Showing posts with label Bihar News. Show all posts
Showing posts with label Bihar News. Show all posts

Thursday, March 17, 2016

Breaking News - आइंस्टीन की थ्योरी को गलत साबित कर नासा से सर्टिफिकेट ले उड़ी बिहार की ग्यारवीं की छात्रा मीनाक्षी मीनाक्षी ने कम उम्र में सारे संसार के वैज्ञानिकों को पीछे छोड़ बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली

Breaking News - आइंस्टीन की थ्योरी को गलत साबित कर नासा से सर्टिफिकेट ले उड़ी बिहार की ग्यारवीं की छात्रा मीनाक्षी 
 मीनाक्षी ने कम उम्र में सारे संसार के वैज्ञानिकों को पीछे छोड़ बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली 



आजकल इस तरह की खबरे में मीडिया में चल रही हैं , इस से पहले एक पश्चिम बंगाल की छोटी सी लड़की ने झूठी कहानी बता कर पहले 
वाह वाही लूटी थी , और अब आइंस्टीन को पीछे छोड़ने वाली बात भी कुछ ऐसी ही लग रही है । 

सर्न के वैज्ञानिकों ने गॉड पार्टिकल की खोज करते वक्त आइंस्टीन की प्रकाश की गति सीमा के तोड़ की बात कही थी , और उसके बाद 
सारे संसार के वैज्ञानिक भी ये ही कहने लगे । 
लेकिन 1 हफ्ते बाद जब नतीजों की गंभीरता से जांच की तब पता चला की आइंस्टीन तो सब वैज्ञानिकों का अब भी  बाप निकला , और प्रकाश की सीमा नहीं टूटी । 

वैसे किसी को कमतर आंकना भी ठीक नहीं है , हो सकता है की मीनाक्षी एक मिसाल कायम कर दें 


See News (क्या है न्यूज़ ) :- >>>

मीनाक्षी ने आइंस्टीन के सिद्धांत को दी थी चुनौती, कर रही है ऑन लाइन रिसर्च






प्रसिद्ध वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन के प्रकाश की गति सिद्धांत को मुंगेर की बेटी मीनाक्षी ने चुनौती दी है। आइंस्टीन के सिद्धांत के अनुसार प्रकाश की गति को बढ़ाया नहीं जा सकता है। जिसे लोग आजतक पढ़ते आए है और कई शोध भी हुए है। मीनाक्षी ने चुनौती देते हुए अपने शोध के आधार पर दुनियां के देशों को यह बता दिया कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है।
कैंब्रिज से मिला ऑफर, सरकार के कारण मामला फंसा - 
मीनाक्षी के पापा मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार की तकनीकी अड़चन व समस्याओं के कारण मीनाक्षी को ऑन लाइन सुविधा के तहत ही स्विट्जरलैंड से शोध कार्य करने पड़ रहे है। जबकि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के द्वारा भी मीनाक्षी को ऑफर दिया गया, लेकिन वहां रिसर्च में ऑन लाइन सुविधा नहीं रहने के कारण काफी परेशानी आ रही है।
सरकार द्वारा भी इस मामले में अबतक कोई पहल व संज्ञान नहीं लिये जाने से जो मदद मिलनी चाहिये वह नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा दिये गए ऑफर सरकार की कुछ तकनीकी नीतियों की वजह से पूरा नहीं किया जा रहा है।
नासा ने 2013 में चुनाव था विश्व के टॉप-20 जूनियर साइंटिस्टों में - 
मीनाक्षी के प्रोजेक्ट की जानकारी मिलने और प्रकाश की गति बढ़ाए जाने के आश्चर्यजनक शोध पर नासा ने 2013 में विश्व के टॉप 20 जूनियर साइंटिस्टों में शामिल किया है। 2013 में मीनाक्षी ने अपने सिद्धांत को नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, नासा को भेजा था जिसके बाद नासा ने मीनाक्षी से इस अभूतपूर्व शोध और सिद्धांत को चुनौती देने के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित
नासा के बाद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने मीनाक्षी को बेस्ट कास्मोलॉजिकल अवार्ड से सम्मानित किया। कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा मीनाक्षी को शोध पूरा करने का ऑफर भी दिया गया
है। 31 मई को प्रेसिडेंट आफ कैंब्रिज यूनिवर्सिटी नेल टूरोक ने मीनाक्षी को बेस्ट कास्मॉलोजिकल एवार्ड से नवाजा और दस हजार यूरो पुरस्कारस्वरूप राशि प्रदान की
सातवीं कक्षा में प्रकाश की गति बढ़ाने का आया था ख्याल -> 
मीनाक्षी के अनुसार वर्ष 2012 में जब वह 7वीं कक्षा में पढ़ रही थी तभी उसके दिमाग में यह ख्याल आया कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद मीनाक्षी ने इसपर काम करना शुरू कर दिया। 8वीं कक्षा में उसने सैद्धांतिक रूप से यह साबित किया कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है।
2013 में मीनाक्षी ने अपने सिद्धांत को नासा को भेजा था जिसके बाद मीनाक्षी के सिद्धांत सुर्खियों में आया था। मीनाक्षी मूल रूप से मुंगेर के सुभाषनगर की निवासी है फिलहाल 11वीं कक्षा में मुंगेर के बीआरएम कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।

