Saturday, July 6, 2013

RTE / NCTE / TET : Union HRD Minister Reviews Implementation of RTE


RTE / NCTE / TET : Union HRD Minister Reviews Implementation of RTE

Teacher Eligibility Test News  / Information 

Union HRD Minister Reviews Implementation of RTE

Shri Kapil Sibal, Union Minister for Human Resource Development reviewed the implementation of the RTE Act, 2009 at a meeting with State Education Secretaries here today. Also present in the meeting were Dr. D Purendeswari, MoS for HRD, Smt. Anshu Vaish, Secretary, Dept. of School Education and Literacy and other senior officials. During the meeting among the matters discussed was the need for a grievance redressal mechanism for the RTE. It was pointed out that the RTE Act makes local authorities the grievance redressal agencies and the SCPCRs the appellate bodies at the State level. In this context it is necessary to establish the modalities through which child rights under the RTE Act are protected and violations can be dealt with. 

On the subject of Rationalizing Teacher Deployment, it was stated that a computerized software has been developed to facilitate states to undertake redeployment of teachers. The software uses the DISE database and can be customized to specific needs of the States. It has the potential to: 

Generate a list of under-served and over-served schools.
Create a vacancy database. 
Generate a list of vacancies subjects-wise. 
Be sensitive to the needs of physically handicapped teachers, women teachers and other categories as prioritized by the State. 
Correct existing imbalances in teacher deployment. 

Some of the other issues that were addressed during the meeting include a review of the status of notification of State rules under RTE Act, 2009 . A Review of status of constitution of SCPCR/REPA for protection of rights of children under the RTE Act was also done. The subject of Community Mobilisation and awareness creation of RTE was also underlined. Teacher related issues, including, Teacher Vacancies in State sector and SSA, Additional teachers to fulfill RTE Mandate, Teacher Qualifications and Revision of Recruitments Rules, Relaxation of Teacher Qualifications, Teacher Eligibility Test, Training of Untrained Teachers came up for discussion during the review. Also discussed was reimbursement for admission of 25 per cent children from disadvantaged groups and weaker sections in unaided schools 


Source : http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=71794

Tuesday, July 2, 2013

BETET / STET News : टीईटी अभ्यर्थियों के साथ हो रही राजनीति


BETET / STET News :  टीईटी अभ्यर्थियों के साथ हो रही राजनीति


BETET / Bihar Teacher Eligibility Test / Recruitment News

दरभंगा, नसं : केंद्रीयकृत नियोजन करने, सभी टीईटी व एसटीईटी अभ्यर्थियों का नियोजन नहीं होने तक दूसरी परीक्षा नहीं लेने समेत छह सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य टीइटी अभ्यर्थी संघ के तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी नाका नं. 5 से चलकर मौलागंज, खान चौक, रहमगंज, नाका नं. 6 इस्माइलगंज, जीएनगंज, दारुभट्ठी चौक, बाकरगंज, लोहिया चौक, बीके रोड, लहेरियासराय होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचे। समाहरणालय के मुख्य द्वार पर मो.हलीम की अध्यक्षता में सभा हुई। इसे संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार भगत ने कहा कि राज्य सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ राजनीति कर रही है। परीक्षा चाहे कोई भी हो उसका राजनीतिकरण हो जाता है। बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार नहीं चाहती है कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार आगे बढे़। 


वह सिर्फ नियोजन की बात करती है, लेकिन नियोजन हो नहीं रहा है। सरकार पैसे के अभाव का रोना रो रही है। उन्होंने राज्य सरकार से केंद्रीयकृत नियोजन प्रणाली अपनाने की मांग की। उन्होंने अभ्यर्थियों से आठ अगस्त को पटना के गांधी मैदान में एकत्रित होने का आह्वान किया। सभा को सुधांशु कुमार, प्रभाकर झा, अर्जुन सहनी, नीरज कुमार, राजू मंडल, विनोद पासवान, मदन कुमार, कौशल कुमार आदि ने संबोधित करते हुए मांगों की पूर्ति पर बल दिया। मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा गया


Sabhaar : Jagran (2,7.13)


Monday, July 1, 2013

Plus 2 Shikshak Niyojan , BETET Niyojan News Bihar

Plus 2 Shikshak Niyojan , BETET Niyojan News Bihar



BETET / Bihar Teacher Eligibility Test / Recruitment News
**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************















Friday, June 14, 2013

STET / BETET / Shikshak Niyojan Bihar Teacher Recruitment / Plus 2 Recruitment News Bihar






Suspense about Distributing  Niyojan Patra ( Recruitment Letter ) from 15th June 2013 -


106 Fake candidates found in Mohinuddinpur using Forge Certificates, see news -





ROSTER FOR " 10+2 " TEACHER RECRUITMENT ( NALANDA )

