BETET : शिक्षक नियोजन में फर्जी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भरमार
मोतिहारी, नगर संवाददाता : जिले पंचायत व प्रखंडों में शिक्षक नियोजन के लिए जिला स्तर मेधा सूची की जांच युद्ध स्तर पर जारी है। इस दौरान लगभग दो दर्जन शिक्षक अभ्यर्थी ऐसे पकड़े गए हैं जिनका टीईटी परीक्षा का क्रमांक फर्जी है। जबकि विभाग ने पूर्व में ही सभी नियोजन इकाईयों को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करा दी गई थी। बावजूद इसके नियोजन इकाई स्तर पर इसकी जांच नहीं की गई। सूची जब अनुमोदन के लिए डीपीओ स्थापना के पास आई व जांच शुरू की गई। मात्र तीन प्रखंडों में ही लगभग दो दर्जन अभ्यर्थी फर्जी पाए गए। इसकी पुष्टि डीपीओ स्थापना अश्रि्वनी कुमार ने की । उन्होंने बताया कि अब तक संग्रामपुर, पताही व चिरैया प्रखंडों व पंचायतों की सूची की जांच की गई है। इस जांच में दो दर्जन से अधिक ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी पाए गए हैं, जिन्होंने फर्जी टीईटी उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र लगाकर नियोजित होने का प्रयास किया है। डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि सूची की जांच युद्ध स्तर पर जारी है। जांच के बाद ही सूची को अनुमोदन किया जाएगा। जांच कार्य में एक दर्जन कर्मियों को लगाया गया है। शीघ्र ही जांच कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इन फर्जी शिक्षक अभ्यर्थियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इन लोगों ने फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर विभाग को तंग-तबाह करने का कार्य किया है
News Sabhaar : Jagran (Updated on: Sat, 23 Mar 2013 06:13 PM (IST)) / http://www.jagran.com/bihar/east-champaran-10242303.html