BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News -
सिवान शिक्षकों को आठ माह से नहीं मिला वेतन, लगाई गुहार
शिक्षक नियोजन News Bihar : -
सिवान शिक्षकों को आठ माह से नहीं मिला वेतन, लगाई गुहार Wednesday, 04 March, 2015 Salary not getting of teachers from eight monthविभिन्न नियोजन इकाईयों में टीईटी पास आवेदकों को शिक्षक के पद पर नियोजन कर दिया गया था। तभी से लेकर आज तक वेतन नहीं मिला है। सिवान। प्रखंड में कैंपों द्वारा जिले के विभिन्न नियोजन इकाईयों में टीईटी पास आवेदकों को शिक्षक के पद पर नियोजन कर दिया गया था। तभी से लेकर आज तक इन शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि ये करीब आठ माह से फ्री में कार्य कर रहे हैं। जिससे उनके घर की हालत दयनीय हो गई है।
जानकारी के अनुसार शिक्षक नियोजन नियमावली - 2012 के तहत टीईटी पास शिक्षकों की विभिन्न चरणों में बहाली के बाद शेष बचे आवेदकों के लिए सरकार ने नियोजन कैंप का आयोजन किया था। प्रथम कैंप में बहाल हुए शिक्षकों को तो तीन माह बाद से ही वेतन भुगतान शुरू हो गया था परंतु अंतिम कैंप द्वारा नियोजित हुए शिक्षकों को आठ माह बाद भी वेतन भुगतान की शुरूआत नहीं हो सकी है। जिससे इन शिक्षकों की स्थिति चरमारा गई है।
सभी ने मिलकर डीईओ महेश्चन्द्र पटेल से शीघ्र वेतन भुगतान शुरू करवाने की अपील की। शिक्षकों की मानें तो विभाग द्वारा एक से दो दिन के अंदर वेतन भुगतान करने की बात कही जा रही है परंतु मंगलवार तक उनके खाते में वेतन की राशि नहीं भेजी गई थी।
News Sabhar : patrika Wednesday, 04 March, 2015
BETET / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन शिक्षक भर्ती News / http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
सिवान शिक्षकों को आठ माह से नहीं मिला वेतन, लगाई गुहार
शिक्षक नियोजन News Bihar : -
सिवान शिक्षकों को आठ माह से नहीं मिला वेतन, लगाई गुहार Wednesday, 04 March, 2015 Salary not getting of teachers from eight monthविभिन्न नियोजन इकाईयों में टीईटी पास आवेदकों को शिक्षक के पद पर नियोजन कर दिया गया था। तभी से लेकर आज तक वेतन नहीं मिला है। सिवान। प्रखंड में कैंपों द्वारा जिले के विभिन्न नियोजन इकाईयों में टीईटी पास आवेदकों को शिक्षक के पद पर नियोजन कर दिया गया था। तभी से लेकर आज तक इन शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि ये करीब आठ माह से फ्री में कार्य कर रहे हैं। जिससे उनके घर की हालत दयनीय हो गई है।
जानकारी के अनुसार शिक्षक नियोजन नियमावली - 2012 के तहत टीईटी पास शिक्षकों की विभिन्न चरणों में बहाली के बाद शेष बचे आवेदकों के लिए सरकार ने नियोजन कैंप का आयोजन किया था। प्रथम कैंप में बहाल हुए शिक्षकों को तो तीन माह बाद से ही वेतन भुगतान शुरू हो गया था परंतु अंतिम कैंप द्वारा नियोजित हुए शिक्षकों को आठ माह बाद भी वेतन भुगतान की शुरूआत नहीं हो सकी है। जिससे इन शिक्षकों की स्थिति चरमारा गई है।
सभी ने मिलकर डीईओ महेश्चन्द्र पटेल से शीघ्र वेतन भुगतान शुरू करवाने की अपील की। शिक्षकों की मानें तो विभाग द्वारा एक से दो दिन के अंदर वेतन भुगतान करने की बात कही जा रही है परंतु मंगलवार तक उनके खाते में वेतन की राशि नहीं भेजी गई थी।
News Sabhar : patrika Wednesday, 04 March, 2015
BETET / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन शिक्षक भर्ती News / http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com