Showing posts with label STET. Show all posts
Showing posts with label STET. Show all posts

Tuesday, June 24, 2014

BETET / STET / MADHYAMIK SHIKSHAK NIYOJAN BIHAR NEWS

BETET / STET / MADHYAMIK  SHIKSHAK NIYOJAN BIHAR NEWS




http://betet-bihar.blogspot.com/



टीईटी / CTET  / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / BETET


PATNA MEIN प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली दो जुलाई से














" GAYA " : Important Instruction for High School Teachers Counseling Under Gaya ( Class 9 - 10 )


Link : http://gaya.bih.nic.in/site/ResultVaccancy.aspx


Zila Parisad Teacher Counselling Camp Camp 25 June 2014 View


" BHOJPUR " : Final Merit List of Madhyamik ( Class 9-10 ) Teacher Recruitment for Nagar Nikay Level of Bhojpur (FOR CAMP )


Link : http://www.bhojpur.bih.nic.in/camp%20june/high%20school.html

" EAST CHAMPARAN " : द्वितीय नियोजन कैम्प - सूचना ( Class 9-10 )


Link : http://eastchamparan.bih.nic.in/DEO-Camp-programme-2ND.htm




" SAHARSA " : शिक्षक नियोजन मेधा सूची ( Class 9-10 )


Link : http://saharsa.bih.nic.in/Education/TeacherMeritList.htm




" KATIHAR " : दिनांक - 23.06.2014 को निर्धारित नगर निगम माध्यमिक शिक्षक नियोजन हेतु नियोजन कैम्प में भाग लेने वाले न्यूनतम मेघा अंक के नीचे वाले अभ्यर्थियों की मेघा सूची


Link : http://katihar.bih.nic.in/nicweb/index.htm





" ARWAL " :  Nagar / Zila Parishad Last Camp ( Class 9-10 )


Link : http://arwal.bih.nic.in/



" SAMASTIPUR " : नगर माध्यमिक शिक्षक नियोजन – 2012 ( द्वितीय कैम्प ) मेधा सूची (विषय:- सामाजिक विज्ञान, संस्कृत , शारीरिक शिक्षा, उर्दू ) 


Link : http://samastipur.bih.nic.in/NoticeArchieve.aspx





" NAWADA " : नगर परिषद और जिला परिषद  शिक्षक नियोजन 2014 कैंप 2 ( Class 9-10 )


Link : http://nawada.bih.nic.in/TET2012/tet2012.htm




Final Merit List of Madhyamik Teacher Recruitment for Nagar Nikay Level of Bhojpur
(FOR CAMP)
SL. NAGAR NIKAY Madhyamic vacency
1 ARRAH NAGAR NIGAM Click Here Click Here
2 KOILWAR NAGAR PANCHAYAT Click Here Click Here
3 BIHIYA NAGAR PANCHAYAT Click Here Click Here
4 PIRO NAGAR PANCHAYAT Click Here Click Here
5 JAGDISHPUR NAGAR PANCHAYAT Click Here Click Here
6 SHAHPUR NAGAR PANCHAYAT Click Here Click Here
Final Merit List of Madhyamik Teacher Recruitment for Zila Parishad Level of Bhojpur
(FOR CAMP)
SL. SUBJECT View Details
1 ALL SUBJECT Click Here




25-06-2014 मंगल सेमिनरी उ० वि०, मोतिहारी माध्यमिक स्तर
जिला परिषद्, पूर्वी चम्पारण (UnTrend)
Download Download
जिला परिषद् ,    पूर्वी चम्पारण (Trend)
Download
 


shikshak niyojan, Plus 2 Shikshak Niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, BETET, STET,