Cabridge University gave award to Meenakshi and put her name in Top 20 Scientist ->>>>





See NASA Certificate / Award to Meenakshi ->>
Michael Griffina and American President Barak Obama Gave NASA honor certificate to Meenakshi and included her name in Top 20 Scientist of the world -


******************************

आइंस्टीन की थ्योरी जिसे सबसे यूनीक थ्योरी कहा जाता है, उसे अब मुंगेर की बेटी मीनाक्षी चैलेंज कर रही है। आइंस्टीन ने अपने शोध में कहा था कि प्रकाश की गति नहीं बढ़ती है, जबकि 11वीं की छात्रा मीनाक्षी का दावा है कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है।
जिले की बेटी मीनाक्षी का कहना है कि इस दिशा में उसे सफलता भी मिली है। मीनाक्षी के इस शोध पर नासा और कैब्रिज यूनिवर्सिटी ने भी मुहर लगाई है। हालांकि अभी मीनाक्षी डार्क इनर्जी और ब्लैक होल्स के रहस्यों को लेकर नासा के साथ काम रही है।
जानकारी के अनुसार नासा ने 2104 में पूरी दुनिया से 20 जुनियर साइंटिस्ट का चयन किया था और मीनाक्षी भी उसमें शामिल थी। नासा प्रत्येक 10 सालों के बाद इस तरह के जूनियर साइंटिस्ट का चयन करता है।
बता दें कि मीनाक्षी को कैब्रिंज यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई के साथ रिसर्च करने का ऑफर मिला है। मीनाक्षी ने अपने इस शोध से मु्ंगेर का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। मीनाक्षी सिन्हा जिले के बीआरएम कॉलेज की 11वीं की छात्रा हैं।
मीनाक्षी मुंगेर जिले के सुभाष नगर मोहल्ले की रहने वाली है। मीनाक्षी के पिता मुकेश कुमार सिन्हा एक योग शिक्षक और माता संध्या वर्मा जुवेनाइल बोर्ड की सदस्या हैं। मीनाक्षी की शुरुआती शिक्षा नॉट्रोडेम स्कूल से हुई है और फिलहाल इंटर की पढ़ाई बी आर एम महिला कॉलेज से कर रही है।
मीनाक्षा ने वर्ष 2012 में भाभा को अपने रिसर्च की थ्योरी भेजी जिसे भाभा ने वर्ष 2013 में उस थ्योरी को नासा में भेज दिया और नासा ने भी मीनाक्षी विलक्षता प्रतिभा को देखते हुए दो वर्षो की पढाई के लिए ऑफर दिया था।

