Sunday, August 3, 2014

Bihar TET 2014 BETET www.educationbihar.gov.in betet-bihar.blogspot.com/ Bihar Elementary Teacher Eligibility Test (BETET) Exam 2014

 BETET 2014 Bihar TET 

  • The Government of Bihar will conduct Bihar Teachers Eligibility Test (BETET) 2014 also known as Bihar TET, as per the formalities laid down by the central regulating authorities. Bihar TET is for the candidates aspiring to become teachers in primary (class I -V) and upper primary (VI-VIII) schools in the state of Bihar.
  • BETET 2014 notification will be released by the Department of School Education, Bihar OR concerned examination board as directed by the Government of Bihar. TET is a compulsory examination for all the B.Ed. qualified candidates to be considered for teacher jobs in schools run by the government and private managements. Candidates may be facilitated to apply online for this examination. Here are the details of the BETET notification, syllabus, question pattern, eligibility details.

Eligibility and Qualifications for Bihar TET :

Candidates should have following qualifications as prescribed by the NCTE. The State governments may change the qualifications and eligibility requirements as per the GOs issued by them.

    Bihar TET (BETET) Qualification Teachers of Classes I-V (Paper I) 2014:
    Candidates should have passed in Senior Secondary (or its equivalent) with at least 45 percent marks. Those appearing in final 2 year Diploma in Elementary Education / 4-year Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed.) / 2 – year Diploma in Education in Special Education are also eligible. OR Candidates with BA / B.Sc. with at least 50 percent marks and B.Ed qualification can also apply.
    Bihar TET (BETET) Qualification Teachers of Classes VI-VIII (Paper II) 2014 : Applicants having B.A. / B.Sc and those appearing in final 2 year D.Ed. / B.A. /B.Sc. with at least 45 percent marks and passed / appearing in B.Ed / Senior Secondary with at least 50 percent marks and passed or appearing in final 4-year Bachelor in Elementary Education (B.El.Ed) / 4-year BA/ B.Sc.Ed. or B.A. (Ed.)/B.Sc. (Ed.) / B.Ed. (Special Education) with 50 percent in BA or B.Sc are eligible for BETET.


As per NCTE guidelines  BETET Should give weightage to the  Bihar TET scores in the recruitment process; however, qualifying the BETET candidates would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria
for appointment.

BETET 2014 Exam pattern, Syllabus and Scheme:

BETET Syllabus consists of two objective type question papers. Each paper will consist of 150 MCQs and each question carries 1 marks totaling for 150 marks. Following are the details of question papers :

    Paper I Syllabus: To become teachers for classes I-V in Bihar primary school.

Paper I:-

• Child Development and Pedagogy
• Language-I (Malayalam/ Kannada/ Tamil)
• Language-II (English/ Arabic)
• Mathematics
• Environment Studies



    Paper II Syllabus: To become teachers for classes between VI and VIII in Bihar upper primary school.

Paper II:-

• Child Development and Pedagogy
• Language-I
• Language-II

(a) Science & Mathematics
(b) Social Studies

    Paper I and II: For those candidates who interested in teaching from Class I to VIII. They can appear for both the papers and have to get qualifying marks to be considered for all the classes.


Paper Pattern

Paper contains 150 Multiple Choice Question each of 1 mark.
No Negative Marking

Always check BETET details from official webssites of Bihar Govt:
Offical Site of Bihar Government :


Bihar TET Registration / Application Form

Candidates interested in appearing for the exam should apply only through online process from official website.

http://www.educationbihar.gov.in/
http://www.biharonline.gov.in/ 


Bihar TET Exam Dates

BETET exam is scheduled to be held in the month of  September. (Please visit official websites and read news papers for latest updates)

Bihar TET Notification

Normally it is published before 2 months of examination. However variation is possible.


Qualification

BETET 1 Essential Qualification

1                     Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2-year Diploma in Elementary Education
2                     Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4-year Bachelor of Elementary Education (B. El. Ed.)
3                      Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2-year Diploma in Education (Special Education)
4                     Graduation and passed or appearing in final year of two year Diploma in Elementary Education.

BETET 2 Essential Qualification

1                     Graduation and passed or appearing in final year of 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known).
2                     Graduation with at least 50% marks and passed or appearing in 1-year Bachelor in Education (B. Ed.)
3                     Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4-year Bachelor in Elementary Education (B. El. Ed).
4                     Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4-year B.A/B.Sc. Ed or B.A Ed./B.Sc. Ed.
5                     Graduation with at least 50% marks and passed or appearing in 1-year /B. Ed. (Special Education)
6                     Any Degree and Diploma affiliated from National council for Teacher Education (NCTE) or  course affiliated from Rehabilitation Council of India (RCI)

TET Passing Criteria as per NCTE guidelines

Candidates need to score 60% marks to pass this Bihar TET and candidates from SC/ST, OBC, any backward caste or differently abled person have to score 55% to pass this Examination. After passing examination candidates will rewarded as BETET certificate, this certificate is valid for 7 years. Government of Bihar made no restriction to how many times a person can appear for BETET (Bihar Teacher Eligibility Test).




