 बिहार में सात फर्जी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी सहित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) का दूसरा दिन शांतिपूर्वक गुजरने के साथ दो दिनों तक आयोजित महापरीक्षा बुधवार को संपन्न हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित टीईटी में नालंदा जिले में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे पांच, नवादा में एक और भागलपुर में एक सहित सात फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया.
राज्य सरकार ने इस परीक्षा को विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा करार दिया है, जिसमें राज्य भर से करीब 29 लाख परीक्षार्थी योग्य थे. 20 और 21 दिसंबर की परीक्षा संपन्न होने के साथ राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती दूर हुई है.
मानव संसाधन विकास विभाग में संयुक्त सचिव शिवनाथ प्रसाद ने बताया कि दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा में क्रमश: 91 फीसदी और 90 फीसदी अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र किसी कारण से नहीं बंट पाया और आयोजन से संबंधित किसी गड़बड़ी के कारण वंचित तथा तकनीकी कारण से आवेदन रद्द होने वाले अभ्यर्थियों को आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाली टीईटी में भाग लेने का मौका मिलेगा.
प्रसाद ने बताया कि जो अभ्यर्थी प्रवेश पत्र मिलने के बावजूद परीक्षा में भाग नहीं ले पाये उन्हें दोबारा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी.
उन्होंने बताया कि आज हुई परीक्षा में प्रथम पाली में पांच लाख 76 हजार 182 और दूसरी पाली में सात लाख 83 हजार 763 परीक्षार्थी योग्य थे. 20 दिसंबर की परीक्षा में दोनों पालियों में करीब 16 लाख अभ्यर्थियों में से 92 फीसदी ने भाग लिया था.
उल्लेखनीय है कि शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद प्राथमिक और मध्य स्कूलों के शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया गया है.
 News : Aaj Tak (aajtak.intoday.in )

Bihar - TET - BHTET - Objection/ Wrong Question asked in TET Examination Paper

बिहार टीईटी में सवाल ही गलत निकला

(Bihar - TET - BHTET - Wrong Question asked in Question Paper)

बुधवार को संपन्न हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्नपत्र में गलत सवाल के प्रकाशित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एमजी हाई स्कूल, बीहट परीक्षा केन्द्र के परीक्षार्थी प्रकाश कुमार ने दावा किया है कि, प्रश्न पत्र क्रम संख्या 5049335 के प्रश्न संख्या 45 का प्रश्न गलत था। प्रश्न था कि, एक बिजली का खम्भा 14 मीटर लंबा है तथा उसकी परछाई 10 मीटर है। यदि परिस्थिति सामान हो तो उस पेड़ की लंबाई क्या होगी, जिसकी परछाई 10 मीटर लंबी है। विकल्प में (अ) 21 मीटर (ब) 107.14 मीटर (स) 60 मीटर तथा (द) 80 मीटर।
जबकि उक्त प्रश्न का जबाब 14 मीटर होना चाहिए। लेकिन जबाब के विकल्प में 14 मीटर नहीं छपा था। उक्त छात्र ने विभाग से इस पर उचित कार्रवाई का मांग की है
**************************
Objection raise on Bihar TET Exam Paper, Wrong Question asked.

Tuesday, December 20, 2011

BIHAR TET (TEACHER ELIGIBILITY TEST) NEWS - BHTET :30 lakh appear in TET



Mother of all exams: 30 lakh appear in TET

 See news of Bihar TET - BHTET :

PATNA: The state education department on Tuesday held peacefully a massive teachers' eligibility test (TET) at about 1380 centers across the state with nearly three million candidates appearing in it.
It is the first step to select eligible candidates for teachers for primary and middle schools. The test, being described as the biggest-ever exercise by the NDA government, will provide jobs to a large number of people, including women, in government schools.

Bihar - Aara : 49 Exam centers, 77871 candidates appearing in Teacher Eligibility Test

बिहार - आरा : 49 परीक्षा केन्द्रों पर 77871 परीक्षार्थी देंगे टीईटी की परीक्षा

(Bihar - Aara : 49 Exam centers, 77871 candidates appearing in Teacher Eligibility Test)

आरा, नगर प्रतिनिधि: बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिये भोजपुर में कुल 49 परीक्षा केन्द्र बनायें गये है। जिसमें तकरीबन 77871 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। परीक्षा केन्द्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। आरा में परीक्षा के लिये 36 केन्द्र, पीरो अनुमंडल में 4 व जगदीशपुर अनुमंडल में परीक्षा के लिये 9 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा दो पाली में ली जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से लेकर 12.00 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा 1.30 बजे से लेकर 3.00 बजे तक होगी। शांतिपूर्ण परीक्षा कराने को लेकर सोमवार को विद्या भवन में डीएम डा.प्रतिमा.एस.वर्मा की अध्यक्षता में प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक एम.आर.नायक, अपर जिलाधिकारी राजदेव सिंह, प्रभारी उपविकास आयुक्त, सभी वरीय उपसमाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने बताया कि परीक्षा के लिये विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती दंडाधिकारी, स्टेटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है। साथ ही साथ सभी परीक्षा केन्द्रों पर भारी तादात में पुलिस बल तैनात किये गये है। परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दिया गया है। वही वीक्षकों को भी मोबाइल अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है। भीड़ को देखते हुये परीक्षा केन्द्रों के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रैफिक इंसपेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
सड़कों पर दिखा परीक्षार्थियों का हुजूम
आरा,न.प्र.: बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों से शहर के चौक-चौराहे समेत होटल, लाज व अन्य सार्वजनिक जगहों पर रौनक बढ़ गयी है। मंगलवार व बुधवार को रही टीईटी परीक्षा के लिये विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार को देर शाम परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गयी। रेलवे स्टेशन व सरकारी बस पडाव पर भी परीक्षार्थियों का हुजूम दिखा। होटल व लाज पहले से ही बुक होने के चलते परीक्षार्थियों को रहने के लिये कमरा खोजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के सभी लाज हाउसफुल है।
परीक्षार्थियों को बिजली संकट से परेशानी
आरा, न.प्र.:शिक्षक पात्रता परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को बिजली संकट से परेशानी है। बिजली की जमकर हो रही कटौती से परीक्षार्थी परेशान है। परीक्षार्थी लालटेन की रोशनी में पढ़ने को मजबूर है। बिजली बमुश्किल छह से आठ घंटे मिल रही है। हाल यह यह है कि शाम होते ही शहर में अंधेरा कायम हो जाता है। सुबह और शाम बिजली नहीं होने के कारण पानी की भी किल्लत हो गयी है। अधिकारी उपर से ही बिजली कटौती की बात कर रहे है। इधर आमजन परेशान है।
20 परीक्षार्थी पर होंगे एक वीक्षक
आरा,न.प्र.: मंगलवार व बुधवार को टीईटी परीक्षा में 20 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की नियुक्ति करने का फरमान जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है। टीईटी परीक्षा में तकरीबन 3894 वीक्षक लगाये है। वही सोमवार को भी टीईटी का डुप्लीकेट प्रवेश पत्र डीईओं कार्यालय से परीक्षार्थियों के बीच बांटा गया।
News : Jagran

