Sunday, March 10, 2013

BETET :काउंसिलिंग का भी बहिष्कार करेंगे शिक्षक


BETET :काउंसिलिंग का भी बहिष्कार करेंगे शिक्षक

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test News

निसं, छपरा : जिला स्कूल में शनिवार को जब मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) मेदो दास सभी केन्द्राधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे, तभी प्राथमिक से लेकर विवि तक के सभी शिक्षक संघ के प्रतिनिधि वहां पहुंचे गये और बैठक को स्थगित करा दिया। संघ के प्रतिनिधियों ने आह्वान किया कि कोई भी केन्द्राधीक्षक, शिक्षक या कर्मचारी मैट्रिक परीक्षा में सहयोग नहीं करेगा, बल्कि उसका विरोध करेंगे। संघ के आह्वान पर बैठक में शामिल होने आए कुछ केन्द्राधीक्षक बैठक का बहिष्कार कर वहां से निकल पड़े। लिहाजा, डीईओ ने बैठक स्थगित कर दी। बैठक के बाद डीईओ ने इसकी लिखित सूचना फैक्स के माध्यम से जिलाधिकारी, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष व विभाग के प्रधान सचिव को भेज दी। आलाधिकारियों को भेजे फैक्स में डीईओ ने कहा है कि मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को बुलायी गयी केन्द्राधीक्षकों की बैठक को आंदोलनकारी संघ के प्रतिनिधियों ने बाधित कर दिया एवं परीक्षा का भी बहिष्कार करने की घोषणा की है। ऐसे में परीक्षा कैसे होगी, डीईओ ने इस बाबत प्रधान सचिव से मार्गदर्शन भी मांगा है। दूसरी ओर संघ की बैठक में लिए निर्णय के आलोक में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजाजी राजेश ने बताया कि शैक्षिक कार्य न बाधित करते हुए कार्यालय संबंधित कोई भी कार्य नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 11 मार्च को होने वाली जिला परिषद के माध्यमिक ट्र्रेंड शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग भी नहीं होने दी जाएगी और 13 मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा का भी बहिष्कार किया जाएगा। संघ की घोषणा के बाद शिक्षक नियोजन को काउंसिलिंग पर भी ग्रहण लगने का अंदेशा है। बैठक में जेपी विवि के छात्र संकायाध्यक्ष वीरेन्द्र नारायण यादव, चंद्रमा सिंह, जनार्दन पांडेय, रामजीवन सिंह जीवन, वीरबहादुर सिंह, विद्यासागर विद्यार्थी, हीरा प्रसाद, चूल्हन प्रसाद सिंह, महात्मा प्रसाद गुप्ता, प्रभुनाथ सिंह, परशुराम सिंह, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, मुजफ्फर आलम, विजय प्रताप सिंह, राजेश ंिसह, सुजीत कुमार, डा. विनोद सिंह, डा. हरेराम पांडेय, पुनीत रंजन, सुरेश प्रसाद, दिनेश सिंह, अमरनाथ सिंह, संजीव कुमार, अवधेश प्रसाद यादव, राजेश कुमार सिंह, सुनील कुमारी, अजवर हुसैन, मनोज कुमार ंिसह, मो. नेसार अहमद, मुकेश गुप्ता, नगीना राम, वीरेन्द्र नाथ तिवारी, रमेश लाल साह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे


News Source : Jagran (Updated on: Sat, 09 Mar 2013 11:15 PM (IST))


No comments: