Tuesday, December 20, 2011

Bihar - Aara : 49 Exam centers, 77871 candidates appearing in Teacher Eligibility Test

बिहार - आरा : 49 परीक्षा केन्द्रों पर 77871 परीक्षार्थी देंगे टीईटी की परीक्षा

(Bihar - Aara : 49 Exam centers, 77871 candidates appearing in Teacher Eligibility Test)

आरा, नगर प्रतिनिधि: बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिये भोजपुर में कुल 49 परीक्षा केन्द्र बनायें गये है। जिसमें तकरीबन 77871 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। परीक्षा केन्द्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। आरा में परीक्षा के लिये 36 केन्द्र, पीरो अनुमंडल में 4 व जगदीशपुर अनुमंडल में परीक्षा के लिये 9 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा दो पाली में ली जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से लेकर 12.00 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा 1.30 बजे से लेकर 3.00 बजे तक होगी। शांतिपूर्ण परीक्षा कराने को लेकर सोमवार को विद्या भवन में डीएम डा.प्रतिमा.एस.वर्मा की अध्यक्षता में प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक एम.आर.नायक, अपर जिलाधिकारी राजदेव सिंह, प्रभारी उपविकास आयुक्त, सभी वरीय उपसमाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने बताया कि परीक्षा के लिये विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती दंडाधिकारी, स्टेटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है। साथ ही साथ सभी परीक्षा केन्द्रों पर भारी तादात में पुलिस बल तैनात किये गये है। परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दिया गया है। वही वीक्षकों को भी मोबाइल अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है। भीड़ को देखते हुये परीक्षा केन्द्रों के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रैफिक इंसपेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
सड़कों पर दिखा परीक्षार्थियों का हुजूम
आरा,न.प्र.: बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों से शहर के चौक-चौराहे समेत होटल, लाज व अन्य सार्वजनिक जगहों पर रौनक बढ़ गयी है। मंगलवार व बुधवार को रही टीईटी परीक्षा के लिये विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार को देर शाम परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गयी। रेलवे स्टेशन व सरकारी बस पडाव पर भी परीक्षार्थियों का हुजूम दिखा। होटल व लाज पहले से ही बुक होने के चलते परीक्षार्थियों को रहने के लिये कमरा खोजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के सभी लाज हाउसफुल है।
परीक्षार्थियों को बिजली संकट से परेशानी
आरा, न.प्र.:शिक्षक पात्रता परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को बिजली संकट से परेशानी है। बिजली की जमकर हो रही कटौती से परीक्षार्थी परेशान है। परीक्षार्थी लालटेन की रोशनी में पढ़ने को मजबूर है। बिजली बमुश्किल छह से आठ घंटे मिल रही है। हाल यह यह है कि शाम होते ही शहर में अंधेरा कायम हो जाता है। सुबह और शाम बिजली नहीं होने के कारण पानी की भी किल्लत हो गयी है। अधिकारी उपर से ही बिजली कटौती की बात कर रहे है। इधर आमजन परेशान है।
20 परीक्षार्थी पर होंगे एक वीक्षक
आरा,न.प्र.: मंगलवार व बुधवार को टीईटी परीक्षा में 20 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की नियुक्ति करने का फरमान जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है। टीईटी परीक्षा में तकरीबन 3894 वीक्षक लगाये है। वही सोमवार को भी टीईटी का डुप्लीकेट प्रवेश पत्र डीईओं कार्यालय से परीक्षार्थियों के बीच बांटा गया।
News : Jagran