Bihar TET - BHTET 2011-12 - Teacher Eligibility Test News

तैयारियां पूरी, टीईटी परीक्षा आज

(Bihar TET - BHTET - Teacher Eligibility Test News)
शिवहर, नगर प्रतिनिधि : जिले में मंगलवार को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी रामेश्वर सिंह ने बताया कि इसके लिए शहर के आदर्श मध्य विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, श्री नवाब सिंह उच्च विद्यालय, कुशहर उच्च विद्यालय एवं फतहपुर उच्च विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जहां 10055 परीक्षार्थी भाग लेंगे। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सभी केन्द्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही नकलचियों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी टीम की तैनाती की गई। मंगलवार को प्रथम पाली में आदर्श म.वि. केन्द्र पर 400, प्रोजेक्ट बालिका में, 500, कुशहर में 750,फतहपुर में 750 व श्री नवाब उच्च विद्यालय केन्द्र पर 1000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं दूसरी पाली में भी यथावत परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों पालियों में कुल मिलाकर 4800 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
------------------
परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लागू
शिवहर, नगर प्रतिनिधि : टीईटी परीक्षा के दौरान जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार की शाम से आगामी बुधवार की शाम तक 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है, जहां अनाधिकार प्रवेश वर्जित है। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जा सकती है।
-----------------------
नि:शक्तों को 15 मिनट अतिरिक्त
शिवहर, नगर प्रतिनिधि : टीईटी परीक्षा में नि:शक्त परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। साथ ही लिखने में असमर्थ नि:शक्तों को लेखक रखने की अनुमति भी दी गई है। लेखक के लिए कम से कम आठवीं पास होना अनिवार्य है। लेखक रखने की अनुमति से जरूरतमंद नि:शक्त परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं होगी।
------------------
बिना प्रवेश पत्र परीक्षा की अनुमति नहीं
शिवहर, नगर प्रतिनिधि : क्या आप टीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं तो ठहरिये आप पूरी तैयारी में हैं तो पहले सावधान हो जाइए। परीक्षा हाल में मोबाइल, कैलकुलेटर, किसी प्रकार की पुस्तकें न ले जाएं। परीक्षा देने जाने से पहले अपना प्रवेश पत्र व कलम जरूर रख लें। समय से कम से कम आधा घंटा पहले केन्द्र पर जरूरत पहुंचे नहीं तो आपको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी सीट ढ़ूंढने के समय भी लग सकता है। क्योंकि इस परीक्षा में मात्र 1.30 मिनट का समय है और 150 प्रश्न का उत्तर देना है और प्रवेश पत्र नहीं रहने पर किसी भी हाल में परीक्षा में शामिल नहीं शामिल होने दिया जाएगा।
--------------------
तीन सौ आवेदकों ने नहीं लिया प्रवेश पत्र
शिवहर, नगर प्रतिनिधि : शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र वितरण के दौरान जहां केन्द्रों पर अभ्यर्थियों ने विगत दिनों जमकर बवाल काटा तो कई आवेदकों को प्रवेश पत्र लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं अंतत: जिले के 289 परीक्षार्थियों ने आज तक अपना प्रवेश पत्र लेना शायद मुनासिब नहीं समझा है या शायद परीक्षा देना उचित नहीं मान रहे हैं, जिसके कारण सोमवार को शाम तक करीब 300 प्रवेश पत्र डीईओ कार्यालय में पड़ा रहा।
---------------------
शहर में बढ़ी परीक्षार्थियों की भीड़
पिपराही (शिवहर), निज प्रतिनिधि : टीईटी परीक्षा को लेकर सोमवार को शिवहर बाजार में काफी चहल-पहल बढ़ गई। दूर-दराज के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए सोमवार को ही शिवहर में आने लगे। कड़ी ठंड के बावजूद भी शहर में परीक्षार्थियों की भीड़ जमा होने लगी है।
News : Jagran

Monday, December 19, 2011

Bihar TET (Teacher Eligibility Test) count down starts

बिहार टीईटी का काउंट डाउन शुरू (Bihar TET count down starts)

दरभंगा, जागरण प्रतिनिधि : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का काउंट डाउन शुरू हो गया है। अधिकांशं अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र ले लिया है। यदि आपने अभी तक प्रवेश पत्र नहीं लिया है तो जल्दी करें सोमवार के बाद प्रवेश पत्र नहीं मिलेगा। इसमें फोटो, विषय या नाम की त्रुटि है तो चिंता न करें। परीक्षा से एक घंटा पूर्व अपने निर्धारित केंद्र पर पहुंच जाएं वहीं इसका समाधान हो जाएगा। डीइओ चंद्रशेखर कुमार और नोडल अधिकारी प्रभात कुमार पंकज ने परीक्षार्थियों से हर संभव सहयोग की अपील रविवार को करते हुए कहा कि जिनका आवेदन पत्र भूलवश या अन्य कारणों से नहीं आया है जनवरी में उसी प्राप्ति रसीद पर उन्हें प्रवेश पत्र मिलेगा और वह परीक्षा दे सकेंगे।
आदर्श स्कूल में नियंत्रण कक्ष
लहेरियासराय के आदर्श मध्य विद्यालय में टीईटी के परीक्षार्थियों के लिए डीइओ ने सोमवार से नियंत्रण कक्ष खोल दिया है। कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार अपने मोबाइल 9006528335 पर उपलब्ध रहेंगे। उनके साथ मंटू चौधरी 9431415373 और अरूण कुमार राम 9835865798 व रंजन कुमार 9431443086 और अशोक महतो 9431253231 पर अभ्यर्थियों की सहायता करेंगे।
आधा घंटे पहले मिलेगा प्रवेश
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मात्र आधा घंटा पहले प्रवेश मिल सकेगा। किसी प्रकार का विलंब न हो इससे बचने के लिए उन्हें एक घंटा पहले ही पहुंच जाना चाहिए। विकलांग अभ्यर्थियों को परीक्षा अवधि में पंद्रह मिनट का समय अधिक मिलेगा। ऐसा निर्देश केंद्राधीक्षकों को दे दिया गया है।
News : Jagran (19.12.11)
*******************************************

टीईटी परीक्षा केन्द्रों के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

शिवहर, जासं : जिले में टीईटी परीक्षा के लिए पांच केन्द्र बनाए गए हैं। डीएम जयमंगल सिंह ने सभी केन्द्रों के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्त कर दी। स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय केन्द्र पर एक हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यहां शिवहर सीओ नवीन कुमार चौधरी को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त की गई है। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कार्यपालक दंडाधिकारी विमला कुमार को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। आदर्श मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिस केन्द्र पर पुरनहिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। कुशहर उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 750 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिस केन्द्र पर पिपराही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो.उस्मान को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। तरियानी प्रखंड के फतहपुर उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 750 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिस केन्द्र पर डुमरीकटसरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधाकर ठाकुर को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही शहर के तीन परीक्षा केन्द्र नवाब उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय स्थित केन्द्र के लिए सांख्यिकी पर्यवेक्षक शैलेन्द्र कुमार को गश्ती दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। कनीय अभियंता फजले अकरम को कुशहर व फतहपुर स्थित परीक्षा केन्द्र के लिए गश्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है।
News : Jagran (18.12.11)

Friday, December 16, 2011

Bihar TET - BHTET Exam - Cheater teacher eligibility test/exam will go directly to JAIL

टीईटी परीक्षा : नकलची जायेंगे सीधे जेल

(Bihar TET - BHTET Exam - Cheater teacher eligibility test/exam will go directly to JAIL )

जहानाबाद, जागरण प्रतिनिधि
टीईटी परीक्षा में नकल करने वालों पर इस बार जुर्माना नहीं होगा बल्कि वे सीधे जेल भेजे जायेंगे। इस बार नकलचियों के लिए अत्यंत ही कड़े नियम बनाये गये हैं। इसके पूर्व जो परीक्षार्थी नकल करते या उसके परिजन नकल कराते पकड़े जाते थे तो उन्हें जुर्माने लेकर छोड़ दिया जाता था लेकिन इस परीक्षा में जो लोग पकड़े जायेंगे वे तीन महीने के लिए जेल भेजे जायेंगे। इसके पहले उन्हें जमानत भी नहीं होगा।
परीक्षा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में केन्द्राधीक्षकों की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में हर हालत में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित केन्द्राधीक्षकों ने प्रशासन को यह आश्वस्त किया कि वे लोग किसी भी हालत में कदाचार नहीं होने देंगे। बैठक के उपरांत एसडीओ रामनिरंजन सिंह तथा एसडीपीओ नागेन्द्र पति त्रिपाठी ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र बलों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अधिकारी द्वय ने बताया कि वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करेंगे और परीक्षा पर पैनी नजर रखेंगे।
News : Jagran ( 16.12.11)

Bihar State Teacher Eligibility Test - Admit Card will be distributed by 17th December, And if not completed then its date extended, so that TET candidates can give BHTET exmm on 20 and 21st December 2011

टीईटी के शांतिपूर्ण आयोजन में जुटी सरकार ( Bihar State Teacher Eligibility Test - Admit Card will be distributed by 17th December, And if not completed then its date extended, so that TET candidates can give BHTET exmm on 20 and 21st December 2011 )

पटना,जागरण ब्यूरो : राज्य सरकार 20 एवं 21 दिसंबर को कुल 1381 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में कदाचाररहित व शांतिपूर्ण शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आयोजन में जुट गई है। मुख्य सचिव नवीन कुमार खुद शनिवार (17 दिसंबर) को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जिलों में परीक्षा की तैयारी की समीक्षा करेंगे। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को शनिवार को 11 बजे संबंधित पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव के पत्र में कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिकता के आधार पर की जानी है। परीक्षार्थियों की कुल संख्या 25, 80, 457 है । आयोजन के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्र बनाये गये हैं तथा परीक्षा के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के स्तर से 1 दिसंबर को ही सभी जिला पदाधिकारियों व आरक्षी अधीक्षकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया जा चुका है। जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा के प्रवेशपत्र वितरण कार्य की समीक्षा अपने स्तर से कर लें तथा देखें कि किसी वितरण केंद्र पर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो। जिन परीक्षार्थियों का आवेदन सही था, उन्हें प्रवेशपत्र वितरण का कार्य प्रगति पर है तथा 17 दिसंबर तक पूर्ण हो जायेगा। फिर भी यदि पूर्ण नहीं होता है तो तिथि बढ़ाने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा कार्यक्रम पदाधिकारियों को दे दिया गया है
News : Jagran (17.12.11)
************************************************
Chief secretary : As per RTE ( Right to Education Act), Primary teacher appointment should be on priority basis.Approx. 26 lakh candidates appearing in Bihar TET (Teacher Eligibility Test) - BHTET exam.

BIHAR TET (TEACHER ELIGIBILITY TEST) NEWS - BHTET


  बिहार टीईटी  न्यूज़ (BIHAR BHTET NEWS)

मोतिहारी में टीईटी अभ्यर्थियों का हंगामा, फूंक डाली सरकारी गाड़ी
News : Bhaskar.com
**************************************
मोतिहारी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के एडमिट कार्ड वितरण में मोतिहारी, बक्सर, मधुबनी, नवादा, लखीसराय समेत कई जिलों में अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। मोतिहारी में तो अभ्यर्थी कुछ ज्यादा ही उग्र हो गये। छात्रों ने मोतिहारी के बीडीओ मनोज कुमार के सरकारी वाहन में आग लगा दी। जिला स्कूल व बलुआ स्थित रेलवे गुमटी पर अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। बलुआ रेलवे गुमटी पर आग लगा दी। करीब तीन घंटे तक ट्रेनों  व वाहनों की आवाजाही बाधित रही। मुजफ्फरपुर से गोरखपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी को भी निशाना बनाया। मालगाड़ी के इंजन के शीशे तोड़ डाले। उपद्रव पर उतारू अभ्यर्थियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमले किये। अभ्यर्थियों के आक्रोश का कारण लंबी लाइन की वजह से अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड मिलने में हो रही परेशानी थी। गौरतलब है कि एडमिट कार्ड मिलने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। मोतिहारी के जिला स्कूल   व बलुआ रेलवे गुमटी पर अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। जिला स्कूल भवन स्थित टीईटी प्रवेश-पत्र वितरण केंद्र पर भी जमकर रोड़ेबाजी की और केंद्र में वितरण के लिए रखे गये
*****************************************

