Wednesday, February 17, 2016

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - शत्-प्रतिशत छात्रों का खाता खोलवाएं-डीएम

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



शत्-प्रतिशत छात्रों का खाता खोलवाएं-डीएम

नवादा :- छात्रवृति वितरण हेतु शत्-प्रतिशत छात्रों का बैंक खाता अभियान चलाकर एक सप्ताह के अन्दर खोलवाएं। उक्त बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने जिला शिक्षा परियोजना की बैठक में छात्रवृति वितरण हेतु प्रखण्डवार छात्रों के खाता खोलने की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आपके शिथिलता के कारण अगर बच्चों को ससमय छात्रवृति की राशि नहीं मिलती है तो इसके लिए आप सभी पर जबावदेही तय कर कार्रवाई की जायेगी।

शिक्षकों का फोल्डर नहीं जमा करने वाले पंचायत सचिव पर होगी प्राथमिकी दर्ज

डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डी0पी0ओ0 लेखा तथा रजौली नवादा मेसकौर एवं सिरदला के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को छात्रवृति वितरण हेतु छात्रों के खाता संबंधित पूर्ण जानकारी नहीं उपलब्ध कराने के कारण स्पष्टीकरण का निर्देश देते हुए इससे विभाग को भी अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर छात्रों के खाता खुलवाने में किसी बैंक द्वारा कठिनाई उत्पन्न किया जा रहा है तो सीधे मुझे अवगत कराएं।

विद्यालयों के बन्द पड़े चापाकल का होगा मरम्मत

डीएम ने सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन-जिन विद्यालयों में चापाकल खराब हैं अथवा सुख गए हैं, उसकी सूची बनाकर पी0एच0ई0डी0 को उपलब्ध करवाएं ताकि ससमय उसकी मरम्मत करायी जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षक नियोजन का फोल्डर जल्द से जल्द जमा करवाएं, अगर पंचायत सचिव द्वारा फोल्डर जमा नहीं किया जाता है तो निर्धारित समय सीमा समाप्त होते ही संबंधित पंचायत सचिव पर एफ0आई0आर0 करें। डीएम ने नवादा, वारिसलीगंज एवं रजौली के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इंटर परीक्षा के निर्धारित केन्द्रों पर जाकर अवलोकन करें तथा 21 फेब्रुवारी 16 तक वहाॅ सभी आधारभूत सुविधाएॅ बहाल कर रिपोर्ट करें।

कार्य में शिथिलता व लापरवाही को लेकर डी0ई0ओ0, डी0पी0ओ0 सहित बी0ई0ओ0 पर स्पष्टीकरण

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों की 20 फरवरी को ट्रेनिंग दी जायेगी। डीएम ने कहा कि परीक्षा के दौरान वीक्षक एक कमरा में एक दिन ही ड्यूटी करेंगे। इसको हर हाल में सुनिष्चित करवाना है। डीएम ने सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को हिदायत दिया कि 2015 में पंचायतों में बैकलाॅग के आधार पर नियुक्ति में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पायी जाती है तो सर्वप्रथम आप पर जबावदेही तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर 2015 में बैकलाॅग के आधार पर कितनी नियुक्ति हुई है, उसकी समीक्षा कर पूर्ण प्रतिवेदन उपलब्ध करायें।
   


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

No comments: