Wednesday, May 29, 2013

BETET : सौ फीसदी बांटें नियोजन पत्र


BETET : सौ फीसदी बांटें नियोजन पत्र

BETET / Bihar Teacher Eligibility Test / Recruitment News

पटना: शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियोजन में देरी को गंभीरता से लिया है. विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने बुधवार को सभी जिला प्रोग्राम अधिकारियों से कहा कि वे 10 दिनों में सौ फीसदी शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र वितरित कराएं.
जहां कहीं भी मुखिया या प्रखंड प्रमुख की ओर से देरी हो रही हो, उनके ऊपर कार्रवाई करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करें. उन्होंने यह भी कहा कि चिह्न्ति किये गये दोषी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी जाये. अगर, ऐसा नहीं किया गया तो विभाग कार्रवाई शुरू की जायेगी. दिन भर चली बैठक में प्रधान सचिव ने कहा कि हमें नन परफॉर्मर (निष्क्रिय) अधिकारी नहीं चाहिए.
बैठक में आकर कहानी न सुनाएं. हमें कारण नहीं रिजल्ट चाहिए. अभी तक प्रारंभिक में एक लाख 22 हजार व माध्यमिक में 17583 शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन पत्र बंट जाने चाहिए थे, लेकिन क्रमश: 50 हजार व 5764 नियोजन पत्र ही बांटे गये हैं. उन्होंने पूछा कि मधुबनी, बक्सर, समस्तीपुर क्यों इतना पीछे चल रहे हैं. पूर्वी चंपारण के डीपीओ ने बताया कि मोतिहारी देहात व कल्याणपुर में प्रखंड शिक्षक अभ्यर्थियों की मेधा सूची अभी तक नहीं मिली है. इसी तरह कई डीपीओ ने नियोजन की जानकारी जिले की दी.
अप्रशिक्षितों को भी मौका
प्रधान सचिव ने कहा कि माध्यमिक में अभी प्रशिक्षितों का ही नियोजन करना है. 2010-11 के बाद प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को नियोजित नहीं करना है. इस मामले पर हाइकोर्ट का जो निर्णय आया है, उसमें सरकार एलपीए में जायेगी. अप्रशिक्षितों को नियुक्त करने की अनुमति केंद्र सरकार से जल्द मिलने की संभावना है. प्रधान सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि जहां नियोजन पत्र वितरित हो गये हैं, वहां उस तिथि के 30 दिनों के बाद दूसरे चरण के वितरण का काम शुरू कर दें. बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी, प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार चौधरी, संयुक्त निदेशक आरएस सिंह, उपनिदेशक अजीत कुमार थे



BETET : शिक्षक बहाली : डीईओ ने की सूची अनुमोदित


BETET : शिक्षक बहाली : डीईओ ने की सूची अनुमोदित

BETET / Bihar Teacher Eligibility Test / Recruitment News :

**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************




 समस्तीपुर : जिलाधिकारी के अल्टीमेटम पर बुधवार को दर्जनों लापरवाह पंचायत सचिव शिक्षक बहाली के लिए मेधा सूची को लेकर उपस्थित हुए। उनकी लेट-लतीफी पर बिफरे डीईओ जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने उन्हें फटकार लगाई। कुछ पंचायत सचिव सोमवार और मंगलवार को ही कार्रवाई के भय से डीईओ ऑफिस में मेधा सूची को जमा करा दिया था। केवल बिथान (प्रखंड नियोजन इकाई) को छोड़ अन्य सभी प्रखंडों एवं पंचायतों की मेधा सूची का डीईओ ने अनुमोदन कर दिया।

मालूम हो कि एक ओर जहां शिक्षक नियोजन को लेकर सरकार गंभीर है। वहीं दूसरी ओर नियोजन प्रक्रिया में जिले के दर्जनों पंचायत नियोजन इकाईयों ने लापरवाही बरती है। इसको लेकर कई बार डेड लाइन तय किए गए। पिछली दफा तय की गई डेडलाइन भी वैसे लापरवाह नियोजन इकाईयों के कारण फेल कर गई। बार-बार जिला प्रशासन एवं डीईओ द्वारा मेधा सूची के प्रकाशन के निर्देश का कोई असर नहीं पड़ा। तब गत 23 मई को निलंबन की कार्रवाई का अल्टीमेटम दे दिया गया। इससे हरकत में आए पांच दर्जन से अधिक नियोजन इकाईयों ने मेधा सूची को जमा कर दिया है। उसे अनुमोदित कर डीईओ ने मेधा सूची के साथ आपत्तियां एवं अवैध संस्थानों की सूची की सीडी अटैच कर उन्हें लौटाने का निर्देश दिया है। सीडी के आधार पर अवैध संस्थानों की डिग्री वाले अभ्यर्थियों का नाम हटा दिया जाएगा।

''बिथान को छोड़ सभी नियोजन इकाईयों के मेधा सूची का अनुमोदन कर उसे लौटा दिया गया है। यह निर्देश दिया गया है कि अवैध संस्थानों की डिग्री वाले अभ्यर्थियों को हटाकर एवं आपत्तियों का निपटारा कर फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन किया जाए।''

जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव

जिला शिक्षा पदाधिकारी


Bihar Shikshak Niyojan Final List

Bihar Shikshak Niyojan Final List 


**********************
Group on Facebook for Bihar TET Candidates -
( Join Bihar TET Group for Information / Knowledge with your BETET Friends)
************************


 SAMASTIPUR " BSITET FINAL MERIT LIST

Link : http://samastipur.bih.nic.in/circular.aspx



 BANKA " FINAL MERIT LIST OF BLOCK AND PANCHAYAT TEACHERS

FINAL MERIT LIST OF BLOCK AND PANCHAYAT TEACHERS OF BANKA DISTRICT

Link : http://banka.bih.nic.in/recruit.html



 कटिहार" काउन्सलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों कि विषयवार सूची

Link : http://katihar.bih.nic.in/nicweb/index.htm ( Teacher Recruitment 2012 )




Bihar Teacher Recruitment News

Bihar Teacher Recruitment News


Bihar Elementary Teacher Eligibility Test BETET, Madhymik Shikshak Niyojan, Plus 2 (10+2) Teacher Recruitment News Corner.











Friday, May 24, 2013

BETET - Niyojit Shikshakon Ka Jeevan Barbaad kar Diya : Lalu Yadav

BETET - Niyojit Shikshakon Ka Jeevan Barbaad kar Diya : Lalu Yadav




Bihar: Plus 2 Teacher (10+2) Recruitment / Shikshak Niyojan till 30th August 2013

Bihar: Plus 2 Teacher (10+2) Recruitment / Shikshak Niyojan till 30th August 2013

Apply from 11th June to 10th July 2013

20000 Candidates Cleared Special TET / STET Exam for Plus 2 Teachers
11000 Candidates Are Trained Among 20000 candidates who cleared Bihar Special TET Exam 










RTE : Supreme Court's Post Popular Decision of This Week - Contract Teachers are Enemy of Educatio


RTE : Supreme Court's Post Popular Decision of This Week - Contract Teachers are Enemy of Education

Only Trained Teachers Are Eligible To Become Teachers in Schools