Thursday, December 4, 2014

BETET SARKARI NAUKRI News बिहार : बहाल होंगे 4200 संगीत शिक्षक

बिहार : बहाल होंगे 4200 संगीत शिक्षक





सूबे के सभी हाइस्कूलों में एक-एक संगीत शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. 16 दिसंबर से शुरू हो रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत संगीत शिक्षकों की भी नियुक्ति की जायेगी. राज्य में हाइस्कूलों की संख्या 4200 है, जबकि फिलहाल संगीत विषय से एसटीइटी पास अभ्यर्थियों की संख्या 2,934 है.
इस तरह इन सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति संगीत शिक्षकों के रूप में की जायेगी. शेष पदों को अगले साल होनेवाले एसटीइटी के बाद भरा जायेगा. संगीत शिक्षकों को  हाइस्कूलों में ट्रेंड शिक्षकों को मिलनेवाली राशि 11 हजार रुपये वेतन के रूप में दी जायेगी.
दो साल तक चली नियुक्ति प्रक्रिया फिर भी 1.17 लाख पद खाली
हाल ही में खत्म हुई शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया 2012 से शुरू हुई थी. करीब दो साल तक चली लंबी बहाली में प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 2,12,454 पदों पर शिक्षकों की बहाली करनी थी, लेकिन दो सालों में नियोजन इकाइयों और कैंपों के बाद भी 95,040 पदों पर ही बहाली हो सकी. 1,17,414 पद रिक्त रह गये.
मार्च में नियुक्तिपत्र
इस शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया में प्रारंभिक, हाइ और प्लस टू स्कूलों में कुल 1,20,348 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी. प्रारंभिक स्कूलों में 75 हजार, हाइस्कूलों में 5,934 और प्लस टू स्कूलों में 36,480 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी. हाइ व प्लस टू स्कूलों में दूसरे विषयों के लिए 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक आवेदन लिये जाने हैं. इस दौरान संगीत शिक्षकों के लिए भी अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे. इसके बाद उनकी मेधा सूची तैयार की जायेगी और पूरी प्रक्रिया के बाद 23-24 मार्च को नियुक्तिपत्र दिया जायेगा. शिक्षा विभाग इसके लिए गाइडलाइन तैयार कर रहा है.
सामान्य विषयों के लिए जिस प्रकार ट्रेंड होना आवश्यक है, उसी प्रकार संगीत शिक्षकों के लिए किस डिग्री को मान्य किया जायेगा, विभाग  इसे फाइनल करने में लगा हुआ है. साल 2011 में हुए एसटीइटी में करीब 2934 अभ्यर्थी संगीत में पास किये थे, जबकि सूबे में पहले से करीब 3000 हाइस्कूल और करीब 1200 नये उत्क्रमित हाइस्कूल हैं. सभी स्कूलों में एक-एक संगीत शिक्षकों को बहाल किया जायेगा. बहाली के बाद जो पद रिक्त रह जायेंगे, उन पर 2015 में होनेवाले एसटीइटी के बाद भरा जायेगा. शिक्षा विभाग ने हाइस्कूलों में एक-एक संगीत शिक्षकों के पदों की स्वीकृति के लिए फाइल वित्त विभाग को भेजी है.
हाइ व प्लस टू में सिर्फ ट्रेंड शिक्षक ही होंगे बहाल
16 दिसंबर से हाइ व प्लस टू स्कूलों में शुरू होनेवाली नियुक्ति प्रक्रिया में सिर्फ ट्रेंड अभ्यर्थी ही शिक्षक बन सकेंगे. इसमें अनट्रेंड अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया जायेगा. एसटीइटी पास सिर्फ ट्रेंड अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे और उन्हें मौका दिया जायेगा. हाल ही में खत्म हुई नियुक्ति प्रक्रिया में कई कोटि में एसटीइटी पास अनट्रेंड अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया. एनसीटीइ से अनुमति मिलने के बाद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अतिपिछड़ा वर्ग के एसटीइटी पास अनट्रेंड अभ्यर्थी बहाल किये गये थे. नयी नियुक्ति प्रक्रिया में किसी भी कोटि के अनट्रेंड अभ्यर्थी को मौका नहीं मिलेगा. उधर, प्रारंभिक स्कूलों में करीब 75 हजार शिक्षकों की बहाली में टीइटी पास अनट्रेंड अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जायेगा. प्रारंभिक के तर्ज पर हाइ व प्लस टू स्कूलों में भी जो शिक्षक किसी दूसरी जगह कार्यरत हैं, वे भी आवेदन कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें नियोजन पदाधिकारी से अटेस्टेड करवा कर आवेदन देना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनका आवेदन अमान्य कर दिया जायेगा.