STET / BETET / Shikshak Niyojan Bihar News : पहला चरण ही अधूरा दूसरा कैसे होगा पूरा


STET  / BETET / Shikshak Niyojan Bihar News  : पहला चरण ही अधूरा दूसरा कैसे होगा पूरा





पटना: पहले चरण में एक लाख, 22 हजार प्रारंभिक शिक्षकों को नियोजन पत्र देकर 30 दिनों के बाद दूसरे चरण का वितरण शुरू करना है. पहले चरण के बाद जो पद रिक्त रहेंगे, वहां प्रतीक्षा सूचीवालों को मौका मिलना है. लेकिन, स्थिति यह है कि पहला चरण ही अधूरा है.
राज्य के प्रारंभिक (कक्षा एक से आठ) विद्यालयों के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या के मुकाबले आधे नियोजन पत्र ही बंट पाये हैं. मई अंत तक ही एक लाख, 22 हजार प्रारंभिक शिक्षकों को नियोजन पत्र देना था, लेकिन अब तक करीब 65 हजार नियोजन पत्र बंटे हैं.
शिक्षा विभाग ने 29 मई को जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक में दस दिनों का समय देते हुए सभी नियोजन पत्र वितरित करने को कहा था. इसके बाद जिलाधिकारियों को भी कहा गया कि नियोजन मामले की समीक्षा करें व आवश्यक कदम उठायें. उक्त तमाम निर्देश भी नियोजन पत्र वितरण के कार्य में तेजी नहीं ला सके. इसका असर यह हुआ कि चयन के बाद भी अभ्यर्थी नियोजन पत्र का इंतजार कर रहे हैं.
Madhymik Shikshak Niyojan -
माध्यमिक में स्थिति और खराब : माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति और खराब है. 17,500 माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देना है, जिनमें अब तक मात्र 6,500 को ही दिया गया. कई जिलों में अभी शुरुआत ही नहीं हुई है.

About Merit List -
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया व औरंगाबाद में अभ्यर्थियों की मेधा सूची का अनुमोदन ही जिला पर्षद द्वारा नहीं किया गया. उप शिक्षा निदेशक अजीत कुमार ने बताया कि विभाग सभी जगहों से संपर्क में है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है


Wednesday, June 12, 2013

STET : अब भागलपुर में माध्यमिक शिक्षकों का द्वितीय चरण का नियोजन


 STET  :  अब भागलपुर में माध्यमिक शिक्षकों का द्वितीय चरण का नियोजन

 STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment  
 
 भागलपुर: जिले में माध्यमिक शिक्षक नियोजन के पहले चरण की प्रक्रिया समय पर पूरी होने के बाद द्वितीय चरण के नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। क्योंकि अभी प्रथम चरण में नियोजित शिक्षकों में दर्जनों ने अपना योगदान इस जिले में नहीं दिया है। अब दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी ने सभी जिले के संबंधित नियोजन इकाई को पत्र भेजकर नियोजन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। पहले चरण में भागलपुर जिले का माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया बेहतर ढंग से हुआ तो सूबे के लगभग एक दर्जन जिले माध्यमिक शिक्षक नियोजन में काफी पीछे छूट गए हैं। पीछे छूटे जिले में गया, अरवल, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, गोपालगंज, सारण आदि जिले शामिल हैं। इन जिलों को भी यथाशीघ्र प्रथम चरण की नियोजन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश विभाग के द्वारा मिला है। जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर सूर्यदेव कुमार पासवान का कहना है कि उन्होंने माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन समय पर पूरा करने के बाद प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन का अनुमोदन कर नियोजन इकाई का भेजा दिया गया। प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया भी यथाशीघ्र पूरी हो जाएगी। वे यहां माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का दूसरा चरण पूरा करेंगे। ताकि शिक्षकों की कमी बहुत हद तो दूर हो जाए



STET : उ.मा. शिक्षक के 349 पदों पर होगी बहाली


STET : उ.मा. शिक्षक के 349 पदों पर होगी बहाली


STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment  


मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के 349 पद हैं. विषयवार व नियोजन इकाईवार रोस्टर बना लिया गया है. शिक्षा विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने मंगलवार की देर रात नियोजन के लिए रोस्टर तैयार कर लिया है.
सभी नियोजन इकाईयों को रोस्टर बुधवार की सुबह भेज दी जायेगी. जिला परिषद में 267 पद, नगर निगम में 39 पद, नगर पंचायत मोतीपुर में 16 तथा नगर पंचायत कांटी में 17 पदों पर नियोजन किया जाना है.
इन पदों पर प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थी आवेदन करेंगे. आवेदन 10 जुलाई तक लिया जायेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि रोस्टर तैयार कर अनुमोदन करा लिया गया है