Search Key words : 
 TET Exam 2014 Teacher Eligibility Test ,    B.Ed Admission 2014-15     TET Book | Study Materials with previous year question answers      TET Application Form Download     TET Exam Date
    TET Exam Syllabus     TET Eligibility and Qualification     TET Question Paper (All Language)
    TET Exam Online Mock Test Free     TET Sample Papers     TET Exam Answer Keys Download
    TET Certificate Verification     TET Exam Result 2014     TET Exam Admit Card / Hall Ticket 

Bihar TET 2014 Syllabus| TET Bihar Exam Qualification| Bihar Teacher Eligibility Test Pattern| TET Bihar Sample Paper| Bihar TET Quesion Paper| BTET Syllabus Download| Bihar TET Solved Papers| Bihar Elementary Teacher Eligibility Test 2014 Syllabus| TET Bihar Syllabus 2014| Bihar TET Sample Questions| BTET Study Materials| TET Bihar Model Papers| Bihar TET Exam Pattern| Bihar TET Previous Year Paper| BTET Bihar Syllabus| TET Bihar Solved Paper| Teacher Eligibility Test Bihar 2014 Paper| BETET 2014 Exam Syllabus| BETET Hindi Question Paper| TET Bihar Old Question Paper| TET Bihar Paper| Bihar TET Quesion Bank| Bihar TET Books| Bihar TET Quesion Paper with Answers| Bihar TET Question Papers| BETET 2014 Syllabus| Bihar TET Sample Papers| Bihar Teacher Eligibility Test 2014 Pattern| TET Bihar Question Paper Pattern 2014| Bihar TET Exam Papers| TET Bihar Model Questions with Answers| BTET Syllabus Download| Teacher Eligibility Test 2014 Bihar Paper| Bihar TET Qualification| Bihar TET Solved Questions Download| TET Bihar Age Limit| TET Bihar 2014 Syllabus| BETET Model Papers| BTET Sample Papers| Bihar TET Hindi Papers| BETET Study Material| BTET Old Question Paper|

BETET शिक्षक नियोजन कैंप, जानिए कहां कहां लगेगा

BETET  शिक्षक नियोजन कैंप, जानिए कहां कहां लगेगा



 



पटना. राज्य के नौ जिलों में प्रारंभिक शिक्षकों का नियोजन कैंप 24 जुलाई से शुरू होगा, जो एक अगस्त तक जलेगा। पहले दिन अर्थात 24 जुलाई  को नगर निकाय के नियोजन इकाइयों का कैंप जिला मुख्यालय में लगेगा। 26 और और 28 को प्रखंड नियोजन इकाइयों का कैंप लगेगा। 26 को कक्षा छह से आठ और 28 को कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा।

 संबंधित नियोजन इकाइयों में आवेदन देने वाले सभी अभ्यर्थी इस कैंप में शामिल हो सकते हैं। जिन जिलों में कैंप लगने हैं, उनमें गया, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, सहरसा, कटिहार, अरवल, समस्तीपुर, सारण और नवादा  शामिल है। इसी प्रकार इन नौ जिलों में 30 जुलाई और एक अगस्त को पंचाय नियोजन ईकाई का कैंप लगेगा, जिसका आयोजन संबंधित प्रखंड मुख्यालय में होगा।

विदित हो कि दस जिले में कैंप समाप्त हो चुका है। वहीं 12 अन्य जिलों में कैंप का 23 जुलाई को आखिरी दिन है। शेष सात जिलों में कैंप चार अगस्त को शुरू होगा, जो 12 अगस्त तक चलेगा

News Sabhaar : Bhaskar.com (23.07.14)

BETET टीईटी अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन

BETET  टीईटी अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन

 



निर्मली (सुपौल), संस : अनुमंडल परिसर में शनिवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने पिछले दिन हुई शिक्षक नियोजन में धांधली को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। जिसमें सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भाग लिए। धरना व प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि नियोजित से वंचित सभी अभ्यर्थियों को नियोजन किया जाए। अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायत इकाई की जांच की जाए। कुनौली व कमलपुर पंचायत के नियोजन इकाई को रद करते हुए नियोजित अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए। वहीं मरौना प्रखंड के सभी पंचायत में हुई शिक्षक नियोजन की जांच की जाए। शिक्षक नियोजन को पंचायत राज अधिकारी से अलग किया जाए। अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायतों में धांधली व फर्जीवाड़ा को अविलंब जांच किया जाए तथा उसी रिक्त स्थान पर सही अभ्यर्थियों को नियोजन किया जाए। नियोजन की जांच किसी वरीय पदाधिकारी से किया जाए तथा जांच के दौरान पारदर्शिता अपनायी जाए। लोगों का कहना था कि सरकार का आदेश था कि तीन दिन पहले नियोजन इकाई को जिला के एनएसी बेवसाइट पर मेधा सूची अपलोड करने का था लेकिन पंचायत इकाई द्वारा आज तक नहीं किया गया है। इस बाबत एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से कहा कि आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी सुपौल को लिखा जाएगा। प्रदर्शनकारियों में अरुण कुमार यादव, सुशील कुमार सुधाकर, पप्पू कुमार कामत, पंकज कुमार साह, सदानंद कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, फुलदेव यादव, जयप्रकाश मंडल, पप्पू कुमार मंडल समेत सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल थे।