BETET SARKARI NAUKRI News शिक्षक नियोजन के लिए बैठक नौ दिसंबर - TWO LAKH TEACHER APPOINTMNET NOYOJAN IN BIHAR BEFORE ASSEMBLE ELECTION

शिक्षक नियोजन के लिए बैठक नौ दिसंबर



 sikshak niyojan,

Bihar Education Department Called Meeting on 9th December Regarding Two Lakh Teacher Recruitment Niyojan ( Primary - 70 Thousand Teacher Recruitment, 40 Thousand for Madhyamik 10th Level and Plus Two Inter Level )

APPLICATION PROCESS WILL START FROM 16TH DECEMBER 2014

ONE MORE BIGGEST RECRUITMENT PROCESS WILL START IN BIHAR BEFORE ASSEMBLY ELECTION IN 2015

पटना| बिहार विधानसभा के चुनावी वर्ष 2015 में दो लाख से अधिक प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के शिक्षकों के नियोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने नौ दिसंबर को बैठक बुलाई है। इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी शामिल होंगे।
पूर्व में प्रकाशित नियुक्ति विज्ञापन में से प्रारंभिक शिक्षकों के 70 हजार और 40 हजार माध्यमिक और इंटर शिक्षकों के पद खाली हैं। इसके विरुद्ध 16 दिसंबर से आवेदन पत्र लिए जाने हैं। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक के नियोजन के लिए एसटीईटी उत्तीर्ण और प्रशिक्षित अभ्यर्थी पात्र होंगे। प्रारंभिक में टीईटी पास प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित योग्य होंगे। उक्त बैठक में पदाधिकारियों को नियोजन के संदर्भ में निर्देश जारी किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने कई अवसरों पर कहा कि फिलहाल प्रदेश में दो लाख शिक्षकों की जरूरत है



BETET SARKARI NAUKRI News इंटर में 50 का उर्दू तो 100 अंकों का बांग्ला पढ़ने वाले बनेंगे शिक्षक

इंटर में 50 का उर्दू तो 100 अंकों का बांग्ला पढ़ने वाले बनेंगे शिक्षक

 
पटना। विशेष टीईटी उत्तीर्ण उर्दू और बांग्ला के शिक्षक अभ्यर्थी भी 16 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच आवेदन देंगे। प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए इंटर में 50 अंकों का उर्दू विषय पढ़ने वाले और 100 अंकों का बांग्ला विषय की पढ़ाई आवश्यक की गई है। पूर्व की नियुक्तियों में इंटर में 100 अंको का उर्दू की पढ़ाई करने वाले ही इस विषय के शिक्षक बने हैं। अब इसमें राहत दी गई है।
22 हजार पदों पर होगी नियुक्ति
 
उर्दू शिक्षक के २२ हजार से अधिक पद प्रारंभिक विद्यालयों में अभी खाली हैं। नौ दिसंबर को डीईओ की बैठक के बाद खाली पदों की सही संख्या की जानकारी हो सकेगी। विशेष टीईटी में 23698 उर्दू शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इससे साफ लग रहा है कि विशेष टीईटी उत्तीर्ण 90 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों के नियोजन होने की उम्मीद है

News Sabhaar : Dainik Bhaskar.com | Dec 04, 2014, 13:43PM IST

BETET SARKARI NAUKRI News 1000 कंप्यूटर शिक्षक की होगी नियुक्ति

1000 कंप्यूटर शिक्षक की होगी नियुक्ति

राज्यसरकार 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति करेगी। ये सभी हाई स्कूल और प्लस टू में नियुक्त होंगे। इसके लिए भी 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक आवेदन पत्र अभ्यर्थियों से लिए जाएंगे। एसटीईटी उत्तीर्ण इसमें आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा विभाग एक-दो दिनों में इसको लेकर दिशा-निर्देश नियोजन इकाइयों को जारी करेगा। कंप्यूटर शिक्षकों के 400 पद पहले से सृजित हैं। 600 नए पदों की स्वीकृति की कार्रवाई चल रही है। इस तरह कुल 1000 पदों पर नियुक्ति होगी। विभाग के अधिकारी यह भी बताते हैं कि अगर 600 पदों का सृजन नहीं हो सका तो ऐसी हालत में 400 पदों पर ही नियुक्ति हो पाएगी। इसके अलावा ललित कला के शिक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे।
News Sabhaar : Bhaskar News Network | Dec 02, 2014, 03:10AM IST


BETET SARKARI NAUKRI News शिक्षक नियुक्ति: दोबारा नियोजन पर नहीं मिलेगा वरीयता का लाभ

शिक्षक नियुक्ति: दोबारा नियोजन पर नहीं मिलेगा वरीयता का लाभ



पटना. 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहे शिक्षकों के नियोजन में पहले से नियोजित शिक्षक भी आवेदन तो कर सकेंगे, लेकिन उनकी यह पहली नियुक्ति मानी जायेगी. उन्हें वरीयता का लाभ नहीं मिलेगा.

वर्तमान में मानदेय के रूप में उन्हें जितनी राशि मिल रही है, वही उन्हें दी जायेगी. वरीयता के आधार पर नियोजित शिक्षकों का बढ़नेवाले वेतन का लाभ उन शिक्षकों को नहीं मिल सकेगा और उनका नया नियोजन होने के बाद नये शिक्षकों के समान वेतन बढ़ोतरी होगी.

शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि इस बार नियोजित शिक्षकों की सम्मानजनक वेतन बढ़ोतरी होगी और उन्हें अन्य सुविधाएं दी जायेंगी. साथ ही वरीयता के आधार पर शिक्षकों की राशि बढ़ायी जायेगी. जो शिक्षक 2007 में बहाल हुए होंगे, उनका 2013-14 में बहाल होने वाले शिक्षकों से ज्यादा राशि बढ़ायी जायेगी. 16 दिसंबर से शुरू होगी बहाली प्रक्रिया में अगर पहले से नियोजित शिक्षक आवेदन करते हैं, तो उन्हें इस लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है.

नियुक्ति प्रक्रिया से पहले वैसी महिला नियोजित शिक्षक, जो एक जगह नौकरी छोड़ कर दूसरी जगह जाती हैं, उन्हें वहां की मेधा सूची के लिए ग्रेड प्वाइंट देने की भी बात हो रही थी, लेकिन इस बार नियुक्ति प्रक्रिया में इसका लाभ नहीं मिलेगा. शिक्षक नियोजन नियमावली में संशोधन नहीं किया गया है.

News Sabhar : Prabhat Khabar | Publish Date: Dec 1 2014 1:51AM | Updated Date: Dec 1 2014 1:51AM

BETET SARKARI NAUKRI News शिक्षक नियोजन : माध्यमिक उमा के लिए 16 से आवेदन

  शिक्षक नियोजन : माध्यमिक उमा के लिए 16 से आवेदन




 सिवान : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक व नगर निकाय माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए नई अधिसूचना जारी की है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरबी चौधरी के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों से आवेदन 16 दिसंबर से लिए जाएंगे जिसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी 2015 होगी। मेधा सूची की तैयारी 16 जनवरी से 31 जनवरी तक, मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन 5 फरवरी तक, मेधा सूची का प्रकाशन 7 फरवरी, अभ्यर्थियों द्वारा मेधा सूची पर आपत्ति 9 फरवरी से 22 फरवरी, 2015 तक आपत्तियों का निराकरण 26 फरवरी को। मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी, मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच 3 मार्च से 12 मार्च, 15 तक, जिला परिषद एवं शहरी निकाय के द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन 15 मार्च, नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 20 मार्च, नियोजन इकाई द्वारा काउंसिलिंग के उपरांत नियोजन पत्र निर्गत कर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत 23 मार्च को जिला परिषद 24 मार्च, 2015 को। उक्त अधिसूचना को ले डायट स्थित बीआरसी के कार्यालय में डीईओ महेश चंद पटेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन देर शाम गुरुवार को की गई। इस मौके पर पीओ राहुल चंद चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

ज्ञात हो कि यह नियोजन संशोधित नियमावली 2012 के आलोक में जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक के लिए है जिसे बिहार जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (नियोजन व सेवाशर्त संशोधित 2012) तथा बिहार नगर निकाय मध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन व सेवाशर्त संशोधित नियमावली 2012 का नाम दिया गया है

News Sabhaar : Jagran  Publish Date:Fri, 28 Nov 2014 06:41 PM (IST) | Updated Date:Fri, 28 Nov 2014 06:41 PM (IST)



BETET SARKARI NAUKRI News शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की जांच की मांग

शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की जांच की मांग





निर्मली (सुपौल), संस : प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सात पंचायतों में पंचायत शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के कुल सात पंचायतों में कथित तौर पर फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र पर बहाल नियोजित शिक्षकों से संबंधित आवेदन दिनप्रतिदिन अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक सौंपे जा रहे हैं। इसको लेकर पुन: नियोजन से वंचित व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के द्वारा जिलाधिकारी को एक आवेदन सौंपा गया है।

वंचित टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को आवेदन में स्पष्ट किया है कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सात पंचायत में बगैर टीईटी उत्तीर्ण कई अभ्यर्थियों को पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र देकर शिक्षक के पद पर नियोजित कर दिया गया है। वैसे फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल नियोजित शिक्षक विगत जनवरी 14 से सितंबर 14 तक वेतन भुगतान भी पा चुके हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि नियोजन में फर्जीवाड़ा को लेकर जिला प्रशासन से लेकर प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग, पटना को भी कई बार आवेदन पत्र प्रेषित की गई है।

'प्रखंड क्षेत्र में नियोजन में हुई फर्जीवाड़ा की शिकायत पर जिला स्तर से जाच प्रक्रिया जारी है। जाचोपरात सभी फर्जी नियोजित शिक्षकों एवं पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई पर कार्रवाई होगी।'

- सिकेंद्र प्रसाद मंडल

बीईओ, निर्मली

News Sabhaar : Jagran  Publish Date:Thu, 04 Dec 2014 07:46 PM (IST) | Updated Date:Thu, 04 Dec 2014 07:46 PM (IST)