Tuesday, July 2, 2013

BETET / STET News : टीईटी अभ्यर्थियों के साथ हो रही राजनीति


BETET / STET News :  टीईटी अभ्यर्थियों के साथ हो रही राजनीति


BETET / Bihar Teacher Eligibility Test / Recruitment News

दरभंगा, नसं : केंद्रीयकृत नियोजन करने, सभी टीईटी व एसटीईटी अभ्यर्थियों का नियोजन नहीं होने तक दूसरी परीक्षा नहीं लेने समेत छह सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य टीइटी अभ्यर्थी संघ के तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी नाका नं. 5 से चलकर मौलागंज, खान चौक, रहमगंज, नाका नं. 6 इस्माइलगंज, जीएनगंज, दारुभट्ठी चौक, बाकरगंज, लोहिया चौक, बीके रोड, लहेरियासराय होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचे। समाहरणालय के मुख्य द्वार पर मो.हलीम की अध्यक्षता में सभा हुई। इसे संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार भगत ने कहा कि राज्य सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ राजनीति कर रही है। परीक्षा चाहे कोई भी हो उसका राजनीतिकरण हो जाता है। बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार नहीं चाहती है कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार आगे बढे़। 


वह सिर्फ नियोजन की बात करती है, लेकिन नियोजन हो नहीं रहा है। सरकार पैसे के अभाव का रोना रो रही है। उन्होंने राज्य सरकार से केंद्रीयकृत नियोजन प्रणाली अपनाने की मांग की। उन्होंने अभ्यर्थियों से आठ अगस्त को पटना के गांधी मैदान में एकत्रित होने का आह्वान किया। सभा को सुधांशु कुमार, प्रभाकर झा, अर्जुन सहनी, नीरज कुमार, राजू मंडल, विनोद पासवान, मदन कुमार, कौशल कुमार आदि ने संबोधित करते हुए मांगों की पूर्ति पर बल दिया। मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा गया


Sabhaar : Jagran (2,7.13)


No comments: