Showing posts with label Bihar SSC. Show all posts
Showing posts with label Bihar SSC. Show all posts

Saturday, June 7, 2014

Bihar SSC recruitment for 12,434 posts, applications from June 16

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

12434 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

Bihar SSC recruitment for 12,434 posts, applications from June 16


 Bihar Staff Selection Commission will conduct recruitment for 9,600 posts through BSSC Inter Level exams and 2,834 posts through the graduate-level exams.

Candidates will be selected for the posts based on performance in a preliminary examination, mains examination and skill test.

The applications will begin from June 16 and end on July 22 and will be available online. The last date for submitting application fees is July 19


 बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 9500 रिक्त पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगी।

विज्ञापित पदों में फॉरेस्ट गार्ड के 693 पद, एसआई के 165 पद, पंचायत सचिव के 3161 पद, रेवेन्यू क्लर्क के 4353 पद सहित अन्य विभागों की रिक्तियां शामिल हैं।


37 वर्ष तक के युवाओं के लिए है अवसर

आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है। केवल वनरक्षी के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष है।

आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 1 सितंबर, 2013 से की जाएगी। आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 300 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 75 रुपये जमा कराना होगा


शैक्षिक योग्यता एवं वेतनमान

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार शैक्षिक तौर पर किसी मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड से किसी भी विषय में बारहवीं (इंटर) पास की हो। क्लर्क के पद के लिए आवेदन करने वालों को कंप्युटर पर टंकण का ज्ञान जरूरी है।

तकनीकी शिक्षक के अभ्यर्थी के पास इंटर की योग्यता के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई से सर्टीफिकेट प्राप्त की हो। कुछ पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ शारीरिक योग्यता भी अनिवार्य है।

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 5,200-20,200 और पदानुसार ग्रेड पे 2800/2400/2000/1900 रुपये दिया जाएगा


BSSC Inter Level Exam 

Vacancies
I. Category A posts (Physical fitness test and physical measurement test will be applicable)
1. Forest Guard: 693 posts
2. Dealing Assistant Sub-Inspector: 87 posts
3. Typing Assistant Sub-Inspector: 78 posts
II. Category B (Physical fitness test and physical measurement test will not be applicable)
1. Stenographer: 21 posts
2. Assistant Urdu Translator: 96 posts
3. Steno-Typist: 66 posts
4. Panchayat Secretary: 3161 posts
5. Lower Division Clerk (LDC): 923 posts
6. Industrial Instructor: 3 posts
7. Reader: 2 posts
8. Clerk: 58 posts
9. Weaving Instructor: 1 post
10. Revenue Clerk: 4,353 posts
11. Bench Clerk: 56 posts
12. Craft Teacher: 2 posts
Total 9,600 posts
SalaryPay Scale: Rs 5,200 - Rs 20,200 + Grade Pay of Rs 2,000
EligibilityCandidates must have passed Intermediate/10+2 or equivalent from any recognised board or university.

BSSC graduate -level exam
Vacancies
I. Category A posts (Physical fitness test and physical measurement test will be applicable)
1. Police Sub-Inspector: 1,140 posts
2. Parichari: 214 posts
3. Police Sub-Inspector: 9 posts
4. Enforcement Sub-Inspector: 13 posts
5. Company Commander: 121 posts
6. Fire Station Officer: 48 posts
7. Forest Range Officer: 6 posts
8. Assistant Warden: 89 posts
II. Category B (Physical fitness test and physical measurement test will not be applicable)
1. Secretariat Assistant: 332 posts
2. Assistant Teacher: 22 posts
3. Planning Assistant: 280 posts
4. Malaria Inspector: 55 posts
5. Rashtrabhash Sahayak: 1 post
6. Jr Statistical Assistant: 7 posts
7. Child Guardian Officer: 15 posts
8. Labour Enforcement Officer: 107 posts
9. Accountant: 1 post
10. Superintendent: 7 posts
11. Deputy Superintendent: 1 post
12. Urdu Translator: 55 posts
13. Auditor: 130 posts
14. Accountant cum Storekeeper: 26 posts
15. Divisional Panchayat Raj Officer: 50 posts
16. Cashier: 1 post
17. House Mistress: 3 posts
18. House Master cum Clerk: 77 posts
19. Inspector Weights & Measures: 24 posts
Total 2834 Posts
Salary
Pay Scale: Rs 9,300 - 34,800 + Grade pay of Rs 4,200
Eligibility
Candidates must have a graduation degree in any discipline from a recognised university.