Bihar TET - BHTET 2011-12 - Teacher Eligibility Test News

तैयारियां पूरी, टीईटी परीक्षा आज

(Bihar TET - BHTET - Teacher Eligibility Test News)
शिवहर, नगर प्रतिनिधि : जिले में मंगलवार को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी रामेश्वर सिंह ने बताया कि इसके लिए शहर के आदर्श मध्य विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, श्री नवाब सिंह उच्च विद्यालय, कुशहर उच्च विद्यालय एवं फतहपुर उच्च विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जहां 10055 परीक्षार्थी भाग लेंगे। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सभी केन्द्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही नकलचियों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी टीम की तैनाती की गई। मंगलवार को प्रथम पाली में आदर्श म.वि. केन्द्र पर 400, प्रोजेक्ट बालिका में, 500, कुशहर में 750,फतहपुर में 750 व श्री नवाब उच्च विद्यालय केन्द्र पर 1000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं दूसरी पाली में भी यथावत परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों पालियों में कुल मिलाकर 4800 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
------------------
परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लागू
शिवहर, नगर प्रतिनिधि : टीईटी परीक्षा के दौरान जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार की शाम से आगामी बुधवार की शाम तक 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है, जहां अनाधिकार प्रवेश वर्जित है। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जा सकती है।
-----------------------
नि:शक्तों को 15 मिनट अतिरिक्त
शिवहर, नगर प्रतिनिधि : टीईटी परीक्षा में नि:शक्त परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। साथ ही लिखने में असमर्थ नि:शक्तों को लेखक रखने की अनुमति भी दी गई है। लेखक के लिए कम से कम आठवीं पास होना अनिवार्य है। लेखक रखने की अनुमति से जरूरतमंद नि:शक्त परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं होगी।
------------------
बिना प्रवेश पत्र परीक्षा की अनुमति नहीं
शिवहर, नगर प्रतिनिधि : क्या आप टीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं तो ठहरिये आप पूरी तैयारी में हैं तो पहले सावधान हो जाइए। परीक्षा हाल में मोबाइल, कैलकुलेटर, किसी प्रकार की पुस्तकें न ले जाएं। परीक्षा देने जाने से पहले अपना प्रवेश पत्र व कलम जरूर रख लें। समय से कम से कम आधा घंटा पहले केन्द्र पर जरूरत पहुंचे नहीं तो आपको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी सीट ढ़ूंढने के समय भी लग सकता है। क्योंकि इस परीक्षा में मात्र 1.30 मिनट का समय है और 150 प्रश्न का उत्तर देना है और प्रवेश पत्र नहीं रहने पर किसी भी हाल में परीक्षा में शामिल नहीं शामिल होने दिया जाएगा।
--------------------
तीन सौ आवेदकों ने नहीं लिया प्रवेश पत्र
शिवहर, नगर प्रतिनिधि : शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र वितरण के दौरान जहां केन्द्रों पर अभ्यर्थियों ने विगत दिनों जमकर बवाल काटा तो कई आवेदकों को प्रवेश पत्र लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं अंतत: जिले के 289 परीक्षार्थियों ने आज तक अपना प्रवेश पत्र लेना शायद मुनासिब नहीं समझा है या शायद परीक्षा देना उचित नहीं मान रहे हैं, जिसके कारण सोमवार को शाम तक करीब 300 प्रवेश पत्र डीईओ कार्यालय में पड़ा रहा।
---------------------
शहर में बढ़ी परीक्षार्थियों की भीड़
पिपराही (शिवहर), निज प्रतिनिधि : टीईटी परीक्षा को लेकर सोमवार को शिवहर बाजार में काफी चहल-पहल बढ़ गई। दूर-दराज के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए सोमवार को ही शिवहर में आने लगे। कड़ी ठंड के बावजूद भी शहर में परीक्षार्थियों की भीड़ जमा होने लगी है।
News : Jagran

Monday, December 19, 2011

Bihar TET (Teacher Eligibility Test) count down starts

बिहार टीईटी का काउंट डाउन शुरू (Bihar TET count down starts)

दरभंगा, जागरण प्रतिनिधि : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का काउंट डाउन शुरू हो गया है। अधिकांशं अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र ले लिया है। यदि आपने अभी तक प्रवेश पत्र नहीं लिया है तो जल्दी करें सोमवार के बाद प्रवेश पत्र नहीं मिलेगा। इसमें फोटो, विषय या नाम की त्रुटि है तो चिंता न करें। परीक्षा से एक घंटा पूर्व अपने निर्धारित केंद्र पर पहुंच जाएं वहीं इसका समाधान हो जाएगा। डीइओ चंद्रशेखर कुमार और नोडल अधिकारी प्रभात कुमार पंकज ने परीक्षार्थियों से हर संभव सहयोग की अपील रविवार को करते हुए कहा कि जिनका आवेदन पत्र भूलवश या अन्य कारणों से नहीं आया है जनवरी में उसी प्राप्ति रसीद पर उन्हें प्रवेश पत्र मिलेगा और वह परीक्षा दे सकेंगे।
आदर्श स्कूल में नियंत्रण कक्ष
लहेरियासराय के आदर्श मध्य विद्यालय में टीईटी के परीक्षार्थियों के लिए डीइओ ने सोमवार से नियंत्रण कक्ष खोल दिया है। कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार अपने मोबाइल 9006528335 पर उपलब्ध रहेंगे। उनके साथ मंटू चौधरी 9431415373 और अरूण कुमार राम 9835865798 व रंजन कुमार 9431443086 और अशोक महतो 9431253231 पर अभ्यर्थियों की सहायता करेंगे।
आधा घंटे पहले मिलेगा प्रवेश
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मात्र आधा घंटा पहले प्रवेश मिल सकेगा। किसी प्रकार का विलंब न हो इससे बचने के लिए उन्हें एक घंटा पहले ही पहुंच जाना चाहिए। विकलांग अभ्यर्थियों को परीक्षा अवधि में पंद्रह मिनट का समय अधिक मिलेगा। ऐसा निर्देश केंद्राधीक्षकों को दे दिया गया है।
News : Jagran (19.12.11)
*******************************************

टीईटी परीक्षा केन्द्रों के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

शिवहर, जासं : जिले में टीईटी परीक्षा के लिए पांच केन्द्र बनाए गए हैं। डीएम जयमंगल सिंह ने सभी केन्द्रों के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्त कर दी। स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय केन्द्र पर एक हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यहां शिवहर सीओ नवीन कुमार चौधरी को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त की गई है। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कार्यपालक दंडाधिकारी विमला कुमार को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। आदर्श मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिस केन्द्र पर पुरनहिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। कुशहर उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 750 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिस केन्द्र पर पिपराही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो.उस्मान को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। तरियानी प्रखंड के फतहपुर उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 750 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिस केन्द्र पर डुमरीकटसरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधाकर ठाकुर को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही शहर के तीन परीक्षा केन्द्र नवाब उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय स्थित केन्द्र के लिए सांख्यिकी पर्यवेक्षक शैलेन्द्र कुमार को गश्ती दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। कनीय अभियंता फजले अकरम को कुशहर व फतहपुर स्थित परीक्षा केन्द्र के लिए गश्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है।
News : Jagran (18.12.11)

Friday, December 16, 2011

Bihar TET - BHTET Exam - Cheater teacher eligibility test/exam will go directly to JAIL

टीईटी परीक्षा : नकलची जायेंगे सीधे जेल

(Bihar TET - BHTET Exam - Cheater teacher eligibility test/exam will go directly to JAIL )

जहानाबाद, जागरण प्रतिनिधि
टीईटी परीक्षा में नकल करने वालों पर इस बार जुर्माना नहीं होगा बल्कि वे सीधे जेल भेजे जायेंगे। इस बार नकलचियों के लिए अत्यंत ही कड़े नियम बनाये गये हैं। इसके पूर्व जो परीक्षार्थी नकल करते या उसके परिजन नकल कराते पकड़े जाते थे तो उन्हें जुर्माने लेकर छोड़ दिया जाता था लेकिन इस परीक्षा में जो लोग पकड़े जायेंगे वे तीन महीने के लिए जेल भेजे जायेंगे। इसके पहले उन्हें जमानत भी नहीं होगा।
परीक्षा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में केन्द्राधीक्षकों की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में हर हालत में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित केन्द्राधीक्षकों ने प्रशासन को यह आश्वस्त किया कि वे लोग किसी भी हालत में कदाचार नहीं होने देंगे। बैठक के उपरांत एसडीओ रामनिरंजन सिंह तथा एसडीपीओ नागेन्द्र पति त्रिपाठी ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र बलों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अधिकारी द्वय ने बताया कि वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करेंगे और परीक्षा पर पैनी नजर रखेंगे।
News : Jagran ( 16.12.11)

Bihar State Teacher Eligibility Test - Admit Card will be distributed by 17th December, And if not completed then its date extended, so that TET candidates can give BHTET exmm on 20 and 21st December 2011

टीईटी के शांतिपूर्ण आयोजन में जुटी सरकार ( Bihar State Teacher Eligibility Test - Admit Card will be distributed by 17th December, And if not completed then its date extended, so that TET candidates can give BHTET exmm on 20 and 21st December 2011 )

पटना,जागरण ब्यूरो : राज्य सरकार 20 एवं 21 दिसंबर को कुल 1381 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में कदाचाररहित व शांतिपूर्ण शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आयोजन में जुट गई है। मुख्य सचिव नवीन कुमार खुद शनिवार (17 दिसंबर) को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जिलों में परीक्षा की तैयारी की समीक्षा करेंगे। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को शनिवार को 11 बजे संबंधित पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव के पत्र में कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिकता के आधार पर की जानी है। परीक्षार्थियों की कुल संख्या 25, 80, 457 है । आयोजन के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्र बनाये गये हैं तथा परीक्षा के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के स्तर से 1 दिसंबर को ही सभी जिला पदाधिकारियों व आरक्षी अधीक्षकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया जा चुका है। जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा के प्रवेशपत्र वितरण कार्य की समीक्षा अपने स्तर से कर लें तथा देखें कि किसी वितरण केंद्र पर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो। जिन परीक्षार्थियों का आवेदन सही था, उन्हें प्रवेशपत्र वितरण का कार्य प्रगति पर है तथा 17 दिसंबर तक पूर्ण हो जायेगा। फिर भी यदि पूर्ण नहीं होता है तो तिथि बढ़ाने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा कार्यक्रम पदाधिकारियों को दे दिया गया है
News : Jagran (17.12.11)
************************************************
Chief secretary : As per RTE ( Right to Education Act), Primary teacher appointment should be on priority basis.Approx. 26 lakh candidates appearing in Bihar TET (Teacher Eligibility Test) - BHTET exam.

BIHAR TET (TEACHER ELIGIBILITY TEST) NEWS - BHTET


  बिहार टीईटी  न्यूज़ (BIHAR BHTET NEWS)

मोतिहारी में टीईटी अभ्यर्थियों का हंगामा, फूंक डाली सरकारी गाड़ी
News : Bhaskar.com
**************************************
मोतिहारी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के एडमिट कार्ड वितरण में मोतिहारी, बक्सर, मधुबनी, नवादा, लखीसराय समेत कई जिलों में अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। मोतिहारी में तो अभ्यर्थी कुछ ज्यादा ही उग्र हो गये। छात्रों ने मोतिहारी के बीडीओ मनोज कुमार के सरकारी वाहन में आग लगा दी। जिला स्कूल व बलुआ स्थित रेलवे गुमटी पर अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। बलुआ रेलवे गुमटी पर आग लगा दी। करीब तीन घंटे तक ट्रेनों  व वाहनों की आवाजाही बाधित रही। मुजफ्फरपुर से गोरखपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी को भी निशाना बनाया। मालगाड़ी के इंजन के शीशे तोड़ डाले। उपद्रव पर उतारू अभ्यर्थियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमले किये। अभ्यर्थियों के आक्रोश का कारण लंबी लाइन की वजह से अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड मिलने में हो रही परेशानी थी। गौरतलब है कि एडमिट कार्ड मिलने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। मोतिहारी के जिला स्कूल   व बलुआ रेलवे गुमटी पर अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। जिला स्कूल भवन स्थित टीईटी प्रवेश-पत्र वितरण केंद्र पर भी जमकर रोड़ेबाजी की और केंद्र में वितरण के लिए रखे गये
*****************************************

अब तक 10,737 प्रवेश पत्रों का वितरण सीतामढ़ी

(10737 admit card distributed : Sitamadi / Bihar)
सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि : शहर व जिला मुख्यालय डुमरा के केन्द्रों पर गुरुवार को टीईटी प्रवेश पत्र का वितरण पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था के बीच किया गया। प्रवेश पत्र वितरण के दौरान डायट भवन केन्द्र पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिस कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और स्थिति सामान्य रही। वहीं गुरुवार को शहर स्थित लक्ष्मी हाईस्कूल में दो काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। सभी केन्द्रों पर अभ्यर्थी सुबह से ही कतार में खड़े होकर प्रवेश पत्र लेते नजर आए। डुमरा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक सह बीईओ सीपाही यादव ने बताया कि गुरुवार को एमपी हाईस्कूल, कमला बालिका उच्च विद्यालय व डायट भवन के काउंटरों से कुल 6132 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त केन्द्रों से तकरीबन 4500 प्रवेश पत्र का वितरण शेष रह गया है। जिसे शुक्रवार को वितरण कर दिया जाएगा। वहीं एमआरडी केन्द्र के केन्द्राधीक्षक सह बीइओ बीडी राम ने बताया कि गुरुवार को 4605 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया है। शेष 3500 प्रवेश पत्रों का वितरण का कार्य शुक्रवार को लगभग पूर्ण कर लिया जाएगा।
News : Jagran ( 15.12.11)
*****************
मोतिहारी।टीईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र वितरण में कुव्यवस्था से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा। गुस्साये अभ्यर्थियों ने जिला स्कूल में मोतिहारी बीडीओ की सरकारी गाड़ी फूंक दी और चालक की जमकर पिटाई की। एडमिट कार्ड वितरण केंद्र पर जमकर पथराव किया जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी व कर्मचारी घायल हो गये।


छात्रों के उग्र रूप देख बीडीओ व कर्मचारियों ने भाग कर जान बचायी। अभ्यर्थियों ने बलुआ रेलवे गुमटी बंद कर नारेबाजी की और मालगाड़ी रोक कर उसके इंजन को क्षतिग्रस्त कर दिया। मुजफ्फरपुर व बेतिया में भी कुव्यवस्था को लेकर अभ्यर्थियों ने कई बार हंगामा किया जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

पुलिस बल ने अभ्यर्थियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा

अभ्यर्थियों का गुस्सा इस कदर भड़का की करीब तीन घंटे तक बलुआ व जिला स्कूल का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। जवानों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा। कई अभ्यर्थी घायल हो गये। पुलिस ने इस दौरान एक दर्जन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया।

Thursday, December 15, 2011

Bihar TET/BHTET - Admit card distribution perio extended to till 18th December 2011

बिहार टीईटी : 18 दिसम्बर तक होगा प्रवेश पत्र का वितरण (Bihar TET/BHTET - Sitamadi -now Admit card distribution till 18th December 2011)

सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि : टीईटी परीक्षा को लेकर चौथे दिन बुधवार को प्रशासनिक व्यवस्था के साथ शहर व प्रखंड मुख्यालय डुमरा के केन्द्रों पर प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। बुधवार को प्रवेश पत्र वितरण शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए प्रवेश पत्र वितरण की अवधि बढ़ाकर 18 दिसम्बर तक कर दी गयी है। इस बाबत डीपीओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 16 दिसम्बर तक अभ्यर्थियों को सभी काउंटरों से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा। 17 व 18 दिसम्बर को नए काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा। नए काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र वितरण की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को सचिवालय सहायक की परीक्षा होनी है। जिस कारण 17 व 18 दिसम्बर को डायट भवन व महिला सामाख्या के काउंटारों पर प्रवेश पत्र वितरण होगा और आवश्यकता पड़ने पर नए काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा। बुधवार को कमला बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र पर पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। उक्त केन्द्र पर अपराह्न 3 बजे रोशनी के अभाव होने के कारण काउंटर को कर्मियों ने बंद कर दिया। लेकिन केन्द्राधीक्षक अमरेन्द्र पाठक की तत्परता व पुलिस के सहयोग से काउंटरों को खोलकर प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। कमला बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र पर बुधवार को 22 काउंटरों के माध्यम से 2600 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया। वहीं एमपी हाईस्कूल व डायट भवन परिसर स्थित 16 काउंटरों के माध्यम से 2,926 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया है।
News : Jagran (14.12.11)