News Source Sabhaar : Jagran (Publish Date:Saturday,Aug 02,2014 06:37:23 PM | Updated Date:Saturday,Aug 02,2014 06:37:03)

BETET जाली प्रमाण पत्र से बने एक हजार से अधिक शिक्षक

BETET जाली प्रमाण पत्र से बने एक हजार से अधिक शिक्षक





पटना । बिहार के शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने आज स्वीकार किया कि जाली प्रमाण पत्र के आधार पर एक हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है।

बिहार विधान परिषद में राजद सदस्य संजय प्रसाद द्वारा पूरे राज्य खासकर जमुई, लखीसराय, शेखपुरा एवं मुंगेर जिलों में बड़े पैमाने पर जाली प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षकों के नियोजन के बारे में पूछे गए तारांकित प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने स्वीकार किया कि जाली प्रमाण पत्र के आधार पर एक हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है।

उन्होंने बताया कि शेखपुरा जिला के शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार चवारा और अरयरी प्रखंड में क्रमश: दो और एक मामले संज्ञान में आए हैं, जिनका नियोजन रद्द करने के लिए नियोजन इकाई को लिखा गया है। साथ ही तीनों का वेतन बंद कर दिया गया है।

पटेल ने बताया कि मुंगेर जिला के शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार बरियापुर प्रखंड के पांच शिक्षकों का जाली टीईटी प्रमाणपत्र के आधार पर नियोजन किए जाने की सूचना कार्यालय को मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षकों एवं पंचायत सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि लखीसराय जिला में अपीलीय प्राधिकार द्वारा तीन शिक्षकों के प्रमाणपत्र जाली पाए जाने के कारण उन्हें शिक्षण कार्य से हटा दिया गया है और उनको पूर्व में भुगतान किए गए मानदेय की वसूली प्रक्रियाधीन है।

पटेल ने बताया कि जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र का मिलान इंटरनेट के जरिए किया गया है। इसमें 89 प्रमाणपत्र गलत पाए गए, जिसके बाद नियोजन इकाई से स्पष्टीकरण मांगते हुए सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने तथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश शिक्षा पदाधिकारी ने दिया है। मंत्री के इस जवाब से असंतुष्ट संजय यादव के इस संबंध में पूरक प्रश्न पूछे जाने पर मंत्री ने यह स्वीकार किया कि वे आंशिक रूप से स्वीकारते हैं कि जाली प्रमाणपत्र पर नियुक्तियां हुई हैं। लेकिन यह कहना गलत है कि सभी नियुक्तियां ऐसे ही प्रमाणपत्रों पर हुईं।

प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी के वर्ष 2014 के पूर्व हुई शिक्षक बहाली में जाली प्रमाणपत्र के आधार पर नियोजन की जानकारी विभाग के पास होने के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने स्वीकार किया कि जाली प्रमाणपत्र के आधार पर एक हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है।

सुशील के यह कहने पर कि जांच होने पर इस आंकड़े के 21 हजार से ऊपर पहुंचने की संभावना है, मंत्री ने कहा कि वे इसकी जांच करा रहे हैं और सदन के सदस्य संजय यादव द्वारा जमुई के शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (भाषा) 11 July 2014


BETET : बिहार में थोक में भर्ती हुए फर्जी शिक्षक, शिक्षा मंत्री ने कहा, होगी कार्रवाई

बिहार में थोक में भर्ती हुए फर्जी शिक्षक, शिक्षा मंत्री ने कहा, होगी कार्रवाई






शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने माना कि जाली प्रमाण पत्र के आधार पर एक हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है.
हालांकि शिक्षा मंत्री ने इस बात से इनकार किया कि राज्य में सभी नियुक्तियां जाली प्रमाण पत्र के आधार पर ही हुई हैं. विधान परिषद में राजद सदस्य संजय प्रसाद द्वारा पूरे राज्य खासकर जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और मुंगेर जिलों में बड़े पैमाने पर जाली प्रमाणपत्रों के आधार पर शिक्षकों के नियोजन के बारे में पूछे गए तारांकित प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री पटेल ने स्वीकार किया कि जाली प्रमाणपत्र के आधार पर एक हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त डीईओ को अब भगवान भी नहीं बचायेगा. उन्होंने बताया कि शेखपुरा जिले के शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार चेवारा और अरियरी प्रखंड में क्रमश: दो और एक मामले संज्ञान में आये हैं, जिनका नियोजन रद्द करने के लिए नियोजन इकाई को लिखा गया है. साथ ही तीनों का वेतन बंद कर दिया गया है.

पटेल ने बताया कि मुंगेर जिले के शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार बरियारपुर प्रखंड के पांच शिक्षकों का जाली टीईटी प्रमाणपत्र के आधार पर नियोजन किये जाने की सूचना कार्यालय को मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षकों एवं पंचायत सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है
News Sabhar : samaylive.com (12.7.14)