सम्मान
वर्ष 2014 में बेस्ट कॉस्मोलीगल अवार्ड
वर्ष 2015 में नासा ने ओनर सर्टिफिकेट






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com

Wednesday, February 17, 2016

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - शत्-प्रतिशत छात्रों का खाता खोलवाएं-डीएम

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



शत्-प्रतिशत छात्रों का खाता खोलवाएं-डीएम

नवादा :- छात्रवृति वितरण हेतु शत्-प्रतिशत छात्रों का बैंक खाता अभियान चलाकर एक सप्ताह के अन्दर खोलवाएं। उक्त बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने जिला शिक्षा परियोजना की बैठक में छात्रवृति वितरण हेतु प्रखण्डवार छात्रों के खाता खोलने की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आपके शिथिलता के कारण अगर बच्चों को ससमय छात्रवृति की राशि नहीं मिलती है तो इसके लिए आप सभी पर जबावदेही तय कर कार्रवाई की जायेगी।

शिक्षकों का फोल्डर नहीं जमा करने वाले पंचायत सचिव पर होगी प्राथमिकी दर्ज

डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डी0पी0ओ0 लेखा तथा रजौली नवादा मेसकौर एवं सिरदला के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को छात्रवृति वितरण हेतु छात्रों के खाता संबंधित पूर्ण जानकारी नहीं उपलब्ध कराने के कारण स्पष्टीकरण का निर्देश देते हुए इससे विभाग को भी अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर छात्रों के खाता खुलवाने में किसी बैंक द्वारा कठिनाई उत्पन्न किया जा रहा है तो सीधे मुझे अवगत कराएं।

विद्यालयों के बन्द पड़े चापाकल का होगा मरम्मत

डीएम ने सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन-जिन विद्यालयों में चापाकल खराब हैं अथवा सुख गए हैं, उसकी सूची बनाकर पी0एच0ई0डी0 को उपलब्ध करवाएं ताकि ससमय उसकी मरम्मत करायी जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षक नियोजन का फोल्डर जल्द से जल्द जमा करवाएं, अगर पंचायत सचिव द्वारा फोल्डर जमा नहीं किया जाता है तो निर्धारित समय सीमा समाप्त होते ही संबंधित पंचायत सचिव पर एफ0आई0आर0 करें। डीएम ने नवादा, वारिसलीगंज एवं रजौली के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इंटर परीक्षा के निर्धारित केन्द्रों पर जाकर अवलोकन करें तथा 21 फेब्रुवारी 16 तक वहाॅ सभी आधारभूत सुविधाएॅ बहाल कर रिपोर्ट करें।

कार्य में शिथिलता व लापरवाही को लेकर डी0ई0ओ0, डी0पी0ओ0 सहित बी0ई0ओ0 पर स्पष्टीकरण

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों की 20 फरवरी को ट्रेनिंग दी जायेगी। डीएम ने कहा कि परीक्षा के दौरान वीक्षक एक कमरा में एक दिन ही ड्यूटी करेंगे। इसको हर हाल में सुनिष्चित करवाना है। डीएम ने सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को हिदायत दिया कि 2015 में पंचायतों में बैकलाॅग के आधार पर नियुक्ति में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पायी जाती है तो सर्वप्रथम आप पर जबावदेही तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर 2015 में बैकलाॅग के आधार पर कितनी नियुक्ति हुई है, उसकी समीक्षा कर पूर्ण प्रतिवेदन उपलब्ध करायें।
   


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Saturday, December 19, 2015

Breaking News : विधवा को मिड डे मील बनाने से रोका, DM ने खुद बनवाकर खाया

Breaking News : विधवा को मिड डे मील बनाने से रोका, DM ने खुद बनवाकर खाया
समस्या थी की गांव वालों ने पंचायत की - कि विधवा की परछाई बच्चों पर न पड़े 
इसलिए विधवा के स्कूल में खाना बनाने पर रोक लगा दी 

19 December, 2015
स्कूल पहुंच डीएम ने बनवाया खाना और खुद खाया
बिहार के गोपालगंज जिले में एक विधवा को गांववालों ने मिड डे मील बनाने से रोक दिया. वहां के डीएम राहुल कुमार को जैसे ही यह खबर मिली, वह खुद स्कूल पहुंच गए. उन्होंने उसी महिला से मिड डे मील बनवाया और खुद भी खाया. इसके साथ ही आदेश दिया कि खाना वही विधवा बनाएंगी.