अब तक 10,737 प्रवेश पत्रों का वितरण सीतामढ़ी

(10737 admit card distributed : Sitamadi / Bihar)
सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि : शहर व जिला मुख्यालय डुमरा के केन्द्रों पर गुरुवार को टीईटी प्रवेश पत्र का वितरण पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था के बीच किया गया। प्रवेश पत्र वितरण के दौरान डायट भवन केन्द्र पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिस कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और स्थिति सामान्य रही। वहीं गुरुवार को शहर स्थित लक्ष्मी हाईस्कूल में दो काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। सभी केन्द्रों पर अभ्यर्थी सुबह से ही कतार में खड़े होकर प्रवेश पत्र लेते नजर आए। डुमरा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक सह बीईओ सीपाही यादव ने बताया कि गुरुवार को एमपी हाईस्कूल, कमला बालिका उच्च विद्यालय व डायट भवन के काउंटरों से कुल 6132 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त केन्द्रों से तकरीबन 4500 प्रवेश पत्र का वितरण शेष रह गया है। जिसे शुक्रवार को वितरण कर दिया जाएगा। वहीं एमआरडी केन्द्र के केन्द्राधीक्षक सह बीइओ बीडी राम ने बताया कि गुरुवार को 4605 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया है। शेष 3500 प्रवेश पत्रों का वितरण का कार्य शुक्रवार को लगभग पूर्ण कर लिया जाएगा।
News : Jagran ( 15.12.11)
*****************
मोतिहारी।टीईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र वितरण में कुव्यवस्था से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा। गुस्साये अभ्यर्थियों ने जिला स्कूल में मोतिहारी बीडीओ की सरकारी गाड़ी फूंक दी और चालक की जमकर पिटाई की। एडमिट कार्ड वितरण केंद्र पर जमकर पथराव किया जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी व कर्मचारी घायल हो गये।


छात्रों के उग्र रूप देख बीडीओ व कर्मचारियों ने भाग कर जान बचायी। अभ्यर्थियों ने बलुआ रेलवे गुमटी बंद कर नारेबाजी की और मालगाड़ी रोक कर उसके इंजन को क्षतिग्रस्त कर दिया। मुजफ्फरपुर व बेतिया में भी कुव्यवस्था को लेकर अभ्यर्थियों ने कई बार हंगामा किया जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

पुलिस बल ने अभ्यर्थियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा

अभ्यर्थियों का गुस्सा इस कदर भड़का की करीब तीन घंटे तक बलुआ व जिला स्कूल का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। जवानों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा। कई अभ्यर्थी घायल हो गये। पुलिस ने इस दौरान एक दर्जन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया।

Thursday, December 15, 2011

Bihar TET/BHTET - Admit card distribution perio extended to till 18th December 2011

बिहार टीईटी : 18 दिसम्बर तक होगा प्रवेश पत्र का वितरण (Bihar TET/BHTET - Sitamadi -now Admit card distribution till 18th December 2011)

सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि : टीईटी परीक्षा को लेकर चौथे दिन बुधवार को प्रशासनिक व्यवस्था के साथ शहर व प्रखंड मुख्यालय डुमरा के केन्द्रों पर प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। बुधवार को प्रवेश पत्र वितरण शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए प्रवेश पत्र वितरण की अवधि बढ़ाकर 18 दिसम्बर तक कर दी गयी है। इस बाबत डीपीओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 16 दिसम्बर तक अभ्यर्थियों को सभी काउंटरों से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा। 17 व 18 दिसम्बर को नए काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा। नए काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र वितरण की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को सचिवालय सहायक की परीक्षा होनी है। जिस कारण 17 व 18 दिसम्बर को डायट भवन व महिला सामाख्या के काउंटारों पर प्रवेश पत्र वितरण होगा और आवश्यकता पड़ने पर नए काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा। बुधवार को कमला बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र पर पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। उक्त केन्द्र पर अपराह्न 3 बजे रोशनी के अभाव होने के कारण काउंटर को कर्मियों ने बंद कर दिया। लेकिन केन्द्राधीक्षक अमरेन्द्र पाठक की तत्परता व पुलिस के सहयोग से काउंटरों को खोलकर प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। कमला बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र पर बुधवार को 22 काउंटरों के माध्यम से 2600 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया। वहीं एमपी हाईस्कूल व डायट भवन परिसर स्थित 16 काउंटरों के माध्यम से 2,926 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया है।
News : Jagran (14.12.11)

Bihar TET - BHTET (Teacher Eligibility Test) Exam 2nd Chance to Candidates in January 2011

अयोग्य ठहराये गये अभ्यर्थी भी देंगे बिहार टीईटी

( Unqualified candidates can also give Bihar TET - BHTET Exam)

पटना। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के रद्द 2 लाख 22 हजार 636 आवेदकों को राज्य सरकार ने परीक्षा में भाग लेने का एक और मौका दिया है। मंगलवार को टीईटी पर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के बेरोजगार नौजवानों को ओएमआर सीट को भरने में हुई गलती और विभागीय लापरवाही के कारण रद्द हुए आवेदनों के आवेदकों को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा

उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षा का परिणाम एक साथ प्रकाशित की जाएगी। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने बताया कि नए निर्णय के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा दो बार आयोजित होगी। पहली परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 20 व 21 नवंबर को और दूसरी परीक्षा जनवरी में आयोजित होगी। पहली परीक्षा में लगभग 26 लाख वैसे अभ्यर्थी भाग लेंगे जिनके आवेदन को सही पाया गया है। इनमें 22 हजार ऐसे अभ्यार्थियों को भी जोड़ने की कोशिश की जा रही है जो सॉफ्टवेयर की गलती के कारण अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं। जिन आवेदकों का फार्म रद्द किया गया है उन्हें जनवरी में मौका मिलेगा
News : Bhaskar.com
******************************************
सभी आवेदकों को मौका ( Second chance for Bihar Teacher Eligibility Test - BHTET in January 2012)

पटना, जागरण ब्यूरो : शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीइटी) के एडमिट वितरण के दौरान विभिन्न जिलों में हंगामे के कारणों की समीक्षा के बाद शिक्षा विभाग ने मंगलवार को उन 2.25 लाख अभ्यर्थियों को भी परीक्षा देने की अनुमति दे दी, जिनके आवेदन रद किये गए थे। इनके लिए जनवरी में आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के साथ विशेष परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि सरकार संवेदनशील है। साथ ही युवाओं में व्याप्त बेरोजगारी को देखकर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में रद किये गए आवेदनों में से 22 हजार दुरुस्त पाये गए हैं। समीक्षा बैठक के पश्चात श्री शाही ने संवाददाताओं से कहा कि जिन 22 हजार परीक्षार्थियों के आवेदन दुरुस्त पाये गए हैं, उन्हें एडमिट कार्ड निर्गत किया जा रहा है। वे चाहें तो 20-21 को आयोजित टीइटी में शामिल हो सकते हैं। नहीं तो, जनवरी में होने वाली विशेष परीक्षा में शामिल हों।
सभी आवेदकों को मौका फाल्ट के कारण सही ढंग से भरे गए ये 22 हजार आवेदन रद कर दिये गए थे। शेष रद आवेदनों के संबंध में उन्होंने कहा कि इनमें कुछ तो प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के आवेदन थे, जिन्हें न्यूनतम उम्र सीमा में दस वर्ष की छूट दी गयी है। ऐसे आवेदनों को कम्प्यूटर ने रिजेक्ट कर दिया था। सभी पहलुओं पर विचार करने के पश्चात सरकार ने उन सभी अभ्यर्थियों को मौका देने का निर्णय लिया है, जिनके आवेदन रद घोषित कर दिये गए थे। श्री शाही ने बताया कि 20-21 दिसंबर को होने वाली टीइटी और जनवरी माह में होने वाली विशेष टीईटी, दोनों के ही नतीजे एक साथ प्रकाशित किये जाएंगे। 20-21 दिसंबर को होने वाली टीइटी में करीब 26 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। सूबे में 1380 केन्द्रों पर यह परीक्षा ली जाएगी। समीक्षा बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि सिंह, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक सह प्रवक्ता आरएस सिंह, राज्य शैक्षणिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक हसन वारिस सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
News : Jagran (14.12.11)
***************************************
Candidates whose application cancelled due to software problem/others etc., can give TET exam in January 2012.
*******************************************************
HC dismisses petition challenging TET
Patna, Dec 13 (PTI) Patna high court today dismissed a petition challenging the Teachers' Eligibility Test (TET) scheduled to be held later this month in Bihar. The single judge bench of Justice Ramesh Kumar Dutta passed the order. The petitioner Nuzhat Iqbal had challenged the TET on the ground that the authorities had failed to make a distinction between trained and untrained teachers among various criterion for the applicants. The state government will conduct the test on December 20 and 21 to shortlist eligible candidates for future recruitment as school teachers in Bihar.
News : ibnlive

Bihar TET Exam admit distribution till 15th December 2011

 बिहार टीइटी के प्रवेशपत्र वितरण 15 दिसंबर तक चलेगा  

(Bihar TET Exam admit distribution till 15th December 2011)

गौरतलब है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिये भोजपुर में कुल 77,871 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा प्रवेश पत्र वितरण के लिये कुल ग्यारह केन्द्र बनाये गये है। आरा में पांच केन्द्रों से प्रवेश पत्र का वितरण होगा। पीरो व बिहियां में भी प्रवेश पत्र वितरण के लिये केन्द्र बनाये गये है। टीईटी का प्रवेश पत्र हितनारायण क्षत्रिया हाई स्कूल, एच.पी.डी.जैन स्कूल, जिला स्कूल, माडल उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, 10 प्लस टू उच्च विद्यालय बिहियां, 10 प्लस टू विद्यालय पीरो, बालक मध्य विद्यालय पीरो, सवारथ साहू उच्च विद्यालय जगदीशपुर, कन्या उच्च विद्यालय जगदीशपुर, में उक्त निर्धारित तिथि को बटेगा। परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है। इन परीक्षार्थियों के लिये कुल 49 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। मिली जानकारी के अनुसार आरा में कुल 36 परीक्षा केन्द्र, पीरो में कुल 4 और जगदीशपुर में कुल 9 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। यह परीक्षा 20 व 21 दिसंबर को होगी। 
 
*********************************
कई स्कूल नहीं चाहते हैं टीईटी का परीक्षा लेना
(Many schools in Patna are not interested to conduct TET exam. in there schools) 
 
अभिषेक कुमार पटना। टीईटी की परीक्षा से हजारों परीक्षार्थी वंचित हो सकते हैं। पटना जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 99 केन्द्र बनाए हैं। पर इनमें कई ऐसे स्कूल हैं जो परीक्षा लेने से इंकार रहे हैं। इसकी वजह हजारों परीक्षार्थियों को बगैर परीक्षा दिए लौटना पड़ सकता है। स्कूल संसाधन की कमी का हवाला दे रहे हैं।
 
इस परीक्षा के लिए माउंट कार्मेल स्कूल को सेंटर बना दिया गया है। पर अभी तक स्कूल की ओर से परीक्षा लेने की अनुमति नहीं प्रदान की गयी है। जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी सूची में इस स्कूल में 700 परीक्षार्थियों का परीक्षा होनी है। इसी तरह से डीएवी वाल्मी स्कूल ने भी परीक्षा लेने के लिए अभी तक हरी झंडी नहीं दी है।
इस स्कूल में भी 700 परीक्षार्थियों का परीक्षा होनी है। इसी तरह से कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने अधिक परीक्षार्थियों की परीक्षा लेने से इंकार कर दिया है। यहां पर दो हजार छात्रों का सेंटर दिया गया है। आरपीएस कॉलेज में भी 600 छात्रों का परीक्षा का सेंटर है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि माउंट कार्मेल और डीएवी स्कूल से अनुमति नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने कहा कि स्कूलों को हर हाल में परीक्षा लेनी होगी। चाहे स्कूलों को पंडाल में परीक्षा लेनी पड़े या दरी पर। टीईटी की महापरीक्षा नहीं लेने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी। जिन स्कूलों में संसाधन की कमी है उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
साथ ही बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में परीक्षा के दिन बीईओ को भ्रमण करने का आदेश दिया गया है। जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी दूसरे स्कूलों से प्रतिनियुक्ति पर शिक्षक देने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा संसाधन की कमी होने पर खर्च करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि एक बेंच पर तीन ही परीक्षार्थियों का बैठना है।
News : Live Hindustan ( 12.12.11)

Gujarat Teacher Eligibility Test (TET) :Highcourt Judgement

Latest News - Bihar TET Examination Admit Card

12 से बंटेगा टीईटी का प्रवेश पत्र (Bihar/Mujaffarpur: TET Admit Card distributed from 12 December 2011)

