Sunday, March 24, 2013

BETET " पटना " : अंतिम मेघा सूचि का प्रकाशन 26 को ..


BETET " पटना " : अंतिम मेघा सूचि का प्रकाशन 26 को ..








BETET : " पटना " : अंतिम मेघा सूचि


BETET : " पटना " : अंतिम मेघा सूचि


   Link : http://www.educationbihar.gov.in/   ( NOTICE BOARD )



BETET : नगर परिषद् " सासाराम "

BETET : नगर परिषद् " सासाराम "

BIHAR SHIKSHAK NIYOJAN THROUGH BIHAR TEACHER ELEMENTARY TEST


Link : http://rohtas.bih.nic.in/Site/tet_list/NPSASARAM/counselling_schedule_np.pdf




BETET : शिक्षक नियोजन में फर्जी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भरमार


BETET : शिक्षक नियोजन में फर्जी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भरमार

मोतिहारी, नगर संवाददाता : जिले पंचायत व प्रखंडों में शिक्षक नियोजन के लिए जिला स्तर मेधा सूची की जांच युद्ध स्तर पर जारी है। इस दौरान लगभग दो दर्जन शिक्षक अभ्यर्थी ऐसे पकड़े गए हैं जिनका टीईटी परीक्षा का क्रमांक फर्जी है। जबकि विभाग ने पूर्व में ही सभी नियोजन इकाईयों को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करा दी गई थी। बावजूद इसके नियोजन इकाई स्तर पर इसकी जांच नहीं की गई। सूची जब अनुमोदन के लिए डीपीओ स्थापना के पास आई व जांच शुरू की गई। मात्र तीन प्रखंडों में ही लगभग दो दर्जन अभ्यर्थी फर्जी पाए गए। इसकी पुष्टि डीपीओ स्थापना अश्रि्वनी कुमार ने की । उन्होंने बताया कि अब तक संग्रामपुर, पताही व चिरैया प्रखंडों व पंचायतों की सूची की जांच की गई है। इस जांच में दो दर्जन से अधिक ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी पाए गए हैं, जिन्होंने फर्जी टीईटी उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र लगाकर नियोजित होने का प्रयास किया है। डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि सूची की जांच युद्ध स्तर पर जारी है। जांच के बाद ही सूची को अनुमोदन किया जाएगा। जांच कार्य में एक दर्जन कर्मियों को लगाया गया है। शीघ्र ही जांच कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इन फर्जी शिक्षक अभ्यर्थियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इन लोगों ने फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर विभाग को तंग-तबाह करने का कार्य किया है


News Sabhaar : Jagran (Updated on: Sat, 23 Mar 2013 06:13 PM (IST)) / http://www.jagran.com/bihar/east-champaran-10242303.html

Sunday, March 17, 2013

Bihar SSC : ये कैसी परीक्षाः नहीं हुआ कोई भी फेल, सबने पाई नौकरी


Bihar SSC : ये कैसी परीक्षाः नहीं हुआ कोई भी फेल, सबने पाई नौकरी

न्यूज़  साभार - अमर उजाला (17.3.13)



ये कैसी परीक्षाः नहीं हुआ कोई भी फेल, सबने पाई नौकरी

पीयूष पांडेय / नई दिल्ली| : सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में सात वर्ष पहले आयोजित की गई राज्य कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में सही और गलत, दोनों जवाब देने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी पर रखने का आदेश दिया है। सा‌थ ही नए सिरे से परीक्षा कराने के हाईकोर्ट के आदेश को रद्द भी कर दिया है। 

गौरतलब है कि अगस्त, 2006 बिहार में जूनियर इं‌जीनियर की 220 पोस्ट के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा कराई थी। मूल्यांकन में हुई गड़‌बड़ी के कारण परीक्षा में गलत उत्‍तर देने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी पर रख लिया गया और सही उत्‍तर देने वाले नौकरी से वंचित रह गए।
इस मामले में दाखिल एक या‌चिका में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सभी पदों पर नए सिरे से परीक्षा कराने का आदेश दिया था। 
हालांकि, अब सर्वोच्च अदालत ने परीक्षा के बाद जूनियर इंजीनियर नियुक्त हुए गलत जवाब देने वालों को नौकरी से न हटाने का आदेश दिया है। साथ ही सही जवाब देने वालों को भी नियुक्ति करने का निर्देश दिया है। 
सर्वोच्च अदालत ने गलत जवाब देने के बावजूद नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिकाओं को स्वीकार करते हुए कहा कि वैकल्पिक प्रश्नों के जवाब में तैयार की गई उत्तर पुस्तिका में सही के स्थान पर गलत उत्तर लिखे जाने की भूल के चलते यह परेशानी खड़ी हुई। 
इसमें गलत और सही जवाब देने वाले अभ्यर्थी पूरी तरह से निर्दोष हैं क्योंकि इस मामले में कोई भी अनियमितता या धोखाधड़ी नहीं की गई। लेकिन उत्तर-पुस्तिका में भूलवश गड़बड़ी होने से गलत जवाब देने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए चुन लिया गया, जबकि सही जवाब देने वाले दुर्भाग्य से बाहर हो गए। 
जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने बिहार में अगस्त 2006 में हुई राज्य कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में पटना हाईकोर्ट की ओर से जारी आदेश को दरकिनार कर दिया है। 
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सभी पदों पर नए सिरे से परीक्षा कराने का आदेश दिया था। 
पीठ ने कहा है कि सात साल पहले 220 पदों पर जूनियर इंजीनियर नियुक्त किए जा चुके परीक्षार्थियों को हटाया जाना उचित नहीं होगा। लेकिन सही जवाब देने वाले उन परीक्षार्थियों को भी नियुक्ति किया जाए जो उत्तर पुस्तिका की गलती की वजह से बाहर हो गए थे। 


News Source / Sabhaar : AMAR UJALA (  Last updated on: March 17, 2013 11:28 AM IST) / http://www.amarujala.com/news/samachar/national/patna-high-court-order-was-canceled-by-the-supreme-court/

Sunday, March 10, 2013

BETET : कट ऑफ मार्क्स जारी


BETET : कट ऑफ मार्क्स जारी

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test News

* 11 मार्च को बीबी कॉलेजिएट में होगी शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग
मुजफ्फरपुर : जिला परिषद शिक्षक नियोजन की काउंसेलिंग के लिए कटऑफ मार्क्स जारी कर दिया गया है. कट ऑफ मार्क्स विषयवार व कोटिवार जारी कर दिया गया है.
काउंसेलिंग 11 बजे से पांच बजे तक होगी. हालांकि विभागीय आदेश के अनुसार काउंसेलिंग के बाद अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र नहीं दिया जायेगा. अभ्यर्थियों को अपना दो पासपोर्ट साइट फोटो, सभी मूल प्रमाण पत्र व उसकी छाया प्रति लाना अनिवार्य है. नियोजन इकाई में अभ्यर्थियों को शपथ पत्र भर कर देना होगा. सीट के तीन गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. यहां 716 पद के लिए काउंसेलिंग होगी.
* 11 को होगी जिला परिषद की काउंसेलिंग
मुजफ्फरपुर : जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए काउंसेलिंग की तिथि निर्धारित कर दी गयी है.
* 11 मार्च को जिला परिषद
कार्यालय परिसर में अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग करायी जायेगी. इसके लिए भवन में अलग-अलग स्थानों पर कुल आठ काउंटर बनाये जायेंगे. यह निर्णय शिक्षा विभाग व जिला परिषद शिक्षक नियोजन समिति ने लिया है. काउंसेलिंग में प्रत्येक काउंटर पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर्याप्त संख्या में की जायेगी. विभाग की ओर से काउंसेलिंग कराने वालों को यह भी निर्देश दिया गया है कि त्रिभुवन व जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय से बीएड डिग्री लेने वाले अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग नहीं करायी जायेगी.
एसटीइटी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षक पद पर हो रहे नियोजन की प्रक्रि या अंतिम चरण में हैं. काउंसेलिंग के वक्त अभ्यर्थियों को अपने साथ अपना मूल प्रमाण पत्र लाना होगा. इसमें मैट्रिक से लेकर प्रशिक्षण तक का प्रमाण पत्र देना होगा.
* प्रमाणपत्रों की जांच के बाद ही अभ्यर्थियों का होगा काउंसेलिंग
* जिला परिषद कार्यालय में अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग
* काउंसेलिंग सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक
* सीट तीन गुणा अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल
* 716 पदों के होगी काउंसेलिंग




BETET :काउंसिलिंग का भी बहिष्कार करेंगे शिक्षक


BETET :काउंसिलिंग का भी बहिष्कार करेंगे शिक्षक

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test News

निसं, छपरा : जिला स्कूल में शनिवार को जब मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) मेदो दास सभी केन्द्राधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे, तभी प्राथमिक से लेकर विवि तक के सभी शिक्षक संघ के प्रतिनिधि वहां पहुंचे गये और बैठक को स्थगित करा दिया। संघ के प्रतिनिधियों ने आह्वान किया कि कोई भी केन्द्राधीक्षक, शिक्षक या कर्मचारी मैट्रिक परीक्षा में सहयोग नहीं करेगा, बल्कि उसका विरोध करेंगे। संघ के आह्वान पर बैठक में शामिल होने आए कुछ केन्द्राधीक्षक बैठक का बहिष्कार कर वहां से निकल पड़े। लिहाजा, डीईओ ने बैठक स्थगित कर दी। बैठक के बाद डीईओ ने इसकी लिखित सूचना फैक्स के माध्यम से जिलाधिकारी, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष व विभाग के प्रधान सचिव को भेज दी। आलाधिकारियों को भेजे फैक्स में डीईओ ने कहा है कि मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को बुलायी गयी केन्द्राधीक्षकों की बैठक को आंदोलनकारी संघ के प्रतिनिधियों ने बाधित कर दिया एवं परीक्षा का भी बहिष्कार करने की घोषणा की है। ऐसे में परीक्षा कैसे होगी, डीईओ ने इस बाबत प्रधान सचिव से मार्गदर्शन भी मांगा है। दूसरी ओर संघ की बैठक में लिए निर्णय के आलोक में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजाजी राजेश ने बताया कि शैक्षिक कार्य न बाधित करते हुए कार्यालय संबंधित कोई भी कार्य नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 11 मार्च को होने वाली जिला परिषद के माध्यमिक ट्र्रेंड शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग भी नहीं होने दी जाएगी और 13 मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा का भी बहिष्कार किया जाएगा। संघ की घोषणा के बाद शिक्षक नियोजन को काउंसिलिंग पर भी ग्रहण लगने का अंदेशा है। बैठक में जेपी विवि के छात्र संकायाध्यक्ष वीरेन्द्र नारायण यादव, चंद्रमा सिंह, जनार्दन पांडेय, रामजीवन सिंह जीवन, वीरबहादुर सिंह, विद्यासागर विद्यार्थी, हीरा प्रसाद, चूल्हन प्रसाद सिंह, महात्मा प्रसाद गुप्ता, प्रभुनाथ सिंह, परशुराम सिंह, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, मुजफ्फर आलम, विजय प्रताप सिंह, राजेश ंिसह, सुजीत कुमार, डा. विनोद सिंह, डा. हरेराम पांडेय, पुनीत रंजन, सुरेश प्रसाद, दिनेश सिंह, अमरनाथ सिंह, संजीव कुमार, अवधेश प्रसाद यादव, राजेश कुमार सिंह, सुनील कुमारी, अजवर हुसैन, मनोज कुमार ंिसह, मो. नेसार अहमद, मुकेश गुप्ता, नगीना राम, वीरेन्द्र नाथ तिवारी, रमेश लाल साह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे


News Source : Jagran (Updated on: Sat, 09 Mar 2013 11:15 PM (IST))