 Name of Organization :- Bihar Staff Selection Commission
Post of Advertisement No. :-  0606114 (First 12th Level Examination : 9590 Vacancies)
Section - A – Vacancies
Section – B – Vacancies
Post of Advertisement No. :- 07070114 (Second Degree Level Examination: 2834)
Group – A – 1640 Vacancies
Group – B – 1194 Vacancies

यह है आवेदन की प्रक्रिया 

Sunday, March 17, 2013

Bihar SSC : ये कैसी परीक्षाः नहीं हुआ कोई भी फेल, सबने पाई नौकरी


Bihar SSC : ये कैसी परीक्षाः नहीं हुआ कोई भी फेल, सबने पाई नौकरी

न्यूज़  साभार - अमर उजाला (17.3.13)



ये कैसी परीक्षाः नहीं हुआ कोई भी फेल, सबने पाई नौकरी

पीयूष पांडेय / नई दिल्ली| : सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में सात वर्ष पहले आयोजित की गई राज्य कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में सही और गलत, दोनों जवाब देने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी पर रखने का आदेश दिया है। सा‌थ ही नए सिरे से परीक्षा कराने के हाईकोर्ट के आदेश को रद्द भी कर दिया है। 

गौरतलब है कि अगस्त, 2006 बिहार में जूनियर इं‌जीनियर की 220 पोस्ट के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा कराई थी। मूल्यांकन में हुई गड़‌बड़ी के कारण परीक्षा में गलत उत्‍तर देने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी पर रख लिया गया और सही उत्‍तर देने वाले नौकरी से वंचित रह गए।
इस मामले में दाखिल एक या‌चिका में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सभी पदों पर नए सिरे से परीक्षा कराने का आदेश दिया था। 
हालांकि, अब सर्वोच्च अदालत ने परीक्षा के बाद जूनियर इंजीनियर नियुक्त हुए गलत जवाब देने वालों को नौकरी से न हटाने का आदेश दिया है। साथ ही सही जवाब देने वालों को भी नियुक्ति करने का निर्देश दिया है। 
सर्वोच्च अदालत ने गलत जवाब देने के बावजूद नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिकाओं को स्वीकार करते हुए कहा कि वैकल्पिक प्रश्नों के जवाब में तैयार की गई उत्तर पुस्तिका में सही के स्थान पर गलत उत्तर लिखे जाने की भूल के चलते यह परेशानी खड़ी हुई। 
इसमें गलत और सही जवाब देने वाले अभ्यर्थी पूरी तरह से निर्दोष हैं क्योंकि इस मामले में कोई भी अनियमितता या धोखाधड़ी नहीं की गई। लेकिन उत्तर-पुस्तिका में भूलवश गड़बड़ी होने से गलत जवाब देने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए चुन लिया गया, जबकि सही जवाब देने वाले दुर्भाग्य से बाहर हो गए। 
जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने बिहार में अगस्त 2006 में हुई राज्य कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में पटना हाईकोर्ट की ओर से जारी आदेश को दरकिनार कर दिया है। 
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सभी पदों पर नए सिरे से परीक्षा कराने का आदेश दिया था। 
पीठ ने कहा है कि सात साल पहले 220 पदों पर जूनियर इंजीनियर नियुक्त किए जा चुके परीक्षार्थियों को हटाया जाना उचित नहीं होगा। लेकिन सही जवाब देने वाले उन परीक्षार्थियों को भी नियुक्ति किया जाए जो उत्तर पुस्तिका की गलती की वजह से बाहर हो गए थे। 


News Source / Sabhaar : AMAR UJALA (  Last updated on: March 17, 2013 11:28 AM IST) / http://www.amarujala.com/news/samachar/national/patna-high-court-order-was-canceled-by-the-supreme-court/