सभी छह केन्द्रों पर खुलेंगे एक-एक आब्जेक्शन सेंटर
- स्लीप पर नाम, पिता का नाम और उम्र साफ कागज पर लिखकर है देना
- एसएससी की परीक्षा के कारण एक दिन बढ़ाई गई तारीख
मुजफ्फरपुर, जाप्र : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रवेश पत्र अब 12 दिसम्बर से बंटेगा। एसएससी की परीक्षा के कारण तिथि में फेरबदल किया गया है। जिस केन्द्र पर फार्म जमा किया गया हैं वहीं से प्रवेश पत्र का वितरण होगा। शहरी क्षेत्र के जिला स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी, बीबी कॉलेजिएट, मारवाड़ी उच्च विद्यालय आवेदा उच्च विद्यालय, द्वारिकानाथ उच्च विद्यालय सहित कई अन्य स्कूलों में एसएससी की प्रतियोगिता परीक्षा 11 दिसम्बर को है। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा 11 से 15 दिसम्बर तक प्रवेश पत्र वितरण का निर्देश दिया गया था। परीक्षा के कारण प्रवेश पत्र वितरण की तिथि में फेरबदल किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि वितरण केन्द्र पर 12 से 16 दिसम्बर तक प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा।
56 काउंटर खुलेंगे
मुजफ्फरपुर : प्रवेश पत्र के वितरण के लिए 6 केन्द्रों पर 56 काउंटर खोले जाएंगे। प्रत्येक काउंटर पर महिला व पुरुषों की अलग-अलग कतार लगेगी। एक ही काउंटर से दोनों को टीईटी का प्रवेश पत्र दिया जाएगा। वितरण केन्द्रों पर एक-एक ऑब्जेक्शन काउंटर भी खुलेगा। जहां अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र रद्द होने की जानकारी दी जाएगी।
यहां मिलेगा प्रवेश पत्र
- मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल
- बीबी. कॉलेजिएट
- मारवाड़ी उच्च विद्यालय
- आवेदा उच्च विद्यालय
- द्वारिकानाथ उच्च विद्यालय
- जिला स्कूल
इन बातों का रखें ख्याल :
- सादे कागज पर नाम व पिता का नाम
- अभ्यर्थी अपना जन्म तिथि
- प्रवेश पत्र प्राप्त किया अंकित कर स्लीप देना होगा
- अभ्यर्थी को ही प्रवेश पत्र मिलेगा।
पात्रता परीक्षा होगी दो पाली में
मुजफ्फरपुर : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 20 दिसम्बर से दो पाली में होगी। प्रथम पाली साढ़े दस बजे से व दूसरी पाली डेढ़ बजे से होनी है। 20 दिसम्बर को दोनों ही पाली में प्रथम पत्र की परीक्षा होगी। 21 दिसम्बर को प्रथम पाली में प्रथम पत्र व दूसरी पाली में द्वितीय पत्र की परीक्षा है।
News : Jagran / Mujaffarpur(9.12.11)
****************************************
Only TET Candidates can get there admit card
Earlier Bihar TET Admit distribution statrt  from 11th December 2011 which is now 12th December 11
See news -

टीईटी : अभ्यर्थियों को ही मिलेगा प्रवेश पत्र

दरभंगा, जाप्र : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र 11 दिसंबर से जिले के सात केंद्रों पर वितरित किए जाएंगे। प्रवेश पत्र का वितरण सुबह दस बजे से शाम के तीन बजे तक ही किया जाएगा। अभ्यर्थियों को ही प्रवेश पत्र मिलेगा। इसके लिए उन्हें प्राप्ति रसीद दिखानी होगी। डीइओ चंद्रशेखर कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रवेश पत्र वितरण से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों की बैठक में उक्त निर्देश दिए। डीइओ श्री कुमार ने कहा कि जिनके आवेदन पत्र रद कर दिए गए हैं उनकी सूची और इसके कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर डाल दी गयी है। इसके बाद रद आवेदनों की सूची प्रवेश पत्र वितरण केंद्रों पर चिपकाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र वर्णमाला क्रम में है इसलिए वितरण केंद्रों पर काउंटरों की संख्या भी उसी क्रम में खोलना है। यदि अभ्यर्थियों की भीड़ हो तो उसे कम करने के लिए आवश्यकतानुसार काउंटर बढ़ा लिए जाएं। उन्होंने कहा कि आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय केंद्र पर सर्वाधिक भीड़ होगी। वहां बड़ी संख्या में कर्मियों की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि सफी मुस्लिम हाईस्कूल और मुकुन्द्री चौधरी उच्च विद्यालय केंद्र पर भी विशेष निगरानी की आवश्यकता होगी। डीइओ ने कहा कि अपने ढंग की होनेवाली इस ऐतिहासिक परीक्षा का कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण संचालन हम सबके जीवन की सबसे बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निबटने के लिए सबको अपना सक्रिय सहयोग करना होगा। जिसके कंधे पर जो जिम्मेवारी है वह उसे निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। इसके पहले चरण की शुरूआत प्रवेश पत्रों के वितरण से है। लगभग 72 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र देना है। इसलिए जो अधिकारी और कर्मी आवेदन पत्र लेने में थे उन्हें ही यह जिम्मेवारी दी गयी है कि वही प्रवेश पत्रों का वितरण भी करें। बैठक में माध्यमिक शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात कुमार पंकज भी थे।
इनसेट
प्रशासन ने कसी कमर
दरभंगा, जाप्र : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दिया है। शहर में ही बने सभी 45 परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों की बैठक जहां डीइओ ने 12 दिसंबर को एमएल एकेडमी में बुलाई है वहीं डीएम ने भी केंद्राधीक्षकों की बैठक अलग से तलब किया है। डीइओ चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए डीएम अपने सभा कक्ष में 14 दिसंबर को केंद्राधीक्षकों को संबोधित करेंगे।
News : Jagran (8.12.11)
***************************************
बीस आ इकइस दिसम्बर के होखे वाला टीईटी परीक्षा खातिर हेल्पलाइन नम्बर जारी कइल गइल बा जहवाँ से प्रवेश पत्र से जुड़ल जानकारी लिहल जा सकेला. नम्बर हवे 0612-2220274. बतावल गइल बा कि सोलह दिसंबर ले सगरी प्रवेश पत्र जारी कर दिहल जाई.

Bihar BHTET Exam Helpline no. 0612-2220274 

Bihar TET - BHTET Admit Card distributed from 11 to 15 th December 2011

11 से 15 तक बटेंगे बिहार टीईटी के प्रवेश पत्र
( Bihar TET - BHTET Admit Card distributed from 11 to 15 th December 2011)
As per news source -

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रवेश पत्र 11 से 15 दिसम्बर तक बांटे जाएंगे। इसका खुलासा राज्य भर के जिला शिक्षा पदाधिकारियों के बैठक के बाद हुआ। प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों वहीं  मिलेगा जहां से उन्होंने आवेदन किया है। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने कहा कि यह परीक्षा संपन्न कराना राज्य सरकार के लिए चैलेंज है। क्योंकि पहली में बिहार में किसी परीक्षा इतनी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है। इस परीक्षा में बिहार से 26 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हंै। उन्होंने राज्य भर से आये जिला शिक्षा पदाधिकारियों को से कहा कि इस परीक्षा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी विशेष नजर है इसलिए इसके कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व राज्य शिक्षा प्रशिक्षण एवं शोध परिषद की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है। बताते चलें कि इस परीक्षा  राज्य भर के परीक्षा केन्द्रों पर 20 व 21 दिसम्बर को  दोनों पालियों में ली जाएगी। पहले दिन दोनों पाली व दूसरे दिन की पहली पाली में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए तथा दूसरे दिन के अंतिम पाली यानि चौथी पाली में कक्षा 6 से आठ तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए परीक्षा ली जाएगी।

Bihar Teachet Eligibility Test - BHTET 1372 Exam centers

बिहारःशिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 1372 केन्द्र

(Bihar Teachet Eligibility Test - BHTET 1372 Exam centers)


आगामी 20-21 दिसम्बर को होनेवाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए जिला एवं अनुमंडल मुख्यालयों में कुल 1372 केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इनमें से 99 केन्द्र पटना जिले में होंगे। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), बिहार के निदेशक हसन वारिस ने गुरुवार को बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़े परीक्षार्थियों के बीच आगामी 11 से 15 दिसम्बर तक प्रवेश पत्र वितरित किया जाएगा। जिलों में जिन केन्द्रों पर अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट भरकर जमा किया था, उन केन्द्रों पर परीक्षा संबंधी प्रवेश पत्र मिलेगा। टीईटी परीक्षा में कुल 25,78, 578 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ओएमआर शीट को गलत ढंग से भरने की वजह से 2,22,615 अभ्यर्थियों का फार्म रद कर दिया गया है। निदेशक हसन वारिस ने बताया कि टीईटी परीक्षा की तैयारियां संबंधी समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में बिहार बोर्ड के सचिव ललन झा एवं संयुक्त सचिव शिवनाथ प्रसाद शामिलहुए। आगामी 3 दिसम्बर को सचिवालय सभागार में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है। उस बैठक में परीक्षा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का फार्म रद किया गया है, उनका पूरा विवरण कारण सहित वेबसाइट पर डाला जाएगा
(दैनिक जागरण,पटना,2.12.11)

Bihar TET Exam on 20-21 December 2011, Question Paper pattern BHTET

बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी)
( Bihar TET Exam on 20-21 December 2011, Question Paper pattern)

2,00,000 के आवेदन रद्द

प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
पटना : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के दो लाख अभ्यर्थियों के आवेदनों को रद्द कर दिया गया है. जिनका आवेदन रद्द किया गया है, वे टीइटी देने से वंचित रह जायेंगे.
रद्द होनेवाले आवेदनों को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. साथ ही संबंधित जिले में भी इन आवेदनों को भेजा जायेगा, ताकि जिनका आवेदन रद्द हुआ है, उन्हें इस बात की जानकारी हो जाये कि किस कारण ऐसा किया गया.
20-21 दिसंबर को टीइटी होना है. 12 से 15 दिसंबर के बीच अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड दे दिया जायेगा. जिन 26 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाये गये हैं, उन्हीं को एडमिट कार्ड दिया जायेगा. जो अभ्यर्थी जहां पर आवेदनपत्र जमा किये थे, उन्हें उसी जगह एडमिट कार्ड दिया जायेगा.
तीन को बैठक
मानव संसाधन विकास विभाग ने टीइटी की तैयारियों को लेकर तीन दिसंबर को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक बुलायी है. इसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के पदाधिकारी भी रहेंगे.
बैठक में टीइटी के आयोजन को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे. बिहार माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) जनवरी, 2012 में होगी. इसकी तिथि अब तक तय नहीं है.
टीइटी व एसटीइटी दोनों के रिजल्ट आने के बाद ही शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मालूम हो कि इन परीक्षाओं में पास होने पर ही अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति का पात्र माना जायेगा.
- क्या है कारण
* आवेदनपत्र में सही-सही जानकारी नहीं लिखना
* पहले लिखे गये शब्दों को काट देना अथवा ओवरराइटिंग
- कितने आये आवेदन
* 28 लाख
- कितने देंगे परीक्षा
* 26 लाख
- कितने परीक्षा केंद्र
* लगभग 1400
- परीक्षा कब
* 20-21 दिसंबर, 2011
- क्या होगा परीक्षा का स्वरूप
* हर पाली में भी प्रश्नपत्र के पांच-छह सेट होंगे. अभ्यर्थियों को 150 प्रश्नों के जवाब 90 मिनट में देने हैं. सभी प्रश्न एक अंक का होगा.
हर प्रश्न के चार विकल्प दिये रहेंगे. इनमें एक सही उत्तर होगा. पेपर वन की तीनों पालियों के लिए प्रश्नपत्र के अलग-अलग सेट होंगे. 21 दिसंबर को दूसरी पाली में पेपर टू की परीक्षा होगी.
कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक अभ्यर्थियों को पेपर वन और छह से आठ कक्षा तक के अभ्यर्थियों को पेपर टू की परीक्षा देनी है.
News : Prbhat Khabar

Bihar TET (Teacher Eligibility Test) commitee ready for BHTET Exam

समिति ने टीईटी परीक्षा के लिए कसी कमर
(Bihar TET commitee ready for TET Exam)


News for - Bihar Teacher eligibility test(BETET) examination
हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए कमर कस ली है। इस परीक्षा के लिए समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। समिति के लिए कदाचार मुक्त परीक्षा कराना पहली प्राथमिकता है। इस परीक्षा की तिथि 20 और 21 दिसंबर पहले ही तय है। इस परीक्षा में राज्यभर से 27 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।

समिति के सचिव डा. ललन झा ने बताया कि टीईटी के लिए राज्यभर में 1380 केन्द्र बनाए गए हैं। दिसंबर के पहले सप्ताह में परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड भेजा जाएगा। समिति का वार्षिक समारोह 3 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इसी वजह से संभावना है से सात दिसंबर से एडमिट कार्ड देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से हाथों-हाथ परीक्षार्थियों को एडमिट दिया जाएगा। परीक्षार्थियों ने जहां से आवेदन फॉर्म भरा है वहीं से एडमिट कार्ड मिलेगा। संभावना है कि परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से एक जिले के परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र दूसरे जिले में नहीं दिया जाएगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. राजमणि प्रसाद सिन्हा ने बताया कि पहले दिन प्राथमिक शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा होगी। दूसरे दिन पहली पाली में मिडिल स्कूल के शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा होगीदूसरी पाली में प्राथमिक व मिडिल दोनों स्कूलों के लिए आवदेन करने वाले शिक्षकों की पात्रता परीक्षा होगी।

कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित कराने के लिए सभी जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम भी काम करेगा।
News : Livehindustan (29.11.11)
************************************
Important Points  :-
1. Bihar TET Examination date is 20,21 December 2011
2. More than 27 lakh candidates appear in Bihar TET exam.
3. 1380 Exam centers  for TET exam in Bihar state.
4. Admit Card dispatching starts from first week of December, most possibly from 7th December 2011
5. Admit card will be through Hand Delivery due to large number of candidates.
6.Comitee Presidednt - Dr. Rajmani Prased said : Bihar TET exam will be in 2 shifts -
1st day : Primary level TET exam held
2nd day (1st Shift) : Upper Primary level TET Exam
2nd day (2nd Shift) : Both - Primary Level &   Upper Primary level TET Exam held
***************************
Some other important points about Bihar TET -
Bihar TET Exam 2011 changed from 3rd and 4th dec to 15 and 16th Dec 2011. The Bihar TET exam date has been postponed due to collision with SSC exam on 3rd and 4th of Dec. The new date will be released by Bihar HRD ministry very soon. The admit cards for Bihar TET Exam has not been distributed yet.
The candidates are required to be in touch with http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/ for latest updates of Bihar TET Exam 2011.


There will be no link provided by the Bihar TET board for downloading the Admit card (as per the information voucher if you read carefully).

In the Information voucher it was clearly mentioned that
“for getting the Admit card for Bihar TET exam, Candidates will be getting the admit card from the same center where they had submitted the Application form, One week prior to exam”
(But Now as per news Admit Card will be hand delivered from the first week of December 2011)

To Download CTET/TET solved exam paper, please visit - Download CTET/TET solved exam paper

Model/Solved Paper - CTET / TET Solved Model Paper

Official website of Bihar TET / Education Dept.: http://www.educationbihar.in/.

**************************************************************
Search Terms (For Teacher Eligibility Test - TET Exam)  :-
CBSE ADDA: Bihar tet -2011,Sample ,Test paper, Bihar tet and ctet science test sample paper - JSUNIL CLASSES & BIHAR TET- Exam Date for Bihar Teachers eligibility Test 2011, bihar tet sample papers -
sample paper of bihar tet ,bihar tet model paper ,Bihar B.Ed Entrance 2012 Question Paper Previous Year Papers, BPSC Question Papers 2012 Previous Year Papers Bihar Public TET (Teacher Eligibility Test) 2011 2012, RTET Question Paper 2012 Previous year old Paper Rajasthan, Bihar Intermediate Examination 2012 Psychology Guess / Sample , BSEB / Bihar Board 12th Exam 2012 Sample Paper - English , From Where, I Can Download TET Bihar sample question paper?
Sample Paper History Bihar Intermediate Examination 2012, Sample paper for Bihar TET exam 2011 |Practice , Bihar Teachers Exam Sample Paper with answer |Bihar TET, Bihar TET 2011 sample paper -
CBSE PHYSICS: TET BIHAR test paper in Hindi, Sample Paper for Bihar CET - IIT JEE Sample Papers
Model Question Papers of UP TET Exam? 2011-2012, Papers Free Download 2011-2012 Previous Years
Bihar Public Service Commission(BPSC) Books, Best, Bihar TET 2011 sample paper | Bihar TET Sample - Sarkari Naukri, Sample paper for Bihar TET exam 2011 |Practice - Sarkari Naukri, Bihar Bord Class12 Sample Paper 2012 at Website Informer , Bihar Exam Inter Paper 2012 at Website Informer
Bihar Board Syllabus For Class 10 For 2012 at Website Informer, Bihar TET / BETET 2011 Exam Syllabus, Dates, Scheme & Papers , Bihar Tet Sample Paper In Hindi ,Tet Sample Answer Paper In Hindi For Bihar , Bihar TET Admit Card / Hall Ticket 2011 | BETET 2011 Admit Card
Admit card for Bihar Teacher Eligibility Test 2011 , BETET 2011, Sarkari Naukri Recruitment Result: Sample paper for Bihar TET, sample question papers for bihar board class 10 2011 2012 in
sample question papers fr bihar board class 12 2011 2012 in Sample Paper Bihar Board Class XII Physics (Set-5) | Free Sample Sample Paper Bihar Board Class XII Physics (Set-1) | Free Sample
Bihar TET 2011 Syllabus, Exam Patterns and Question paper, Question Paper Bihar School Examination Board (BSEB) Question Papers For Year, Bihar TET - 2011 (Teacher Eligibility Test) Model question papers, bihar primary teacher recruitment sample paper 2011 - Page2, bihar primary teacher model question paper - Page2, BCECE Results, Exam Schedule and Model Question Papers
BCECE Model Question Paper 2011 - Bihar Combined Entrance, Bihar tet sample paper previous year model paper, Bihar Teacher Eligibility Test 2011 Bihar Tet pattern syllabus model, BTET Sample Model Question Paper Answer Bihar TET, Pdf Free Downloading Bihar Teacher Eligibility Test Question Papers
Rtet Modal Test Paper, sample paper for bihar police exam - Latest News, bihar board sample paper 12 - Latest News, NTSE Test Series - with sample papers and previous year papers for, Bihar TET - 2011 (Teacher Eligibility Test) Previous year and Model, sample question papers for primary teacher exams bihar | Exams, sample paper bihar board exam 2011 intermediate | Exams, Bihar Board Class 12th Economics Sample Paper - Sample paper, Common Admission Test by IIM's Sample Test Paper - Sample
Site details: CBSE Results Cbse Board Exam Result 12th 10th Class bihar public service commission question papers - Sify Search, bihar public service commission question papers - Sify Search
Eguardian Patna in Coaching Classes, Bihar at Start Local - Your, UPTET Syllabus Sample Papers Teachers Eligibility Test 2011, Bihar TET 2011 Syllabus, Exam Patterns and Question paper …
The Conceptum - King of Entrance Guide, JMI Education, AMU, Career Salah : Free Questions Paper, Free Model & Solved Paper, Central Teacher Eligibility Test and Norms for Teacher Qualifications, sayfirst (@sayfirst) on Twitter, Modern History Sample Test Paper | UPSC Civil Services Exam, Indian Legal website for Online Coaching for Judicial,legal,PCS-J, Bihar Teacher Eligibility Test 2011 BTET 2011, A list of entrace examination, entrance details, engineering entrance, BPSC - Bihar Public Service Commission | BPSC Overview | BPSC, BIHAR PCS - BPSC Exam Pattern 2010, Free Mock Test, Syllabus, 10Th Class Model Papers Web Amseek search, Clat 2011 Model Question Paper, CLAT MOCK TEST. www, PG Medical Entrance Exam Question Bank Mock Test CD, PG
Practice tests Objective tests free download Many Online Tests, Bihar State previous years question papers & model papers., Model question paper science math class 12th in bihar board? | Ask
Teacher Jobs Appointment 2011 in Himachal Pradesh Subordinate TET Sample Paper Environmental Science - Bihar BTET - CTET, Sample | TET, All UPSC IAS Civil Services PRE, MAINS Previous Years Papers, CTET Sample Papers Practice Papers and Model Question Papers, Sample Paper Class XII (Psychology) Bihar Board 2010-11, Tet Teacher Eligibility Test Question Papers 2011 Previous Year
UPTET Pattern and Syllabus for Uttar Pradesh Teacher Eligibility, bihar-tet-sample-paper-2011 - page 1 | City Blogger, Bihar TET - 2011 (Teacher Eligibility Test) Previous year and Model, FREE Maths Science Education Software-SSLC,SSC Exam-ICSE, What is TEACHER ELIGIBILITY TEST PAPERS?
BSNL Bihar TTA Syllabus Exam Pattern TTA Model Question Paper, Model Question of Bihar Teacher Eligibility Test 2011» Jobs & Career, SSC CPO SI: Previous Sample Question Paper Dec 2007 | G J Tutorial, Bihar Teacher Eligibility Test- Bihar TET - Sample Papers 2011,Sample Paper Class XII (Chemistry) Bihar Board 2010-11 | CBSE X,BSEB Class XI Question Papers | Bihar School Examination Board