Wednesday, February 5, 2014

Megha teacher trained untrained second merit list




DARBHANGA " : Megha teacher trained untrained second merit list




"SAMASTIPUR": 10+2, MADHYAMIK CAMP MERIT LIST AND PROVISIONAL MERIT LIST

  • नगर परिषद् , समस्तीपुर उच्चतर माध्यमिक(+2) शिक्षक नियोजन 2013 रिक्ति के विरुद्ध दस गुणा मेधा सूची (सभी विषय) 
  • नगर परिषद् , समस्तीपुर उच्चतर माध्यमिक(+2) शिक्षक नियोजन 2013 की औपबंधिक सूची (सभी विषय) 
  • नगर पंचायत , रोसेरा माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2013 रिक्ति के विरुद्ध दस गुणा मेधा सूची (सभी विषय) 
  • नगर पंचायत , रोसेरा उच्चतर माध्यमिक(+2) शिक्षक नियोजन 2013 रिक्ति के विरुद्ध दस गुणा मेधा सूची (सभी विषय) 
  • नगर पंचायत , दलसिंगसराय उच्चतर माध्यमिक(+2) शिक्षक नियोजन 2013 रिक्ति के विरुद्ध दस गुणा मेधा सूची (सभी विषय) 
  • नगर पंचायत , दलसिंगसराय (6 to 8) शिक्षक नियोजन 2013 रिक्ति के विरुद्ध दस गुणा मेधा सूची (सभी विषय) 
  • नगर पंचायत , दलसिंगसराय (1 to 5) शिक्षक नियोजन 2013 रिक्ति के विरुद्ध दस गुणा मेधा सूची (सभी विषय) 
  • नगर पंचायत , दलसिंगसराय माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2013 रिक्ति के विरुद्ध दस गुणा मेधा सूची (सभी विषय) 


  • 10+2 : DISTRICTWISE CAMP Notice / MERIT LIST / Cut Of Marks - 2014

    1. ARARIA :

    2. ARWAL : 

    3. AURANGABAD : 

    4. BANKA : 
        Zila Parishad
    LINK
        Nagar Panchayat LINK
        
    5. BEGUSARAI :

    6. BHAGALPUR : 

    7. BHOJPUR : 

    8. BUXAR :

    9. DARBHANGA : 

    10. East Champaran :

    11. Gaya :

    12. Gopalganj :

    13. Jamui :

    14. Jehanabad : 

    15. Khagaria :


    16. Kishanganj :
          Zila Parishad  LINK
          Nagar Parishad  LINK


    17. Kaimur :
        CAMP Notice LINK

    18. Katihar :

    19. Lakhisarai :

    20. Madhubani :
         Zila Parishad LINK

    21. Munger :


    22. Madhepura :

         Zila Parishad LINK

    23. Muzaffarpur :
         Zila Parishad LINK

    24. Nalanda :

         Zila Parishad  LINK     

    25. Nawada :

    26. Patna : 

        Nagar Nigam LINK
        Zila Parishad LINK

    27. Purnea : 

    28. Rohtas :
        Zila Parishad CAMP Notice ( 30/01/2014 ) LINK         
        Nagar Parishad CAMP Notice ( 29/01/2014 ) LINK
        Nagar Parrishad CAMP Notice1 ( 29/01/2014 ) LINK


    29. Saharsa :

    30. Samastipur :

    31. Sheohar :
        Zila Parishad CAMP Notice LINK

    32. Sheikhpura :
        Nagar Parishad  LINK

    33. Saran :

        CAMP Notice LINK

    34. Sitamarhi :

    35. Supaul :
          Zila Parishad LINK
          Nagar Parishad LINK

    36. Siwan : 
        Zila Parishad  LINK
        Nagar Parishad LINK    


    37. Vaishali :

    38. West Champaran :

        LETTER
       VACANCY
       Zila Parishad Merit List LINK

    Saturday, August 24, 2013

    BETET / STET प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद मिलेगा नियोजन पत्र


    STET  / BETET :  प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद मिलेगा नियोजन पत्र

       STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment   

     
    निप्र, मेसकौर(नवादा): पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर विगत 16 अगस्त को द्वितीय चरण शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों द्वारा जमा किया गया प्रमाण पत्र सत्यापन के पश्चात ही नियोजन पत्र मिलेगा। नियोजन इकाई के अध्यक्ष प्रकाश चौहान ने बताया की अभ्यर्थियों द्वारा जमा किये गये शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों में से कई के प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र प्रथम दृष्टया फर्जी प्रतीत हो रहा है। ऐसे में बिना जांच के नियोजन पत्र देना उचित नहीं है। उन्होने बताया की जांच में फर्जी पाये जाने वाले अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी। बता दें कि द्वितीय चरण के शिक्षक अभ्यर्थी धनंजय कुमार पाण्डेय,नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, दयानंद प्रसाद सिंह, अजीत प्रसाद सहित 34 अभ्यर्थियों ने पटना उच्च न्यायालय में सीडब्लूजेसी 11013/2011 के तहत नियोजन के लिये परिवाद दायर किया था। जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा आवेदकों के प्रमाण पत्र जांच के उपरांत नियोजन पत्र देने का आदेश नियोजन इकाई को दिया गया था। परन्तु उक्त आवेदकों द्वारा बिना जांच के ही नियोजन पत्र देने के लिये नियोजन इकाई पर दबाव दिया जा रहा है। क्योंकि जांच की बात किये जाने से फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी का दावा ठोकने वाले अभ्यर्थियों में पकड़े जाने का भय सता रहा है।


    News Sabhaar : Jagran (23.8.13)

    Monday, August 19, 2013

    BETET / STET : लक्ष्य के विरुद्ध मात्र सात फीसद शिक्षकों ने किया योगदान


    BETET / STET : लक्ष्य के विरुद्ध मात्र सात फीसद शिक्षकों ने किया योगदान

    STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment   

     बिहारशरीफ : जिले में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की स्थिति काफी लचर रही है।

     नियोजन की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू हुई थी। तब से लेकर नियोजन संपन्न करने की अंतिम तिथियां लगातार बढ़ती रहीं। सरकार ने अप्रैल में नियोजन पूरी कर लेने का दावा किया था लेकिन जुलाई खत्म होने जा रहा है और फिर भी नियोजन लक्ष्य के विरुद्ध मात्र सात फीसद ने हीं योगदान किया है। जाहिर है अगर यही हालात रहे तो अगले नियोजन प्रक्रिया संपन्न होने में अभी एक दो वर्ष और लग सकते हैं।

     इससे सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। जिले में नियोजन के कुल लक्ष्य के विरुद्ध अब तक मात्र सात फीसद शिक्षकों ने ही योगदान किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में कुल आवंटित पद 6211 के विरुद्ध 4293 लोगों का नियोजन किया गया जिसके एवज में कुल 972 लोगों ने ही अपना योगदान दिया। शेष पद पर यूं ही खाली पड़े हैं। पंचायतों में इसकी स्थिति और भी दयनीय है। जिले के कुल 249 पंचायतों में 194 पंचायतों से ही अब तक नियोजन की रिपोर्ट भेजी गई है। शेष पंचायत नियोजन इकाईयों ने पूरे नियोजन को शुभ लाभ के चक्कर में लटकाकर घोर लापरवाही का परिचय दिया है। जबकि कई बार शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा रिपोर्ट मांगी गई है लेकिन इसका पंचायत प्रतिनिधियों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला। जहां तक नियोजन की बात है तो विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़े से स्पष्ट हो जाता है कि नियोजन की प्रक्रिया यहां पर कितनी लचर है। नगर निगम में कुल आवंटित पद 325 के विरुद्ध 197 का नियोजन जिसमें कुल 125 लोगों ने ही योगदान दिया। इसी तरह एकमात्र नगर परिषद के लिए आवंटित पद 107 के विरुद्ध 89 नियोजित किये गये जिसमें मात्र 47 ने ही योगदान किया। इसी तरह तीन नगर पंचायतों में कुल 195 पद आवंटित के विरुद्ध 167 का नियोजन किया गया जिसमें 63 लोगों ने ही योगदान किया। कुल 20 प्रखंडों की जगह 19 प्रखंड में आवंटित पद 3306 के विरुद्ध 2515 नियोजित किये गये इसमें 504 ने ही योगदान दिया। राजगीर प्रखंड का रिपोर्ट किसी त्रुटि की वजह से नहीं भेजी गई है। इसी तरह पंचायत शिक्षक के 249 पंचायतों की जगह 194 पंचायतों का ही रिपोर्ट विभाग को सौंपी गई है। इसके लिए 2278 पद आवंटित के विरुद्ध 1329 का नियोजन किया गया जिसमें 233 ने ही योगदान किया। शेष 54 पंचायतों का रिपोर्ट अभी तक ठंडे बस्ते में कैद है। इस तरह से यदि आंकड़े पर गौर किया जाये तो अब तक नियोजितों में से मात्र 22 फीसद ही अभ्यर्थी ने शिक्षक पद पर योगदान किया है।

    क्या कहते हैं अधिकारी

    एक उम्मीदवारों द्वारा कई जगहों से आवेदन करने से समस्या को बढ़ावा मिला है। 
    दरअसल यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर कितने अभ्यर्थी कहां से आवेदन किए हैं तथा वे अंतिम रूप से योगदान कब कर पाएंगे। वैसे समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। समय से योगदान नहीं करने वालों का नियोजन रद किया जा सकता है

    -देवशील

    जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहारशरीफ


    News Sabhaar : Jagran (20.8.13)
    ********************************
    When there is No Centralized Recruitment System happens, Such problems arises.

    In The Age of Computer / Information Technology, Even Simple Websites / Banks provided Online Facility then why it not happens in State Government Recruitment.

    Even Central Government adopted ONLINE SYSTE for UPSC / SSC examination then Why State Government failed to adopt such system.

    A similar problem arises in UP LT Grade Female Teacher Recruitment System in 2011, Candidates applies in many Mandals / Zones in form of hardcopy application.
    And their is no Online System, and therefore many candidates don't know actual happenings and ignorant of cut-off of other Mandals.
    And conslling takes many rounds and might be not completed in 2 years.

    Saturday, August 10, 2013

    BETET : महिलाओं के खाली पदों पर बहाल होंगे पुरुष शिक्षक


    BETET : महिलाओं के खाली पदों पर बहाल होंगे पुरुष शिक्षक

    STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment   


    पटना : राज्य में नियोजन इकाइयों की लापरवाही एवं लेट-लतीफी से 1.68 लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति में मजे कीदेरी हो रही है। ऊपर से एक नई मुसीबत यह कि महिला आरक्षित सीटों के लिए उम्मीदवारों की कमी सामने आ रही है। महिला आरक्षित कुल 84 हजार पद हैं। इसके विरुद्ध मात्र 37 हजार महिला अभ्यर्थी ही उपलब्ध हो पायी हैं। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि शेष 47 हजार रिक्तियों को पुरुष शिक्षकों से भरा जाएगा। इस संबंध में विभागीय स्तर पर प्रस्ताव तैयार है और उस पर शिक्षा मंत्री पीके शाही से मंजूरी भीमिल गई है।
    राज्य सरकार ने शिक्षक नियोजन में 50 फीसद सीट महिलाओं के लिए आरक्षित कर रखी है। मगरमहिलाओं उम्मीदवारों की कमी से करीब 65 फीसद पद खाली रह जा रहे हैं। प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के मुताबिक महिला आरक्षित खाली पदों को उसी आरक्षित कोटि के पुरुष अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का आदेश भी है-यदि आरक्षित सीटों पर उम्मीदवार नहीं आते हैं तो उन पदों को सामान्य कोटि के उम्मीदवारों से भरा जाए। इसलिए प्रस्ताव पर विधि विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है। इसके बाद महिला आरक्षित शेष खाली पदों को पुरुष अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। इस संबंधमें जल्द ही विभागीय निर्देश नियोजन इकाइयों को दिया जाएगा।
    उनके मुताबिक शिक्षकों के कुल 1.68 लाख पदों के विरुद्ध 1.05 लाख पद भर लिये जाएंगे। इसमें सरकार का प्रयास यह है कि महिला आरक्षित पदों को हर हाल में भरा जाए। इसके लिए प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग भी की है कि यदि महिला आरक्षित पद खाली रहते हैं तो उन्हें मौका दिया जाए। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगामी 30 सितम्बर तक प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

    News Sabhaar : Jagran (11.8.13)

