Saturday, March 2, 2013

BETET : जिला परिषद नियोजन इकाई का कट ऑफ मार्क्स जारी


BETET : जिला परिषद नियोजन इकाई का कट ऑफ मार्क्स जारी


***********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************



भागलपुर: माध्यमिक शिक्षक नियोजन की काउंसेलिंग के लिए भागलपुर जिला परिषद नियोजन इकाई की ओर से अभ्यर्थियों का कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया गया है. 11 से 14 मार्च तक 11 से पांच बजे तक जिला स्कूल परिसर स्थित बीआरसी भवन में काउंसेलिंग किया जायेगा.
जारी सूची के मुताबिक सामाजिक विज्ञान विषय में सामान्य वर्ग के लिए 68.70, पिछड़ा वर्ग के लिए 68.70, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 68.70, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए सभी अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. शारीरिक शिक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 69.72, पिछड़ा वर्ग के लिए 69.72, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 69.72, अनुसूचित जाति के लिए 69.72 व अनुसूचित जनजाति के लिए रिक्ति नहीं है.
विज्ञान विषय में सामान्य वर्ग के लिए 67.40, पिछड़ा वर्ग के लिए 67.40, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए सभी अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. गणित विषय में सामान्य वर्ग के लिए 68.00, पिछड़ा वर्ग के लिए 68.00, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए सभी अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है.
हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत व उर्दू विषय में सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए सभी अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. सूचनापट्ट पर कट ऑफ मार्क्स का प्रकाशन भी कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को विद्यालय चयन का सहमति पत्र, पासपोर्ट आकार की पांच फोटो, सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति व मूल प्रति, निवास व आवास प्रमाण पत्र, आरक्षित कोटि के लिए जाति प्रमाण पत्र साथ लाने का निर्देश दिया गया है




No comments: