Thursday, December 4, 2014

BETET SARKARI NAUKRI News 1000 कंप्यूटर शिक्षक की होगी नियुक्ति

1000 कंप्यूटर शिक्षक की होगी नियुक्ति

राज्यसरकार 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति करेगी। ये सभी हाई स्कूल और प्लस टू में नियुक्त होंगे। इसके लिए भी 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक आवेदन पत्र अभ्यर्थियों से लिए जाएंगे। एसटीईटी उत्तीर्ण इसमें आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा विभाग एक-दो दिनों में इसको लेकर दिशा-निर्देश नियोजन इकाइयों को जारी करेगा। कंप्यूटर शिक्षकों के 400 पद पहले से सृजित हैं। 600 नए पदों की स्वीकृति की कार्रवाई चल रही है। इस तरह कुल 1000 पदों पर नियुक्ति होगी। विभाग के अधिकारी यह भी बताते हैं कि अगर 600 पदों का सृजन नहीं हो सका तो ऐसी हालत में 400 पदों पर ही नियुक्ति हो पाएगी। इसके अलावा ललित कला के शिक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे।
News Sabhaar : Bhaskar News Network | Dec 02, 2014, 03:10AM IST


BETET SARKARI NAUKRI News शिक्षक नियुक्ति: दोबारा नियोजन पर नहीं मिलेगा वरीयता का लाभ

शिक्षक नियुक्ति: दोबारा नियोजन पर नहीं मिलेगा वरीयता का लाभ



पटना. 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहे शिक्षकों के नियोजन में पहले से नियोजित शिक्षक भी आवेदन तो कर सकेंगे, लेकिन उनकी यह पहली नियुक्ति मानी जायेगी. उन्हें वरीयता का लाभ नहीं मिलेगा.

वर्तमान में मानदेय के रूप में उन्हें जितनी राशि मिल रही है, वही उन्हें दी जायेगी. वरीयता के आधार पर नियोजित शिक्षकों का बढ़नेवाले वेतन का लाभ उन शिक्षकों को नहीं मिल सकेगा और उनका नया नियोजन होने के बाद नये शिक्षकों के समान वेतन बढ़ोतरी होगी.

शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि इस बार नियोजित शिक्षकों की सम्मानजनक वेतन बढ़ोतरी होगी और उन्हें अन्य सुविधाएं दी जायेंगी. साथ ही वरीयता के आधार पर शिक्षकों की राशि बढ़ायी जायेगी. जो शिक्षक 2007 में बहाल हुए होंगे, उनका 2013-14 में बहाल होने वाले शिक्षकों से ज्यादा राशि बढ़ायी जायेगी. 16 दिसंबर से शुरू होगी बहाली प्रक्रिया में अगर पहले से नियोजित शिक्षक आवेदन करते हैं, तो उन्हें इस लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है.

नियुक्ति प्रक्रिया से पहले वैसी महिला नियोजित शिक्षक, जो एक जगह नौकरी छोड़ कर दूसरी जगह जाती हैं, उन्हें वहां की मेधा सूची के लिए ग्रेड प्वाइंट देने की भी बात हो रही थी, लेकिन इस बार नियुक्ति प्रक्रिया में इसका लाभ नहीं मिलेगा. शिक्षक नियोजन नियमावली में संशोधन नहीं किया गया है.

News Sabhar : Prabhat Khabar | Publish Date: Dec 1 2014 1:51AM | Updated Date: Dec 1 2014 1:51AM

BETET SARKARI NAUKRI News शिक्षक नियोजन : माध्यमिक उमा के लिए 16 से आवेदन

  शिक्षक नियोजन : माध्यमिक उमा के लिए 16 से आवेदन




 सिवान : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक व नगर निकाय माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए नई अधिसूचना जारी की है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरबी चौधरी के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों से आवेदन 16 दिसंबर से लिए जाएंगे जिसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी 2015 होगी। मेधा सूची की तैयारी 16 जनवरी से 31 जनवरी तक, मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन 5 फरवरी तक, मेधा सूची का प्रकाशन 7 फरवरी, अभ्यर्थियों द्वारा मेधा सूची पर आपत्ति 9 फरवरी से 22 फरवरी, 2015 तक आपत्तियों का निराकरण 26 फरवरी को। मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी, मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच 3 मार्च से 12 मार्च, 15 तक, जिला परिषद एवं शहरी निकाय के द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन 15 मार्च, नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 20 मार्च, नियोजन इकाई द्वारा काउंसिलिंग के उपरांत नियोजन पत्र निर्गत कर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत 23 मार्च को जिला परिषद 24 मार्च, 2015 को। उक्त अधिसूचना को ले डायट स्थित बीआरसी के कार्यालय में डीईओ महेश चंद पटेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन देर शाम गुरुवार को की गई। इस मौके पर पीओ राहुल चंद चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

ज्ञात हो कि यह नियोजन संशोधित नियमावली 2012 के आलोक में जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक के लिए है जिसे बिहार जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (नियोजन व सेवाशर्त संशोधित 2012) तथा बिहार नगर निकाय मध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन व सेवाशर्त संशोधित नियमावली 2012 का नाम दिया गया है

News Sabhaar : Jagran  Publish Date:Fri, 28 Nov 2014 06:41 PM (IST) | Updated Date:Fri, 28 Nov 2014 06:41 PM (IST)



BETET SARKARI NAUKRI News शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की जांच की मांग

शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की जांच की मांग





निर्मली (सुपौल), संस : प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सात पंचायतों में पंचायत शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के कुल सात पंचायतों में कथित तौर पर फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र पर बहाल नियोजित शिक्षकों से संबंधित आवेदन दिनप्रतिदिन अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक सौंपे जा रहे हैं। इसको लेकर पुन: नियोजन से वंचित व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के द्वारा जिलाधिकारी को एक आवेदन सौंपा गया है।

वंचित टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को आवेदन में स्पष्ट किया है कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सात पंचायत में बगैर टीईटी उत्तीर्ण कई अभ्यर्थियों को पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र देकर शिक्षक के पद पर नियोजित कर दिया गया है। वैसे फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल नियोजित शिक्षक विगत जनवरी 14 से सितंबर 14 तक वेतन भुगतान भी पा चुके हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि नियोजन में फर्जीवाड़ा को लेकर जिला प्रशासन से लेकर प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग, पटना को भी कई बार आवेदन पत्र प्रेषित की गई है।

'प्रखंड क्षेत्र में नियोजन में हुई फर्जीवाड़ा की शिकायत पर जिला स्तर से जाच प्रक्रिया जारी है। जाचोपरात सभी फर्जी नियोजित शिक्षकों एवं पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई पर कार्रवाई होगी।'

- सिकेंद्र प्रसाद मंडल

बीईओ, निर्मली

News Sabhaar : Jagran  Publish Date:Thu, 04 Dec 2014 07:46 PM (IST) | Updated Date:Thu, 04 Dec 2014 07:46 PM (IST)


BETET SARKARI NAUKRI News BETET, Urdu Teacher, URDU TET Latest News :

Tuesday, December 2, 2014