    Tuesday, July 2, 2013

    BETET / STET News : टीईटी अभ्यर्थियों के साथ हो रही राजनीति


    BETET / STET News :  टीईटी अभ्यर्थियों के साथ हो रही राजनीति


    BETET / Bihar Teacher Eligibility Test / Recruitment News

    दरभंगा, नसं : केंद्रीयकृत नियोजन करने, सभी टीईटी व एसटीईटी अभ्यर्थियों का नियोजन नहीं होने तक दूसरी परीक्षा नहीं लेने समेत छह सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य टीइटी अभ्यर्थी संघ के तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी नाका नं. 5 से चलकर मौलागंज, खान चौक, रहमगंज, नाका नं. 6 इस्माइलगंज, जीएनगंज, दारुभट्ठी चौक, बाकरगंज, लोहिया चौक, बीके रोड, लहेरियासराय होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचे। समाहरणालय के मुख्य द्वार पर मो.हलीम की अध्यक्षता में सभा हुई। इसे संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार भगत ने कहा कि राज्य सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ राजनीति कर रही है। परीक्षा चाहे कोई भी हो उसका राजनीतिकरण हो जाता है। बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार नहीं चाहती है कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार आगे बढे़। 


    वह सिर्फ नियोजन की बात करती है, लेकिन नियोजन हो नहीं रहा है। सरकार पैसे के अभाव का रोना रो रही है। उन्होंने राज्य सरकार से केंद्रीयकृत नियोजन प्रणाली अपनाने की मांग की। उन्होंने अभ्यर्थियों से आठ अगस्त को पटना के गांधी मैदान में एकत्रित होने का आह्वान किया। सभा को सुधांशु कुमार, प्रभाकर झा, अर्जुन सहनी, नीरज कुमार, राजू मंडल, विनोद पासवान, मदन कुमार, कौशल कुमार आदि ने संबोधित करते हुए मांगों की पूर्ति पर बल दिया। मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा गया


    Sabhaar : Jagran (2,7.13)


    Friday, June 14, 2013

    STET / BETET / Shikshak Niyojan Bihar Teacher Recruitment / Plus 2 Recruitment News Bihar






    Suspense about Distributing  Niyojan Patra ( Recruitment Letter ) from 15th June 2013 -


    106 Fake candidates found in Mohinuddinpur using Forge Certificates, see news -





    ROSTER FOR " 10+2 " TEACHER RECRUITMENT ( NALANDA )

    STET / BETET / Shikshak Niyojan Bihar News : पहला चरण ही अधूरा दूसरा कैसे होगा पूरा


    STET  / BETET / Shikshak Niyojan Bihar News  : पहला चरण ही अधूरा दूसरा कैसे होगा पूरा





    पटना: पहले चरण में एक लाख, 22 हजार प्रारंभिक शिक्षकों को नियोजन पत्र देकर 30 दिनों के बाद दूसरे चरण का वितरण शुरू करना है. पहले चरण के बाद जो पद रिक्त रहेंगे, वहां प्रतीक्षा सूचीवालों को मौका मिलना है. लेकिन, स्थिति यह है कि पहला चरण ही अधूरा है.
    राज्य के प्रारंभिक (कक्षा एक से आठ) विद्यालयों के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या के मुकाबले आधे नियोजन पत्र ही बंट पाये हैं. मई अंत तक ही एक लाख, 22 हजार प्रारंभिक शिक्षकों को नियोजन पत्र देना था, लेकिन अब तक करीब 65 हजार नियोजन पत्र बंटे हैं.
    शिक्षा विभाग ने 29 मई को जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक में दस दिनों का समय देते हुए सभी नियोजन पत्र वितरित करने को कहा था. इसके बाद जिलाधिकारियों को भी कहा गया कि नियोजन मामले की समीक्षा करें व आवश्यक कदम उठायें. उक्त तमाम निर्देश भी नियोजन पत्र वितरण के कार्य में तेजी नहीं ला सके. इसका असर यह हुआ कि चयन के बाद भी अभ्यर्थी नियोजन पत्र का इंतजार कर रहे हैं.
    Madhymik Shikshak Niyojan -
    माध्यमिक में स्थिति और खराब : माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति और खराब है. 17,500 माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देना है, जिनमें अब तक मात्र 6,500 को ही दिया गया. कई जिलों में अभी शुरुआत ही नहीं हुई है.

    About Merit List -
    शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया व औरंगाबाद में अभ्यर्थियों की मेधा सूची का अनुमोदन ही जिला पर्षद द्वारा नहीं किया गया. उप शिक्षा निदेशक अजीत कुमार ने बताया कि विभाग सभी जगहों से संपर्क में है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है