राहुल ने ट्वीट कर साझा की तस्वीरें



घटना गोपालगंज जिले के कल्याणपुर की है. राहुल ने स्कूल पहुंच वहां की तस्वीरें भी साझा की और कहा कि कभी-कभी कुछ प्रतीकात्मक चीजें लोगों का अंधविश्वास तोड़ देती हैं. मैंने उसी विधवा से खाना बनाने को कहा और उन्होंने ही परोसा भी.
डीएम के आदेश पर विधवा की बहाली
कल्याणपुर पंचायत के मुखिया रामदेव पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के आरोप पर ही पहले विधवा को हटाया गया था. डीएम के आदेश के बाद दोबारा उन्हें इस स्कूल में मिड डे मील बनाने का जिम्मा सौंपा गया. ग्रामीणों ने महिला के आचरण पर सवाल उठाया और उन्हें बच्चों के लिए एक अपशकुन करार देते हुए स्कूल ही बंद करा दिया था.
छह साल से बना रही थी मिड डे मील
महिला का कहना है कि 13 वर्ष पहले उनके पति का निधन हो गया था. उनके दो बच्चे हैं. उन्हें पालने के लिए मिडिल स्कूल में बतौर रसोइया उन्हें रखा गया. वह पिछले छह वर्ष से खाना बना रही हैं. लेकिन 16 दिसंबर को गांववालों ने स्कूल पर ताला लगा दिया. इस पर महिला ने डीएम से मिलकर गुहार लगाई थी.
सोशल मीडिया पर खूब हुई तारीफ
राहुल कुमार को चुनाव के दौरान लोगों ने जागरुकता फैलाने के लिए हीरो का तमगा दिया था. अब दोबारा सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. कई लोगों ने ट्वीट कर उनके इस काम के लिए उन्हें सराहा है.
कुछ लोगों ने तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक से कहा है कि इस काम की तारीफ की जानी चाहिए.

#Bihar




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com

Tuesday, March 10, 2015

व्हिप का उल्लंघन किया तो मांझी की होगी सदस्यता खत्म: चौधरी

व्हिप का उल्लंघन किया तो मांझी की होगी सदस्यता खत्म: चौधरी
Publish Date:Wed, 11 Mar 2015 09:13 AM (IST) | Updated Date:Wed, 11 Mar 2015 09:19 AM (IST)


 व्हिप का उल्लंघन किया तो मांझी की होगी सदस्यता खत्म: चौधरी
राज्य ब्यूरो,पटना। विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के मुताबिक असंबद्ध सदस्य जीतन राम मांझी अब भी सदन में जदयू के विधायक हैं। ऐसी स्थिति में उनपर जदयू द्वारा जारी व्हिप लागू होगा। व्हिप का उल्लंघन किए जाने संबंधित प्रमाण सहित शिकायत मिलने पर उनकी सदस्यता समाप्त हो सकती है।
चौधरी ने बुधवार से शुरू होने वाले सत्र के संबंध में संवाददाताओं से बात की। जदयू ने उन्हें भले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया है, किन्तु सदन में तो उन्हें जदयू का ही सदस्य माना जाएगा। मांझी ने लिखकर नहीं दिया है कि वे जदयू के सदस्य नहीं हैं। ऐसा करने पर भी उनकी सदस्यता समाप्त हो जाएगी। इसका आधार संविधान की 10 वीं अनुसूची को माना गया है, जिसके तहत दो तिहाई सदस्य ही मूल पार्टी से अलग हो सकते हैं।
पार्टी किसी विधानसभा सदस्य को अपने दल से निष्कासित करती है तो सदन में उनको असंबद्ध अर्थात किसी दल से संबद्ध नहीं माना जाएगा। बावजूद उनपर उस पार्टी का व्हिप लागू होगा जिस पार्टी से चुनाव जीते हैं।

BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन शिक्षक भर्ती News / http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News -

Saturday, May 17, 2014

News : हार से जेडीयू में मचा हाहाकार, नीतीश ने दिया इस्तीफा

News : हार से जेडीयू में मचा हाहाकार, नीतीश ने दिया इस्तीफा
इस्तीफा देकर बोले नीतीश, उम्मीद है अच्छे दिन आएंगे


नीतीश ने लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया। बीजेपी से गठबंधन टूटने की कीमत जेडीयू को चुकानी पड़ी है। उसे सिर्फ 2 सीटें ही मिली हैं। यहां तक कि शरद यादव भी पप्पू यादव के हाथों हार झेलनी पड़ी है। पार्टी की फजीहत देख नीतीश ने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया



लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तीफा


नीतीश कुमार के इस्तीफे के एक कारण बिहार विधानसभा में जेडीयू का पूर्ण बहुमत नहीं होना है. वर्तमान विधानसभा में जेडीयू के 116 विधायक है. हालांकि तकनीकी रूप से अगर देखें तो पार्टी के पास केवल 112 विधायक ही हैं. बीजेपी से अलग होने के बाद जेडीयू के पास 117 विधायक थे. तब से लेकर नीतीश कुमार ने 5 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया है. इस तरह जेडीयू के पास अब केवल 112 विधायक हैं.





बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी जेडीयू के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया.





बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा, 'नीतीश कुमार हमेशा दूसरों के सहारे रहे हैं. उनमें अकेले खड़े रहने की हिम्मत नहीं है. पहले लालू के सहारे मंत्री बने. फिर हमारे सहारे बिहार के मुख्यमंत्री बने. आज जब बिहार में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है तो उन्हें अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है. खुद पीएम बनने का सपना पालने लगे थे अब जमीनी हकीकत का पता चला तो इस्तीफा देकर पिंड छुड़ा लिया.




बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने तो यहां तक दावा कर दिया कि उनके संपर्क में जेडीयू के करीब 50 विधायक हैं. वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. दूसरी तरफ, हाल ही में एनडीए में शामिल होने वाले एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने अपनी पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद शनिवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने समर्थकों को चेताया था कि बिहार में सरकार कभी भी गिर सकती है. अक्टूबर तक चुनाव हो सकते हैं. इसलिए एनडीए कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए.
राजनीतिक विरोधि‍यों ने नीतीश कुमार के इस्तीफे को सियासी ढोंग करार दिया है. उन्होंने सवाल उठाया है कि नीतीश ने करारी हार के बाद सहानुभूति पाने के लिए ऐसा किया है. पर उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला.



इस्तीफा देकर बोले नीतीश, उम्मीद है अच्छे दिन आएंगे

हम जनमत का सम्मान करते हैं : नीतीश कुमार


इस्तीफे के बाद नीतीश ने कहा, 'मैं चुनाव में हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और मैंने नैतिकता और सिद्दांत के आधार पर अपना इस्तीफा दिया है।'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पत्रकारों के सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया तो नहीं दी है, लेकिन उन्होंने सोशल साइट 'फेसबुक' पर जनमत के प्रति सम्मान प्रकट किया है। नीतीश ने फेसबुक पर लिखा, 'हम जनमत का सम्मान करते हैं। जय बिहार, जय भारत।' 


 नीतीश ने शाम 5 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर अपने इस्तीफे की पुष्टि की। नीतीश ने कहा कि बिहार में अपनी पार्टी का चुनाव का मैं नेतृत्व कर रहा था। जो नतीजे आए उसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। हमने सारी मर्यादाओं का पालन करते हुए चुनाव लड़ा। नीतीश ने कहा कि पूरा का पूरा चुनावी अभियान में मुद्दों पर चर्चा कम, नीतियों पर बातें कम, आरोप प्रत्यारोप ज्यादा, व्यक्तिगत टिप्पणियां ज्यादा रहा। इस तरह का चुनाव प्रचार मैंने अपने राजनीतिक जीवन में नहीं देखा


विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने हार का ठीकरा नीतीश कुमार पर फोड़ते हुए कहा था कि पार्टी के अंदर अव्यवस्था का बोलबाला है। किसी भी फैसले से पहले विधायकों-मंत्रियों से राय नहीं ली जाती। दो दिन पहले भी कैबिनेट की बैठक में मंत्री रमई राम भीम सिंह और नीतीश मिश्रा आपस में भिड़ गए थे। तीसरी बार बने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार में यह तीसरा कार्यकाल है। पिछले सात सालों के अलावा वर्ष 2000 में उन्होंने सात दिन के लिए बिहार की बागडोर संभाली थी। इसके बाद वर्ष 2005 में भाजपा के साथ मिलकर उन्होंने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। वर्ष 2010 का चुनाव भी वे भाजपा के साथ मिलकर लड़े और अपार सफलता पाई। लेकिन, बाद में नरेंद्र मोदी की भाजपा में पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में ताजपोशी के बाद उन्होंने राजग से नाता तोड़ लिया था।





Friday, May 16, 2014

बिहार में कौन जीता कौन हारा

News : बिहार में कौन जीता कौन हारा

क्षेत्र     -      हार      -        जीत

सारण -राबड़ी देवी - राजीव प्रताप रूडी

सुपौल -कामेश्वर चौपाल- रंजीता रंजन

पाटलिपुत्र- मीसा भारती - रामकृपाल यादव

गोपालगंज- डा. ज्योति- जनक राम

समस्तीपुर- अशोक कुमार- रामचंद्र पासवान

भागलपुर-शाहनवाज हुसैन -बुलो मंडल

महराजगंज-प्रभुनाथ सिंह- जर्नादन सिग्रिवाल

उजियारपुर -अलोक कुमार मेहता- नित्यानंद राय

मधेपुरा-शरद यादव -पप्पू यादव

दरभंगा-एमएए फातिमी -कीर्ति झा आजाद

सीतामढ़ी - सीताराम यादव- रामकुमार शर्मा

झंझारपुर -देवेद्र यादव- विरेंद्र कुमार चौधरी

पश्चिम चंपारण- प्रकाश झा -संजय जायसवाल

पू. चंपारण अवनीश सिंह राधामोहन सिंह

वाल्मीकि नगर- पूर्णमासी राम- सतीश चंद्र दूबे

बक्सर जगदानंद सिंह अश्वनी चौबे

आरा भगवान सिंह कुशवाहा आरके सिंह

शिवहर शाहिद अली खां रमा देवी

बांका पुतुल कुमारी जय प्रकाश यादव

हाजीपुर राम सुंदर दास रामविलास पासवान

जमुई उदय नारायण चौधरी चिराग पासवान

सासाराम मीरा कुमार छेदी पासवान

काराकाट कांति सिंह उपेंद्र कुशवाहा

औरंगाबाद निखिल कुमार सुशील कुमार सिंह

मधुबनी अब्दुल बार सिद्दीकी हुकुमदेव नारायण

बेगूसराय तनवीर हसन भोला सिंह

पूर्णिया उदय सिंह संतोष कुमार

वैशाली रघुवंश सिंह रामा सिंह

मुजफ्फरपुर अखिलेश सिंह अजय निषाद

खगड़िया दिनेश चंद्र यादव महबूब अली कैसर

पटना साहिब कुणाल शत्रुघ्न सिन्हा

किशनगंज दीलिप जायसवाल असरारूल हक

अररिया प्रदीप चौधरी तस्लीमुद्दीन

गया जितन मांझी हरि मांझी

नवादा राजबल्लभ गिरिराज सिंह

मुंगेर ललन सिंह वीणा देवी




Friday, May 24, 2013