शिक्षक नियोजन : माध्यमिक उमा के लिए 16 से आवेदन
सिवान : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक व नगर निकाय माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए नई अधिसूचना जारी की है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरबी चौधरी के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों से आवेदन 16 दिसंबर से लिए जाएंगे जिसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी 2015 होगी। मेधा सूची की तैयारी 16 जनवरी से 31 जनवरी तक, मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन 5 फरवरी तक, मेधा सूची का प्रकाशन 7 फरवरी, अभ्यर्थियों द्वारा मेधा सूची पर आपत्ति 9 फरवरी से 22 फरवरी, 2015 तक आपत्तियों का निराकरण 26 फरवरी को। मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी, मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच 3 मार्च से 12 मार्च, 15 तक, जिला परिषद एवं शहरी निकाय के द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन 15 मार्च, नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 20 मार्च, नियोजन इकाई द्वारा काउंसिलिंग के उपरांत नियोजन पत्र निर्गत कर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत 23 मार्च को जिला परिषद 24 मार्च, 2015 को। उक्त अधिसूचना को ले डायट स्थित बीआरसी के कार्यालय में डीईओ महेश चंद पटेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन देर शाम गुरुवार को की गई। इस मौके पर पीओ राहुल चंद चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि यह नियोजन संशोधित नियमावली 2012 के आलोक में जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक के लिए है जिसे बिहार जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (नियोजन व सेवाशर्त संशोधित 2012) तथा बिहार नगर निकाय मध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन व सेवाशर्त संशोधित नियमावली 2012 का नाम दिया गया है
News Sabhaar : Jagran Publish Date:Fri, 28 Nov 2014 06:41 PM (IST) | Updated Date:Fri, 28 Nov 2014 06:41 PM (IST)